आज का इतिहास – 23 नवम्बर 2024 की महत्त्वपूर्ण व ऐतिहासिक घटनाएँ – Historical Events Of November 23

आज का इतिहास – 23 नवम्बर 2024 की महत्त्वपूर्ण व ऐतिहासिक घटनाएँ – Historical Events Of November 23

23 November Ka Itihas (23 November की ऐतिहासिक घटनाये)

  • पोप एलेक्जेंडर तृतीय “1165” में निर्वासन के बाद रोम वापस लौटे थे.
  • ब्रिटिश के प्रधानमंत्री जान कार्टरे ने “1744” में इस्तीफा दे दिया.
  • इटली में “1890” में आम चुनाव हुये.
  • लोमानी कांगो के युद्ध में “1892” में बेल्जियम ने अरब को हराया.
  • अमेरिका के सेंट लुईस में “1904” में तीसरे ओलंपिक खेलों का समापन हुआ.
  • जर्मनी की गुस्ताव स्ट्रेसीमैन की गठबंधन सरकार का पतन “1923” में हो गया.
  • वियतनाम के हैफ्योंग शहर में “1946” में फ्रांसीसी नौसेना के जहाज में लगी भीषण आग में 6000 लोगों की मौत हो गयी.
  • भारत में पहली बार राष्ट्रमंडल शिखर सम्मेलन का आयोजन “1983” में हुआ.
  • लंदन के व्यस्ततम ऑक्सफोर्ड सर्कस स्टेशन पर “1984” में आग लगने से क़रीब एक हज़ार लोग फंस गए थे.
  • साहित्य अकादमी पुरस्कार विजेता नीरद सी चौधरीने “1997” में अपने जीवन के 100 वर्ष पूरे किये.
  • जी-20 की बैठक नई दिल्ली में “2002” में शुरू हुई.
  • नाइजीरिया में प्रस्तावित विश्व सुंदरी प्रतियोगिता को “2002” में लंदन स्थानांतरित करने का फैसला लिया गया.
  • अमेरिका ने रूस की जेट निर्माण कम्पनी सुखोई से “2006” में प्रतिबंध हटाया.
  • आस्ट्रेलिया में हुए चुनाव में “2007” में लेबर पार्टी की जीत हुई.
  • जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए मतदान के दूसरे चरण में “2008” में 65% वोट डाले गये.
  • फिलीपींन्स में “2009” में 32 मीडियाकर्मियों की हत्या हुई.

 

  • Pope Alexander III returned to Rome after exile in 1165.
  • British Prime Minister John Carteret resigned in 1744.
  • General elections were held in Italy in 1890.
  • Belgium defeated Arabs in the Lomami Congo war in 1892.
  • The third Olympic Games concluded in 1904 in St. Louis, USA.
  • The coalition government of Gustav Stresemann of Germany collapsed in 1923.
  • 6000 people died in a massive fire in a French naval ship in Haiphong city of Vietnam in 1946.
  • The first Commonwealth summit was held in India in 1983.
  • About a thousand people were trapped in a fire at London’s busiest Oxford Circus station in 1984.
  • Sahitya Akademi Award winner Nirad C Chaudhary completed 100 years of his life in “1997”.
  • The G-20 meeting started in New Delhi in “2002”.
  • It was decided to shift the Miss World contest proposed in Nigeria to London in “2002”.
  • The US lifted the ban on Russian jet manufacturing company Sukhoi in “2006”.
  • The Labor Party won the election held in Australia in “2007”.
  • 65% votes were cast in the second phase of voting for the Jammu and Kashmir Assembly elections in “2008”.
  • 32 media persons were killed in the Philippines in “2009”.

23 November Famous People Birth (23 November को जन्मे प्रसिद्द व्यक्ति)

  • भारत में जन्मे प्रसिद्ध बांग्ला तथा अंग्रेज़ी लेखक और विद्वान नीरद चन्द्र चौधरी का जन्म “1897” में हुआ.
  • हिन्दी दशक के प्रमुख यशस्वी कथाकार कृश्न चन्दर का जन्म “1914” में हुआ.
  • अमेरिकी विज्ञापन एजेंसी के कार्यकारी डोनाल्ड टेनंट का जन्म “1922” में हुआ.
  • आध्यात्मिक गुरु सत्य साईं बाबा का जन्म “1926” में हुआ.
  • प्रसिद्ध पा‌र्श्वगायिका गीता दत्तअ का जन्म “1930” में हुआ.

 

  • Famous Bengali and English writer and scholar born in India, Nirad Chandra Chaudhary was born in “1897”.
  • Krishna Chandra, the leading successful storyteller of the Hindi decade, was born in “1914”. American advertising agency executive Donald Tennant was born in “1922”.
  • Spiritual guru Sathya Sai Baba was born in “1926”.
  • Famous playback singer Geeta Dutta was born in “1930”.

Famous Persons Death on 23 November (23 November को हुए प्रसिद्द व्यक्तियों के निधन)

  • क्रांतिकारी लेखक, इतिहासकार तथा पत्रकार सखाराम गणेश देउसकर का निधन “1912” में हुआ.
  • वैज्ञानिक जगदीश चंद्र बोस का निधन “1937” में हुआ.
  • संसद के लोकसभा सदस्य और संस्कृत के विद्वान् प्रकाशवीर शास्त्री का निधन “1977” में हुआ.

 

  • Revolutionary writer, historian and journalist Sakharam Ganesh Deoskar died in “1912”.
  • Scientist Jagadish Chandra Bose died in “1937”.
  • Lok Sabha member of Parliament and Sanskrit scholar Prakashveer Shastri died in “1977”.