करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी – 05 January 2021 – Current Affairs Qauestions And Answers

Current Affairs In Hindi – 05 January 2021 – Questions And Answers
प्रश्न 1. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोरोना वायरस की वैक्सीन के वैक्सीनेशन के लिए कौन सा एप्प लांच किया है?
कोवैक्सीनेशन
कोविडनेशन
कोविन
डिस्ट्रीनेशन
उत्तर: कोविन – केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोरोना वायरस की वैक्सीन (कोविशील्ड और कोवैक्सिन’) के वैक्सीनेशन के लिए कोविन (CoWIN) एप्प लांच किया है. इस एप्प की मदद से वैक्सीन डिलीवरी की रियल टाइम मॉनिटरिंग में मदद मिलेगी और ऐप के जरिए सरकार वैक्सीनेशन हो चुके लोगों का डेटा सुरक्षित रख पाएगी.
प्रश्न 2. निम्न में से किस राज्य सरकार ने किसानों की आय को दोगुना करने के लिए “किसान कल्याण मिशन” शुरू किया है?
केरल सरकार
गुजरात सरकार
महाराष्ट्र सरकार
उत्तर प्रदेश सरकार
उत्तर: उत्तर प्रदेश सरकार – उत्तर प्रदेश सरकार ने हाल ही में किसानों की आय को दोगुना करने के लिए “किसान कल्याण मिशन” शुरू किया है. इस मिशन के तहत किसानों को नए कृषि कानूनों के प्रति जागरूक भी किया जाएगा और यह कार्यक्रम राज्य के सभी विधानसभा क्षेत्रों को कवर करेगा.
प्रश्न 3. हाल ही में किस मंत्रालय ने खिलाड़ियों को रेल के किराए में मिलने वाली छूट को बंद कर दिया है?
खेल मंत्रालय
स्वास्थ्य मंत्रालय
रेल मंत्रालय
शिक्षा मंत्रालय
उत्तर: रेल मंत्रालय – रेल मंत्रालय ने हाल ही में खिलाड़ियों को रेल के किराए में मिलने वाली छूट को बंद कर दिया है. देश के खिलाड़ियों को रेलवे में सेकेंड क्लास स्लीपर के लिए 75 प्रतिशत, प्रथम श्रेणी के लिए 50 प्रतिशत, एसी-3 के लिए 50 और एसी-2 के लिए 25 प्रतिशत राशि की छूट दी जाती थी.
प्रश्न 4. चीन ने हाल ही में किस महासागर में पानी के अंदर ड्रोन का एक बेड़ा तैनात किया है?
हिन्द महासागर
प्रशांत महासागर
अटलांटिक महासागर
आर्कटिक महासागर
उत्तर: हिन्द महासागर – चीन ने हाल ही में हिन्द महासागर में पानी के अंदर ड्रोन का एक बेड़ा तैनात किया है. ये एक समुद्री ग्लाइडर एक प्रकार से अंडरवाटर व्हीकल (UUV) हैं. इन्हें दिसंबर 2019 के मध्य में लॉन्च किया गया था.
प्रश्न 5. इंग्लैंड के गायक गेरी मार्सडन का हाल ही में कितने वर्ष की उम्र में निधन हो गया है?
62 वर्ष
72 वर्ष
78 वर्ष
84 वर्ष
उत्तर: 78 वर्ष – इंग्लैंड के गायक गेरी मार्सडन का हाल ही में 78 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है. उन्हें लिवरपूल फुटबॉल क्लब के एंथम यू विल नेवर वॉक अलोन के लिए जाना जाता है. वे गायक होने के साथ-साथ गीतकार भी थे. उनका गाना डोंट लेट द सन कैच यू क्राइंग अमेरिका में बड़ा हिट हुआ था.
प्रश्न 6. भारत ने चक्रवात प्रभावित किस देश को हाल ही में राहत सामग्री भेजी है?
इंडोनेशिया
अफ्रीका
फिजी
श्री लंका
उत्तर: फिजी – भारत ने चक्रवात प्रभावित फिजी को हाल ही में राहत सामग्री भेजी है. फ़िजी जो कि आधिकारिक रूप से फ़िजी द्वीप समूह गणराज्य के नाम से जाना जाता है यह देश श्रेणी -5 उष्णकटिबंधीय चक्रवात “यासा” से प्रभावित हुआ था.
प्रश्न 7. 5 जनवरी को संयुक्त राज्य अमेरिका में कौन सा राष्ट्रीय दिवस मनाया जाता है?
राष्ट्रीय पशु दिवस
राष्ट्रीय पक्षी दिवस
राष्ट्रीय विज्ञान दिवस
राष्ट्रीय महिला सम्मान दिवस
उत्तर: राष्ट्रीय पक्षी दिवस – 5 जनवरी को संयुक्त राज्य अमेरिका में राष्ट्रीय पक्षी दिवस मनाया जाता है. अमेरिका का राष्ट्रीय पक्षी बाल्ड ईगल है, बाल्ड ईगल को सन 1782 में अमेरिका का राष्ट्रीय पक्षी घोषित किया गया था. ईगल बाज़ की एक प्रजाति होती है जिसके सर पर बहुत कम पंख होते हैं. इसलिए इसे ईगल कहा जाता है.
प्रश्न 8. हाल ही में किस देश ने Sars-CoV-2 के यूके-वैरिएंट को सफलतापूर्वक आइसोलेट और कल्चर किया है?
जापान
भारत
पाकिस्तान
भूटान
उत्तर: भारत – इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च(ICMR) ने घोषणा की है की भारत ने Sars-CoV-2 के यूके-वैरिएंट को सफलतापूर्वक आइसोलेट और कल्चर किया है. आईसीएमआर के मुताबिक, वेरो सेल लाइनों का इस्तेमाल ICMR-NIV के वैज्ञानिकों द्वारा Sars-CoV-2 के यूके-वेरिएंट के कल्चर के लिए किया गया था.
प्रश्न 9. प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने हाल ही में किस आईआईएम के स्थायी कैम्पस की आधारशिला रखी है?
आईआईएम दिल्ली
आईआईएम पुणे
आईआईएम संबलपुर
आईआईएम मुंबई
उत्तर: आईआईएम संबलपुर – प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने हाल ही में आईआईएम संबलपुर के स्थायी कैम्पस की आधारशिला रखी है. साथ ही प्रधानमंत्री ने कहा की आईआईएम संबलपुर का स्थायी परिसर न केवल ओडिशा की संस्कृति और संसाधनों का प्रदर्शन करेगा, बल्कि ओडिशा को प्रबंधन के क्षेत्र में एक वैश्विक पहचान देगा.
प्रश्न 10. पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता बूटा सिंह का हाल ही में कितने वर्ष की उम्र में निधन हो गया है?
72 वर्ष
80 वर्ष
86 वर्ष
92 वर्ष
उत्तर: 86 वर्ष – पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता बूटा सिंह का हाल ही में 86 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है. उनके निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला और कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी समेत अन्य नेताओं ने शोक व्यक्त किया है. बूटा सिंह जी बिहार के राज्यपाल और राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष भी रह चुके है.