आज के रोचक एवं महत्वपूर्ण सामान्य ज्ञान में तरंग गति से संबंधित प्रश्नोत्तर पढ़े- Read questions and answers related to wave motion in today’s interesting and important general knowledge

आज के रोचक एवं महत्वपूर्ण  सामान्य ज्ञान में तरंग गति से संबंधित प्रश्नोत्तर पढ़े- Read questions and answers related to wave motion in today’s interesting and important general knowledge

1. 1 कैलोरी का मान होता है ?
उत्तर : 4.2 जूल

2 . र्यूमर ताप पैमाने में भाव बिन्दु किस पर लिया जाता है ?
उत्तर : 80°R

3. ऊष्मा का परिमाण किस पर निर्भर करता है ?
उत्तर : वस्तु के द्रव्यमान पर

4. ताप किस पर निर्भर करता है ?
उत्तर : वस्तु के अणुओं की गतिज ऊर्जा पर निर्भर करता है ।

5. आयतन प्रसार गुणांक होता है ?
उत्तर : रेखीय प्रसार गुणांक का तिगुना

6. पानी का घनत्व अधिकतम होता है ?
उत्तर : 39.2°F

7. किसी ठोस के प्रसार गुणांकों α , β तथा γ का आयतन में सम्बन्ध होता है ?
उत्तर : 1 : 2 : 3

8. वह कौनसा बिन्दु होता है जिस पर पदार्थ की तीनों अवस्थाएँ साम्य में होती हैं , कहलाता है ?
उत्तर : त्रिक बिन्दु

9. ताप में वृद्धि के कारण पदार्थ के आयतन में प्रसार निर्भर नहीं करता है ?
उत्तर : प्रारम्भिक ताप पर

10. एक धातु का आयतन प्रसार गुणांक 3.0 × 10-5/°C है । इसका रेखीय प्रसार गुणांक का मान होगा ?
उत्तर : 1.0 × 10-5/°C

11. ताप की परिभाषा दीजिये ।
उत्तर : किसी ऊष्मीय निकाय का ताप वह भौतिक गुण है जो ऊष्मा संचरण की दिशा का बोध कराता है , जब वे दोनों सम्पर्क में आते हैं

12. एक कैलोरी ऊष्मा प्राप्त करने के लिए कितने जूल यांत्रिक कार्य की आवश्यकता होती है ?
उत्तर : 4.2 जूल

13. उस ताप का मान लिखिये जो फारेनहाइट एवं केल्विन पैमाने पर समान होता है ।
उत्तर : 574 . 25°C

14. फारेनहाइट ताप और सेल्सियस ताप के बीच यदि ग्राफ खींचते हैं तो किस प्रकार का प्राप्त होता है ?
उत्तर : एक सरल रेखा के रूप में मिलता है ।

15. विभिन्न ताप पैमानों का आपस में सम्बन्ध लिखिये ।

            C      F – 32    R     K – 273
उत्तर : —- = ——  —-  ———-
            5          9        4          5

16. आयतन प्रसार गुणांक और रैखिक प्रसार गुणांक में सम्बन्ध लिखिये ।
उत्तर : γ = 3α

17. दो निकाय के ऊष्मीय संतुलन में क्या समान होता है ?
उत्तर : ताप

18. तापीय संतुलन में होने पर निकायों में कौनसे ऊष्मागतिक गुण का समान होता है ?
उत्तर : ताप

19. वह कौनसी विधि है जिसमें सर्वाधिक गति से ऊष्मीय संचरण होता है
उत्तर : विकिरण

20. 0°C ताप का बर्फ का टुकड़ा 0°C ताप के जल में डाल दिया जाये तो आदर्श स्थिति में बर्फ ?
उत्तर : नहीं पिघलेगी

21. किसी वस्तु को दी गयी वह ऊष्मा जो उसका ताप 1°C बढ़ा देती है , कहलाती है
उत्तर : वस्तु की ऊष्माधारिता

22. विशिष्ट ऊष्मा ज्ञात करने का सूत्र लिखिए ?
उत्तर : ΔQ = SmΔT

23. दी गयी ऊष्मा की मात्रा और ताप में क्या सम्बन्ध होता है ?
उत्तर : दी गयी ऊष्मा की मात्रा उसके ताप में वृद्धि ΔT के अनुक्रमानुपाती होती है ।

24. मोलर विशिष्ट ऊष्मा किस पर निर्भर करती है ?
उत्तर : मोलर विशिष्ट ऊष्मा पदार्थ की प्रकृति तथा उसके ताप पर निर्भर करती है ।

25. अवस्था परिवर्तन किसे कहते हैं ?
उत्तर : “ वह परिवर्तन जिसमें पदार्थ अपनी भौतिक अवस्था को परिवर्तित करता है , अवस्था परिवर्तन कहलाता है ।”

26. अवस्था परिवर्तन की मुख्य क्रियायें लिखिए ।
उत्तर : ( i ) गलन ( ii ) क्वथन ( iii ) वाष्पन ( iv ) संघनन ( v ) ऊर्ध्वपातन

27. पानी की कौनसी तीन प्रावस्थाएँ होती हैं ?
उत्तर : ( 1 ) बर्फ ( ठोस ) ( 2 ) जल ( द्रव ) ( 3 ) भाप ( गैस )

28. गलन की गुप्त ऊष्मा का मान कितना होता है ?
उत्तर : 80° किलो कैलोरी / किग्रा.

29. भाप की गुप्त ऊष्मा को परिभाषित कीजिए ।
उत्तर : यह ऊष्मा की वह मात्रा होती है जो पदार्थ के एक मात्रक द्रव्यमान को उसके क्वथनांक पर द्रव से गैस अवस्था में लाने के लिए आवश्यक होती है ।

30. क्या कारण है कि उबलते हुए जल की तुलना में उसी ताप की भाप अधिक जलन पैदा करती है ?
उत्तर : चूँकि 100°C के जल की अपेक्षा 100°C की भाप में अधिक ऊष्मा होती है ।

31. यह सत्य है कि त्रिक बिन्द पदार्थ का विलक्षण बिन्दु है , आधुनिक ऊष्मागतिकी का उपयोग करता है । कैसे ?
उत्तर : आधुनिक ऊष्मागतिकी में पानी का त्रिक बिन्दु एक मानक निश्चित बिन्दु है ।

32. यदि किसी छड के एक सिरे को गर्म किया जाये तो चालन में ऊष्मा प्रवाह की दर किन कारकों पर निर्भर करती है ?
उत्तर : छड के अनुप्रस्थ काट A तथा ताप प्रवणता ।

33. ऊष्मीय अवरोध के लिए वायु की अपेक्षा नमदे का उपयोग क्यों करते हैं ?
उत्तर : वायु में संवहन के द्वारा ऊष्मा ह्रास सम्भव है परन्तु नमदे में यह नहीं होता ।

34. ठोसों में ऊष्मा संचरण किस विधि के द्वारा होता है ?
उत्तर : चालन ।

35. बर्फ की अपेक्षा हिम एक अच्छा कुचालक है । क्यों ?
उत्तर : हिम में वायु बंद होने के कारण यह संवहन के द्वारा ऊष्मा ह्रास को कम कर देती है , इसलिए यह ऊष्मा का अच्छा कुचालक है ।

36. बिना किसी माध्यम की सहायता से ऊष्मा के संचरण की विधि को क्या कहते हैं ?
उत्तर : विकिरण

37. कैलोरीमापी का प्रयोग किसमें किया जाता है ?
उत्तर : इसका प्रयोग विशिष्ट ऊष्मा , बर्फ के गलन की गुप्त ऊष्मा , भाप के द्रवण की गुप्त ऊष्मा के मापन में किया जाता है ।

38. कैलोरीमापी ताँबे का क्यों बनाया जाता है ?
उत्तर : इसका मुख्य कारण यह है कि ताँबा ऊष्मा का सुचालक होता है और इसकी विशिष्ट ऊष्मा काफी कम होती है । इसलिए यह बहुत शीघ्र तथा कम ऊष्मा लेकर ही अपने अन्दर रखे द्रव की ताप पर आ जाता है ।

39. कैलोरीमिति का सिद्धान्त किस पर आधारित है ?
उत्तर : यह सिद्धान्त ऊर्जा संरक्षण के सिद्धान्त पर आधारित है ।

40. ऊर्जा संरक्षण सिद्धान्त क्या है ?
उत्तर : इस सिद्धान्त के अनुसार
गर्म वस्तु द्वारा दी गई ऊष्मा = ठण्डी वस्तु द्वारा ली गई ऊष्मा

41. ऊष्मा संचरण की कौनसी विधियाँ हैं ?
उत्तर : ( i ) चालन ( Conduction ) ( ii ) संवहन ( Convection ) ( iii ) विकिरण ( Radiation )

42. एक लकड़ी की मेज जो लोहे की कीलों से ठुकी है , कुछ समय पश्चात् ढीली क्यों हो जाती है ?
उत्तर :लकड़ी और कीलों के असमान प्रसार के कारण ।

43. आदर्श कृष्णिका की उच्चतम उत्सर्जन की तरंगदैर्घ्य और तापक्रम में सम्बन्ध प्रदर्शित करने वाला नियम होता है ?
उत्तर : वीन का विस्थापन का नियम

44. न्यूटन के शीतलन के नियम से शीतलन की दर होती है ?
उत्तर : पिण्ड तथा वातावरण के तापान्तर के अनुक्रमानुपाती

45. न्यूटन के शीतलन के प्रयोग में वस्तु के शीतलन की दर तथा वातावरण से तापाधिक्य के बीच में खींचा गया वक्र होता है ?
उत्तर : धनात्मक प्रवणता की सरल रेखा

46. एक कृष्णिका की उत्सर्जन क्षमता E व के बीच दिये गये वक्र के नीचे का क्षेत्रफल अनुक्रमानुपाती होता है ?
उत्तर :  T4

47. दो पिण्डों A तथा B को इतना गर्म किया जाता है जिससे A नारंगी तथा B गोला लाल दिखाई देने लगते हैं तो उनके तापों में सम्बन्ध क्या होगा ?
उत्तर : TA > TB

48. एक लोहे के दो टुकड़ों को गर्म करके अन्धेरे कमरे में लाया जाता है । इनमें एक लाल व एक नीला चमकता है तो ?
उत्तर : नीला चमकने वाले टुकड़े का ताप अधिक होगा

49. वीन के विस्थापन नियम के अनुसार ?
उत्तर : λm ∝ T-1

50. जिस नियम से फॉनहॉफर रेखाओं का स्पष्टीकरण दिया जाता है , वह है ?
उत्तर : किरचॉफ का नियम

51. शीतलन किस पर निर्भर करता है ?
उत्तर : शीतलन वस्तु तथा परिवेश के बीच तापान्तर पर निर्भर करता है ।

52. आदर्श कृष्णिका के लिए अवशोषण गुणांक का मान कितना होना चाहिए ?
उत्तर : अवशोषण गुणांक a = 1 होता है ।

53. आदर्श कृष्णिका को उच्च ताप पर गर्म करके एकसमान ताप के क्षेत्र में रख देने पर वह किस तरह का व्यवहार करती है ?
उत्तर : वह पूर्ण विकिरक की तरह व्यवहार करेगी ।

54. काले कागज़ की अवशोषण अक्षमता कितनी होती है ?
उत्तर : यह लगभग 0.98 होती है ।

55. आदर्श कृष्णिका की अवशोषण क्षमता कितनी होती है ?
उत्तर : आदर्श कृष्णिका की अवशोषण क्षमता 1 ( एक ) होती है ।

56. वीन के नियम से सूर्य की सतह का ताप कितना होता है ?
उत्तर : T ≈ 6100 K

57. विभिन्न वक्रों द्वारा घिरे क्षेत्रफलों के मापने पर ये क्षेत्रफल उन वक्रों के संगत परम तापों पर कितनी घात के अनुक्रमानुपाती पाये जाते हैं ?
उत्तर : चतुर्थ घात के अनुक्रमानुपाती पाये जाते हैं ।

58. किस ताप पर डिग्री सेन्टीग्रेड व फॉरेनहाइट पैमाना बराबर होते हैं ?
उत्तर : वह ताप -40° है , जिस पर फॉरेनहाइट तथा सेल्सियस पैमानों के पाठ्यांक समान होंगे ।

59. विशिष्ट ऊष्मा की इकाई क्या होती है ?
उत्तर : विशिष्ट ऊष्मा का मात्रक SI पद्धति में JKg-1K-1 होता है । या Cal gm-1K-1 / cal mol-1 K-1

60. किसी पदार्थ की तीन अवस्थाएँ ( ठोस , द्रव व गैस ) एक बिन्दु पर साम्यावस्था में हैं , वह बिन्दु क्या कहलाता है ?
उत्तर : त्रिक बिन्दु कहते हैं ।

61. ऊष्मा संचरण की किस विधि के लिये माध्यम की आवश्यकता नहीं होती है ?
उत्तर : विकिरण विधि के लिए माध्यम की आवश्यकता नहीं होती है ।

62. आदर्श कृष्णिका के लिये अवशोषण गुणांक शून्य होता है । यह कथन सत्य है अथवा असत्य ?
उत्तर : असत्य ।

63. किरचॉफ के नियम अनुसार अच्छे अवशोषक . . . . . . . . होते हैं ।
उत्तर : अच्छे उत्सर्जक ।

64. वीन के विस्थापन नियम के अनुसार अधिकतम उत्सर्जन के लिये तरंगदैर्घ्य ( λm) व परम ताप के गुणन का मान क्या होता है ?
उत्तर : b = 2.9 × 10-3 mK

65. पूर्ण सूर्यग्रहण के समय फॉनहॉफर रेखायें अपेक्षाकृत काली होती हैं या चमकीली ?
उत्तर : चमकीली


1. Why is 1 calorie worth it?

Answer : 4.2 joules

2. At what point is the price point taken in the Rumer temperature scale?

Answer : 80°R

3. What does the quantity of heat depend on?

Answer: Mass of the object

4. What does fever depend on?

Answer: It depends on the kinetic energy of the atoms of the substance.

5. Volume diffusion coefficient hota hai ?

Answer : Linear diffusion coefficient is tripled

6. What is the maximum density of water?

Answer : 39.2°F

7. Is the diffusion coefficient α, β and γ of a solid related to volume?

Answer : 1 : 2 : 3

8. Which point is the point at which the three states are the same, called ?

Answer: Triple Point

9. Does the volume diffusion of a substance depend on increase in temperature?

Answer: On initial fever

10. The volume diffusion coefficient of a metal is 3.0 × 10-5/°C. What will its linear diffusion coefficient be?

Answer : 1.0 × 10-5/°C

11. Define fever.

Answer: Temperature of a thermal body is a physical property that indicates the direction of heat transfer when they come in contact.

12. How many joules of mechanical work are required to produce one calorie of heat?

Answer : 4.2 joules

13. Write the value of that temperature which is equal on Fahrenheit and Kelvin scale.

Answer: 574. 25°C

14. If you draw a graph between Fahrenheit temperature and Celsius temperature, what type of graph is obtained?

Answer: It is found as a simple line.

15. Write the interrelationship of different temperature scales.

                  C       F – 32   R      K – 273

Answer : —- =  ——    —-     ———-

                  5       9           4           5

16. Write the relationship between volume diffusion coefficient and linear diffusion coefficient.

Answer : γ = 3α

17. What is the same in thermal equilibrium of two bodies?

Answer: Fever

18. Which thermal properties are the same for bodies in thermal equilibrium?

Answer: Fever

19. Which method has the highest rate of heat transfer?

Answer: Radiation

20. If a piece of ice at 0°C is placed in water at 0°C, is it ice in ideal condition?

Answer: It will not melt

21. Heat supplied to an object which raises its temperature by 1°C is called

Answer: Heat capacity of a substance

22. Write the formula for determining specific heat?

Answer : ΔQ = SmΔT

23. What is the relationship between the amount of heat given and the temperature?

Answer: The amount of heat transferred is directly proportional to the increase in temperature ΔT.

24. Molar specific heat depends on what?

Answer: Molar specific heat depends on the nature of the substance and its temperature.

25. How does state transformation happen?

Answer: “The change in which matter changes its physical state is called change of state.”

26. Write the main actions of change of state.

Answer : (i) Melting (ii) Boiling (iii) Evaporation (iv) Condensation (v) Distillation

27. What are the three phases of water?

Answer : (1) Ice (Solid) (2) Water (Liquid) (3) Steam (Gas)

28. Galan ki gupt ushma ka maan kitna hota hai ?

Answer : 80 kcal/kg.

29. Define latent heat of steam.

Answer: It is the amount of heat required to change a unit mass of a substance from a liquid to a gas at its boiling point.

30. Why is steam at the same temperature more irritating than boiling water?

Answer: Because steam at 100°C has more heat than water at 100°C.

31. It is true that the triple point is the singular point of matter, using modern thermodynamics. how

Answer: In modern thermodynamics, the triple point of water is a standard fixed point.

32. If one end of a rod is heated then the rate of heat flow in a conductor depends on what factors?

Answer: The cross section A of the rod and the temperature gradient.

33. Why are air vapors used for thermal insulation?

Answer: Heat loss by convection is possible in air but not in moisture.

34. By which method does heat transfer occur in solids?

Answer: Movement.

35. Barf ki Preksha Him Ek Achcha Kuchalak Hai. Why?

Answer: Due to the entrapment of air in snow, it reduces heat loss by convection, so it is a good conductor of heat.

36. What is the method of heat transfer without any medium?

Answer: Radiation

37. How is calorimeter used?

Answer: It is used to measure specific heat, latent heat of melting of ice, latent heat of melting of steam.

38. Why is calorimeter copper made?

Answer: The main reason is that copper is a good conductor of heat and its specific heat is quite low. Therefore, it comes to the temperature of the liquid stored in it very quickly and with less heat.

39. What is the theory of calorimetry based on?

Answer: This theory is based on the principle of conservation of energy.

40. What is the principle of conservation of energy?

Answer: According to this principle

Heat given off by a hot object = Heat absorbed by a cold object

41. What are the methods of heat transfer?

Answer: (i) Conduction (ii) Convection (iii) Radiation

42. Why does a wooden table that is fastened with iron nails come loose after a while?

Answer: Due to uneven distribution of wood and nails.

43. What is the law showing the relationship between wavelength and temperature of ideal crystal?

Answer: Venn’s law of displacement

44. What is the rate of cooling by Newton’s law of cooling?

Answer: Sequentially proportional to the temperature difference between the body and the atmosphere

45. In Newton’s cooling experiment, what is the curve drawn between the rate of cooling of an object and the temperature rise from the atmosphere?

Answer: Simple line of positive slope

46. The area under the given curve between emissivity E and K of a black cell is proportional to ?

Answer : T4

47. If two bodies A and B are heated so much that A turns orange and B turns red, what will be the relation between their temperatures?

Answer : TA > TB

48. Two pieces of iron are heated and brought into a dark room. One red and one blue shines in this?

Ans : Blue glowing pieces will have more fever

49. According to Veen’s Displacement Law ?

Answer : λm ∝ T-1

50. Jis Niyam Se Faunhofer lines are explained by Jata Jata Hai, Vah Hai?

Answer: Kirchhoff’s law

51. What does cooling depend on?

Answer: Cooling depends on the temperature difference between the object and the surroundings.

52. What should be the value of absorption coefficient for ideal Krishna?

Answer: Absorption coefficient is a = 1.

53. How does ideal Krishna behave when heated to high temperature and placed in a uniform temperature zone?

Answer: She will act like a full-fledged radiator.

54. Kale kagaz ki absorption incapacity kinti hoti hai ?

Answer: It is approximately 0.98.

55. What is the absorption capacity of ideal Krishna?

Answer: Absorption capacity of ideal Krishna is 1 (one).

56. Veen ke niyama se surya ki surface ka tapa hota hota hai ?

Answer : T ≈ 6100 K

57. When measuring the areas enclosed by various curves, the areas are proportional to the maximum temperatures corresponding to those curves?

Answer: The fourth power is proportional to the base.

58. At which temperature are degrees Celsius and Fahrenheit equal?

Answer: That temperature is -40°, at which the readings of Fahrenheit and Celsius scales will be equal.

59. What is the unit of specific heat?

Answer: Unit of specific heat is JKg-1K-1 hota hai in SI method. This Cal gm-1K-1 / cal mol-1 K-1

60. The three states of a substance (solid, liquid and gas) are in equilibrium at a point, what is that point called?

Answer: Trik Bindu says.

61. Which method of heat transfer does not require a medium?

Answer: Irradiation method does not require a medium.

62. Absorption coefficient for ideal Krishna is zero. Is this statement true or false?

Answer: False.

63. Good absorbers according to Kirchhoff’s law. . . . . . . . There are.

Answer: Good emitters.

64. What is the value of product of wavelength (λm) and ultimate temperature for maximum emission according to Wien’s displacement law?

Answer : b = 2.9 × 10-3 mK

65. During a total solar eclipse, are the Faunhofer lines relatively black or bright?

Answer: Bright