आज का इतिहास –30 अक्टूबर 2021 की महत्त्वपूर्ण व ऐतिहासिक घटनाएँ – Historical Events Of October 30
30 October Ka Itihas (30 October की ऐतिहासिक घटनाये)
- गुस्टॉफ द्वितीय एडोल्फ “1611” में 17 साल की उम्र में स्वीडन का राजा बने.
- बेनिटो मुसोलिनी ने “1922” में इटली में सरकार बनाई.
- पहली बार लंदन में “1925” में टेलिविजन ट्रांसमिशन हुआ.
- रूसी शासक जार निकोलस द्वितीय ने “1905” में पहले रूसी संविधान को स्वीकृती दी.
- 1956 में भारत का पहला पांच सितारा होटल ‘अशोक’ खुला.
- तुर्की में इस्तांबुल में यूरोप और एशिया को जोड़ने वाला बॉस्पोरस ब्रिज “1973” में बनकर तैयार हुआ.
- पहली बार एक जिंदा इंसान को किडनी का सफल ट्रांसप्लांट “1960” में किया गया था.
- अफ्रीकी देश मोरक्को तथा अल्जीरिया ने युद्ध विराम संधि पर “1963 में हस्ताक्षर किए.
- स्पेन में किंग जुआन कारलोस ने “1975” में सत्ता संभाली.
- गुवाहाटी सहित असम के कई हिस्सों में “2008” में श्रेणिबद्ध धमाके हुए. जिसमे 66 से अधिक व्यक्तियों की मृत्यु हुई थी.
- तेलंगाना के महबूबनगर में “2013” में बस में आग लगने से 44 लोगों की मौत हुई.
30 October Famous People Birth (30 October को जन्मे प्रसिद्द व्यक्ति)
- रेस्टोरेशन कॉमेडी के लिए प्रसिद्ध रिचर्ड शेरेगन का जन्म “1751” में हुआ.
- प्रसिद्ध रूसी लेखक थ्योडो दोस्तोवस्की का जन्म “1821” में हुआ.
- बंगाल के लोकप्रिय उपन्यासकार सुकुमार रे का जन्म “1887” में हुआ.
Famous Persons Death on 30 October (30 October को हुए प्रसिद्द व्यक्तियों के निधन)
- भारत के मशहूर और लोकप्रिय अभिनेता विनोद मेहरा का निधन “1990” में हुआ.
- प्रसिद्ध अभिनेता और निर्माता-निर्देशक वी शांताराम का निधन “1990” में हुआ.
- महान् चिंतक तथा समाज सुधारक स्वामी दयानंद सरस्वती का निधन “1883” में हुआ.
- प्रसिद्ध ग़ज़ल और ठुमरी गायिका बेगम अख़्तर का निधन “1974” में हुआ.
महत्त्वपूर्ण अवसर एवं उत्सव 30 अक्टूबर के (30 October’s Important Events and Festivities)
- विश्व मितव्ययिता दिवस (World Saving Day)