करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी – 21 January 2021 – Current Affairs Qauestions And Answers

Current Affairs In Hindi – 21 January 2021 – Questions And Answers
प्रश्न 1. निम्न में से किस राज्य के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने राज्य में “वनस्कूल वन आईएएस” योजना की शुरुआत की है?
पंजाब
केरल
गुजरात
महाराष्ट्र
उत्तर: केरल – केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने राज्य में वेदिक इरुडेइट फाउंडेशन्स स्कॉलरशिप प्रोग्राम के तहत “वनस्कूल वन आईएएस” योजना की शुरुआत की है. जिसके तहत 10 हजार प्रतिभाशाली लेकिन आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों को मुफ्त में प्रशासनिक सेवा और कोचिंग दी जाएगी.
प्रश्न 2. अद्यार कैंसर संस्थान की अध्यक्षा डॉक्टर वी शांता का हाल ही में कितने वर्ष की उम्र में निधन हो गया है?
72 वर्ष
81 वर्ष
93 वर्ष
98 वर्ष
उत्तर: 93 वर्ष – वर्ष 2005 में ‘रेमन मैग्सेसे पुरस्कार’ से सम्मानित अद्यार कैंसर संस्थान की अध्यक्षा और वरिष्ठ ऑन्कोलॉजिस्ट डॉक्टर वी शांता का हाल ही में 93 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है. उन्हें वर्ष 2015 में भारत सरकार ने पद्म विभूषण से सम्मानित किया था.
प्रश्न 3. इनमे से कौन भारत के इस गणतंत्र दिवस परेड में शामिल होने वाली पहली महिला फाइटर पायलट होंगी?
कल्पना चावला
भावना कांत
सुमन मेटा
उश्मिता सेन
उत्तर: भावना कांत – भारत की वायु सेना की महिला फाइटर पायलट भावना कांत इस वर्ष 26 जनवरी 2021 को गणतंत्र दिवस परेड में शामिल होने वाली पहली महिला फाइटर पायलट होंगी. वे परेड में भारतीय वायुसेना (IAF) की झांकी का हिस्सा होंगी इस गणतंत्र दिवस परेड में हल्के लड़ाकू विमान, हल्के लड़ाकू हेलीकॉप्टर और सुखोई 30 फाइटर प्लेन शामिल होंगे.
प्रश्न 4. ईरान के साथ कितने अन्य देशो ने बकाया भुगतान नहीं करने के कारण संयुक्त राष्ट्र महासभा में मतदान करने का अधिकार खो दिया है?
2 देशो
4 देशो
6 देशो
8 देशो
उत्तर: 6 देशो – संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने हाल ही में घोषणा की है की ईरान के साथ 6 अन्य देश (लीबिया, नाइजर, कांगो ब्रेज़्ज़विल, मध्य अफ्रीकी गणराज्य, ज़िम्बाब्वे और दक्षिण सूडान) ने बकाया भुगतान नहीं करने के कारण संयुक्त राष्ट्र महासभा में मतदान करने का अधिकार खो दिया है.
प्रश्न 5. रेल मंत्रालय ने ट्रेन संख्या 12311/12312 हावड़ा-कालका मेल का नाम बदलकर क्या रख दिया है?
गांधी एक्सप्रेस
नेताजी एक्सप्रेस
कोलकाता एक्सप्रेस
क्रान्ति एक्सप्रेस
उत्तर: नेताजी एक्सप्रेस – रेल मंत्रालय ने हाल ही में ट्रेन संख्या 12311/12312 हावड़ा-कालका मेल का नाम बदलकर “नेताजी एक्सप्रेस” रख दिया है. यह ट्रेन बहुत लोकप्रिय और भारतीय रेलवे की सबसे पुरानी ट्रेनों में से एक है. हावड़ा-कालका मेल दिल्ली होते हुए हावड़ा (पूर्व रेलवे) और कालका (उत्तर रेलवे) के बीच चलती है.
प्रश्न 6. केन्द्रीय मंत्रिमंडल को भारत और किस देश के बीच हुए ऊर्जा के क्षेत्र में सहयोग के लिए समझौता ज्ञापन को मंजूरी दे दी है?
ताइवान
उज्बेकिस्तान
ताजीकिस्तान
ईरान
उत्तर: उज्बेकिस्तान – केन्द्रीय मंत्रिमंडल को भारत और उज्बेकिस्तान के बीच हुए ऊर्जा के क्षेत्र में सहयोग के लिए समझौता ज्ञापन को मंजूरी दे दी है. जिसके तहत दोनों देश के बीच सोलर फोटोवोल्टिक, भंडारण प्रौद्योगिकियां और प्रौद्योगिकी का हस्तांतरण को बढ़ावा देना है.
प्रश्न 7. इनमे से किस देश की सरकार ने ईस्ट इंडिया कंपनी के शीर्ष अधिकारी रॉबर्ट क्लाइव के इंडियन सिल्वर दरबार के मॉडल के निर्यात पर रोक लगा दी है?
जापान
अमेरिका
ब्रिटेन
ऑस्ट्रेलिया
उत्तर: ब्रिटेन – ब्रिटेन की सरकार ने हाल ही में ईस्ट इंडिया कंपनी के शीर्ष अधिकारी रॉबर्ट क्लाइव के इंडियन सिल्वर दरबार के मॉडल के निर्यात पर रोक लगा दी है. इस दरबार में गुलाब जल का फौव्वारा, पानदान और हुक्का भी हैं इस दरबार की कीमत लगभग 7,30,000 पाउंड है.
प्रश्न 8. अमेरिका ने हाल ही में संयुक्त अरब अमीरात और किस देश को प्रमुख रणनीतिक सहयोगी करार दिया है?
मालदीव
इंडोनेशिया
बहरीन
सऊदी अरब
उत्तर: बहरीन – अमेरिका ने हाल ही में संयुक्त अरब अमीरात और बहरीन को प्रमुख रणनीतिक सहयोगी करार दिया है. अमेरिका के व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कायली मैकनेनी ने कहा है की दोनों देशो ने पिछले 30 वर्षों में अमेरिका के नेतृत्व वाले गठबंधन में भाग लिया है.
प्रश्न 9. रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड को पीछे छोड़कर कौन सी कंपनी हाल ही में मार्केट कैपिटलाइजेशन के लिहाज से भारत की सबसे बड़ी कंपनी बन गयी है?
टाटा कंसलटेंसी सर्विसेस
अडाणी ग्रुप
एचडीएफसी ग्रुप
भारतीय स्टेट बैंक
उत्तर: टाटा कंसलटेंसी सर्विसेस – रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड को पीछे छोड़कर हाल ही में टाटा कंसलटेंसी सर्विसेस मार्केट कैपिटलाइजेशन के लिहाज से भारत की सबसे बड़ी कंपनी बन गयी है. हाल ही में टीसीएस का मार्केट कैप 12,21,373 करोड़ रुपए रहा जबकि रिलायंस का मार्केट कैप 12,20,341 करोड़ रुपए रहा.
प्रश्न 10. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हाल ही में अहमदाबाद मेट्रो परियोजना के कौन से चरण और सूरत मेट्रो रेल परियोजना की आधारशिला रखी है?
पहले चरण
दुसरे चरण
तीसरे चरण
चौथे चरण
उत्तर: दुसरे चरण – प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हाल ही में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत, मुख्यमंत्री विजय रूपाणी की उपस्थिती में अहमदाबाद मेट्रो परियोजना के दुसरे चरण और सूरत मेट्रो रेल परियोजना की आधारशिला रखी है. ये मेट्रो परियोजनाएं शहरों में पर्यावरण के अनुकूल और टिकाऊ सार्वजनिक परिवहन प्रणाली उपलब्ध कराएंगी.