आज का इतिहास –22 अक्टूबर 2021 की महत्त्वपूर्ण व ऐतिहासिक घटनाएँ – Historical Events Of October 22

आज का इतिहास –22 अक्टूबर 2021 की महत्त्वपूर्ण व ऐतिहासिक घटनाएँ – Historical Events Of October 22

22 October Ka Itihas (22 October की ऐतिहासिक घटनाये)

  • सेन हाउटन “1836” में टेक्सास गणराज्य के पहले राष्ट्रपति बने थे.
  • 1867 में नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ कोलंबिया की आधारशिला रखी गयी थी.
  • सेलफोर्ट में पहली बार रगबी मैच “1878” में ब्राउटन और स्वींटन के बीच खेला गया था.
  • बॉस्टन सिंफनी आर्केस्ट्रा ने “1881” में पहला संगीत समारोह किया था.
  • न्यूयार्क में “1883” में ओपेरा हाउस का उद्घाटन हुआ था.
  • टोस्टमास्टर्स क्लब की स्थापना “1924” में हुई थी.
  • भारत की सबसे बड़ी बहूद्देशीय नदी-घाटी परियोजना भाखड़ा नांगल को “1962” में राष्ट्र को समर्पित किया गया.
  • फ्रांसीसी दार्शनिक और लेखक ज्याँ पाल सार्त्र ने “1964” में नोबेल पुरस्कार को अपनाने से मना किया था.
  • इसरो ने भारत के पहले चंद्रमा मिशन चंद्रयान-1 का प्रक्षेपण “2008” में किया जिसको चंद्रमा पर पानी का पता लगाने के लिए लांच किया गया था.
  • माइकल जेहाफ बिडायु ने “2014” में ओटावा में कनाडा के संसद पर हमला किया, जिसमें एक सैनिक की मौत हो गयी थी.
  • भारत ने “2016” में कबड्डी विश्व कप जीता था.

22 October Famous People Birth (22 October को जन्मे प्रसिद्द व्यक्ति)

  • हिन्दू धार्मिक नेता स्वामी रामतीर्थ का जन्म “1873” में हुआ था.
  • अमेरिकी राजनीतिज्ञ जॉन चैफी का जन्म “1922” में हुआ था.
  • प्रसिद्ध हिंदी और उर्दू फिल्म अभिनेता “कादर खान” का जन्म “1937” में हुआ था.

Famous Persons Death on 22 October (22 October को हुए प्रसिद्द व्यक्तियों के निधन)

  • मेवाड़ के राणा राज सिंह का निधन “1680” में हुआ था.
  • सरदार पटेल के बड़े भाई और प्रसिद्ध स्वतन्त्रता सेनानी विट्ठलभाई पटेल का निधन “1933” में हुआ था.
  • बांग्ला भाषा के प्रसिद्ध कवि और लेखक जीवनानन्द दास का निधन “1954” में हुआ था.