आज के सामान्य ज्ञान में महत्वपूर्ण वस्तुनिष्ठ प्रश्नोत्तर पढ़े – Read important objective questions and answers in today’s general knowledge

आज के सामान्य ज्ञान में महत्वपूर्ण वस्तुनिष्ठ प्रश्नोत्तर पढ़े – Read important objective questions and answers in today’s general knowledge

प्रश्न=1. निम्न नदियों में से पूर्वी तट पर डेल्टा नहीं बनाती है ?
【अ】 महानदी
【ब】 गोदावरी
【स】कृष्णा
【द】 तुंगभद्रा 

प्रश्न=2. ताप्ती नदी किस अपवाह तंत्र का अंग है ?
【अ】 बंगाल की खाड़ी का अपवाह तंत्र
【ब】 प्रायद्वीपीय प्रवाह तंत्र 
【स】हिमालय अपवाह तंत्र
【द】अंत प्रवाह तंत्र

प्रश्न=3. घग्गर नदी किस प्रवाह तंत्र का अंग है ?
【अ】 प्रायद्वीपीय प्रवाह तंत्र
【ब】हिमालय प्रवाह तंत्र
【स】अंतः प्रवाह तंत्र 
【द】 सिंधु अपवाह तंत्र

प्रश्न=4. भाखड़ा नांगल बांध किस नदी पर बनाया गया है ?
【अ】 सतलुज नदी पर 
【ब】यमुना नदी पर
【स】 कावेरी नदी पर
【द】गोदावरी नदी पर

प्रश्न=5- ब्रह्मपुत्र नदी कहां से निकलती हैं ?
【अ】अनामुद्दी
【ब】अरावली
【स】कैलाश पर्वत 
【द】दार्जिलिंग

प्रश्न=6- संसार का सबसे बड़ा डेल्टा कौनसा है ?
【अ】अशोकवन
【ब】माजुली
【स】सुंदरवन 
【द】नंदनकानन

प्रश्न=7- कौन सी नदी अरब सागर में गिरती हैं ?
【अ】गंगा
【ब】दामोदर
【स】ताप्ती 
【द】यमुना

प्रश्न=8- निम्न में से कौन सी नदी नर्मदा नदी के समानांतर बहती हैं?
【अ】कोसी
【ब】गंगा
【स】पेंगे
【द】ताप्ती 

प्रश्न=9- निम्न में से कौन सी गंगा की सहायक नदी नहीं है ?
【अ】घाघरा
【ब】गंडक
【स】सोन
【द】कावेरी 

प्रश्न=10- निम्न में से कौन सी नदी सिंधु अपवाह तंत्र में नहीं आती हैं?
【अ】व्यास
【ब】सतलज
【स】रावी
【द】पेरियार 

प्रश्न=11- भारत में कहां पर अंतर प्रवाह क्षेत्र विस्तृत हैं ?
【अ】राजस्थान
【ब】हरियाणा
【स】अ व ब दोनों 
【द】दोनों नही

प्रश्न=12- निम्न में से कौन सी नदी ब्रह्मपुत्र अपवाह तंत्र की नहीं है ?
【अ】मानस
【ब】कपिली
【स】दिवांग
【द】अलकनंदा 

प्रश्न=13- कौन सी नदी बंगाल की खाड़ी में गिरती है ?
【अ】माही
【ब】शरावती
【स】घाघरा 
【द】ताप्ती

प्रश्न=14- भारत में सबसे अधिक कोयला किस नदी घाटी में निकलता है ?
【अ】गंगा
【ब】सिंधु
【स】दामोदर 
【द】कृष्णा

प्रश्न=15- गंगा नदी का उद्गम स्थल कौन सा है ?
【अ】मानसरोवर
【ब】तिब्बत
【स】कैलाश
【द】गंगोत्री 

प्रश्न=16- भाखड़ा बांध कहां स्थित है?
【अ】उत्तराखंड
【ब】हिमाचल प्रदेश
【स】हरियाणा
【द】पंजाब 

प्रश्न=18- निम्न में से असुमेलित है ?
【अ】वेगायी -बंगाल की खाड़ी
【ब】भीमा-बंगाल की खाड़ी
【स】सुकड़ी-अरब सागर
【द】शरावती-बंगाल की खाड़ी 

प्रश्न=19- निम्न में से ब्रह्मपुत्र की सहायक नदी नहीं है ?
【अ】भारेली
【ब】धनसिरि
【स】सरयू 
【द】मानस

प्रश्न=20- निम्न में से कौन सी नदी गंगा नदी मैं उत्तर दिशा में से नहीं मिलती ?
(अ) महानंदा
【ब】 रामगंगा
【स】 गोमती
【द】 केन 

प्रश्न=21- निम्न में से असत्य कथन है ?
【अ】 अंतः प्रवाह का क्षेत्र राजस्थान में सांभर झील से हरियाणा में घग्घर प्रवाह तक है
【ब】 इस क्षेत्र की नदियां मौसमी हैं
【स】 अंतः प्रवाह क्षेत्र की नदियां या तो झीलों में या मरुस्थल में समा जाती हैं
【द】 भारत में अंतर प्रवाह क्षेत्र अधिक विस्तृत हैं 

प्रश्न=22- प्रायद्वीप पठार के झुकाव का प्रभाव जिस पहलू में देखने को मिलता है वह है ?
【अ】 संरचना
【ब】 पठार की आयु
【स】 जल प्रवाह की दिशा 
【द】 स्थालाकृतियां

प्रश्न=23- निम्न में से कौन सी नदियां डेल्टा बनाती है?
1 गोदावरी 2 नर्मदा 3 ताप्ती 4 महानदी
【अ】1 व 2
【ब】1 व 3
【स】2 व 4
【द】1 व 4