आज का इतिहास –23 -October-2023 की महत्त्वपूर्ण व ऐतिहासिक घटनाएँ – Historical Events Of October – 23

आज का इतिहास –23 -October-2023 की महत्त्वपूर्ण व ऐतिहासिक घटनाएँ – Historical Events Of October – 23

23  अक्टूबर  का इतिहास –23  October History in Hindi

  • महिलाओं के अधिकारों को लेकर पहली बार अमेरिका में नेशनल वुमेन राइट कॉनवोकेशन “1850” में शुरू हुआ.
  • ब्लांश एस स्कॉट “1910” में अमेरिका में अकेले हवाई जहाज उड़ाने बनाने वाली पहली महिला बनीं थी.
  • जर्मन सेना ने सैक्सनी का अधिग्रहण “1922” में किया था.
  • गेर्टी कोरी और उनके पति कार्ल कोरी को “1947” में चिकित्सा के नोबेल पुरस्कार से सम्मानित किया गया था.
  • रूसी कवि और उपन्यासकार बोरिस पास्तरनाक को “1958” में साहित्य का नोबेल पुरस्कार दिया गया.
  • लीबिया और सीरिया द्वारा “1980” में एकीकरण की घोषणा की गयी थी.
  • नासा के मार्स ओडिसी अंतरिक्ष यान ने “2001” में मंगल ग्रह की परिक्रमा शुरू की थी.
  • जापान में “2004” में आए भूकंप ने 85 हजार लोगों को बेघर कर दिया था.
  • कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय ने सीबीआई के पूर्व डायरेक्टर आर.के. राघवन को “2007” में अपने नये सलाहकारी बोर्ड में नियुक्त किया था.
  • नया कम्पनी विधेयक 2008 में लोकसभा में पेश हुआ था.
  • 2011 में तुर्की के पूर्वी वान क्षेत्र में आए भूकंप में 264 लोग मारे गए थे.

23 OctoberFamous People Birth (23 October को जन्मे प्रसिद्द व्यक्ति)

  • मैसूर के महाराजा के सहायक सचिव मिर्ज़ा इस्माइल का जन्म “1883” में हुआ था.
  • राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री व भारत के उपराष्ट्रपति भैरोंसिंह शेखावत का जन्म “1923” में हुआ था
  • हिन्दी सिनेमा के प्रसिद्ध हास्य अभिनेता देवेन वर्मा का जन्म “1937” में हुआ था.
  • टेलीकॉम कंपनी एयरटेल के चेयरमैन सुनील मित्तल का जन्म “1957” में हुआ था.

Famous Persons Death on 23 October(23  October को हुए प्रसिद्द व्यक्तियों के निधन)

  • प्रसिद्ध कवि तुलसीदास का निधन “1623” में हुआ था.
  • प्रसिद्ध महिला क्रांतिकारी नेली सेनगुप्ता का निधन “1973” में हुआ था.
  • परमवीर चक्र से सम्मानित भारतीय सैनिक सूबेदार जोगिन्दर सिंह का निधन “1962” में हुआ था.
  • लोकप्रिय संगीतकार और गायक भूपेन हज़ारिका का निधन “2011” में हुआ था.

Important Festival and Days on 23 October (23 October को हुए महत्त्वपूर्ण उत्सव और दिवस)

  • तिल दिवस (mole day)