आज का इतिहास – 25 नवम्बर 2024 की महत्त्वपूर्ण व ऐतिहासिक घटनाएँ – Historical Events Of November 25

आज का इतिहास – 25 नवम्बर 2024 की महत्त्वपूर्ण व ऐतिहासिक घटनाएँ – Historical Events Of November 25

25 November Ka Itihas (25 November की ऐतिहासिक घटनाये)

  • अमेरिका में पहली बार “1716” में किसी शेर को प्रदर्शनी में रखा गया.
  • इलाहाबाद उच्च न्यायालय का उद्घाटन “1866” में हुआ.
  • अल्फ्रेड नोबल ने “1867” में डायनामाइट का पेटेंट कराया.
  • फ्रांस की राजधानी पेरिस में “1937” में विश्व मेले का समापन हुआ.
  • लेबनान को फ्रांस से “1941” में आजादी मिली.
  • भारत में “1948” में राष्ट्रीय कैडेट कोर की स्थापना हुई.
  • स्वतंत्र भारत के संविधान पर संवैधानिक समिति के अध्यक्ष ने “1949” म हस्ताक्षर किये तथा इसे तत्काल प्रभाव से लागू किया.
  • टेलीफोन की एसटीडी व्यवस्था का “1960” में भारत में पहली बार कानपुर और लखनऊ के बीच प्रयोग किया गया.
  • फ्रांस ने अपना पहला सेटेलाइट “1965” में लांच किया.
  • लुसियो गुटेरेज “2002” में इक्वाडोर के राष्ट्रपति निर्वाचित हुए.
  • पाक राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ़ के कश्मीर फ़ार्मूले को “2004” में पाक-कश्मीर समिति ने खारिज किया.
  • कोलंबो द्वारा भारतीय पंचायती मॉडल का अध्ययन “2006” में शुरु किया गया.
  • रूस के बेंकूवर अंतरिक्ष केन्द्र से प्रोटोन-एम राकेट द्वारा चीनी संचार उपग्रह एशियासेट 7 को “2011” में सफलतापूर्वक प्रक्षेपित किया गया.

 

  • For the first time in America, a lion was put on display in “1716”.
  • The Allahabad High Court was inaugurated in “1866”.
  • Alfred Nobel patented dynamite in “1867”.
  • The World Fair concluded in “1937” in Paris, the capital of France.
  • Lebanon got independence from France in “1941”.
  • The National Cadet Corps was established in India in “1948”.
  • The Constitution of Independent India was signed by the Chairman of the Constitutional Committee in “1949” and implemented it with immediate effect.
  • The STD system of telephone was used for the first time in India between Kanpur and Lucknow in “1960”.
  • France launched its first satellite in “1965”.
  • Lucio Guterres was elected President of Ecuador in “2002”. Pak President Pervez Musharraf’s Kashmir formula was rejected by the Pak-Kashmir Committee in “2004”.
  • Colombo started studying the Indian Panchayat model in “2006”.
  • Chinese communication satellite AsiaSat 7 was successfully launched in “2011” by Proton-M rocket from Russia’s Vancouver Space Center.

25 November Famous People Birth (25 November को जन्मे प्रसिद्द व्यक्ति)

  • प्रसिद्ध लेखक, शिक्षाविद और भारतीय संस्कृति के प्रचारक टी. एल. वासवानी का जन्म “1879” में हुआ.
  • पारसी रंगमंच शैली के हिन्दी नाटककारों राधेश्याम कथावाचक का जन्म “1890” में हुआ.
  • ब्रिटिश अभिनेत्री शेला फ़्रेजर का जन्म “1922” में हुआ.
  • मुस्लिम सूफी, लेखक, आध्यात्मिक नेता रियाद अहमद गौहर शाही का जन्म “1941” में हुआ.
  • त्रिपुरा के राजनीतिज्ञ और 10वें मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देब का जन्म “1969” में हुआ.

 

  • Famous writer, educationist and promoter of Indian culture T.L. Vaswani was born in “1879”.
  • Radheshyam Kathavachak, Hindi playwright of Parsi theatre style, was born in “1890”.
  • British actress Sheila Fraser was born in “1922”.
  • Muslim Sufi, writer, spiritual leader Riyad Ahmed Gauhar Shahi was born in “1941”.
  • Tripura politician and 10th Chief Minister Biplab Kumar Deb was born in “1969”.

Famous Persons Death on 25 November (25 November को हुए प्रसिद्द व्यक्तियों के निधन)

  • संयुक्त राष्ट्र संघ के पूर्व महासचिव ऊ थांट का बर्मा में “1974” में निधन हुआ.
  • हिन्दी फ़िल्मों के प्रसिद्ध निर्माता-निर्देशक और पटकथा लेखक चन्दूलाल शाह का निधन “1975” में हुआ.
  • भारत की प्रसिद्ध कथक नृत्यांगना सितारा देवी का निधन “2014” में हुआ.

 

  • Former United Nations Secretary General U Thant died in Burma in 1974.
  • Famous Hindi film producer-director and screenwriter Chandulal Shah died in 1975.
  • India’s famous Kathak dancer Sitara Devi died in 2014.

महत्त्वपूर्ण अवसर एवं उत्सव 25 नवम्बर के (25 November’s Important Events and Festivities)

  • विश्व मांसाहार रहित दिवस
  • World Non-Vegetarian Day