आज के सामान्य ज्ञान में महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर पढ़े – Read important questions and answers in today’s general knowledge

आज के सामान्य ज्ञान में महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर पढ़े – Read important questions and answers in today’s general knowledge

प्रश्न 1. रुस ने तमिलनाडु के किस शहर में पांचवीं परमाणु उर्जा इकाई का निर्माण शुरू किया है ?
उत्तर ‐ कुडनकुलम

प्रश्न 2. “इंडियन फेडरेशन ऑफ़ नेशनल एसोसिएशन” के नए अध्यक्ष किसे नियुक्त किया है ?
उत्तर ‐ शंभू नाथ श्रीवास्तव

प्रश्न 3. किसने पारिजात का पौधा लगाकर वन महोत्सव 2021 की शुरुआत की है ?
उत्तर ‐ प्रकाश जावड़ेकर

प्रश्न 4. पाकिस्तान के किस शहर में विश्व का सबसे अधिक तापमान दर्ज किया गया है ?
उत्तर ‐ जैकोबाबाद

प्रश्न 5. कौनसी महिला तैराक इतिहास रचते हुए ओलंपिक में क्वालीफाई करने वाली पहली खिलाड़ी बन गयी ?
उत्तर ‐ माना पटेल

प्रश्न 6. कैबिनेट ने 16 राज्यों के गांवों में ऑप्टिकल फाइबर नेटवर्क सुविधा पहुचाने के लिए किस परियोजना को मंजूरी दी है ?
उत्तर ‐ भारतनेट परियोजना

प्रश्न 7. 3 जुलाई को विश्वभर में कौनसा दिवस मनाया जाता है ?
उत्तर ‐ इंटरनेशनल प्लास्टिक बैग फ्री डे

प्रश्न 8. किस उड़िया कवि को कुवेम्पु राष्ट्रीय पुरस्कार 2020 से सम्मानित किया है ?
उत्तर ‐ डॉ. राजेंद्र किशोर पांडा

प्रश्न 9. दक्षिण अफ्रीका के उच्चतम न्यायालय ने पूर्व राष्ट्रपति जैकब जुमा को कितने महीने की कैद सजा सुनाई है ?
उत्तर ‐ 15 महीने

प्रश्न 10. किस देश ने “राइट टू रिपेयर” कानून लागू कर दिया है ?
उत्तर ‐ ब्रिटेन