आज का करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी – 20 -February 2024- Current Affairs Questions And Answer

आज का करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी – 20 -February 2024- Current Affairs Questions And Answer

आज का करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी – 20 -February 2024- Current Affairs Questions And Answer


1. ‘पीएम विश्वकर्मा योजना’ किस मंत्रालय द्वारा शुरू की गई है?

(ए) कृषि मंत्रालय

(बी) ग्रामीण विकास मंत्रालय

(सी) सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय

(डी) ग्रामीण विकास और पंचायती राज मंत्रालय

उत्तर:- (सी) सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय –  ‘पीएम विश्वकर्मा योजना’ सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय द्वारा शुरू की गई एक केंद्रीय क्षेत्र की योजना है। यह योजना कारीगरों और शिल्पकारों को सस्ते ऋण, कौशल प्रशिक्षण, आधुनिक उपकरण, डिजिटल लेनदेन के लिए प्रोत्साहित करती है। इस योजना के लिए 13,000 करोड़ रुपये का बजट रखा गया है. इस योजना के अंतर्गत 18 व्यवसायों को शामिल किया गया है। पीएम विश्वकर्मा को शुरू में वित्तीय वर्ष 2027-28 तक पांच साल की अवधि में लागू किया जाएगा।  

2. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किस राज्य में ‘श्री कल्कि धाम मंदिर’ की आधारशिला रखी?

(ए) बिहार

(बी) उत्तर प्रदेश

(सी) मध्य प्रदेश

(डी) महाराष्ट्र

उत्तर:- (बी) उत्तर प्रदेश –  प्रधानमंत्री ने उत्तर प्रदेश के संभल में हिंदू तीर्थ स्थल ‘श्री कल्कि धाम मंदिर’ की आधारशिला रखी. इस मंदिर का निर्माण श्री कल्कि धाम निर्माण ट्रस्ट द्वारा किया जा रहा है, जिसके अध्यक्ष आचार्य प्रमोद कृष्णम हैं। भगवान कल्कि को भगवान विष्णु का 10वां अवतार माना जाता है। श्री कल्कि धाम मंदिर परिसर पांच एकड़ में बनकर तैयार होगा, जिसमें 5 साल लगेंगे.

3. कश्मीर घाटी में किस इंधन की पहली ट्रेन का शुभारंभ करेंगे?

(ए)  इलेक्ट्रिक ट्रेन

(बी)  कोयला ट्रेन

(सी) पेट्रोल ट्रेन

(डी) इनमे से कोई नहीं

उत्तर:-  (ए)  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 20-02-2024 को जम्मू में एक जनसभा में कश्मीर घाटी में पहली विद्युत चालित ट्रेन का शुभारंभ करेंगे।

4. भारतीय टीम ने टेस्ट क्रिकेट में सबसे बड़ी जीत किस देश के खिलाफ दर्ज की?

(ए) इंग्लैंड

(बी) श्रीलंका

(सी) ऑस्ट्रेलिया

(डी) न्यूजीलैंड

उत्तर:- (ए) इंग्लैंड –  राजकोट में खेले गए टेस्ट मैच में भारतीय टीम ने इंग्लैंड पर 434 रनों से शानदार जीत दर्ज कर इतिहास रच दिया है. टेस्ट फॉर्मेट में यह भारत की अब तक की सबसे बड़ी जीत (रनों के लिहाज से) है. इससे पहले साल 2021 में भारत ने वानखेड़े में न्यूजीलैंड को 372 रनों से हराया था. टेस्ट क्रिकेट में रनों के लिहाज से इंग्लैंड की यह दूसरी सबसे बड़ी हार है.

5. हाल ही में किसने एबीएन एमरो ओपन एटीपी टूर्नामेंट का खिताब जीता है?

(ए)  धानिक सिनर

(बी) जानिक सिनर

(सी) सानिक सिनर

(डी) गानिक सिनर

उत्तर:- (बी) जानिक सिनर – हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के एलेक्स डी मिनौर को इटली के जानिक सिनर ने 7-5, 6-4 से हराकर एबीएन एमरो ओपन एटीपी टूर्नामेंट का खिताब जीत लिया है।

6. IREDA ने नवीकरणीय ऊर्जा परियोजनाओं के सह-वित्तपोषण के लिए किसके साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं?

(ए) पंजाब नेशनल बैंक

(बी) बंधन बैंक

(सी) एचडीएफसी बैंक

(डी) आईडीएफसी फर्स्ट बैंक

उत्तर:-  (ए) पंजाब नेशनल बैंक –  भारतीय नवीकरणीय ऊर्जा विकास एजेंसी लिमिटेड (IREDA) और पंजाब नेशनल बैंक ने देश भर में नवीकरणीय ऊर्जा पहल को आगे बढ़ाने के उद्देश्य से एक समझौता ज्ञापन (MOU) पर हस्ताक्षर किए हैं। भारतीय नवीकरणीय ऊर्जा विकास एजेंसी लिमिटेड एक भारतीय सार्वजनिक क्षेत्र का उद्यम है, जिसकी स्थापना 1987 में हुई थी।

7. निम्नलिखित में से किन्हें घनश्याम दास बिड़ला वैज्ञानिक शोध पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा?

(ए)  अर्पिता त्यागी

(बी)  अदिति सेन

(सी) अनीता सिंह

(डी)उर्मिला माथुर

उत्तर:- (बी)  अदिति सेन-: हरीश चन्द्र अनुसंधान संस्थान प्रयागराज की प्रोफेसर अदिति सेन को वर्ष 2023 का घनश्याम दास बिड़ला वैज्ञानिक शोध पुरस्कार दिया जायेगा।

8.  58वें ज्ञानपीठ पुरस्कार के लिए किसे नामांकित किया गया है?

(ए) गुलज़ार

(बी) जगद्गुरु रामभद्राचार्य

(सी) अमिताभ चौधरी

(डी) ए और बी दोनों

उत्तर:- (डी) ए और बी दोनों –  ज्ञानपीठ चयन समिति ने प्रसिद्ध उर्दू कवि गुलज़ार और संस्कृत विद्वान जगद्गुरु रामभद्राचार्य को 58वें ज्ञानपीठ पुरस्कार के लिए नामांकित किया है। गुलज़ार का असली नाम ‘संपूर्ण सिंह कालरा’ है। उन्हें इस युग के सर्वश्रेष्ठ उर्दू कवियों में से एक माना जाता है। गुलजार ने हिंदी सिनेमा में भी अहम योगदान दिया है. रामभद्राचार्य चित्रकूट में तुलसी पीठ के संस्थापक हैं।     

9. हाल ही में पीएम मोदी ने जीबीसी 4।0 के जरिए उत्तर प्रदेश में कितने रुपये की परियोजनाओ का शुभारंभ किया है?

(ए) पांच लाख करोड़ से अधिक

(बी) आठ लाख करोड़ से अधिक

(सी) दस लाख करोड़ से अधिक

(डी)एक लाख करोड़ से अधिक

उत्तर:- (सी) दस लाख करोड़ से अधिक –  हाल ही में आयोजित ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी (जीबीसी 4।0) के जरिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उत्तर प्रदेश में 10 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा की 14 हजार से अधिक परियोजनाओं का शुभारंभ किया।

10. प्रसिद्ध जैन संत आचार्य विद्यासागर महाराज का निधन, उनका जन्म किस राज्य में हुआ था?

(ए) तमिलनाडु

(बी) असम

(सी) हिमाचल प्रदेश

(डी) कर्नाटक

उत्तर:-  (डी) कर्नाटक –  प्रसिद्ध जैन संत आचार्य विद्यासागर महाराज का छत्तीसगढ़ के डोंगरगढ़ में चंद्रगिरि तीर्थ में निधन हो गया। आचार्य विद्यासागर महाराज दिगंबर जैन समुदाय के सबसे प्रसिद्ध संत थे। जैन संत विद्यासागर महाराज का जन्म 10 अक्टूबर 1946 को कर्नाटक के बेलगाम के सदलगा गांव में हुआ था।

11. बैडमिंटन एशिया टीम चैम्पियनशिप में किस देश की महिला टीम ने स्वर्ण पदक जीता?

(ए) भारत

(बी) चीन

(सी) मलेशिया

(डी) सिंगापुर

उत्तर:-  (ए) भारत –  बैडमिंटन एशिया टीम चैंपियनशिप में भारतीय महिला टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मेडल जीता. यह पहली बार है कि भारत ने महिलाओं की स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता है। इससे पहले, पुरुष टीम ने 2016 और 2020 संस्करण में कांस्य पदक जीते थे। पीवी सिंधु, ट्रिसा जॉली-गायत्री गोपीचंद और खरब ने अपने-अपने मुकाबले जीतकर भारत को बढ़त दिलाई.

12. हाल ही में किसने थल सेना के उपप्रमुख के रूप में पदभार संभाला है?

(ए) उपेन्द्र द्विवेदी

(बी) पूरण द्विवेदी

(सी)  अर्चना द्विवेदी

(डी) अमित द्विवेदी

उत्तर:- (ए) उपेन्द्र द्विवेदी- हाल ही में लेफ्टिनेंट जनरल उपेन्द्र द्विवेदी ने थल सेना के उपप्रमुख का पदभार संभाला।

13.किस क्रिकेटर ने हाल ही में पेशेवर क्रिकेट से संन्यास ले लिया है?

(ए) राहुल द्रविड़

(बी) दिनेश कार्तिक

(सी) हरभजन सिंह

(डी) फैज फजल

उत्तर:- (डी) फैज फजल – विदर्भ के पूर्व कप्तान और देश के लिए एकमात्र एकदिवसीय मैच खेलने वाले फैज फजल ने हाल ही में पेशेवर क्रिकेट से संन्यास ले लिया है।

14. बैडमिंटन एशिया टीम चैंपियनशिप 2024 में भारतीय महिला टीम ने किसे हराकर स्वर्ण पदक जीता है?

(ए) इंडोनेशिया

(बी)  थाईलैंड

(सी)जापान

(डी) मलेशिया

उत्तर:- (ए) इंडोनेशिया –  थाईलैंड: भारतीय महिला टीम ने हाल ही में बैडमिंटन एशिया टीम चैंपियनशिप 2024 के फाइनल में थाईलैंड की टीम को 3-2 से हराकर ऐतिहासिक स्वर्ण पदक जीता।

15. हाल ही में इसरो के मिशन के तहत किस मौसम उपग्रह को कक्षा में स्थापित कर दिया है?

(ए) इनसैट- 9डीएस

(बी)  इनसैट- 3डीएस

(सी) इनसैट- 2डीएस

(डी)  इनसैट- 1डीएस

उत्तर:- (ए) इनसैट- 3डीएस : भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो ) ने श्रीहरिकोटा के सतीश धवन अंतरिक्ष केन्द्र से मौसम उपग्रह इनसैट- 3डीएस का हाल ही में का प्रक्षेपण कर सफलतापूर्वक कक्षा में स्थापित कर दिया।

16. ‘महाराष्ट्र सुक्ष्म, लघु एवं मध्यम उपक्रम (एमएसएमई) डिफेंस एक्सपो’ का आयोजन कहाँ किया जाएगा?

(ए) मेरठ

(बी)  पुणे

(सी) अजमेर

(डी)  कोच्ची

उत्तर:-.(ए) पुणे: महाराष्ट्र राज्य के पुणे में 24 से 26 फरवरी 2024 तक तीन दिवसीय ‘महाराष्ट्र सुक्ष्म, लघु एवं मध्यम उपक्रम (एमएसएमई) डिफेंस एक्सपो’ आयोजित किया जाएगा।


Today’s Current Affairs Quiz – 20 -February 2024- Current Affairs Questions And Answer

1. ‘PM Vishwakarma Yojana’ has been launched by which ministry?

(A) Ministry of Agriculture

(B) Ministry of Rural Development

(c) Ministry of Micro, Small and Medium Enterprises

(d) Ministry of Rural Development and Panchayati Raj

Answer:- (c) Ministry of Micro, Small and Medium Enterprises – ‘PM Vishwakarma Yojana’ is a central sector scheme launched by the Ministry of Micro, Small and Medium Enterprises. The scheme encourages artisans and craftsmen to access cheap loans, skill training, modern equipment, digital transactions. A budget of Rs 13,000 crore has been kept for this scheme. 18 businesses have been included under this scheme. PM Vishwakarma will initially be implemented over a period of five years till the financial year 2027-28.

2. In which state did Prime Minister Narendra Modi lay the foundation stone of ‘Shri Kalki Dham Temple’?

(A) Bihar

(B) Uttar Pradesh

(c) Madhya Pradesh

(d) Maharashtra

Answer:- (B) Uttar Pradesh – The Prime Minister laid the foundation stone of the Hindu pilgrimage site ‘Shri Kalki Dham Temple’ in Sambhal, Uttar Pradesh. This temple is being constructed by Shri Kalki Dham Nirman Trust, whose president is Acharya Pramod Krishnam. Lord Kalki is considered to be the 10th incarnation of Lord Vishnu. Shri Kalki Dham temple complex will be completed in five acres, which will take 5 years.

3. The first train of which fuel will be launched in Kashmir Valley?

(A) electric train

(b) coal train

(c) petrol train

(d) none of these

Answer:- (A) Prime Minister Narendra Modi will launch the first electric train in Kashmir Valley at a public meeting in Jammu on 20-02-2024.

4. Against which country did the Indian team register the biggest win in Test cricket?

(A) England

(B) Sri Lanka

(c) Australia

(d) New Zealand

Answer:- (A) England – In the test match played in Rajkot, the Indian team has created history by registering a spectacular victory over England by 434 runs. This is India’s biggest win (in terms of runs) so far in the Test format. Earlier in the year 2021, India had defeated New Zealand by 372 runs at Wankhede. This is England’s second biggest defeat in terms of runs in Test cricket.

5. Who has recently won the ABN AMRO Open ATP tournament title?

(A) Dhanik Sinner

(b) Jannik Sinner

(c) Sanik Sinner

(d) Ganik Sinner

Answer:- (B) Jannik Sinner – Recently, Italy’s Jannik Sinner won the title of ABN AMRO Open ATP tournament by defeating Australia’s Alex de Minaur 7-5, 6-4.

6. With whom has IREDA signed an agreement for co-financing renewable energy projects?

(A) Punjab National Bank

(B) Bandhan Bank

(c) HDFC Bank

(d) IDFC First Bank

Answer:- (a) Punjab National Bank – Indian Renewable Energy Development Agency Limited (IREDA) and Punjab National Bank have signed a Memorandum of Understanding (MOU) with the aim of taking forward renewable energy initiatives across the country. Indian Renewable Energy Development Agency Limited is an Indian public sector enterprise, established in 1987.

7. Who among the following will be honored with the Ghanshyam Das Birla Scientific Research Award?

(A) Arpita Tyagi

(B) Aditi Sen

(c) Anita Singh

(d) Urmila Mathur

Answer: – (B) Aditi Sen -: Professor Aditi Sen of Harish Chandra Research Institute, Prayagraj will be given the Ghanshyam Das Birla Scientific Research Award for the year 2023.

8. Who has been nominated for the 58th Jnanpith Award?

(A) Gulzar

(B) Jagadguru Rambhadracharya

(c) Amitabh Chaudhary

(d) both A and B

Answer: (D) Both A and B – The Jnanpith Selection Committee has nominated famous Urdu poet Gulzar and Sanskrit scholar Jagadguru Rambhadracharya for the 58th Jnanpith Award. Gulzar’s real name is ‘Sampoorna Singh Kalra’. He is considered one of the best Urdu poets of this era. Gulzar has also made an important contribution to Hindi cinema. Rambhadracharya is the founder of Tulsi Peeth in Chitrakoot.

9. Recently, PM Modi has launched projects worth how many rupees in Uttar Pradesh through GBC 4.0?

(A) more than five lakh crores

(B) more than eight lakh crores

(c) more than ten lakh crores

(d) more than one lakh crore

Answer:- (C) More than ten lakh crore – Through the recently held Ground Breaking Ceremony (GBC 4.0), Prime Minister Narendra Modi launched more than 14 thousand projects worth more than Rs 10 lakh crore in Uttar Pradesh.

10. Famous Jain saint Acharya Vidyasagar Maharaj passed away, in which state was he born?

(A) Tamil Nadu

(B) Assam

(c) Himachal Pradesh

(d) Karnataka

Answer:- (d) Karnataka – Famous Jain saint Acharya Vidyasagar Maharaj passed away at Chandragiri Tirtha in Dongargarh, Chhattisgarh. Acharya Vidyasagar Maharaj was the most famous saint of the Digambar Jain community. Jain saint Vidyasagar Maharaj was born on 10 October 1946 in Sadalga village of Belgaum, Karnataka.

11. Which country’s women’s team won the gold medal in the Badminton Asia Team Championship?

(A) India

(B) China

(c) Malaysia

(d) Singapore

Answer:- (A) India – Indian women’s team performed brilliantly and won the gold medal in the Badminton Asia Team Championship. This is the first time that India has won a gold medal in the women’s event. Earlier, the men’s team had won bronze medals in the 2016 and 2020 editions. PV Sindhu, Trisa Jolly-Gayatri Gopichand and Kharab gave India the lead by winning their respective matches.

12. Who has recently taken charge as the Vice Chief of the Army Staff?

(A) Upendra Dwivedi

(B) Puran Dwivedi

(c) Archana Dwivedi

(d) Amit Dwivedi

Answer:- (a) Upendra Dwivedi- Recently Lieutenant General Upendra Dwivedi took over as the Deputy Chief of the Army Staff.

13.Which cricketer has recently retired from professional cricket?

(A) Rahul Dravid

(B) Dinesh Karthik

(c) Harbhajan Singh

(d) Faiz Fazal

Answer:- (d) Faiz Fazal – Faiz Fazal, the former captain of Vidarbha and who played the only ODI match for the country, has recently retired from professional cricket.

14. Whom has the Indian women’s team defeated to win the gold medal in the Badminton Asia Team Championship 2024?

(A) Indonesia

(b) Thailand

(c) Japan

(d) Malaysia

Answer:- (A) Indonesia – Thailand: Indian women’s team recently won a historic gold medal by defeating Thailand 3-2 in the final of Badminton Asia Team Championship 2024.

15. Which weather satellite has recently been placed in orbit under ISRO’s mission?

(A) INSAT-9DS

(B) INSAT-3DS

(c) INSAT-2DS

(d) INSAT- 1DS

Answer:- (a) INSAT-3DS: Indian Space Research Organization (ISRO) recently launched and successfully placed the weather satellite INSAT-3DS in orbit from the Satish Dhawan Space Center in Sriharikota.

16. Where will the ‘Maharashtra Micro, Small and Medium Enterprises (MSME) Defense Expo’ be organised?

(A) Meerut

(B) Pune

(c) Ajmer

(d) Kochi

Answer: – (a) Pune: A three-day ‘Maharashtra Micro, Small and Medium Enterprises (MSME) Defense Expo’ will be organized from 24 to 26 February 2024 in Pune, Maharashtra state.