आज का सामान्य ज्ञान में सभी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण वन लाइनर प्रश्नोत्तर पढ़े -In today’s general knowledge, read important one liner questions and answers for all exams
- संयुक्त राष्ट्र द्वारा प्रायोजित वर्ल्ड हैपीनेस रिपोर्ट-2021 में जिस देश को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है- फिनलैंड
- सामिया सुलुहू हसन जिस पूर्वी अफ्रीकी देश की पहली महिला राष्ट्रपति बन गई हैं- तंजानिया
- हाल ही में जिस राज्य सरकार ने खेलों के प्रति बच्चों को आकर्षित करने के लिए 100 नर्सरी अकादमी खोलने की घोषणा की है- राजस्थान
- भारत के पैरा एथलीट सिंहराज ने 2021 पैरा निशानेबाजी विश्वकप में जो पदक जीत लिया है- स्वर्ण पदक
- हाल ही में जिस दिग्गज लेखक और फिल्मकार का निधन हो गया है- सागर सरहदी
- विश्व जल दिवस जिस दिन मनाया जाता है-22 मार्च
- रक्षा मामलों की वेबसाइट ‘मिलिट्री डायरेक्ट’ के एक अध्ययन के अनुसार दुनिया में सबसे ताकतवर सेना जिस देश की है- चीन
- विश्व गौरैया दिवस जिस दिन मनाया जाता है-20 मार्च
- भारतीय निशानेबाज़ यशस्विनी देसवाल ने आईएसएसएफ विश्व कप में जो पदक जीता- स्वर्ण पदक
- वर्ष 2021 के ‘विश्व पुन: प्रयोग (Recycling) दिवस’ (18 मार्च) का विषय – ‘रिसाइकिलिंग हीरोज’
- 17 मार्च 2021 को राष्ट्रपति जॉन मागुफुली के मृत्यु के बाद, तंजानिया के नए राष्ट्रपति – सामिया सुलुहु हसन
- _ ने संशोधित ISA फ्रेमवर्क समझौते के अंतर्गत अंतरराष्ट्रीय सौर गठबंधन (ISA) पर हस्ताक्षर किए हैं – इटली
- नाइट फ्रैंक संस्था के नवीनतम ‘वैश्विक घरेलू मूल्य सूचकांक 2020’ में भारत का स्थान – 56 वां
- ग्रेट ब्रिटेन (UK) में पहला राष्ट्र, जिसने अपने राष्ट्रीय विधि में ‘संयुक्त राष्ट्र बाल अधिकार सम्मेलन (UNCRC)’ को पूरी तरह से शामिल किया है – स्कॉटलैंड
- गणित क्षेत्र में, संगणन सुरक्षा में दिए गए योगदान के लिए नॉर्वेजियन अकादमी ऑफ साइंस द्वारा दिए गए ‘एबेल पुरस्कार 2021’ के विजेता – लास्ज़लो लोवाज़ (हंगेरी) और एवि विगडरसन (इज़राइल)
- ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ कार्यक्रम के अंतर्गत, सिक्किम को __ के साथ जोड़ा गया है – नई दिल्ली
- __ ने रांची में 17 मार्च 2021 को चार दिवसीय ‘झारखंड ग्रामीण मेला 2021’ का आरंभ किया – राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (NABARD)
- जनता को बोलने, लिखने और प्रशासन के साथ बातचीत करने के लिए एक मंच प्रदान करने के उद्देश्य से जम्मू एवं कश्मीर सरकार का नया रेडियो कार्यक्रम, जिसे अप्रैल से हर महीने के हर तीसरे रविवार को प्रसारित किया जाएगा – “आवाम की बात”