आज के सामान्य ज्ञान में सभी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर पढ़े – Read important questions and answers for all exams in today’s general knowledge

आज के सामान्य ज्ञान में सभी परीक्षाओं  के लिए महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर पढ़े – Read important questions and answers for all exams in today’s general knowledge

Q.चोलों को राज्य कहाँ तक फैला था?

 Ans. कोरोमंडल तट व दक्कन के कुछ भाग तक

Q. कौन-सी अक्षांश रेखा भारत के मध्य से गुजरती है? 

Ans. कर्क रेखा 

Q.  लिंगराज मंदिर की नींव किसने डाली?

Ans— ययाति केसरी ने

Q.  पल्लवों का एकाश्मीय रथ कौन-सी जगह मिला? 

Ans. — महाबलिपुरम्

Q. चोल युग में सोने के सिक्के क्या कहलाते थे? 

Ans. — कुलंजु

Q.  चोल युग किसके लिए प्रसिद्ध था? 

Ans. — ग्रामीण सभाओं के लिए

Q. तराइन का प्रथम युद्ध किस-किस के बीच हुआ? 

Ans. — पृथ्वीराज चौहान व मोहम्मद गौरी

Q.  तंजौर में स्थित राजराजेश्वर मंदिर किस देवता का है? 

Ans. — शिवजी का

Q. काँची के कैलाशनाथ मंदिर का निर्माण किसने कराया? 

Ans. — नरसिंह वर्मन II

Q.जगन्नाथ मंदिर किस राज्य में है? 

Ans. — ओड़िशा

Q. तराइन के द्वितीय युद्ध में किसकी पराजय हुई? 

Ans. — पृथ्वीराज चौहान 

Q . भारत पर सर्वप्रथम अरब आक्रमण किसने किया? 

Ans. — मुहम्मद बिन कासिम

Q . चोल काल में निर्मित नटराज की कांस्य प्रतिमाओं में देवाकृति कैसी थी? 

Ans. — चतुर्भज

Q . ‘चालुक्य विक्रम संवत्’ का शुभारंभ किसने किया? 

Ans. — विक्रमाद्वित्य VI ने

Q . भगवान नटराज का प्रसिद्ध मंदिर कहाँ स्थित है? 

Ans. — चिदंबरम

Q . महमूद गजनवी का प्रसिद्ध आक्रमण कौन-सा था? 

Ans. — सोमनाथ मंदिर पर आक्रमण

Q . चालुक्य वंश का सबसे प्रतापी राजा कौन था? 

Ans. — पुलिकेशन II

Q . प्रशासन के क्षेत्र में चोल वंश की मुख्य देन क्या थी? 

Ans. — सुसंगठित स्थानीय स्वशासन

Q . महमूद गजनवी के आक्रमण के फलस्वरूप कौन-सा शहर फारसी संस्कृति का केंद्र बना? 

Ans. — लाहौर

Q . चोल राजाओं ने किस धर्म को संरक्षण प्रदान किया? 

Ans. — शैवधर्म को