आज का इतिहास – 10-January 2024 की महत्त्वपूर्ण व ऐतिहासिक घटनाएँ – Historical Events Of January – 10

आज का इतिहास – 10-January 2024 की महत्त्वपूर्ण व ऐतिहासिक घटनाएँ – Historical Events Of January – 10

10 January Ka Itihas (10 January की ऐतिहासिक घटनाये)

  • ब्रिटिश राजदूत सर थॉमस रो ने “1616” में अजमेर में जहांगीर से मुलाकात की.
  • आज ही के दिन लंदन में “1863” में विश्व की पहली अंडरग्राउंड रेल सेवा के साथ हुई थी. लंदन की तेज रफ्तार और भीड़ भाड़ वाली जिंदगी में मेट्रो सेवा के आने से बड़ी क्रांति आई.
  • संयुक्त राष्ट्र महासचिव जेवियर पेरेज़ द कुइयार खाड़ी युद्ध टालने की अपनी आखिरी कोशिश के तहत “1991” में इराक़ की राजधानी बगदाद गए थे.
  • ब्रिटेन का कॉमेट जेट भूमध्यसागर में “1954” में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. इस दुर्घटना में विमान में सवार सभी 35 लोग मारे गए थे.
  • जॉर्डन के शाह हुसैन अपनी पहली सार्वजनिक यात्रा पर “1996” में देश के सबसे बड़े शहर तेल अवीव पहुंचे थे. इसराइल और जॉर्डन ने 1994 में हुई शांति संधि के बाद 46 साल से चले आ रहे युद्ध की समाप्ति की थी और शाह हुसैन की इसराइल यात्रा को दोनों देशों के रिश्तों में आए सुधार के प्रतीक के रूप में देखा जा रहा था.
  • प्रथम विश्व युद्ध के दौरान “1916” में रूस ने ओटोमन साम्राज्य का हराया.
  • इटली के वेनीज़ नगर में “1623” में गाज़ेट नामक विश्व का पहला समाचार पत्र प्रकाशित हुआ.
  • प्रोफेसर मधुसूदन गुप्ता ने “1836” में पहली बार मानव शरीर की आंतरिक संरचना का अध्ययन किया.
  • भारतीय चाय “1839” में इंग्लैंड पहुँची.
  • ब्रिटिश नरेश जार्ज पंचम और रानी मैरी ने “1912” में भारत छोड़ा.
  • वार्सा संधि के आधिकारिक तौर पर प्रभाव में “1920” में आने से प्रथम विश्व युद्ध समाप्त हुआ.
  • भारत सरकार ने “1963” में स्वर्ण नियंत्रण योजना की शुरुआत की। जिसके तहत 14 कैरेट से अधिक के गहनों पर पाबंदी लगा दी.
  • पाकिस्तान में जेल में नौ महीने से अधिक समय तक कैद रहने के बाद “1972” में शेख मुजीबुर रहमान राष्ट्रपति के रूप में स्वतंत्र राष्ट्र बने बंगलादेश पहुंचे.

 

  • प्रधानमन्त्री मनमोहन सिंह ने “2006” में 10 जनवरी को प्रति वर्ष विश्व हिन्दी दिवस के रूप मनाये जाने की घोषणा की थी.
  • British ambassador Sir Thomas Roe met Jahangir in Ajmer in “1616”.
  • On this day in London in “1863”, the world’s first underground railway service took place. The arrival of metro service brought a big revolution in the fast-paced and crowded life of London.
  • UN Secretary-General Javier Pérez de Cuyar went to Iraq’s capital Baghdad in 1991 in a last-ditch effort to avert the Gulf War.
  • Britain’s Comet jet crashed in the Mediterranean Sea in “1954”. All 35 people on board the plane were killed in this accident.
  • King Hussein of Jordan reached Tel Aviv, the country’s largest city, in “1996” on his first public visit. Israel and Jordan ended their 46-year war following a peace treaty in 1994, and King Hussein’s visit to Israel was seen as a symbol of improvement in relations between the two countries.
  • Russia defeated the Ottoman Empire in “1916” during World War I.
  • The world’s first newspaper called Gazette was published in 1623 in Venice, Italy.
  • Professor Madhusudan Gupta studied the internal structure of the human body for the first time in “1836”.
  • Indian tea reached England in “1839”.
  • British King George V and Queen Mary left India in “1912”.
  • World War I ended when the Warsaw Pact officially came into effect in 1920.
  • The Government of India introduced the Gold Control Scheme in “1963”. Under which jewelery of more than 14 carats was banned.
  • After being imprisoned in Pakistan for more than nine months, Sheikh Mujibur Rahman reached Bangladesh as the independent nation in 1972 as President.
  • Prime Minister Manmohan Singh had announced in “2006” to celebrate January 10 every year as World Hindi Day.

10 January Famous People Birth (10 January को जन्मे प्रसिद्द व्यक्ति)

  • भारत के शिक्षाविद, अर्थशास्त्री एवं न्यायविद् जॉन मथाई का “1886” में जन्म हुआ था.
  • कवि एवं लेखक पी. लक्ष्मीकांतम का “1894” में जन्म हुआ था.
  • हिन्दी के निबन्धकार और साहित्यकार पद्मनारायण राय का “1908” में जन्म हुआ था.
  • ज्ञानपीठ पुरस्कार से सम्मानित पंजाबी साहित्यकार गुरदयाल सिंह का “1933” में जन्म हुआ था.

 

  • Indian educationist, economist and jurist John Mathai was born in “1886”.
  • Poet and writer P. Lakshmikantam was born in “1894”.
  • Hindi essayist and litterateur Padmanarayan Roy was born in “1908”.
  • Punjabi litterateur Gurdial Singh, awarded with the Jnanpith Award, was born in “1933”.

Famous Persons Death on 10 January (10 January को हुए प्रसिद्द व्यक्तियों के निधन)

  • कोलकाता के निर्माता के रूप में जाने जाने वाले जाब चार्नोक का “1692” में निधन हुआ था.
  • टोक्यो, जापान युद्ध अपराध न्यायाधिकरण में “1967” में भारतीय न्यायाधीश राधाबिनोद पाल का निधन हुआ था.

 

  • Job Charnock, known as the builder of Kolkata, died in “1692”.
  • Indian judge Radhabinod Pal died in “1967” at the Tokyo, Japan War Crimes Tribunal.

महत्त्वपूर्ण अवसर एवं उत्सव 10 जनवरी के (10 January’s Important Events and Festivities)

  • विश्व हिंदी दिवस (World Hindi Day)