रोजगार समाचार हिंदी टीम के तरफ से 72 वें गणतंत्र दिवस (राष्ट्रीय पर्व) की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं

गणतंत्र दिवस (Republic Day) का दिन भारत के हर एक नागरिक के लिए महत्वपूर्ण होता है। क्योंकि इसी दिन हमारा भारत (India) पूर्ण रूप से आजाद हुआ था 26 जनवरी 1950 (26 January 1950) को 10 बजकर 18 मिनट पर भारत का संविधान लागू (Constitution Of India) किया गया और तब से लगातार हर साल 26 जनवरी को भारत बड़ी धूम धाम से गणतंत्र दिवस (Republic Day Celebration) मनाया जाता है।
गणतंत्र दिवस पर कविता
मत घबराओ, वीर जवानों
वह दिन भी आ जाएगा।
जब भारत का बच्चा बच्चा देशभक्त बन जाएगा।।
कोई वीर अभिमन्यु बनकर ,
चक्रव्यू को तोड़ेगा
कोई वीर भगत सिंह बनकर अंग्रेजो के सिर फोढेगा।।
धीर धरो तुम वीर जवानों ,
मत घबराओ वीर जवानों
वह दिन भी आ जायेगा