आज के सामान्य ज्ञान के महत्वपूर्ण वन लाइनर प्रश्नोत्तर पढ़े – Read today’s important one liner questions and answers of general knowledge
- शहीद दिवस जिस दिन मनाया जाता है-23 मार्च
- 67वें नेशनल अवार्ड समारोह में जिस फिल्म को सर्वश्रेष्ठ फिल्म के अवार्ड से सम्मानित किया गया है- छिछोरे
- विश्व कविता दिवस (World Poetry Day) जिस दिन मनाया जाता है-21 मार्च
- हाल ही में जिस प्रख्यात ओडिशी नृत्यांगना का 86 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है- लक्ष्मीप्रिया महापात्र
- सिंधु जल समझौते (आईडब्ल्यूटी) को लेकर करीब 2.5 साल के अंतराल के बाद भारत व जिस देश के बीच वार्ता शुरू हो चुकी है- पाकिस्तान
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 22 मार्च 2021 को ‘विश्व जल दिवस’ के मौके पर जिस अभियान की शुरुआत की- जल शक्ति अभियान
- भारतीय संस्कृति मंत्रालय ने वर्ष 2020 के लिए गांधी शांति पुरस्कार जिन्हें प्रदान किया है- बंगबंधु शेख मुजीबुर रहमान
- 67वें नेशनल अवार्ड समारोह में जिस अभिनेत्री को नेशनल अवार्ड से सम्मानित किया गया है- कंगना रनौत
- सौरभ चौधरी और मनु भाकर ने आईएसएसएफ शूटिंग वर्ल्ड कप में 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम इवेंट में जो पदक अपने नाम किया- स्वर्ण पदक
- अंतरराष्ट्रीय आनंद दिन – 20 मार्च
- विश्व आनंद सप्ताह – 18 मार्च से 23 मार्च
- वर्ष 2021 का विश्व गौरैया दिवस (20 मार्च) के लिए विषय – “आई लव स्पैरो”
- संयुक्त राष्ट्र व्यापार एवं विकास सम्मेलन (UNCTAD) के एक प्रतिवेदन के अनुसार, वर्ष 2021 में अनुमानित वैश्विक अर्थव्यवस्था में वृद्धि – 4.7 प्रतिशत भारत में वन क्षेत्र – देश के भौगोलिक क्षेत्रफल का 24.56 प्रतिशत
- 11वें CII राष्ट्रीय मानव संसाधन उत्कृष्टता पुरस्कार 2020-21 वितरण समारोह में प्रतिष्ठित ‘रोल मॉडल’ पुरस्कार का प्राप्तकर्ता – एनटीपीसी लिमिटेड
- ‘बीमा (संशोधन) विधेयक, 2021’ विदेशी प्रत्यक्ष निवेश (FDI) की सीमा को मौजूदा 49 प्रतिशत से बढ़ाकर __ करने का प्रावधान करता है – 74 प्रतिशत
- 19 मार्च को _ में ‘ग्राम उजाला’ कार्यक्रम का आरंभ किया गया, जिसके अंतर्गत ग्रामीण उपभोक्ताओं को एलईडी बल्ब दिए जाएंगे – आरा, बिहार
- 19 मार्च को, __ में ‘मिशन ग्रामोदय’ का आरंभ किया गया, जिसके अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में आवास की सुविधा बुनियादी और बुनियादी ढांचे के साथ प्रदान की जाएगी – मध्य प्रदेश