आज के महत्वपूर्ण सामान्य ज्ञान में मानव पाचन तंत्र से संबंधित प्रश्नोत्तर पढ़े – In today’s important general knowledge, read questions related to the human digestive system
- शरीर की मूलभूत संरचनात्मक तथा क्रियात्मक इकाई का नाम लिखें ।
उत्तर – कोशिका ( Cell ) - पाचन तंत्र को परिभाषित करें ।
उत्तर – भोजन के अन्तर्ग्रहण से लेकर मल त्याग तक एक तंत्र जिसमें अनेकों ग्रंथियाँ सम्मिलित हैं , सामंजस्य के साथ कार्य करते हैं । यह तन्त्र पाचन तंत्र कहलाता है । - संवरणी पेशियों का क्या काम है ?
उत्तर – संवरणी पेशियाँ ( Sphincters ) भोजन , पाचित भोजन रस व अवशिष्ट की गति को नियंत्रित करती हैं । - पाचन तंत्र में सम्मिलित ग्रन्थियों के नाम लिखें ।
उत्तर – ( i ) लार ग्रन्थि ( ii ) यकृत ( iii ) अग्नाशय । - कृंतक दंत क्या काम करते हैं ?
उत्तर – ये भोजन को कुतरने तथा काटने का कार्य करते हैं । - आमाशय के कितने भाग होते हैं ?
उत्तर – आमाशय के तीन भाग होते हैं ( 1 ) कार्डियक ( ii ) जठर निर्गमी भाग ( iii ) फंडिस । - पाचित भोजन का सर्वाधिक अवशोषण कहाँ होता है ?
उत्तर – पाचित भोजन का सर्वाधिक अवशोषण छोटी आँत ( Small Intestine ) में होता है । - शरीर में पाए जाने वाली सबसे बड़ी ग्रन्थि का नाम लिखें ।
उत्तर – यकृत ( Liver ) - टायलिन एंजाइम कौन सी ग्रन्थि स्रावित करती है ?
उत्तर – लार ग्रन्थि - स्वर यंत्र में कितनी उपास्थि पाई जाती हैं ?
उत्तर – स्वर यंत्र में नौ उपास्थि पाई जाती हैं । - मनुष्यों की श्वासनली में श्लेष्मा का निर्माण कौन करता है ?
उत्तर – मनुष्य की श्वासनली में उपस्थित उपकला ( Epithelium ) श्लेष्मा का निर्माण करती हैं । - सामान्य व्यक्ति में कितना रक्त पाया जाता है ?
उत्तर – सामान्य व्यक्ति में लगभग 5 लीटर रक्त पाया जाता है । - बिंबाणु का जीवनकाल कितना होता है ?
उत्तर – बिंबाणु ( Platelets ) का जीवनकाल 10 दिवस का होता है । - अशुद्ध रुधिर को प्रवाहित करने वाली वाहिकाएँ क्या कहलाती हैं ?
उत्तर – अशुद्ध रुधिर को प्रवाहित करने वाली वाहिकाएँ शिरायें ( Veins ) कहलाती हैं । - हृदयावरण क्या है ?
उत्तर – हृदय पर पाया जाने वाला आवरण हृदयावरण ( Pericardium ) कहलाता है । - महाशिरा का क्या कार्य है ?
उत्तर – इसके द्वारा शरीर का अधिकांश अशुद्ध रुधिर दायें आलिन्द में डाला जाता है । - अमोनिया उत्सर्जन की प्रक्रिया क्या कहलाती है ?
उत्तर – अमोनिया उत्सर्जन की प्रक्रिया अमोनियोत्सर्ग ( Ammonotelism ) कहलाती है । - मानव में मुख्य उत्सर्जक अंग कौन सा है ?
उत्तर – मानव में मुख्य उत्सर्जक अंग वृक्क ( Kidney ) है । - अण्डाणु निर्माण करने वाले अंग का नाम लिखें ।
उत्तर – अण्डाणु निर्माण करने वाले अंग का नाम अण्डाशय ( Overy ) है । - स्त्रियों के प्रमुख लिंग हॉर्मोन का नाम लिखें ।
उत्तर – स्त्रियों के प्रमुख लिंग हार्मोन का नाम एस्ट्रोजन ( Estrogen ) है । - माता में प्लेसैंटा का रोपण कहाँ होता है ?
उत्तर – माता में प्लेसैंटा का रोपण गर्भाशय में होता है । - विभिन्न अंगों के मध्य समन्वय स्थापित करने के लिए उत्तरदायी । तंत्रों का नाम लिखें ।
उत्तर – तंत्रिका तंत्र तथा अन्त : स्रावी तंत्र । - धूसर द्रव्य कहाँ पाया जाता है ?
उत्तर – धूसर द्रव्य मस्तिष्क व मेरुरज्जु में पाया जाता है । - एक न्यूरोट्रांसमीटर का नाम लिखें ।
उत्तर – ग्लाईसीन ( Glycine ) । - थाइराइड ग्रन्थि द्वारा स्रावित हार्मोन का नाम लिखें ।
उत्तर – थाइराइड ग्रन्थि द्वारा स्रावित हार्मोन का नाम थाइरॉक्सिन है । - एड्रिनलीन हार्मोन का स्राव किस ग्रन्थि के द्वारा किया जाता है ?
उत्तर – एड्रिनलीन हार्मोन का स्राव अधिवृक्क ग्रन्थि ( Adrenal Gland ) द्वारा किया जाता है । - मुख से मलद्वार तक आहारनाल की सम्पूर्ण लम्बाई लगभग कितनी होती है ?
उत्तर – लगभग 8 – 10 मीटर । - जिह्वा मुख गुहा में आधार तल से किस रचना द्वारा जुड़ी होती है ?
उत्तर – फ्रेनुलम लिंगुअल या जिह्वा फ्रेनुलम द्वारा । - मनुष्य में कृन्तक , रदनक , अग्र चर्वणक एवं चर्वणक दंत किस उम्र में निकलते हैं ?
उत्तर – क्रमश : 6 माह , 16 – 20 माह , 10 – 11 वर्ष एवं 12 – 15 वर्ष की उम्र में । - मनुष्य के ऊपरी व निचले जबड़े में कितने – कितने दाँत पाये जाते हैं ?
उत्तर – ऊपरी जबड़े में 16 ( कृन्तक – 4 , रदनक – 2 , अग्र चर्वणक – 4 , चर्वणक – 6 ) तथा इसी प्रकार निचले जबड़े में 16 ( कृन्तक – 4 , रदनक – 2 , अग्रचर्वणक – 4 , चर्वणक – 6 ) होते हैं । - आमाशय की आहार धारण करने की क्षमता कितनी होती है ?
उत्तर – एक से तीन लीटर तक । - आमाशय व ग्रसिका तथा आमाशय व ग्रहण के संधि स्थल पर पायी जाने वाली अवरोधिनियों के नाम लिखिए ।
उत्तर – क्रमशः ग्रास नलिका अवरोधनी एवं जठर निर्गमीय अवरोधिनी । - आहार नाल के किस भाग द्वारा भोजन का सर्वाधिक पाचन एवं अवशोषण होता है ?
उत्तर – छोटी आंत्र द्वारा ( इसकी औसत लम्बाई 7 मीटर होती है । ) - छोटी आंत्र का पहला एवं सबसे छोटा भाग कौनसा होता है ?
उत्तर – ग्रहणी ( Duodenum ) - बड़ी आंत्र का मुख्य कार्य क्या है ?
उत्तर – जल व खनिज लवणों का अवशोषण करना तथा अपाचित भोजन को मलद्वार से उत्सर्जित करना । - वृहदान्त्र को कितने भागों में विभेदित किया जा सकता है ?
उत्तर – चार भागों में – 1 . आरोही वृहदान्त्र , 2 . अनुप्रस्थ वृहदान्त्र , 3 . अवरोही वृहदान्त्र , 4 . सिग्माकार वृहदान्त्र - गुदानाल में पायी जाने वाली संवरणी के नाम लिखिए ।
उत्तर – बहिः एवं अन्त : संवरणी ( Sphincters ) - लार ग्रंथियों के नाम लिखिए ।
उत्तर – 1 . कर्णपूर्व ग्रंथि , 2 . अधोजंम लार ग्रंथि , 3 . अधोजिहवा ग्रंथि - एक मिश्रित ग्रंथि का नाम लिखिए ।
उत्तर – अग्नाशय ग्रंथि । यह अन्तःस्रावी ग्रंथि के रूप में इन्सुलिन व ग्लुकेगोन हार्मोन का स्रावण करती है तथा बहि : स्रावी ग्रंथि के रूप में अग्नाशय रस स्रावित करती । - मानव शरीर की सबसे बड़ी ग्रंथि का नाम लिखिए ।
उत्तर – यकृत । - यकृत की संरचनात्मक एवं कार्यात्मक इकाईयों का नाम लिखिए ।
उत्तर – यकृत पालिकाएँ । ये यकृत में लगभग एक लाख होती है । - भोजन किस रूप में ग्रसनी से ग्रसिका में तथा ग्रसिका से आमाशय में पहुंचता है ?
उत्तर – बोलस के रूप में । - आमाशय में पायी जाने वाली उन कोशिकाओं के नाम लिखिए जिनसे हाइड्रोक्लोरिक अम्ल ( HCL ) , श्लेष्मा ( म्यूकस ) व पेप्सिनोजन स्रावित होता है ।
उत्तर – क्रमशः ऑक्सिन्टिक कोशिकाएँ , श्लेष्मा ग्रीवा कोशिकाएँ , पेप्टिक कोशिकाएँ । - आमाशय से भोजन किस रूप में छोटी आंत्र में आता है ?
उत्तर – काइम ( Chyme ) के रूप में । - पित के दो कार्य लिखिए ।
उत्तर – 1 . वसा की पायसीकरण करना , 2 . लाइपेज एन्जाइम को सक्रिय करना । - मनुष्य में लैंगिक जनन हेतु जनन कोशिकाओं का विकास जिस विशेष अवधि में होता है उसे किस नाम से जाना जाता है ?
उत्तर – यौवनारंभ ( Puberty ) - यौवनारंभ की उम्र क्या होती है ?
उत्तर – लड़कियों में 12 – 14 वर्ष लड़कों में 13 – 15 वर्ष की उम्र । - मनुष्य का लैंगिक परिपक्वता किस उम्र में पूर्ण करता है ?
उत्तर – 18 – 19 वर्ष की उम्र में । - नर व मादा मनुष्य में कौनसा लिग हार्मोन उत्पन्न होता है ?
उत्तर – नर में टेस्टोस्टेरोन तथा मादा में एस्ट्रोजन व प्राजेस्टेरोन हार्मोन । - नर व मादा मनुष्य में पाये जाने वाले प्राथमिक लैंगिक अंगों के नाम लिखिए ।
उत्तर – नर में वृषण तथा मादा में अण्डाशय । - नर मनुष्य में पायी जाने वाली अखरोट समान बहिःस्रावी ग्रंथि का नाम लिखिए जिसका स्राव शुक्राणुओं को गति प्रदान करता है ।
उत्तर – प्रोस्टेट ग्रंथि । - शुक्रवाहिनी शुक्राशय के साथ मिलकर कौनसी रचना बनाती है ?
उत्तर – स्खलन वाहिनी ( Ejaculatory duct ) - युग्मक जनन किसे कहते हैं ?
उत्तर – जनदो ( वृषण व अण्डाश्य ) में अगुणित युग्मकों के निर्माण की प्रक्रिया को युग्मकजनन कहते हैं । - शुक्रजनन किसे कहते हैं ?
उत्तर – वृषण में शुक्राणुओं के निर्माण की प्रक्रिया को शुक्रजनन कहते हैं । - अण्डजनन किसे कहते हैं ?
उत्तर – अण्डाशय में अण्डाणुओ ( युग्मकों ) के निर्माण की प्रक्रिया को अण्डजनन कहते हैं । - निषेचन किसे कहते हैं ?
उत्तर – नर युग्मक ( शुक्राणु ) एवं मादा युग्मक ( अण्डाणु ) के संयुग्मन द्वारा युग्मनज निर्माण की क्रिया को निषेचन कहते हैं । - प्रसव किसे कहते हैं ?
उत्तर – शिशु जन्म की प्रक्रिया को प्रसव कहते हैं । - नलिका विहीन ग्रंथियां जो हार्मोन स्रावित करती हैं , उन्हें क्या कहते हैं ?
उत्तर – अन्तःस्रावी ग्रंथियां । - वह तंत्र जो मनुष्य के विभिन्न अंगों के बीच तथा अंगों व वातावरण बीच सामंजस्य स्थापित करता है और साथ ही अंगों के कार्यों को भी नियंत्रित करता है , उसका नाम लिखिए ।
उत्तर – तंत्रिका तंत्र । - परिधीय तंत्रिका तंत्र कितने प्रकार की तंत्रिकाओं से मिलकर बना होता है ?
उत्तर – दो प्रकार की – 1 . संवेदी या अभिवाही , 2 . प्रेरक या अपवाहीं तंत्रिका । - शरीर के सबसे अधिक जटिल अंग का नाम व वजन लिखिए ।
उत्तर – मस्तिष्क , वजन – लगभग 1 . 5 किग्रा - मस्तिष्क के आवरणों के बीच कौनसा द्रव भरा रहता है ?
उत्तर – मस्तिष्क मेरू द्रव्य - कार्पस केलोसम क्या है ?
उत्तर – दोनों प्रमस्तिष्क गौलार्धों को जोड़ने वाली पट्टी । - हाइपोथेलेमस कहां स्थित होता है ?
उत्तर – अग्र मस्तिष्क के डाइएनसीफेलान भाग पर । - श्वसन किसे कहते हैं ?
उत्तर – पर्यावरण , रक्त एवं कोशिकाओं के बीच CO2 , O2 , के विनिमय की क्रिया को श्वसन कहते हैं । - कौनसी संरचना यह सुनिश्चित करती है कि वायु श्वसनली में ही जाये तथा भोजन आहारनली में ही जाये ?
उत्तर – घाँटी ढक्कन ( एपिग्लॉटिस ) - ग्रसनी व श्वासनली को जोड़ने वाली रचना का नाम लिखिए ।
उत्तर – कण्ठ । यह नौ , उपास्थियों से बना होता है । - श्वासनली सदैव खुली रहती है तथा पिचकती नहीं है , क्यों ?
उत्तर – क्योंकि इसकी भित्ति में C आकार के उपास्थि के छल्ले पाये जाते हैं । - श्वसन के दौरान गैसीय विनिमय कहाँ होता है ?
उत्तर – कूपिकाओं की सतह पर । - रक्त की pH कितनी होती है ?
उत्तर – 7 . 4 ( हल्का क्षारीय ) । - रक्त का निर्माण कहाँ होता है ?
उत्तर – लाल अस्थि मज्जा में ( भ्रूणावस्था व नवजात शिशुओं में प्लीहा में ) - एक सामान्य व्यक्ति में रक्त की कितनी मात्रा होती
उत्तर – लगभग 5 लीटर । - RBC का लाल रंग किस कारण होता है ?
उत्तर – उसमें पाये जाने वाले हिमोग्लोबिन नामक प्रोटीन के कारण । - प्रतिरक्षा प्रदान करने वाली प्राथमिक कोशिकाए कौनसी होती हैं ?
उत्तर – लिम्फोसाइट कोशिकाएं । - रक्त का थक्का जमाने में सहायक कोशिकाएं कौनसी होती हैं ?
उत्तर – बिम्बाणु या थ्रोम्बोसाइट । - विश्व में कुल कितनी प्रतिशत आबादी Rh + ve
उत्तर – लगभग 80 प्रतिशत - माइट्रल या द्विवलन कपाट कहां पाया जाता है ?
उत्तर – बायें आलिंद व निलय के बीच में । - लब – डब की आवाज कब आती है ?
उत्तर – आलिंद – निलय कपाटों ( माइट्रल व त्रिलवन कपाटों ) के बंद होने पर लब ध्वनि आती है तथा अर्धाचन्दाकार कपाटों के बंद होने पर डब ध्वनि आती है । - द्विसंचरण परिसंचरण किसे कहते हैं ? ।
उत्तर – रक्त को एक परिसंचरण चक्र पूरा करने हेतु हृदय में से होकर दो बार गुजरना पड़ता है इसे द्विसंचरण कहते - रक्त के द्रव भाग को किस नाम से जाना जाता है ?
उत्तर – प्लाज्मा । - किस रक्त समूह में लाल रक्त कणिकाओं पर A एवं B दोनों ही प्रतिजन पाये जाते हैं ?
उत्तर – AB रक्त समूह में । - ल्यूकोसाइट किसे कहते हैं ?
उत्तर – प्रतिरक्षा प्रदान करने वाली एवं लाल अस्थिमज्जा में बनने वाली श्वेत रक्त कणिकाओं ( WBC ) को ल्यूकोसाइट कहते हैं । - धमनी किसे कहते हैं ?
उत्तर – वे रक्त वाहिनियां जो रक्त को ( प्राय : आक्सीजनित या शुद्ध रक्त ) हृदय से शरीर के विभिन्न भागों को पहुंचाती है , उन्हें धमनी कहते हैं । - हृदय चक्र किसे कहते हैं ?
उत्तर – हृदय के एक स्पन्दन प्रारंभ होने से लेकर अगले स्पन्दन के प्रारंभ होने तक हृदय के विभिन्न भागों में होने वाले परिवर्तनों के क्रम को हृदय चक्र कहते हैं । - उत्सर्जन किसे कहते हैं ?
उत्तर – नाइट्रोजन युक्त अपशिष्ट पदार्थों को शरीर से बाहर निकालने की क्रिया को उत्सर्जन कहते हैं ? - मनुष्य में मुख्य उत्सर्जी अंग कौन-सा होता है ?
उत्तर – वृक्क ( Kidney ) । - वृक्काणु या नेफ्रोन ( nephron ) किसे कहते हैं ?
उत्तर – वृक्क की संरचनात्मक एवं क्रियात्मक इकाई को वृक्काणु कहते हैं । - ग्लोमेरूलस किसे कहते हैं ?
उत्तर – बोमेन सम्पुट में पाये जाने वाले केशिकाओं के गुच्छे को ग्लोमेरूलस कहते हैं । - मनुष्य में वृक्कों द्वारा प्रतिमिनट कितने रक्त का निस्पंदन किया जाता है ?
उत्तर – लगभग 1000 – 1200 ml रक्त का । - मूत्रण प्रतिवर्त किसे कहते हैं ?
उत्तर – मूत्रण को सम्पन्न करने वाली तंत्रिका को मूत्रण प्रतिवर्त कहते हैं । मध्य मस्तिष्क चार पिण्डों में विभेदित होता है । इसके प्रत्येक पिण्ड को कार्पोरा क्वाड्रीजेमिना कहते हैं । - प्रतिवर्ती क्रियाओं का संचालन एवं नियमन मुख्यतः केन्द्रीय तंत्रिका तंत्र का कौनसा भाग करता है ?
उत्तर – मेरुरज्जू ।
- Write the name of the basic structural and functional unit of the body.
Answer – Cell - Define digestive system.
Answer – From ingestion of food to defecation, a system consisting of many glands work in harmony. This system is called digestive system. - What is the function of sphincter muscles?
Answer – Sphincters control the movement of food, digested food juice and waste. - Write the names of glands included in digestive system.
Answer – (i) Salivary gland (ii) Liver (iii) Pancreas. - What function do incisor teeth perform?
Answer – They perform the function of gnawing and cutting food. - How many parts are there in stomach?
Answer – There are three parts of stomach (1) Cardiac (ii) Gastric excretory part (iii) Fundis. - Where does the maximum absorption of digested food take place?
Answer – The maximum absorption of digested food takes place in the small intestine. - Name the largest gland found in the body.
Answer – Liver - Which gland secretes ptyalin enzyme?
Answer – Salivary gland - How many cartilages are found in the larynx?
Answer – Nine cartilages are found in the larynx. - Who produces mucus in the trachea of humans?
Answer – The epithelium present in the trachea of humans produces mucus. - How much blood is found in a normal person?
Answer – About 5 liters of blood is found in a normal person. - What is the lifespan of platelets?
Answer – The lifespan of platelets is 10 days. - What are the vessels that carry impure blood called?
Answer – The vessels that carry impure blood are called veins. - What is pericardium?
Answer – The covering found on the heart is called pericardium. - What is the function of the great vein?
Answer – Through this, most of the impure blood of the body is put into the right atrium. - What is the process of ammonia excretion called?
Answer – The process of ammonia excretion is called ammonotelism. - Which is the main excretory organ in humans?
Answer – The main excretory organ in humans is kidney. - Write the name of the organ that produces ovum.
Answer – The name of the organ that produces ovum is ovary. - Write the name of the main sex hormone of women.
Answer – The name of the main sex hormone of women is estrogen. - Where is the placenta implanted in the mother?
Answer – The placenta is implanted in the uterus. - Responsible for establishing coordination between various organs. Name the systems.
Answer – Nervous system and endocrine system. - Where is grey matter found?
Answer – Grey matter is found in the brain and spinal cord. - Name a neurotransmitter.
Answer – Glycine. - Name the hormone secreted by the thyroid gland.
Answer – The name of the hormone secreted by the thyroid gland is thyroxine. - Which gland secretes the adrenal hormone?
Answer – The adrenal hormone is secreted by the adrenal gland. - What is the total length of the alimentary canal from mouth to anus?
Answer – Approximately 8 – 10 meters. - By which structure is the tongue connected to the base of the mouth cavity?
Answer – By frenulum lingual or tongue frenulum. - At what age do incisors, canines, premolars and molars emerge in humans?
Answer – At the age of 6 months, 16 – 20 months, 10 – 11 years and 12 – 15 years respectively. - How many teeth are found in the upper and lower jaws of humans?
Answer – There are 16 teeth in the upper jaw (incisors – 4, canines – 2, premolars – 4, molars – 6) and similarly there are 16 teeth in the lower jaw (incisors – 4, canines – 2, premolars – 4, molars – 6). - What is the capacity of the stomach to hold food?
Answer – One to three liters. - Write the names of sphincters found at the junction of stomach and esophagus and stomach and duodenum.
Answer – Esophageal sphincter and gastric outlet sphincter respectively. - Which part of alimentary canal provides maximum digestion and absorption of food?
Answer – Small intestine (its average length is 7 meters.) - Which is the first and the smallest part of small intestine?
Answer – Duodenum - What is the main function of large intestine?
Answer – Absorbing water and mineral salts and excreting undigested food through anus. - Into how many parts can the colon be divided?
Answer – Into four parts – 1. Ascending colon, 2. Transverse colon, 3. Descending colon, 4. Segmented colon - Write the names of sphincters found in the anus.
Answer – External and internal sphincters - Write the names of salivary glands.
Answer – 1. Parotid gland, 2. Hypoglossal salivary gland, 3. Hypoglossal gland - Write the name of a mixed gland.
Answer – Pancreas. It secretes insulin and glucagon hormones as an endocrine gland and secretes pancreatic juice as an exocrine gland. - Write the name of the largest gland in the human body.
Answer – Liver. - Write the names of the structural and functional units of the liver.
Answer – Hepatic lobes. There are about one lakh of them in the liver. - In what form does food reach from the pharynx to the oesophagus and from the oesophagus to the stomach?
Answer – In the form of bolus. - Write the names of the cells found in the stomach from which hydrochloric acid (HCL), mucus and pepsinogen are secreted.
Answer – Oxyntic cells, mucous neck cells, peptic cells respectively. - In what form does food enter the small intestine from the stomach?
Answer – In the form of Chyme. - Write two functions of bile.
Answer – 1. Emulsifying fats, 2. Activating lipase enzyme. - The special period in which the development of reproductive cells for sexual reproduction in humans takes place is known by what name?
Answer – Puberty - What is the age of puberty?
Answer – 12-14 years in girls and 13-15 years in boys. - At what age does a human complete his sexual maturity?
Answer – At the age of 18-19 years. - Which sex hormone is produced in male and female humans?
Answer – Testosterone in males and estrogen and progesterone hormones in females. - Write the names of the primary sex organs found in male and female humans.
Answer – Testes in males and ovaries in females. - Write the name of the walnut-like exocrine gland found in males whose secretion provides motion to the sperms.
Answer – Prostate gland. - Which structure is formed by the vas deferens together with the seminal vesicle?
Answer – Ejaculatory duct - What is gametogenesis?
Answer – The process of formation of haploid gametes in the gonads (testes and ovaries) is called gametogenesis. - What is spermatogenesis?
Answer – The process of formation of sperms in the testes is called spermatogenesis. - What is oogenesis?
Answer – The process of formation of ovum (gametes) in the ovary is called oogenesis. - What is fertilization?
Answer – The process of formation of zygote by the conjugation of male gamete (sperm) and female gamete (ovum) is called fertilization. - What is delivery?
Answer – The process of childbirth is called delivery. - What are the ductless glands that secrete hormones called?
Answer – Endocrine glands. - Write the name of the system that establishes harmony between various organs of a human being and between the organs and the environment and also controls the functions of the organs.
Answer – Nervous system. - How many types of nerves does the peripheral nervous system consist of?
Answer – Two types – 1. Sensory or afferent, 2. Motor or efferent nerve. - Write the name and weight of the most complex organ of the body.
Answer – Brain, Weight – About 1.5 kg - Which fluid is filled between the coverings of the brain?
Answer – Cerebral medulla - What is corpus callosum?
Answer – The strip connecting both the cerebral hemispheres. - Where is the hypothalamus located?
Answer – On the diencephalon part of the fore-brain. - What is respiration?
Answer – The process of exchange of CO2, O2 between the environment, blood and cells is called respiration. - Which structure ensures that air goes only in the trachea and food goes only in the food pipe?
Answer – Epiglottis - Write the name of the structure connecting the pharynx and the trachea.
Answer – Larynx. It is made up of nine cartilages. - The trachea always remains open and does not collapse, why?
Answer – Because C shaped cartilage rings are found in its wall. - Where does gaseous exchange take place during respiration?
Answer – On the surface of alveoli. - What is the pH of blood?
Answer – 7.4 (slightly alkaline). - Where is blood formed?
Answer – In the red bone marrow (in the spleen in the embryonic stage and in newborns) - What is the amount of blood in a normal person?
Answer – About 5 liters. - What is the reason for the red color of RBC?
Answer – Due to the protein called hemoglobin found in it. - Which are the primary cells that provide immunity?
Answer – Lymphocyte cells. - Which are the cells that help in clotting of blood?
Answer – Platelets or thrombocytes. - What percentage of the total population in the world is Rh +ve?
Answer – About 80 percent - Where is the mitral or bicuspid valve found?
Answer – Between the left atrium and ventricle. - When is the lub-dub sound heard?
Answer – The lub sound is heard when the atrioventricular valves (mitral and tricuspid valves) close and the dub sound is heard when the semilunar valves close. - What is bicirculation circulation?
Answer – The blood has to pass through the heart twice to complete one circulation cycle, this is called bicirculation. - By what name is the liquid part of the blood known?
Answer – Plasma. - In which blood group both A and B antigens are found on the red blood cells?
Answer – In AB blood group. - What is leucocyte?
Answer – The white blood cells (WBC) that provide immunity and are formed in the red bone marrow are called leucocytes. - What is an artery?
Answer – The blood vessels that carry blood (usually oxygenated or pure blood) from the heart to various parts of the body are called arteries. - What is cardiac cycle?
Answer – The sequence of changes taking place in various parts of the heart from the beginning of one heartbeat to the beginning of the next heartbeat is called cardiac cycle. - What is excretion?
Answer – The process of removing nitrogenous waste materials from the body is called excretion. - Which is the main excretory organ in humans?
Answer – Kidney. - What is a nephron?
Answer – The structural and functional unit of the kidney is called a nephron. - What is a glomerulus?
Answer – The cluster of capillaries found in Bowman’s capsule is called a glomerulus. - How much blood is filtered by the kidneys in humans per minute?
Answer – About 1000 – 1200 ml of blood. - What is the urination reflex?
Answer – The nerve that completes urination is called the urination reflex. The midbrain is differentiated into four parts. Each part of it is called corpora quadrigemina. - Which part of the central nervous system mainly controls and regulates reflex actions?
Answer – The spinal cord.