आज के रोचक एवं महत्वपूर्ण सामान्य ज्ञान में तरंग गति से संबंधित प्रश्नोत्तर पढ़े- Read questions and answers related to wave motion in today’s interesting and important general knowledge

आज के रोचक एवं महत्वपूर्ण  सामान्य ज्ञान में तरंग गति से संबंधित प्रश्नोत्तर पढ़े- Read questions and answers related to wave motion in today’s interesting and important general knowledge

1. तरंगों को मुख्यतः कितने प्रकार से वर्गीकृत किया गया है ?
उत्तर : तीन

2. एक ही आवृत्ति तथा एक ही आयाम a की दो तरंगें किसी बिन्दु पर एक साथ पहुँच रही हैं । परिणामी तरंग का आयाम 2a होने के लिए , तरंगों के बीच कलान्तर होगा ?
उत्तर : 0°

3. समान आवृत्ति व आयाम की दो तरंगें एक बिन्दु पर साथ – साथ पहँचती हैं । परिणामी तरंग का आयाम शून्य होने के लिए उनमें कलान्तर होगा ?
उत्तर : 180°

4. जब लगभग समान आवृत्ति की तथा समान आयाम की दो तरंगों के अध्यारोपण से विस्पंद उत्पन्न होते हैं , तब अधिकतम तीव्रता प्रत्येक तरंग की तीव्रता की कितने गुना होती है ?
उत्तर : चार गुनी

5. दो समान आवर्तकाल तथा समान आयाम की सरल आवर्त गतियाँ , एक – दूसरे पर लम्बवत् अध्यारोपित होती हैं तो वे उत्पन्न करेंगी ?
उत्तर : लिसाजू आकृति

6. सितार के तार में किस प्रकार के कम्पन उत्पन्न होते हैं ?
उत्तर : अप्रगामी अनुप्रस्थ

7. अप्रगामी तरंगों में न्यूनतम आयाम बिन्दु कहलाते हैं ?
उत्तर : निस्पन्द

8. अप्रगामी तरंगों में अधिकतम आयाम बिन्दु कहलाते हैं ?
उत्तर : प्रस्पन्द

9. अप्रगामी तरंगों में प्रस्पन्दों पर घनत्व ?
उत्तर : न्यूनतम परिवर्तन

10. a1 तथा a2 आयाम व समान आवृत्ति की तरंगों के अध्यारोपण से परिणामी आयाम जबकि इनके मध्य कलान्तर 90° होगा ?
उत्तर : a12 + a22

11. अप्रगामी तरंगों में निस्पंद वे बिन्दु हैं , जहाँ ?
उत्तर : दाब – परिवर्तन अधिकतम व विस्थापन शून्य होता है ।

12. तरंगों को मुख्यतः कितने प्रकार से वर्गीकृत किया गया है ? उनके नाम लिखिए ।
उत्तर : तीन प्रकार से –
( i ) विद्युत चुम्बकीय तरंगें ( ii ) द्रव्य तरंगें ( iii ) यांत्रिक तरंगें

13. अनुदैर्घ्य तरंगों के उदाहरण लिखिए ।
उत्तर : वायु में ध्वनि तरंगें , छड़ों में रगड़ के कारण उत्पन्न तरंगें अनुदैर्घ्य तरंगें हैं ।

14. अनुप्रस्थ तरंगों के उदाहरण लिखिए ।
उत्तर : तनी हुई डोरी में उत्पन्न तरंगें , जल के पृष्ठ पर उत्पन्न तरंगें अनुप्रस्थ तंरगों के उदाहरण हैं ।

15. आयाम को परिभाषित कीजिए ।
उत्तर : माध्य स्थिति से कण के अधिकतम विस्थापन को आयाम कहते हैं । इसे हम a से प्रदर्शित करते हैं ।

16. आवृत्ति किसे कहते हैं ?
उत्तर : प्रगामी तरंग संचरण के दौरान माध्यम के किसी कण द्वारा एक सेकण्ड में किये गये कम्पनों की संख्या को आवृत्ति कहते हैं ।

17. आवृत्ति व आवर्तकाल में क्या सम्बन्ध है ?
उत्तर : आवर्तकाल T = 1 / n या आवृत्ति n = 1 / T

18. तरंग वेग का समीकरण लिखिए ।
उत्तर : वेग ν = n × λ
जहाँ ν तरंग का वेग , n तरंग की आवृत्ति , तरंग की तरंगदैर्घ्य = λ है

19. तनी हुई डोरी में अनुप्रस्थ तरंग के वेग का समीकरण लिखिए ?
                      T
उत्तर : ν = √ —–
                     m

20. तरल माध्यम में अनुदैर्घ्य तरंग का वेग का सूत्र लिखिए और तरंग का वेग किस पर निर्भर करता है ?
                  E
उत्तर : = √ —
                  ρ
यहाँ पर E आयतन प्रत्यास्थता गुणांक है और ρ तरल का संपीडन क्षेत्र के बाहर घनत्व है ।
तरंग का वेग माध्यम के गुणों , प्रत्यास्थता गुणांक तथा घनत्व पर निर्भर करता है ।

21. तरंग का एकविमीय अवकल समीकरण लिखिए ।

           d2y           d2y
उत्तर : —– = v2——
            dt2          dx2

22. ऊर्जा घनत्व का सूत्र लिखिए और बतायें कि यह किस पर निर्भर नहीं करता है ?
उत्तर : ऊर्जा घनत्व = 2π2n2a2ρ
ऊर्जा घनत्व दूरी x तथा समय t पर निर्भर नहीं करता है ।

23.. तरंग की तीव्रता का समीकरण लिखिए ?
उत्तर : तरंग की तीव्रता I =2π2n2a2ρν

24. तरंग की तीव्रता का मात्रक लिखिए ?
उत्तर : इसका मात्रक वाट / मीटर2 होता है ।

25. कलान्तर एवं पथान्तर में संबंध लिखिये ।
                     2 π
उत्तर : Δ Φ = —–Δ x
                       λ

26. एक स्वरमापी के कम्पित तार में उत्पन्न तरंगें कैसी होंगी ?
उत्तर :अनुप्रस्थ अप्रगामी तरंग ।

27. एक अनुनाद नली में बनने वाली तरंगें कैसी होंगी ?
उत्तर :अनुदैर्घ्य अप्रगामी तरंग ।

28. अप्रगामी तरंग के एक प्रस्पन्द और एक निस्पन्द के मध्य की दूरी क्या होती है ?
उत्तर : λ / 4

29. अप्रगामी तरंग में ध्वनि विस्पंद या प्रस्पंद किस पर उच्च होती है ?
उत्तर : विस्पंद पर ।

30. प्रकाश तरंगों की क्या प्रकृति है ?
उत्तर : वैद्युत चुम्बकीय तरंगें ।

31. वायु में ध्वनि तरंगें अनुदैर्ध्य होती हैं अथवा अनुप्रस्थ ?
उत्तर : अनुदैर्घ्य

32. गरज के साथ तूफान में प्रकाश ध्वनि की गरज से पहले क्यों दिखाई देता है ?
उत्तर : प्रकाश की चाल ध्वनि की चाल से बहुत अधिक होती है ।

33. एक निस्पंद के दोनों ओर स्थित कणों के बीच कलान्तर कितना होता है ?
उत्तर :π रेडियन या 180°

34. अप्रगामी तरंगों में क्रमागत निस्पन्दों के बीच की दूरी क्या होती है ?
उत्तर : अप्रगामी तरंगों में क्रमागत निस्पन्दों के बीच की दूरी λ / 2 होती है ।

35. अप्रगामी तरंगें कब उत्पन्न की जा सकती हैं ?
उत्तर :जब दो तरंगें भिन्न – भिन्न आयाम की हों ।

36. तरंग का सबसे मूलभूत गुण क्या है ?
उत्तर : आवृत्ति

37. क्या अध्यारोपण का सिद्धान्त वैद्युत चुम्बकीय तरंगों के लिए मान्य है ?
उत्तर :हाँ

38. यदि वायु में ध्वनि की चाल 332 मी . / से . हो और एक बंद पाइप की लम्बाई 1 मी . हो तो पाइप से उत्पन्न ध्वनि की मूल आवृत्ति होगी ?
उत्तर : 83 Hz

39. एक ध्वनि स्रोत प्रेक्षक की ओर गति कर रहा है । प्रेक्षक को ध्वनि की मूल आवृत्ति की दोगुनी सुनाई देती है ?
उत्तर :½ v

40. श्रोता , किस वेग से ध्वनि स्रोत की ओर चले कि उसकी आभासी आवृत्ति दुगुनी हो जाये , ध्वनि का वेग v है ?
उत्तर : v

41. यदि स्रोत , माध्यम तथा प्रेक्षक के मध्य गति नहीं हो तो वह आभासी आवृत्ति , वास्तविक आवृत्ति के
उत्तर : बराबर होगी

42. यदि ध्वनि स्रोत v . तथा श्रोता v . वेग से एक – दूसरे की तरफ चल रहे हैं तथा ध्वनि का वेग v व आवृत्ति । है तो आभासी आवृत्ति होगी
                v + v0
उत्तर : n ———–
                v – vs

43. डॉप्लर प्रभाव के अनुप्रयोग हैं –
उत्तर : डॉप्लर राडोर , डॉप्लर सोनार,डॉप्लर वेगमापी

44. प्लेटफार्म पर खड़े यात्री को इंजन की सीटी की आवृत्ति पहले बढ़ी हुई और फिर घटी हुई सुनाई देती है । इंजन तथा यात्री का चलना इस प्रकार होगा ?
उत्तर : इंजन पहले यात्री के नजदीक आता हुआ फिर उससे दूर जाता हुआ

45. अनुप्रस्थ तरंग में तने हुए तार का वेग निर्भर नहीं करता है ?
उत्तर : लम्बाई

46. ध्वनि की चाल किसमें अधिकतम होगी ?
उत्तर : लोहे में

47. खुले ऑर्गन पाइप में तीसरी संनादी आवृत्ति को कहते हैं ?
उत्तर : द्वितीय अधिस्वरक

48. डॉप्लर का प्रभाव लागू नहीं होता है ?
उत्तर : प्रघाती तरंगों के लिये

49. यदि समान मोटाई की दो तारों के घनत्व का अनुपात 1 : 2 हो तो समान द्रव्यमान रखने पर उनकी समान लम्बाई की आवृत्ति का अनुपात होगा
उत्तर : √2 : 1

50. दोनों सिरों पर खुले ऑर्गन पाइप की मूल आवृत्ति n है । नली को ऊर्ध्वाधर स्थिति में रखकर पानी में डुबोया जाता है जिससे आधी नली पानी में रहे । अब वायु स्तम्भ की मूल आवृत्ति होगी
उत्तर : n

51. जब ताप बढ़ता है तो ऑर्गन पाइप की आवृत्ति ?
उत्तर : बढ़ जाती है

52. दोनों तरफ खुली एक नली की मूल आवृत्ति है n यदि इसे पानी में आधा खड़ा डुबो दिया जाये तो इसमें स्थित वायु स्तम्भ की मूल आवृत्ति होगी ?
उत्तर : n

53. एक तनी हुई डोरी की लम्बाई दुगुनी तथा तनाव चार गुना कर दिया जाये तो नई आवृत्ति होगी पूर्व आवृत्ति
उत्तर : के बराबर

54. तनी हुई डोरी के सिरों की ओर अनुप्रस्थ प्रगामी तरंगों की चाल के लिए सूत्र लिखिए ।
                      T
उत्तर : ν = √ —–
                     m
जहाँ T = Mg ( तनाव ) तथा m तार की एकांक लम्बाई का द्रव्यमान है ।

55. यदि कोई डोरी P खण्डों में कम्पन करती है तो डोरी की आवृत्ति का सूत्र क्या होगा ?
                      P         T
उत्तर : np  = —– √ —–
                     2l         m

56. तनी हुई डोरी के अनप्रस्थ कम्पनों के कौन – कौनसे नियम हैं ?
उत्तर : ( 1 ) लम्बाई का नियम
( 2 ) तनाव का नियम
( 3 ) द्रव्यमान का नियम
( 4 ) मेल्डी का नियम ।

57. आपतित तरंगों एवं परावर्तित तरंगों के अध्यारोपण से कौनसी अप्रगामी तरंगों का निर्माण होता है ?
उत्तर : अनुदैर्घ्य अप्रगामी तरंगों का निर्माण होता है ।

58. खुले आर्गन पाइप या खुले वायु स्तम्भ में किस तरह के संनादी उत्पन्न होते हैं ?
उत्तर : सम एवं विषम दोनों प्रकार के संनादी उत्पन्न होते हैं

59. स्त्री की आवाज और पुरुष की आवाज की औसत आवृत्ति लिखिए ।
उत्तर : 280 Hz तथा 140 Hz

60. डॉप्लर प्रभाव किस परिस्थिति में लागू नहीं होता है ?
उत्तर : स्रोत एवं श्रोता का वेग ध्वनि के वेग से अधिक होने पर ।

61. आप सड़क पर खड़े हैं तथा एक कार पीछे से हॉर्न बजाती हुई आपके पास से निकल जाती है । आपको ध्वनि आवृत्ति में क्या परिवर्तन महसूस होगा ?
उत्तर : पहले तारत्व बढ़ेगा फिर कम होगा ।

62. एक बजती हुई सीटी क्षैतिज तल में तेजी से घुमायी जा रही है । वृत्त के केन्द्र पर खड़े प्रेक्षक को सीटी की आवृत्ति में कोई परिवर्तन प्रेक्षित होगा या नहीं ?
उत्तर : नहीं ।

63. अप्रगामी तरंगों में क्रमागत निस्पन्दों के बीच की दूरी क्या होती है ?
उत्तर : अप्रगामी तरंगों में क्रमागत निस्पन्दों के बीच की दूरी होती है ।

64. एक बंद ऑर्गन पाइप में उत्पन्न समस्त संनादी कैसे होते हैं ?
उत्तर : संनादी विषम होते हैं ।

65. अप्रगामी तरंगें कब उत्पन्न की जा सकती हैं ?
उत्तर : जब दो तरंगें भिन्न – भिन्न आयाम की हों ।

66. ध्वनि का वेग दाब से अप्रभावित क्यों रहता है ?
उत्तर : ध्वनि का वेग दाब से अप्रभावित इसलिये रहता है , क्योंकि P / ρ का मान नियत रहता है ।

67. क्या कारण है कि वायु में उत्पन्न जल के अन्दर तैरते प्रेक्षक को नहीं या बहुत कम सुनाई देती है ?
उत्तर : इसका कारण यह है कि ध्वनि का जल की सतह से परावर्तन अपवर्तन की तुलना में बहुत अधिक होता है ।

68. अनुनाद नली का व्यास बढ़ाने पर तरंगदैर्घ्य और आवृत्ति पर क्या प्रभाव पड़ेगा ?
उत्तर : व्यास बढ़ाने पर तरंगदैर्घ्य बढ़ जायेगा और आवृत्ति कम हो जायेगी ।

69. डॉप्लर प्रभाव का परिणाम स्रोत व प्रेक्षक के बीच किस पर निर्भर नहीं करता है ?
उत्तर : स्रोत व प्रेक्षक के बीच की दूरी पर निर्भर नहीं करता है ।

70. एक ध्वनि स्रोत एक स्थिर प्रेक्षक से ध्वनि वेग के बराबर वेग से दूर जा रहा है । ध्वनि की आवृत्ति कितनी हो जायेगी ?
उत्तर : आधी हो जायेगी ।

71. डॉप्लर प्रभाव तब उत्पन्न होता है जबकि स्रोत तथा श्रोता के बीच . . . . . . . . . . होती है ।
उत्तर : आपेक्षिक गति ।

72. यदि किसी श्रोता को ध्वनि स्रोत की आवृत्ति में कोई आभासी परिवर्तन प्रतीत नहीं हो तो दोनों . . . . . . . . हैं ।
उत्तर : स्थिर हैं या समान वेग से एक ही दिशा में गतिमान हैं ।

73. डॉप्लर प्रभाव की सीमायें कौनसी हैं ?
उत्तर : डॉप्लर प्रभाव तभी लागू होता है जब स्रोत और श्रोता ( प्रेक्षक ) में आपेक्षिक गति हो और दोनों की अलग – अलग चालें ध्वनि की चाल से कम हों ।

74. एक ऐसी अवस्थिति को बताइये जिसमें ध्वनि का डॉप्लर प्रभाव नहीं लगता है ?
उत्तर : जब स्रोत अथवा स्रोत का वेग ध्वनि वेग से अधिक होता है ।

75. अप्रगामी तरंग में ध्वनि विस्पंद या प्रस्पंद किस पर उच्च होती है ?
उत्तर : विस्पंद पर ।

76. प्रकाश तरंगों की क्या प्रकृति है ?
उत्तर : वैद्युत चुम्बकीय तरंगें ।

77. वायु में ध्वनि तरंगें अनुदैर्घ्य होती हैं अथवा अनुप्रस्थ ?
उत्तर : अनुदैर्घ्य ।

78. गरज के साथ तूफान में प्रकाश ध्वनि की गरज से पहले क्यों दिखाई देता है ?
उत्तर : प्रकाश की चाल ध्वनि की चाल से बहुत अधिक होती है ।

79. तरंग का सबसे मूलभूत गुण क्या है ?
उत्तर : आवृत्ति ।

80. एक कमरे में बैठे हम किस प्रकार उसकी ध्वनि सुनकर अपने मित्र को पहचान लेते हैं ?
उत्तर : ध्वनि का लक्षण मित्र को पहचानने में सहायक होता है ।

81. पथान्तर और कलान्तर में क्या सम्बन्ध होता है ?
उत्तर : कलान्तर = 2π / λ × पथान्तर

82. पराश्रव्य तरंगों की प्रकृति क्या है ? उनकी आवृत्ति कितनी है ?
उत्तर : पराश्रव्य तरंगें प्रकृति में अनुदैर्घ्य होती हैं और इनकी आवृत्ति 20000 Hz से अधिक है ।

83. पुरुष की अपेक्षा स्त्री की आवाज क्यों मीठी होती है ?
उत्तर : चूँकि पुरुष की अपेक्षा स्त्री की आवाज की आवृत्ति अधिक होती है ।

84. क्या अध्यारोपण का सिद्धान्त वैद्युत – चुम्बकीय तरंगों के लिये मान्य है ?
उत्तर : हाँ ।

85. एक स्वरित्र एक बन्द नली में अनुनाद उत्पन्न करता है , परन्तु समान लम्बाई की खुली नली में यह अनुनाद उत्पन्न नहीं कर सकता । क्यों ?
उत्तर : समान लम्बाइयों की खुली व बन्द नली में क्योंकि अनुनाद की मूल आवृत्तियाँ भिन्न – भिन्न होती हैं ।

86. ध्वनि का वेग गैस , द्रव अथवा ठोस पदार्थों में से किसमें सबसे अधिक होता है ?
उत्तर : ध्वनि का वेग ठोस पदार्थों में सबसे अधिक होता है ।

87. तरंग गति में किसका स्थानान्तरण होता है ?
उत्तर : ऊर्जा का स्थानान्तरण होता है ।

88. माध्यम के किसी कण द्वारा एक सैकण्ड में किए गए कम्पनों की संख्या को क्या कहते हैं ?
उत्तर : आवृत्ति ।

89. एक कम्पन करने में लिया गया समय क्या कहलाता है ?
उत्तर : आवर्तकाल ।

90. तरंग वेग समीकरण लिखो ।
उत्तर : ν = nλ

91. वायु में मानक ताप व दाब पर ध्वनि का वेग कितना होता है ?
उत्तर : 332 मीटर / सेकण्ड

92. किस माध्यम से परावर्तित होने पर परावर्तित तरंग की कला परिवर्तित हो जाती है ?
उत्तर : सघन माध्यम से

93. समान लम्बाई के खुले व बन्द आर्गन पाइप की मूल आवृत्तियों का अनुपात क्या होगा ?
उत्तर : 2 : 1

94. खुले या बंद आर्गन पाइप में से किसमें केवल विषम संनादी ही उत्पन्न हो सकती है ?
उत्तर : बन्द में

95. माध्य स्थिति से अधिकतम विस्थापन को क्या कहते हैं ?
उत्तर : आयाम

96. क्या अप्रगामी तरंगों के माध्यम से ऊर्जा का स्थानान्तरण होता है ?
उत्तर : नहीं

97. अनुनादित वाय स्तम्भ में कौनसी तरंगें उत्पन्न होती हैं ?
उत्तर : अनुदैर्घ्य अप्रगामी तरंगें ।

98. एक प्रस्पन्द व उसके क्रमिक निस्पन्द के मध्य कितनी दूरी होती है ?
उत्तर : ¼ λ

99. ध्वनि के वेग पर ताप का क्या प्रभाव पड़ता है ?
उत्तर : ताप के साथ वेग बढ़ता है ।

100. तीक्ष्ण व मोटी ध्वनि में से किसका तारत्व अधिक होता है ?
उत्तर : तीक्ष्ण ध्वनि का ।

101. क्या पराश्रव्यी वेग से चलने वाले हवाई जहाज की साटा की ध्वनि में डाप्लर प्रभाव प्रेक्षित होगा ?
उत्तर : नहीं


1. Waves are mainly classified into how many types?

Answer: Three

2. Two waves of same frequency and same amplitude a are reaching a point simultaneously. For the resulting wave amplitude to be 2a, what will be the difference between the waves?

Answer : 0°

3. Two waves of equal frequency and amplitude arrive simultaneously at a point. As a result, the amplitude of the wave will be zero.

Answer : 180°

4. When two waves of approximately the same frequency and amplitude are superimposed, the maximum intensity is how many times the intensity of each wave?

Answer: Four times

5. If two simple periodic motions of the same period and same amplitude are superimposed perpendicularly on each other, what will they produce?

Answer: Lisaju figure

6. What kind of vibrations are produced in the strings of the sitar?

Answer: Regressive Transverse

7. What is the point of minimum amplitude in ingoing waves?

Answer: Nispand

8. What is the point of maximum amplitude in regressive waves?

Answer: Yes

9. Density of impulses in regressive waves?

Answer: Minimal change

10. What is the resulting amplitude of superimposition of waves of amplitude a1 and a2 and same frequency while the angle difference between them will be 90°?

Answer : √a12 + a22

11. In regressive waves, the zero points are, where?

Answer: Pressure-change is maximum and displacement is zero.

12. Waves are mainly classified into how many types? Write their names.

Answer: In three ways –

(i) Electromagnetic waves (ii) Matter waves (iii) Mechanical waves

13. Write an example of longitudinal waves.

Answer: Sound waves in air, due to friction in rods are longitudinal waves.

14. Write an example of transverse waves.

Ans: Transverse waves are examples of transverse waves like waves in a stretched rope and waves on the surface of water.

15. Define dimension.

Answer: The maximum displacement of a particle from its mean position is called amplitude. We display it with a.

16. How do you say frequency?

Answer: The number of vibrations made by a particle of a medium in one second during the propagation of a progressive wave is called frequency.

17. What is the relationship between frequency and period?

Answer : Frequency n = 1 / T for period T = 1 / n

18. Write the equation of wave velocity.

Answer : Velocity ν = n × λ

Where ν is speed of wave, n is frequency of wave, wavelength of wave = λ

19. Write the equation of velocity of transverse wave in tani hui dori?

                       T

Answer : ν = √ —–

                      m

20. Write the formula for velocity of longitudinal wave in liquid medium and on what does velocity of wave depend?

                   E

Answer : = √ —

                   ρ

Here E is the coefficient of volume elasticity and ρ is the density of the liquid outside the compression region.

The speed of the wave depends on the properties of the medium, the coefficient of elasticity and the density.

21. Write the one dimensional differential equation of the wave.

 

            d2y d2y

Answer : —– = v2——

             dt2 dx2

22. Write the formula for energy density and explain what it does not depend on?

Answer : Energy density = 2π2n2a2ρ

Energy density does not depend on distance x and time t.

23..Write the equation for wave intensity?

Answer : Intensity of wave I =2π2n2a2ρν

24. Write the unit of intensity of wave?

Answer: Its unit is watt/m2 hota hai.

25. Write the relationship between Kalantar and Pathantar.

                      2 π

Answer : Δ Φ = —–Δ x

                        λ

26. What will be the output waves in the vibrating wire of a tonemeter?

Answer: Transverse progressive wave.

27. How will the waves in a resonance tube be?

Answer: Longitudinal inelastic wave.

28. What is the distance between one amplitude and one amplitude of a regressive wave?

Answer : λ / 4

29. How high is the amplitude of the sound in the backward wave?

Answer: On Vispanda.

30. What is the nature of light waves?

Answer: Electromagnetic waves.

31. Are sound waves in air longitudinal or transverse?

Answer: Longitudinal

32. With necessity ke toafan mein prakash soundi ki necessity se keyon pariyee deeta hai ?

Answer: The movement of light is much greater than the movement of sound.

33. How much is the difference between the particles located on both sides of a filter?

Answer :π radians or 180°

34. What is the distance between successive waves in progressive waves?

Answer: In progressive waves, the distance between successive waves is λ / 2.

35. When can progressive waves be generated?

Answer: When two waves are of different dimensions.

36. What is the most fundamental guna of a wave?

Answer: Frequency

37. Is the principle of superimposition valid for electromagnetic waves?

Answer: Yes

38. If the sound in air is 332 m. / sec. Yes and a closed pipe of length 1 m. Yes, will the output sound from the pipe be the fundamental frequency?

Answer : 83 Hz

39. A sound source is moving towards an audience. Does the audience hear the sound at twice its original frequency?

Answer: ½ v

40. At what speed, the listener, moves towards the source of sound so that its virtual frequency doubles, the speed of sound is v?

Answer: v

41. If there is no movement between source, medium and audience then it is virtual frequency, real frequency

Answer: Equal

42. If the sound source v . And listener v . are moving in opposite direction with speed v and frequency of sound. It will be a virtual frequency

                 v + v0

Answer : n ———–

                 v – vs

43. Applications of Doppler effect are –

Answer: Doppler radar, Doppler sonar, Doppler speedometer

44. A passenger standing on a platform hears the frequency of an engine whistle first increasing and then decreasing. How will the engine and passengers travel?

Ans: The engine moved closer to the first passenger and then moved away from him

45. Transverse wave does not depend on the speed of the stretched wire?

Answer: Length

46. Sound or movement will be maximum?

Answer: Iron

47. What is the third harmonic frequency in an open organ pipe?

Answer : Second superscript

48. Doppler effect applied nahi hota hai ?

Answer: For shock waves

49. If the density ratio of two stars of equal thickness is 1 : 2, then their lengths and frequencies will be the same ratio if they have the same mass.

Answer : √2 : 1

50. The fundamental frequency of an organ pipe open at both ends is n. The tube is immersed in water by keeping it in a vertical position so that the tube remains in the water first. Now the fundamental frequency of the air column will be

Answer : n

51. What is the frequency of organ pipe when temperature increases?

Answer: It increases

52. The fundamental frequency of a tube open at both ends is n If it is immersed half vertically in water, what will be the fundamental frequency of the air column located in it?

Answer : n

53. If the length of a single string is doubled and the tension is quadrupled, the new frequency will be the previous frequency.

Answer: Equal to K

54. Write the formula for the motion of transverse traveling waves at the ends of a short string.

                    T

Answer : ν = √ —–

                      m

Where T = Mg (tension) and m is the mass per unit length of wire.

55. If a string vibrates in P sections, what will be the formula for the frequency of the string?

                       PT

Answer : np = —– √ —–

                      2l m

56. What are the rules for non-profit companies?

Answer : (1) Rule of length

( 2 ) Law of tension

(3) Law of mass

(4) Rule of Melody.

57. Superposition of incident waves and reflected waves produces which regressive waves?

Answer: Why are longitudinal waves generated?

58. What kind of gases are produced in an open argon pipe or an open air column?

Answer: Both even and odd types of Sannad are produced

59. Write the average frequency of female voice and male voice.

Answer: 280 Hz and 140 Hz

60. What situation does Doppler effect apply to?

Answer: When the speed of source and listener is greater than the speed of sound.

61. You are standing on the road and a car passes you by honking its horn. What change in sound frequency will you feel?

Answer: First the star will increase then it will decrease.

62. A whistle is rotating rapidly in a horizontal plane. Will the audience standing at the center of the news notice any change in the frequency of the whistle?

Answer: No.

63. What is the distance between successive waves in a progressive wave?

Answer: In progressive waves there is a distance between successive waves.

64. How does the flow in a closed organ pipe occur?

Answer: Sanadi was different.

65. When can progressive waves be generated?

Answer: When two waves are of different amplitudes.

66. Why is the speed of sound unaffected by pressure?

Answer: The speed of sound remains unaffected by pressure, since the value of P / ρ remains fixed.

67. What is the reason ki Vayu men varana jal ke ender terte saksha ko nahi ya bahut kam sunai diti hai ?

Answer: This is because reflection of sound from water surface is much more than refraction.

68. What will be the effect on wavelength and frequency on increasing the diameter of the resonance tube?

Answer: On increasing the diameter, the wavelength will increase and the frequency will decrease.

69. The effect of Doppler effect does not depend on what between the source and the observer?

Answer: It does not depend on the distance between the source and the audience.

70. A sound source is moving away from a stationary observer with a velocity equal to the speed of sound. How much will the frequency of the sound be?

Answer: It will happen first.

71. Doppler effect occurs when between source and listener. . . . . . . . . . was

Answer: Relativistic speed.

72. If a listener does not perceive any virtual change in the frequency of the sound source then both . . . . . . . . are

Answer: They are stationary and moving in the same direction at the same speed.

73. What are the limitations of Doppler effect?

Answer: The Doppler effect applies only when the relative motion of the source and the listener (audience) is less than the speed of sound.

74. Name one such situation where Doppler effect of sound is not felt?

Answer: When the speed of the source or source is greater than the speed of sound.

75. How high is the amplitude of sound in the backward wave?

Answer: On Vispanda.

76. What is the nature of light waves?

Answer: Electromagnetic waves.

77. Are sound waves in air longitudinal or transverse?

Answer: Longitudinal.

78. With need ke storm mein light sound ki need se keon pariyee deeta hai ?

Answer: The movement of light is much greater than the movement of sound.

79. What is the most fundamental guna of a wave?

Answer: Frequency.

80. Sitting in a room, how can we identify our friends by listening to their voices?

Answer: The sound of sound is helpful in identifying friends.

81. Pathantar aur Kalantar mein kya samsah hota hai ?

Answer : Distance = 2π / λ × path distance

82. What is the nature of electromagnetic waves? What is their frequency?

Answer: Infrasound waves are longitudinal in nature and their frequency is more than 20000 Hz.

83. Purusha ki reksha stree ki avaaz kyon mithi hoti hai ?

Answer: Because the frequency of male voice is higher than that of female voice.

84. Is superposition principle valid for electromagnetic waves?

Answer: Yes.

85. A harmonic produces resonance in a closed tube, but cannot produce resonance in an open tube of the same length. Why?

Answer: In open and closed tubes of equal length because the fundamental frequencies of resonance are different.

86. Which is the highest speed of sound in gas, liquid or solid?

Answer: The speed of sound is highest in solids.

87. Tarang gati mein Kiska tranjabar hota hai ?

Answer: Why does energy transfer?

88. What is the number of vibrations made by a particle of a medium in one second?

Answer: Frequency.

89. What is the time taken to vibrate one?

Answer: Period.

90. Write the wave velocity equation.

Answer : ν = nλ

91. What is the velocity of sound at standard temperature and pressure in air?

Answer: 332 m/sec

92. By which medium is the reflected wave changed?

Answer: Through intensive media

93. What will be the ratio of fundamental frequencies of open and closed argon pipes of equal length?

Answer : 2 : 1

94. What kind of anomalous reaction can occur in an open or closed argon pipe?

Answer: Closed

95. What is maximum displacement from mean position called?

Answer: Dimension

96. Why does energy transfer through regressive waves?

Answer: No

97. Which waves are generated in a resonant Y column?

Answer: Longitudinal Irregular Waves.

98. What is the distance between a probe and its successive probes?

Answer : ¼ λ

99. What effect does heat have on the speed of sound?

Answer: Speed increases with fever.

100. What is more important in sharp and thick sound?

Answer: Why sharp sound.

101. Will the Doppler effect be observed in the sound of a supersonic aircraft?

Answer: No