आज का इतिहास – 28 अक्टूबर 2022 की महत्त्वपूर्ण व ऐतिहासिक घटनाएँ – Historical Events Of October 28
28 October Ka Itihas (28 October की ऐतिहासिक घटनाये)
- फ्रांस ने दोस्ती के प्रतीक के रूप में अमेरिका को स्टैचु ऑफ लिबर्टी “1886” में भेंट की.
- 1891 में जापान में भूकंप से 7300 लोगों की मौत हुई.
- जैन श्वेताम्बर तेरापंथी सभा की स्थापना “1913” में हुई.
- इटली में “1922” में रोम मार्च के द्वारा फासिस्ट शक्तियों ने सत्ता पर अधिकार कर लिया और मुसोलनी वहाँ का प्रधानमंत्री बना.
- लाल सेना ने “1922” में व्लादिवोस्तोक का अधिग्रहण किया.
- अर्नेस्ट हेमिंग्वे को “1954” में साहित्य का नोबल पुरस्कार मिला.
- मिस्त्र और सऊदी अरब ने “1955” में रक्षा संधि पर हस्ताक्षर किए.
- सोवियत संघ के नेता निकिता ख्रुश्चेव ने “1962” में घोषणा किया कि उनका देश अमरीका के निशाने पर सधी, क्यूबा में तैनात परमाणु मिसायलें हटा लेगा.
- जर्मनी के चांसलर गेरहार्ड श्रोडर “2001” में भारत की यात्रा पर आये.
- सीरिया में “2012” में संघर्ष विराम का उल्लंघन हुए जिसमे 128 लोग मारे गये.
28 October Famous People Birth (28 October को जन्मे प्रसिद्द व्यक्ति)
- स्वामी विवेकानंद की शिष्या भगिनी निवेदिता का आयरलैंड में जन्म “1867” में हुआ था.
- प्रसिद्ध विधिवेत्ता, शिक्षा प्रेमी, रचनाकार तथा बांग्ला भाषा के प्रसिद्ध कवि और संगीतकार अतुल प्रसाद सेन का जन्म “1871” में हुआ.
- माइक्राेसाफ्ट के संस्थापक बिल गेट्स का जन्म “1955” में हुआ.
- भारतीय रिज़र्व बैंक के 24वें गवर्नर उर्जित पटेल का जन्म “1963” में हुआ.
- पाकिस्तानी क्रिकेट खिलाड़ी मोहम्मद सेमी का जन्म “1981” में हुआ था.
Famous Persons Death on 28 October (28 October को हुए प्रसिद्द व्यक्तियों के निधन)
- प्रसिद्ध जर्मन संस्कृतवेत्ता, प्राच्य विद्या विशारद, लेखक तथा भाषाशास्त्री मैक्स मूलर का निधन “1900” में हुआ.
- व्यंग्य लेखन के विख्यात साहित्यकार श्रीलाल शुक्ल का निधन “2011” में हुआ.
- लोकप्रिय उपन्यासकार राजेंद्र यादव का निधन “2013” में हुआ.
महत्त्वपूर्ण अवसर एवं उत्सव 28 अक्टूबर के (28 October’s Important Events and Festivities)
- युवा प्रतिज्ञा दिवस(इंडोनेशिया)