आज के सामान्य ज्ञान महत्वपुर्ण प्रश्नोत्तर पढ़े – Read today’s general knowledge important questions

आज के  सामान्य  ज्ञान महत्वपुर्ण  प्रश्नोत्तर पढ़े – Read today’s general knowledge important questions

Q – हिमाचल प्रदेश में चिनाव नदी किस नाम से जानी जाती है?
उत्‍तर – चन्‍द्रभागा के नाम से

Q – एशिया की प्रसिद्ध ट्रांस-साइबेरियन रेलवे का विस्‍तार कहाँ से कहाँ तक है?
उत्‍तर – लेनिनग्राड से ब्‍लाडीवोस्‍टक तक

Q – समान सूर्यताप की अवधि प्राप्‍त करने वाले स्‍थानों को मिलाकर खींची जाने वाली रेखा को क्‍या कहते हैं?
उत्‍तर – आइसोहेल (Isohel)

Q – 300से 350 अक्षांशों के मध्‍य दोनों गोलार्द्धो में उच्‍च दाब का क्षेत्र क्‍या कहलाता है?
उत्‍तर – अश्‍व अक्षांश (Horse Latitude)

Q – अश्‍व अक्षांश से डोलड्रम की तरफ बहने वाली हवाए क्‍या कहलाती है?
उत्‍तर – व्‍यापारिक पवने (Trade Winds)

Q – चम्‍बल नदी का बीहड़ क्षेत्र किस पठार में स्थित है?
उत्‍तर – मालवा पठार में

Q – मिट्टी की अम्‍लीयता या क्षारीयता का मापन हाइड्रोजन आयन के आधार पर किया जाता है, जिसे कहते हैं
उत्तर –pH मान

Q – रसदार फलों के लिए प्रसिद्ध वन क्षेत्र कौनसा है?
उत्‍तर – भूमध्‍यसागरीय बन क्षेत्र

Q – भारत का एकमात्र सक्रिय ज्‍वालामुखी कहाँ स्थित है?
उत्‍तर – अंडमान में

Q – गंगा-ब्रह्मपुत्र डेल्‍टा के ज्‍वारीय वनों को क्‍या कहा जाता है?
उत्‍तर – सुन्‍दर वन

Q – मक्‍का का सर्वाधिक उत्‍पादन करने वाला देश है?
उत्‍तर – संयुक्‍त राज्‍य अमेरिका

Q – मत्‍स्‍य उत्‍पादन की दृष्टि से भारत का कौनसा तट अधिक महत्‍वपूर्ण है?
उत्‍तर – पश्चिमी तट

Q – पिन कोड संख्‍या के आखिरी तीन अंक क्‍या सूचित करते हैं?
उत्‍तर – डाक कार्यालय के वितरण क्षेत्र को

Q – विक्‍टोरिया झील किन अफ्रीकी देशों के मध्‍य स्थित है?
उत्‍तर – तंजानिया-कीनिया और जायरे

Q – हवाई द्वीप समूह किस महासागर में स्थित है?
उत्‍तर – प्रशांत महासागर

Q – भोजपत्र किस प्रकार के वन का प्रमुख वृक्ष है?
उत्‍तर – समशीतोष्‍ण पर्णपाती वन

Q – मध्‍यप्रदेश का शिवपुरी राष्‍ट्रीय उ़द्यान किस लिए प्रसिद्ध है?
उत्‍तर – विभिन्‍न प्रजातियों के पक्षियों के लिए

Q – मुम्‍बई तथा दिल्‍ली की दूरसंचार व्‍यवस्‍था का संचालन किसके द्वारा किया जाता है?
उत्‍तर – महानगर टेलीफोन निगम लिमिटेड (एम.टी.एन.एल.). द्वारा

Q – सौन्‍दर्य प्रसाधन उद्योगों में व्‍यापक रूप से प्रयोग किया जाने वाला मसाला कौनसा है?
उत्‍तर – हल्‍दी

Q – भारत में सर्वाधिक वर्षा वाला स्‍थान कौनसा है?
उत्‍तर – मासिनराम

Q – उष्‍ण कटिबन्‍धीय लम्‍बी घासों वाली वनस्‍पति को क्‍या कहते हैं?
उत्‍तर – सवाना

Q – पेडोलॉजी के अन्‍तर्गत किसका अध्‍ययन किया जाता है?
उत्‍तर – मिट्टी का

Q – मिट्टी के कटाव (भू-अपरदन) को किसके द्वारा रोका जा सकता है?
उत्‍तर – मिट्टी का आवरण या आच्‍छादन बनाने के लिए पौधे उगा करके

Q – भारत में पहला ऊनी कपड़े का कारखाना 1876 में ‘लाल इमली’ के नाम से कहाँ खोला गया?
उत्‍तर – कानपुर

Q – इद्दुकी (Idduki) जल विद्युत परियोजना किस राज्‍य में स्थित है?
उत्‍तर – केरल में