करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी – 15 January 2021 – Current Affairs Qauestions And Answers

Current Affairs In Hindi – 15 January 2021 – Questions And Answers
प्रश्न 1. एडवोकेट चैतन्य रोहिल्ला ने किस हाईकोर्ट में वॉट्सऐप की नई डेटा प्राइवेसी पॉलिसी के खिलाफ याचिका दायर की है?
कोलकाता हाईकोर्ट
चेन्नई हाईकोर्ट
मुंबई हाईकोर्ट
दिल्ली हाईकोर्ट
उत्तर: दिल्ली हाईकोर्ट – एडवोकेट चैतन्य रोहिल्ला ने दिल्ली हाईकोर्ट में वॉट्सऐप की नई डेटा प्राइवेसी पॉलिसी के खिलाफ याचिका दायर की है. दायर की गयी याचिका में वॉट्सऐप की नई पॉलिसी भारत के लोगों को मिले निजता के अधिकार का उल्लंघन है. यूजर का डेटा साझा करना गैरकानूनी है.
प्रश्न 2. हाल ही में जारी रिपोर्ट के मुताबिक, विश्व में सबसे तेजी से बढ़ते टेक्नोलॉजी सेंटर में कौन सा शहर पहले स्थान पर रहा है?
पुणे
कोलकाता
बेंगलुरू
चेन्नई
उत्तर: बेंगलुरू – हाल ही में जारी रिपोर्ट के मुताबिक, विश्व में सबसे तेजी से बढ़ते टेक्नोलॉजी सेंटर में बेंगलुरू पहले स्थान पर रहा है जबकि दूसरे नंबर पर लंदन है. उसके बाद म्यूनिख, बर्लिन और पेरिस का नंबर आता है। वहीं, छठवें नंबर पर भारत की आर्थिक राजधानी मुंबई है।. यह रिपोर्ट लंदन की एक एजेंसी डीलरूम.कॉम ने जारी की है.
प्रश्न 3. केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 10 ट्रेनर विमान और कितने तेजस लाइट कॉम्बैट एयरक्राफ्ट फाइटर जेट की खरीद के लिए मंजूरी दे दी है?
22 तेजस
45 तेजस
65 तेजस
83 तेजस
उत्तर: 83 तेजस – केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 10 ट्रेनर विमान और 83 तेजस लाइट कॉम्बैट एयरक्राफ्ट फाइटर जेट की खरीद के लिए मंजूरी दे दी है. जिनकी कीमत 45.7 करोड़ रुपये है. तेजस LCA स्वदेश में डिजाइन और तैयार किया गया चौथी पीढ़ी का एक लड़ाकू विमान है.
प्रश्न 4. भारत की पहली स्वदेशी 9 एमएम मशीन पिस्तौल डीआरडीओ और किसके द्वारा संयुक्त रूप से विकसित की गयी है?
निति आयोग
इसरो
योजना आयोग
भारतीय सेना
उत्तर: भारतीय सेना – भारत की पहली स्वदेशी 9 एमएम मशीन पिस्तौल डीआरडीओ और भारतीय सेना के द्वारा संयुक्त रूप से विकसित की गयी है. इस हथियार का डिजाइन और विकास कार्य इंफ्रेंटरी स्कूल, महोव तथा डीआरडीओ के आर्मामेन्ट रिसर्च एंड डवलेपमेंट स्टैब्लिशमेंट (ARDE), पुणे द्वारा अपनी विशेषज्ञताओं का उपयोग करते हुए किया गया है.
प्रश्न 5. 15 जनवरी को पूरे भारत में कौन सा दिवस मनाया जाता है?
भारतीय विज्ञान दिवस
भारतीय सेना दिवस
भारतीय डाक दिवस
भारतीय महिला सुरक्षा दिवस
उत्तर: भारतीय सेना दिवस – 15 जनवरी को पूरे भारत में भारतीय सेना दिवस मनाया जाता है. फील्ड मार्शल केएम करियप्पा के सम्मान में प्रत्येक साल सेना दिवस मनाया जाता है। पीआईबीआई डॉट जीओवी डॉट इन के मुताबिक इस साल भी सेना दिवस परेड का आयोजन करियप्पा परेड ग्राउंड में किया जाएगा.
प्रश्न 6. न्यूजीलैंड की महिला क्रिकेटर सोफी डेवाइन ने टी-20 में कितने बॉल में सबसे तेज शतक बनाने का रिकॉर्ड बनाया है?
24 बॉल
36 बॉल
42 बॉल
58 बॉल
उत्तर: 36 बॉल – न्यूजीलैंड की महिला क्रिकेटर सोफी डेवाइन ने टी-20 में 36 बॉल में सबसे तेज शतक बनाने का रिकॉर्ड बनाया है. उन्होंने 10 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया है. इससे पहले वेस्टइंडीज की डायंड्रा डॉटिन ने 2010 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 38 बॉल पर सेंचुरी लगाई थी.
प्रश्न 7. मुंबई की भौतिकी वैज्ञानिक रोहिणी गोडबोले को किस देश के ऑर्डर नेशनल ड्यू मेरिट से सम्मानित किया गया है?
जापान
फ्रांस
ऑस्ट्रेलिया
अफ्रीका
उत्तर: फ्रांस – हाल ही में मुंबई की भौतिकी वैज्ञानिक रोहिणी गोडबोले को फ्रांस और इंडिया के बीच सहयोग के कारण बल्कि विज्ञान के क्षेत्र में महिलाओं को आने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए फ्रांस के ऑर्डर नेशनल ड्यू मेरिट से सम्मानित किया गया है. वे हाई एनर्जी फिजिक्स, भारतीय विज्ञान संस्थान, बैंगलुरु में प्रोफेसर हैं.
प्रश्न 8. भारत बायोटेक ने किस देश के लिए कोवैक्सीन की आपूर्ति के लिए प्रीसीसा मेडिकामेंटोस के साथ समझोता किया है?
जापान
चीन
ब्राजील
स्पेन
उत्तर: ब्राजील – ब्राजील के लिए कोवैक्सीन की आपूर्ति के लिए प्रीसीसा मेडिकामेंटोस के साथ भारत बायोटेक ने समझोता किया है. इस कोवैक्सिन को भारत बायोटेक द्वारा भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) – नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी (NIV) के सहयोग से विकसित किया गया है.
प्रश्न 9. हाल ही में निम्न में से किस राज्य सरकार ने मैट्रिक के छात्रों के लिए परीक्षा शुल्क माफ कर दिया है
राजस्थान
ओडिशा
पंजाब
गुजरात
उत्तर : ओडिशा – ओडिशा में लोगों की आजीविका पर COVID-19 महामारी, मुख्यमंत्री ने मंगलवार को घोषणा की कि राज्य सरकार मैट्रिक परीक्षा में बैठने वाले छात्रों से कोई शुल्क नहीं लेगी। पटनायक ने छात्रों के अधिक हित में, माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित वार्षिक परीक्षा की फीस माफ करने का निर्णय लिया।
प्रश्न 10. भारत में 26 जनवरी 2021 की परेड में किस देश की टुकड़ी भी हिस्सा लेगी
बांग्लादेश
चीन
पाकिस्तान
रूस
उत्तर : बांग्लादेश – बांग्लादेश सशस्त्र बलों (Bangladesh Armed Forces) के 122 सैनिकों की एक टुकड़ी विशेष विमान IAF C-17 में भारत के लिए रवाना हो गई है. यह टुकड़ी 26 जनवरी 2021 को नई दिल्ली में भारत के गणतंत्र दिवस परेड में भाग लेगी.