करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी –08 February-2023– Current Affairs Questions And Answers

करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी –08 February-2023– Current Affairs Questions And Answers

करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी –08 February-2023– Current Affairs Questions And Answers


प्रश्न 1. केन्द्रीय ग्रहमंत्री अमित शाह ने हाल ही में किस राज्य के देवघर में नैनो यूरिया संयंत्र की आधारशिला रखी है?

a. महाराष्ट्र
b. पंजाब
c. झारखण्ड
d. केरल

उत्तर : झारखण्ड – केन्द्रीय ग्रहमंत्री अमित शाह ने हाल ही में झारखण्ड के देवघर में नैनो यूरिया संयंत्र की आधारशिला रखी है. भारतीय किसान उर्वरक सहकारी लिमिटेड (इफको) की ओर से 450 करोड़ रुपये की संयंत्र की स्थापना की जाएगी.

प्रश्न 2. डोप टेस्ट में फ़ैल होने पर भारतीय एथलीट दीपा कर्माकर पर कितने महीने का बैन लगाया गया है?

a.12 महीने
b. 15 महीने
c. 21 महीने
d. 30 महीने

उत्तर : 21 महीने – डोप टेस्ट में फ़ैल होने पर भारतीय एथलीट दीपा कर्माकर पर 21 महीने का बैन लगाया गया है. भारतीय जिम्नास्ट को प्रतिबंधित पदार्थ हाइजेनामाइन के सेवन के चलते खेल से दूर कर दिया गया है। कार्रवाई के बाद पहली बार दीपा ने स्वीकार किया कि अनजाने में प्रतिबंधित पदार्थ का सेवन किया है.

प्रश्न 3. ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन द्वारा आयोजित नेशनल बीच सॉकर चैम्पियनशिप किस राज्य ने जीती है?

a. पंजाब
b. गुजरात
c. केरल
d. महाराष्ट्र

उत्तर : केरल – ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन द्वारा हाल ही में नेशनल बीच सॉकर चैम्पियनशिप केरल ने जीती है. पंजाब उप विजेता रही। इससे पूर्व सुबह तीसरे स्थान के लिए मुकाबले में दिल्ली ने उतराखंड को हराया है.

प्रश्न 4. निम्न में से किस फाइनेंस कंपनी ने राउल रेबेलो को एमडी और सीईओ-नामित नियुक्त किया है?

a. बजाज फाइनेंस
b. एसबीआई फाइनेंस
c. महिंद्रा फाइनेंस
d. आईसीआईसीआई फाइनेंस

उत्तर : महिंद्रा फाइनेंस – महिंद्रा फाइनेंस ने हाल ही में राउल रेबेलो को एमडी और सीईओ-नामित नियुक्त किया है. राउल रेबेलो वर्तमान में कंपनी के मुख्य परिचालन अधिकारी हैं और 29 अप्रैल 2024 को रमेश अय्यर के सेवानिवृत्त होने पर एमडी और सीईओ के रूप में कार्यभार संभालेंगे.

प्रश्न 5. भारत, फ्रांस और किस देश ने हाल ही में त्रिपक्षीय ढांचे के तहत सहयोग के क्षेत्रों की घोषणा की है?

a. जापान
b.चीन
c. अमेरिका
d. यूएई

उत्तर : यूएई – तीनो देशो ने ऊर्जा, जलवायु परिवर्तन की चुनौती और हिंद महासागर क्षेत्र में जैव विविधता के संरक्षण के क्षेत्र में सहयोग के लिए एक त्रिस्तरीय मंच पर सहमति जताई है.

प्रश्न 6. निम्न में से किसकी प्रोफेसर और शोधकर्ता शमिका रवि को ईएसी-पीएम में सदस्य के रूप में नियुक्त किया गया है?

a. अर्थशास्त्र
b.भोतिकी
c. सामाजिक
d. इनमे से कोई नहीं

उत्तर: अर्थशास्त्र – अर्थशास्त्र की प्रोफेसर और शोधकर्ता शमिका रवि को ईएसी-पीएम में सदस्य के रूप में नियुक्त किया गया है. वे वर्तमान में ब्रुकिंग्स इंस्टीट्यूशन वाशिंगटन डीसी में गवर्नेंस स्टडीज प्रोग्राम की अनिवासी वरिष्ठ फेलो हैं.

प्रश्न 7. विश्व के सबसे लोकप्रिय नेताओं की सूची में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कौन से स्थान पे रहे है?

a.पहले
b.दुसरे
c. तीसरे
d.चौथे

उत्तर : पहले – विश्व के सबसे लोकप्रिय नेताओं की सूची में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहले स्थान पर रहे है. मॉर्निंग कंसल्ट की वेबसाइट पर जारी सूची में पीएम मोदी 78 फीसदी ग्लोबल लीडर अप्रूवल रेटिंग के साथ टॉप पर हैं.

प्रश्न 8 . हाल ही में किसने PLASTINDIA 2023 CEO कॉन्क्लेव की अध्यक्षता की?

a. हरीश रावत
b. डॉ. मनसुख मांडवीया
c.  जितेंद्र सिंह
d. पीयूष गोयल

डॉ. मनसुख मांडवीया – हाल ही में डॉ. मनसुख मांडवीया PLASTINDIA 2023 CEO कॉन्क्लेव की अध्यक्षता की

प्रश्न 9 . फरवरी 2023 में 78% अप्रूवल रेटिंग के साथ सबसे लोकप्रिय नेता के रूप में कौन उभरे?

a. योगी आदित्यनाथ
b. शी जिनपिंग
c. पीएम मोदी
d. व्लादिमीर पुतिन

पीएम मोदी – फरवरी 2023 में 78% अप्रूवल रेटिंग के साथ सबसे लोकप्रिय नेता के रूप में पीएम मोदी उभरे।

प्रश्न 10. इनमे से किस पुरस्कार से सम्मानित प्रसिद्ध गायिका वाणी जयराम का निधन हो गया है

a. पद्म भूषण
b. पदम्श्री
c. पदम् विभूषण
d.भारत रत्न

उत्तर : पद्म भूषण – पद्म भूषण पुरस्कार से सम्मानित प्रसिद्ध गायिका वाणी जयराम का निधन हो गया है. वाणी जयराम ने तमिल, मराठी, तेलुगु, हिंदी और भोजपुरी सहित एक दर्जन से अधिक भाषाओं में गाने गाए हैं.