आज के रोचक एवं महत्वपूर्ण सामान्य ज्ञान में पढ़े वन लाइनर -Read one liner in today’s interesting and important general knowledge

आज के रोचक एवं महत्वपूर्ण सामान्य ज्ञान में पढ़े वन लाइनर -Read one liner in today’s interesting and important general knowledge

❒ प्रकाश संश्लेषण में पैदा होने वाली ऑक्सीजन का स्त्रोत क्या है ➜ जल 

❒ महात्मा गाँधी के जन्मदिवस को किस रूप में मनाया जाता है ➜ अंतर्राष्ट्रीय अहिंसा दिवस 

❒ धान का खाने योग्य भाग कौनसा है ➜ बीज 

❒ गरीबी हटाओ का नारा भारत के किस प्रधानमंत्री ने दिया ➜ इंदिरा गाँधी 

❒ कोसोवो देश किस देश का गुलाम था ➜ सर्विया का 

❒ भारतीय विश्वविद्यालय अधिनियम किस वायसराय के समय पारित हुआ ➜ लॉर्ड कर्जन 

❒ राष्ट्रकवि के नाम से किसे जाना जाता है ➜ मैथिलीशरण गुप्त 

❒ पानी के टैंको में शैवाल को ख़त्म करने के लिए प्रयुक्त किया जाने वाला रसायन ➜ कॉपर सल्फेट 

❒ मूंगफली का सर्वाधिक उत्पादन किस देश में होता है ➜ भारत 

❒ आस्ट्रेलिया की पहली महिला प्रधानमंत्री कौन थीं ➜ जूलिया गिलाई 

❒ सबसे सरल एरोमैटिक हाइड्रोकार्बन कौनसा है ➜ बेंजीन 

❒ बिहार सोशलिस्ट पार्टी की प्रथम बैठक कहाँ पर संपन्न हुयी ➜ पटना 

❒ नाभिकीय रियक्टरों में किस प्रकार की नाभिकीय प्रक्रिया होती है ➜ नियंत्रित विखण्डन 

❒ केंद्रीय बौद्ध शिक्षण संस्थान भारत में कहाँ है ➜ लेह 

❒ मनुस्मृति, रामायण और महाभारत की रचना किस काल में हुयी ➜ शुंग काल 

❒ जस्ते का निष्कर्षण किस अयस्क से होता है ➜ जिंक ब्लैंड 

❒ बॉल पेन का अविष्कारक कौन है ➜ जॉन बॉन्ड 

❒ मशहूर गोल्फ खिलाडी विजय सिंह किस देश से सम्बंधित हैं ➜ फिजी 

❒ राज्य के उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश की नियुक्ति कौन करता है ➜ राष्ट्रपति 

❒ संघ लोक सेवा आयोग का व्यय किस पर भारित है ➜ भारत की संचित निधि 

❒ वह एंजाइम जो वसा अम्ल तथा ग्लिसरॉल में बदल जाता है ➜ लाइपेज 

❒ ऑस्ट्रेलिया व न्यूजीलैंड के उच्चतम न्यायालय को क्या कहते हैं ➜ सुप्रीम पीपल्स कोर्ट 

❒ स्टॉक मार्किट का प्रभावपूर्ण नियंत्रण किसके द्वारा किया जा रहा है ➜  सेबी

❒ असम के चाय बागान मजदूरों ने किस आंदोलन के दौरान वेतन बढ़ोत्तरी की मांग की थी ➜  असहयोग आंदोलन

❒ अकबर के नवरत्नों में से किसका जन्म नागौर ( राजस्थान ) में हुआ ➜ अबुल फजल 

❒ किस फसल के लिए तना काट प्रवर्धन प्रयुक्त होता है ➜ गन्ना