आज का इतिहास – 13-January 2024 की महत्त्वपूर्ण व ऐतिहासिक घटनाएँ – Historical Events Of January – 13

आज का इतिहास – 13-January 2024 की महत्त्वपूर्ण व ऐतिहासिक घटनाएँ – Historical Events Of January – 13

13 January Ka Itihas (13 January की ऐतिहासिक घटनाये)

  • एलिजाबेथ (प्रथम) “1559” में इंग्लैंड की साम्राज्ञी बनी.
  • स्पेन में “1607” में राष्ट्रीय दिवालिएपन की घोषणा के बाद ‘बैंक ऑफ जेनेवा’ का पतन हुआ.
  • इतालवी खगोलविद, भौतिकविद एवं गणितज्ञ गैलीली गैलिलियो ने “1610” में बृहस्पति के चौथे उपग्रह कैलिस्टो की खोज की.
  • मुगल बादशाह बहादुर शाह ज़फर ने “1709” में अपने तीसरे भाई काम बख्श को हैदाराबाद में हराया.
  • उदयपुर के राणा ने “1818” में मेवाड़ प्रांत की रक्षा के लिये ब्रिटिश सेना के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए.
  • ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कम्पनी की सेना के अधिकारी डॉ. विलियम ब्राइडन ‘आंग्ल अफ़गान युद्ध’ में “1842” में जिंदा बचे रहने वाले इकलौते ब्रिटिश सदस्य रहे।
  • अंग्रजों और सिखों के बीच “1849” में चिलियनवाला में दूसरा युद्ध हुआ.
  • असम में युवाओं ने “1889” में अपनी साहित्यिक पत्रिका ‘जोनाकी का प्रकाशन शुरु किया।
  • पहली बार रेडियो का प्रसारण “1910” में हुआ था. यह प्रसारण 20 किलोमीटर दूर समंदर में मौजूद जहाज पर भी सुना जा सकता था.
  • पहली बार मिकी माउस कॉमिक स्ट्रिप का प्रकाशन “1930” में हुआ।
  • देश के जाने-माने संतूर वादक पंडित शिवकुमार का “1938” में जन्‍म हुआ था.
  • राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने “1948” में हिन्दू-मुस्लिम एकता बनाये रखने के लिये आमरण अनशन शुरू किया.
  • अंतरिक्ष में जाने वाले पहले भारतीय विंग कमांडर राकेश शर्मा का “1949” में जन्‍म हुआ था.
  • भारत के पूर्वी राज्य पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में “1964” में हिंदू और मुसलमानों के बीच भयानक सांप्रदायिक दंगे हुए थे जिनमें कम से कम 100 लोग मारे गए थे और 400 से ज़्यादा लोग घायल हुए थे.
  • अमेरिका ने नवादा में “1966” में परमाणु परीक्षण किया.
  • नासा ने “1978” में पहली अमेरिकन महिला अंतरिक्षयात्री का चयन किया.
  • अमरीका और उसके सहयोगियों ने “1993” में दक्षिणी इराक़ में नो फ़्लाई ज़ोन लागू करने के लिए में आज ही के दिन इराक़ पर हवाई हमले की शुरूआत की थी.
  • बेलारूस नाटो का “1995” में 24वाँ सदस्य देश बना.
  • महिलाओं के प्रति भेदभाव दूर करने के लिए “2007” में संयुक्त राष्ट्र का 37वाँ अधिवेशन न्यूयार्क में शुरू हुआ.
  • जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फ़ारुख़ अब्दुल्ला “2009” में नेशनल कांफ्रेंस के अध्यक्ष बनाए गए.
  • Elizabeth (I) became Queen of England in 1559.
  • The Bank of Geneva collapsed in Spain following the declaration of national bankruptcy in 1607.
  • Italian astronomer, physicist and mathematician Galileo Galilei discovered Jupiter’s fourth satellite Callisto in 1610.
  • Mughal emperor Bahadur Shah Zafar defeated his third brother Kam Bakhsh in Hyderabad in “1709”.
  • The Rana of Udaipur signed an agreement with the British Army for the defense of Mewar province in “1818”.
  • Dr. William Brydon, an officer of the British East India Company’s army, was the only British member to survive the Anglo-Afghan War in 1842.
  • The second war took place in Chillianwala in 1849 between the British and the Sikhs.
  • The youth in Assam started publishing their literary magazine ‘Jonaki’ in 1889.
  • Radio was broadcast for the first time in “1910”. This broadcast could also be heard on a ship located 20 kilometers away in the sea.
  • The first Mickey Mouse comic strip was published in 1930.
  • The country’s well-known Santoor player Pandit Shivkumar was born in “1938”.
  • Father of the Nation Mahatma Gandhi started a fast unto death in “1948” to maintain Hindu-Muslim unity.
  • Wing Commander Rakesh Sharma, the first Indian to go to space, was born in “1949”.
  • In 1964, there were terrible communal riots between Hindus and Muslims in Kolkata, the capital of India’s eastern state of West Bengal, in which at least 100 people were killed and more than 400 were injured.
  • America conducted nuclear test in Nevada in “1966”.
  • NASA selected the first American female astronaut in “1978”.
  • On this day in 1993, the US and its allies launched air strikes on Iraq to enforce a no-fly zone over southern Iraq.
  • Belarus became the 24th member country of NATO in “1995”.
  • The 37th session of the United Nations started in New York in “2007” to eliminate discrimination against women.
  • Former Chief Minister of Jammu and Kashmir Farooq Abdullah was made the President of National Conference in “2009”.

13 January Famous People Birth (13 January को जन्मे प्रसिद्द व्यक्ति)

  • जिस के जलमार्ग का प्रयोग करके ही वास्को डी गामा ने भारत के जलमार्ग की खोज की थी “1450” में उस पुर्तग़ाल के नाविक बारथोलोमियु डेयाज़ का जन्म हुआ.
  • भारत के प्रसिद्ध कन्नड़ कवि और साहित्यकार दत्तात्रेय रामचन्द्र बेंद्रे का “1896” में जन्म हुआ.
  • हिन्दी कवि शमशेर बहादुर सिंह का “1911” में जन्म हुआ.
  • प्रसिद्ध भारतीय संतूर वादक शिवकुमार शर्मा का “1938” में जन्म हुआ.
  • अंतरिक्ष में “1949” में जाने वाले पहले भारतीय विंग कमांडर राकेश शर्मा का जन्म हुआ.
  • Using whose waterways Vasco da Gama discovered the waterways to India, the Portuguese sailor Bartholomeu Diaz was born in 1450.
  • India’s famous Kannada poet and litterateur Dattatreya Ramachandra Bendre was born in “1896”.
  • Hindi poet Shamsher Bahadur Singh was born in “1911”.
  • Famous Indian Santoor player Shivkumar Sharma was born in “1938”.
  • Wing Commander Rakesh Sharma, the first Indian to go to space, was born in “1949”.

Famous Persons Death on 13 January (13 January को हुए प्रसिद्द व्यक्तियों के निधन)

  • भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अध्यक्ष के रूप में कार्य कर चुके आर.एन. माधोलकर का “1921” में निधन हुआ.
  • चीन के राष्ट्रपति चिंग चियांग कुमो का “1988” में निधन हुआ.
  • R.N., who served as the President of the Indian National Congress. Madholkar died in “1921”.
  • Chinese President Ching Chiang Kumo died in “1988”.

महत्त्वपूर्ण अवसर एवं उत्सव 13 जनवरी के (13 January’s Important Events and Festivities)

  • लोहड़ी (Lohri Festival)