आज का इतिहास –09 जनवरी 2021 की महत्त्वपूर्ण व् ऐतिहासिक घटनाएँ – Historical Events Of January 09

आज का इतिहास –09  जनवरी 2021 की महत्त्वपूर्ण व् ऐतिहासिक घटनाएँ – Historical Events Of January 09

09 January Ka Itihas (09 January की ऐतिहासिक घटनाये)

▪️ तुर्की और रूस ने 1792 में जस्सी शांति समझौते पर हस्ताक्षर किए.
▪️ नेपोलियन बोनापार्ट तृतीय की “1873” में मृत्यु हुई.
▪️ यूरोपीय देश रोमानिया की राजधानी बुखारेस्ट में “1941” में छह हजार यहूदियों की हत्या हुई.
▪️ पहला भारतीय वैज्ञानिक अभियान दल “1982” में अंटार्कटिका पहुंचा.
▪️ महात्मा गांधी दक्षिण अफ्रीका से लौटने के बाद “1915” में मुंबई पहुंचे.
▪️ हिंदी सिनेमा के प्रसिद्ध पार्श्व गायक महेन्द्र कपूर का “1934” में जन्म हुआ था
▪️ फ्रांस में “1431” में ‘जोन ऑफ आर्क’ के विरुद्ध मुक़दमे की शुरुआत हुई.
▪️ फ्रांस ने “1718” में स्पेन के खिलाफ लड़ाई की घोषणा की.
▪️ फिलिप एस्टले ने “1768” में पहले ‘मॉर्डन सर्कस’ का प्रदर्शन किया.
▪️ कनैकिटकट “1788” में अमेरिका का पाँचवाँ राज्य बन गया था.
▪️ दुनिया के पहले गर्म हवा के गुब्बारे ने “1793” में अमेरिका के फिलाडेल्फिया में उड़ान भरी थी.
▪️ विश्व में “1811” में पहली बार महिलाओं का पहला गोल्फ टूर्नामेंट आयोजित किया गया.
▪️ सर हम्फ्री डैवी ने “1816” में खदानकर्मियों के लिए पहले ‘डैवी लैम्प’ का परीक्षण किया.
▪️ जुआन डि ला सिएर्वा ने “1923” में पहली ‘ऑटोगायरो फ्लाइट’ का निर्माण किया.
▪️ सिंगापुर में “1970” में संविधान को अपनाया गया.
▪️ माइकल जैक्सन को “2002” में अमेरिकन म्यूजिक अवार्ड में आर्टिस्ट ऑफ द सेंचुरी का अवार्ड दिया गया.
▪️ जापान में “2007” में पहला राज्य मंत्रालय गठित हुआ.
▪️ लियोनेल मेसी ने “2012” में लगातार दूसरे वर्ष फीफा का बैलोन डी’ओर (सर्वश्रेष्ठ फुटबॉलर) पुरस्कार जीता.

09 January Famous People Birth (09 January को जन्मे प्रसिद्द व्यक्ति)

▪️ ऐतिहासिक उपन्यासकार एवं निबंधकार वृंदावनलाल वर्मा का “1889” में जन्म हुआ था.
▪️ भारतीय चिकित्सा के नोबेल पुरस्कार से सम्मानित डॉ. हरगोविंद खुराना का “1922” में जन्म हुआ था.
▪️ प्रसिद्ध पर्यावरणविद् और ‘चिपको आन्दोलन’ के प्रमुख नेता सुन्दरलाल बहुगुणा का “1927” में जन्म हुआ था.

Famous Persons Death on 09 January (09 January को हुए प्रसिद्द व्यक्तियों के निधन)

▪️ 19वीं शताब्दी के सबसे साहसी यूरोपीय शासकों में “1873” में शुमार नेपोलियन बोनापार्ट तृतीय का निधन हुआ था.
▪️ भारत के स्वाधीनता सेनानी तथा राजनेता छोटूराम का “1945” में निधन हुआ था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *