आज का इतिहास – 07 नवम्बर 2024 की महत्त्वपूर्ण व ऐतिहासिक घटनाएँ – Historical Events Of November 07

आज का इतिहास – 07 नवम्बर 2024 की महत्त्वपूर्ण व ऐतिहासिक घटनाएँ – Historical Events Of November 07

07 November Ka Itihas (07 November की ऐतिहासिक घटनाये)

  • बंकिम चन्द्र चट्टोपाध्याय ने बंगाल के कांतल पाडा नामक गाँव में वन्दे मातरम् गीत की रचना “1876” में की थी.
  • फ्रैंक्लिन डी रूज़वेल्ट चौथी बार संयुक्त राज्य अमेरिका के राष्ट्रपति “1944” में नियुक्त हुए.
  • जार्डन में “1951” में संविधान पारित किया गया.
  • तत्कालीन सोवियत संघ ने “1968” में परमाणु परीक्षण किया.
  • अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने “1996” में मार्स ग्लोबल सर्वेयर का प्रक्षेपण किया.
  • दुनिया का सबसे बुजर्ग अंतरिक्षयात्री जॉन ग्लेन “1998” में धरती पर सुरक्षित लौटा था.
  • अमेरिकी सीनेट के लिए हुए “2002” में चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी को बहुमत मिला था.
  • पाकिस्तान और अमेरिका एफ़-16 विमान टालने पर “2005” में सहमत हुए.
  • भारत और आसियान विज्ञान और प्रौद्योगिकी के विकास के लिए “2006” में एक फ़ंड बनाने पर सहमत हुए.

 

  • Bankim Chandra Chattopadhyay composed the song Vande Mataram in a village named Kantal Pada in Bengal in “1876”.
  • Franklin D Roosevelt was appointed the President of the United States for the fourth time in “1944”.
  • The Constitution was passed in Jordan in “1951”.
  • The then Soviet Union conducted a nuclear test in “1968”.
  • The American space agency NASA launched the Mars Global Surveyor in “1996”.
  • The world’s oldest astronaut John Glenn returned safely to Earth in “1998”.
  • The Republican Party got a majority in the elections for the US Senate in “2002”.
  • Pakistan and America agreed to avoid F-16 aircraft in “2005”.
  • India and ASEAN agreed to create a fund for the development of science and technology in “2006”.

07 November Famous People Birth (07 November को जन्मे प्रसिद्द व्यक्ति)

  • प्रसिद्ध राजनीतिज्ञ कार्यकर्ता पंडित विश्वंभर नाथ का जन्म “1832” में हुआ.
  • स्वतन्त्रता सेनानी, शिक्षक, पत्रकार, लेखक बिपिन चन्द्र पाल का जन्म “1858” में हुआ.
  • वैज्ञानिक चंद्रशेखर वेंकट रामन का जन्म “1888” में हुआ.
  • प्रमुख कृषक नेता तथा सांसद एन.जी. रंगा का जन्म “1900” में हुआ.
  • दक्षिण भारतीय फ़िल्मों के सुपर स्टार भारतीय अभिनेता कमल हासन का जन्म “1954” में हुआ.
  • प्रसिद्ध भारतीय कवि एवं साहित्यकार चंद्रकांत देवताले का जन्म “1936” में हुआ.

 

  • Famous politician activist Pandit Vishwambhar Nath was born in “1832”.
  • Freedom fighter, teacher, journalist, writer Bipin Chandra Pal was born in “1858”.
  • Scientist Chandrashekhar Venkat Raman was born in “1888”.
  • Prominent farmer leader and MP N.G. Ranga was born in “1900”.
  • South Indian film superstar Indian actor Kamal Haasan was born in “1954”.
  • Famous Indian poet and litterateur Chandrakant Deotale was born in “1936”.

Famous Persons Death on 07 November (07 November को हुए प्रसिद्द व्यक्तियों के निधन)

  • मुग़ल साम्राज्य के अंतिम बादशाह बहादुर शाह ज़फ़र का निधन “1862” में हुआ.
  • भारत के प्रसिद्ध राजनीतिज्ञ, सामाजिक कार्यकर्ता और देश भक्त अश्विनी कुमार दत्त का निधन “1923″ में हुआ.
  • भारत में हरित क्रांति के जनक सी. सुब्रह्मण्यम का निधन “2000” में हुआ.
  • पद्म भूषण से सम्मानित भारत की समाज सेविका तारा चेरियन का निधन “2000” में हुआ.

 

  • The last emperor of the Mughal Empire Bahadur Shah Zafar died in “1862”.
  • India’s famous politician, social worker and patriot Ashwini Kumar Dutt died in “1923”. C.
  • Subramaniam, the father of Green Revolution in India, died in “2000”.
  • Padma Bhushan-awarded Indian social worker Tara Cherian died in “2000”.

महत्त्वपूर्ण अवसर एवं उत्सव 07 नवम्बर के (07 November’s Important Events and Festivities)

  • शिशु सुरक्षा दिवस
  • कैंसर जागरूकता दिवस
  • Child Safety Day
  • Cancer Awareness Day