आज के महत्वपूर्ण सामान्य ज्ञान में सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए प्रश्नोत्तरी पढ़े – Read today’s important general knowledge quiz for all competitive exams

आज के महत्वपूर्ण  सामान्य ज्ञान में सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए प्रश्नोत्तरी पढ़े – Read today’s important general knowledge quiz for all competitive exams

प्रश्‍न 1. एक स्थिर चुम्बक हमेशा दर्शाती है ?
उत्तर – उत्तर-उत्तर तथा दक्षिण-दक्षिण

प्रश्‍न 2. मुक्त रूप से निलम्बित चुम्बकीय सूई किस दिशा में टिकती है ?
उत्तर – उत्तर-दक्षिण दिशा

प्रश्‍न 3. ‘‘वैद्युत् अपघटन की क्रिया में किसी इलेक्ट्रोड पर मुक्त हुए पदार्थ की मात्रा सम्पूर्ण प्रवाहित आवेश के अनुक्रमानुपाती होती है।’’ यह नियम किसका है ?
उत्तर – फैराडे का विद्युत् अपघटन का प्रथम नियम

प्रश्‍न 4. शुष्क सेल क्या है ?
उत्तर – प्राथमिक सेल

प्रश्‍न 5. हमें वास्तविक सूर्योदय से कुछ मिनट पूर्व ही सूर्य दिखायी देने का क्या कारण है ?
उत्तर – प्रकाश का अपवर्तन

प्रश्‍न 6. श्वेत प्रकाश को नली में कैसे पैदा करते है ?
उत्तर – तन्तु को गर्म करके

प्रश्‍न 7. एक युवा पुरुष की आवाज की तुलना में छोटे बच्चे की आवाज अधिक प्रिय क्यों लगती है ?
उत्तर – बच्चे की आवाज का तारत्व पुरुष की आवाज के तारत्व की तुलना में अधिक होता है।

प्रश्‍न 8. डेसीबल क्या है ?
उत्तर – एक ध्वनि स्तर का मापन (प्रतीक : dB)

प्रश्‍न 9. पर्वतों पर आच्छादित हिम सूर्य की गर्मी द्वारा एक साथ न पिघलने का क्या कारण है ?
उत्तर – यह सूर्य से प्राप्त अधिकांश ऊष्मा को परावर्तित कर देती है।

प्रश्‍न 10. जब किसी द्रव की 1 किग्रा मात्रा अपने क्वथनांक पर द्रव से वाष्प में परिवर्तित होती है, तो इसमें अवशोषित होने वाली ऊष्मा को क्या कहते है ?
उत्तर – वाष्पीकरण की गुप्त ऊर्जा

प्रश्‍न 11 . न्यूटन की गति के द्वितीय नियम का उदाहरण बताये ?
उत्तर – इससे बल की परिभाषा ज्ञात की जाती है।

प्रश्‍न 12. मात्रकों की अन्तर्राष्ट्रीय पद्धति कब लागू की गई ?
उत्तर – 1971 ई.

प्रश्‍न 13. राजस्थान थोक मूल्य सूचकांक का आधार वर्ष कौन-सा है ?
उत्तर – 1999-2000

प्रश्‍न 14. राजस्थान की 12वीं पंचवर्षीय योजना में कृषि, उद्योग एवं सेवा क्षेत्रों के लिए वृद्धि के लक्ष्य क्रमश: कितना निर्धारित है ?
उत्तर – 3.5%, 8.0% और 9.5%

प्रश्‍न 15. कौन-सी बाहरी संस्था राजस्थान अक्षय ऊर्जा प्रसारण निवेश कार्यक्रम के लिए वित्तीय सहायता प्रदान कर रही है ?
उत्तर – एशियन विकास बैंक

प्रश्‍न 16. मुख्यमंत्री नि:शुल्क हवा योजना राजस्थान में किस वर्ष लागू की गई थी ?
उत्तर – 2 अक्टूबर, 2011 से

प्रश्‍न 17. राजस्थान में कौन-सा, मुख्यमंत्री शुभलक्ष्मी योजना का उद्देश्य नहीं है ?
उत्तर – गर्भवती बालिकाओं की सहायता करना।

प्रश्‍न 18. राजस्थान में गैर-परम्परागत ऊर्जा स्रोत से ऊर्जा सृजन करने के लिए नोडल एजेन्सी कौन-सी है ?
उत्तर – राजस्थान रिन्यूएबल एनर्जी कॉरपोरेशन लिमिटेड।

प्रश्‍न 19. राजस्थान में कितने जिला उद्योग केन्द्र (Industries Centers) कार्यरत है ?
उत्तर – 36

प्रश्‍न 20. केन्द्रीय शुष्क बागवानी (Horticulture) संस्थान कहाँ स्थित है ?
उत्तर – बीकानेर में (राजस्थान)