आज के सामान्य ज्ञान में महत्वपूर्ण वन लाइनर प्रश्नोत्तर पढ़े – Read important one liner questions in today’s general knowledge

आज के सामान्य ज्ञान में महत्वपूर्ण वन लाइनर प्रश्नोत्तर पढ़े – Read important one liner questions in today’s general knowledge

1. भारतीय मूल के जिस शतरंज खिलाड़ी ने दुनिया के सबसे युवा ग्रांडमास्टर बन गए हैं– अभिमन्यु मिश्रा

2. उत्तर प्रदेश सरकार ने झांसी स्टेशन का नाम बदलकर जिसके नाम पर रखने का प्रस्ताव रेल मंत्रालय को भेजा है– रानी लक्ष्मीबाई

3. जिसने आकाशवाणी में महानिदेशक का पदभार संभाल लिया है– एन वेणुधर रेड्डी

4. उत्तर प्रदेश के नए पुलिस महानिदेशक (DGP) के रूप में जिसे नियुक्त किया गया है– आईपीएस अधिकारी मुकुल गोयल

5. अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने भारतीय मूल की जिस अमेरिकी महिला को मिशिगन के पूर्वी जिले के लिए फेडरल जज के रूप में नामित किया है– शालीन डी कुमार

6. आईसीसी की तरफ से जारी ताजा रैंकिंग में जो बल्लेबाज टेस्ट रैंकिंग में प्रथम स्थान पर पहुँच गया है– केन विलियमसन

7. केंद्र सरकार की तरफ से जिस क्षेत्र को दिसंबर 2021 तक अशांत क्षेत्र घोषित किया गया है– नागालैंड

8. साइबर सुरक्षा सूचकांक-2020 (Cyber security Index 2020) में भारत को जिस स्थान पर रखा गया है-10वें स्थान पर

9. केंद्रीय मंत्रिमंडल ने देश के जितने राज्यों में सार्वजनिक-निजी भागीदारी के माध्यम से भारतनेट की संशोधित कार्यान्वयन रणनीति को मंजूरी प्रदान कर दी है-16

10. जिस देश ने 29 जून 2021 को तमिलनाडु के कुडनकुलम (Kudankulam) में पांचवीं परमाणु ऊर्जा इकाई का निर्माण शुरू किया– रूस