करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी – 11 January 2021 – Current Affairs Qauestions And Answers

Current Affairs In Hindi – 11 January 2021 – Questions And Answers
प्रश्न 1. हाल ही में किस देश में हुई विमान SJ182 के दुर्घटनाग्रस्त होने पर 62 यात्रियों की मौत हो गयी है?
जापान
इंडोनेशिया
ऑस्ट्रेलिया
अफ्रीका
उत्तर: इंडोनेशिया – हाल ही में इंडोनेशिया में विमान SJ182 के दुर्घटनाग्रस्त होने पर 62 यात्रियों की मौत हो गयी है. क्रैश हुए श्रीविजया एयर की फ्लाइट एसजे182 के मलबे का पता लगा लिया गया है. इस विमान के टुकड़ों के साथ यात्रियों के कुछ अवशेष भी मिले हैं. प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने विमान दुर्घटना में हुई जनहानि पर गहरा शोक व्यक्त किया है.
प्रश्न 2. प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये 12 जनवरी को कौन से राष्ट्रीय युवा संसद महोत्सव के कार्यक्रम को संबोधित करेंगे?
पहले
दुसरे
तीसरे
चौथे
उत्तर: दुसरे – प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये 12 जनवरी को दुसरे राष्ट्रीय युवा संसद महोत्सव के कार्यक्रम को संबोधित करेंगे. इस राष्ट्रीय युवा संसद महोत्सव (NYPF) का उद्देश्य 18 से 25 वर्ष के बीच के युवाओं के विचारों को सुनना है जो मतदान करने का अधिकार रखते हैं.
प्रश्न 3. निम्न में से किस मंत्रालय ने पीएम-कुसुम योजना के तहत पंजीकरण का दावा करने वाले फर्जी वेबसाइटों के खिलाफ चेतावनी जारी की है?
खेल मंत्रालय
रक्षा मंत्रालय
नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय
सूचना और प्रसारण मंत्रालय
उत्तर: नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय – नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय ने हाल ही में पीएम-कुसुम योजना के तहत पंजीकरण का दावा करने वाले फर्जी वेबसाइटों के खिलाफ चेतावनी जारी की है. प्रधान मंत्री किसान ऊर्जा सुरक्षा एवं उत्थान महाभियान (प्रधानमंत्री-कुसुम) योजना के तहत कृषि पंपों के सौरीकरण के लिए 60 प्रतिशत तक अनुदान दिया जाता है.
प्रश्न 4. इनमे से किसने प्रवासी भारतीय दिवस वार्षिक सम्मेलन के पूर्ण सत्र की अध्यक्षता की है?
हरदीप सिंह पूरी
डॉ. हर्षवर्धन
नरेंद्र मोदी
राजनाथ सिंह
उत्तर: डॉ. हर्षवर्धन – केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने हाल ही में वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिये प्रवासी भारतीय दिवस वार्षिक सम्मेलन के पूर्ण सत्र की अध्यक्षता की है. इस 16वें सम्मेलन का आयोजन मुथम्मा हॉल में हुआ जिसका विषय “कोविड पश्चात की चुनौतियों का सामना” रहा है.
प्रश्न 5. निम्न में से किस राज्य सरकार ने “धीयां दी लोहड़ी” और “बसेरा” योजना लांच की है?
पंजाब सरकार
गुजरात सरकार
महाराष्ट्र सरकार
केरल सरकार
उत्तर: पंजाब सरकार – पंजाब सरकार ने हाल ही में “धीयां दी लोहड़ी” और “बसेरा” योजना लांच की है. “धीयां दी लोहड़ी” योजना के तहत कार्यक्रम के माध्यम से जनवरी माह को बालिकाओं को समर्पित किया और हाई स्कूल और कॉलेजों की छात्राओं के लिए मुफ्त सैनिटरी पैड देने की भी घोषणा की गयी है.
प्रश्न 6. हाल ही में किस देश ने स्वदेशी रॉकेट प्रणाली “फतह -1” का सफल परीक्षण किया है?
जापान
चीन
पाकिस्तान
अफगानिस्तान
उत्तर: पाकिस्तान – पाकिस्तान ने हाल ही में स्वदेशी रॉकेट प्रणाली “फतह -1” का सफल परीक्षण किया है. यह स्वदेशी रॉकेट प्रणाली “फतह -1” प्रणाली 140 किमी की दूरी तक लक्ष्य को मार गिराने में सक्षम है.
प्रश्न 7. भारतीय-अमेरिकी डॉ. राज अय्यर को अमेरिकी सेना के कौन से मुख्य सूचना अधिकारी नामित किये गए है?
पहले
दुसरे
तीसरे
चौथे
उत्तर: पहले – भारतीय-अमेरिकी डॉ. राज अय्यर को हाल ही में अमेरिकी सेना के पहले मुख्य सूचना अधिकारी नामित किया गया है. वे अमेरिकी सेना के आईटी कार्यों के लिए 16 बिलियन अमरीकी डालर के वार्षिक बजट की निगरानी करेंगे.
प्रश्न 8. न्यूयॉर्क स्टॉक एक्सचेंज ने हाल ही में चीन की कितनी कंपनियों की डिलिस्ट कर दिया है?
दो कंपनियों
तीन कंपनियों
चार कंपनियों
सात कंपनियों
उत्तर: तीन कंपनियों – न्यूयॉर्क स्टॉक एक्सचेंज ने हाल ही में चीन की 3 कंपनियों (चाइना टेलीकॉम, चाइना मोबाइल और चाइना यूनिकॉर्न हांगकांग) को डिलिस्ट कर दिया है. इन कंपनियों में ट्रेडिंग 7 से 11 जनवरी के लिए स्थगित कर दिया गया है.
प्रश्न 9. देश मंत्रालय के द्वारा जारी रिपोर्ट के मुताबिक, कितने देशों में 1.34 करोड़ एनआरआई है?
50 देशों
110 देशों
180 देशों
210 देशों
उत्तर: 210 देशों – विदेश मंत्रालय के द्वारा हाल ही में जारी रिपोर्ट के मुताबिक, 210 देशों में 1.34 करोड़ एनआरआई है. लेकिन संयुक्त राष्ट्र के मुताबिक 1.75 करोड़ भारतीय दूसरे देशों में रहते हैं। किसी भी दूसरे देश के मुकाबले अप्रवासियों की यह सबसे बड़ी संख्या है.
प्रश्न 10. ब्लूमबर्ग की तरफ से जारी अरबपतियों की सूची में कौन जेफ बेजॉस को पीछे छोड़कर सबसे अमीर व्यक्ति बन गया है?
मुकेश अम्बानी
एलन मस्क
जैक माँ
गौतम अडाणी
उत्तर: एलन मस्क – ब्लूमबर्ग की तरफ से जारी अरबपतियों की सूची में अमेजन के जेफ बेजॉस को पीछे छोड़कर एलन मस्क सबसे अमीर व्यक्ति बन गया है. उनकी नेटवर्थ 188 बिलियन यूएस डॉलर से अधिक हो गई है. जो की जेफ बेजॉस से अधिक है. जारी सूची में 500 अरबपति शामिल हैं. जेफ बेजॉस 2017 से दुनिया के सबसे अमीर शख्स थे.