आज का इतिहास –20 जनवरी 2023 की महत्त्वपूर्ण व ऐतिहासिक घटनाएँ – Historical Events Of -January-20
20 January Ka Itihas (20 January की ऐतिहासिक घटनाये)
- इंग्लैंड में संसद की पहली बैठक “1265” में हुई.
- स्पेन में अमेरिकी मामलों को सुलझाने के लिए “1503” में व्यापार बोर्ड का गठन हुआ.
- ‘कलकत्ता हिन्दू कॉलेज’ की स्थापना “1817” में हुई.
- चिली ने “1839” में पेरु, बोलीविया की संयुक्त सेनाओं को पराजित किया.
- डच राजा विलियम द्वितीय की ताजपोशी “1840” में हुई.
- प्रथम अफीम युद्ध में चीन ने “1841” में हांगकांग को ब्रिटेन के हवाले किया.
- डच सेना ने “1860” में इंडोनेशियाई द्वीप सेलेब्स के वाटमपोन पर जीत हासिल किया.
- अमेरिकी सीनेट ने “1887” में ‘पर्ल हार्बर’ को नौसैनिक अड्डा बनाने की अनुमति दी.
- पहली बार बास्केट बॉल “1892” में खेला गया.
- अमेरिका में नागरिक स्वतंत्रता संघ की स्थापना “1920” में हुई.
- आज के दिन “1930” में चांद पर बज एल्ड्रिन ने कदम रखा था. वे चांद पर जाने वाले दूसरे इंसान थे.
- जॉन एफ़ केनेडी “1961” में अमरीका के राष्ट्रपति बने थे. वे अमरीका के तब तक से सबसे कम उम्र के निर्वाचित राष्ट्रपति थे.
- पश्तून की आजादी के सबसे बड़े कार्यकर्ता और सीमांत गांधी कहे जाने वाले अब्दुल गफ्फार खान का इंतकाल “1988” में हुआ था.
- क्यूबा स्थित अमरीकी सैनिक अड्डे ग्वांतानामो बे की जेल में बंद कैदियों की तस्वीरें “2002” में पहली बार सार्वजनिक हुई थीं और उनको लेकर काफ़ी विवाद हुआ था.
- ग्लैमरस भूमिकाओं के दम पर नायकिओं की छवि बदलने वाली परवीन बॉबी की मौत “2005” में हुई थी.
20 January Famous People Birth (20 जनवरी को जन्मे प्रसिद्द व्यक्ति)
- भारतीय अभिनेता और राजनेता कृष्णम राजू का जन्म “1940” में हुआ.
- भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल का जन्म “1945” में हुआ.
- प्रसिद्ध नाटककार एवं रंगमंच निदेशक रतन थियम का जन्म “1948” में हुआ.
Famous Persons Death on 20 January (20 January को हुए प्रसिद्द व्यक्तियों के निधन)
- अपने सेवा कार्यों के लिये प्रसिद्ध भारतीय ठक्कर बाप्पा का निधन “1951” में हुआ.
- अमेरिकी लेखक व उपन्यासकार (लव स्टोरी) ‘एरिक सेगल’ का निधन “2010” में हुआ.
महत्त्वपूर्ण अवसर एवं उत्सव 20 जनवरी के (20 January’s Important Events and Festivities)
- 354th birth anniversary of Guru Gobind Singh