आज के सामान्य ज्ञान में आधुनिक भारत का इतिहास से सम्बन्धित प्रश्नोत्तर पढ़े -Read questions and answers related to the history of modern India in today’s general knowledge

आज के सामान्य ज्ञान में आधुनिक भारत का इतिहास से सम्बन्धित प्रश्नोत्तर पढ़े -Read questions and answers related to the history of modern India in today’s general knowledge
  1. हिंदुस्तान सोशलिस्ट रिपब्लिकन एसोसिएशन की स्थापना किसने की थी ? —चन्द्रशेखर आजाद
  2. स्वतंत्रता प्राप्ति के समय ब्रिटेन का प्रधानमंत्री कौन था ? —क्लीमेन्ट एटली
  3. स्वतंत्रता प्राप्ति के समय कांग्रेस के अध्यक्ष कौन थे ? —जे बी कृपलानी
  4. सुभाष चंद्र बोस को सर्वप्रथम ” नेताजी ” किसने कहा था ? —एडोल्फ हिटलर
  5. सुखदेव , भगत सिंह और राजगुरु को किस वर्ष फांसी पर लटका दिया गया ?—23 मार्च 1931
  6. सिखों के अंतिम गुरु कौन थे ?–गुरुगोविंद सिंह
  7. सिक्खों के प्रथम गुरु कौन थे ?–गुरू नानक
  8. साइमन कमीशन भारत कब आया था ?–3 फरवरी 1928
  9. साइमन कमीशन को अन्य किस नाम से जाना जाता है ?–वाइट मैन कमिशन
  10. साइमन कमीशन के खिलाफ विरोध करते समय पुलिस की लाठी से किस स्वतंत्रता सेनानी की मृत्यु हो गई ?–लाला लाजपत राय
  11. साइमन कमीशन का विरोध किन दो पार्टियों ने नहीं किया था ?’ –जस्टिस पार्टी तथा ‘ कम्युनिस्ट पार्टी
  12. सविनय अवज्ञा आंदोलन की शुरुआत कब की गई थी ?–1930 ई .
  13. सर विलियम जोंस ने किस वर्ष ‘ एशियाटिक सोसाइटी ‘ की स्थापना की थी ?–1784
  14. सबसे कम उम्र में फांसी पाने वाले क्रांतिकारी कौन थे ?–खुदीराम बोस
  15. श्यामजी कृष्ण ने किस वर्ष लंदन में इंडियन होम रूल सोसाइटी की स्थापना की थी ?–1905 ई .
  16. शेर – ए – मैसूर के नाम से कौन जाना जाता था ?–टीपू सुल्तान
  17. शुद्धि आंदोलन के संस्थापक कौन थे ?–दयानंद सरस्वती
  18. वल्लभभाई पटेल को ” सरदार ” की उपाधि किसने दी थी ?–1928 ई . में वारदोली सत्याग्रह के बाद वहां की महिलाओं ने
  19. वरिंदर कुमार घोष एवं भूपेंद्रनाथ दत्त ने किस वर्ष ” युगांतर ” नामक पत्रिका की शुरुआत की थी ?–1906 ई .
  20. रोबर्ट क्लाइव और सिराजुद्दौला के बीच प्लासी का युद्ध कब हुआ था ?–23 जून 1757 ई .
  21. राजा राममोहन राय ने किस वर्ष ब्रह्म समाज की स्थापना की थी ?–1828 ई .
  22. रवींद्रनाथ टैगोर ने ” देशनायक ” की उपाधि किसे दी थी ?–सुभाष चन्द्र बोस
  23. मोहम्मद अली जिन्ना ने किस वर्ष भारत से अलग पाकिस्तान की मांग की ?–1940 ई .
  24. मोहम्मद अली जिन्ना को ” कायदे आजम ‘ की उपाधि किसने दी थी ?—महात्मा गांधी
  25. माउंटबेटन योजना को कांग्रेस कार्य समिति ने किस वर्ष अस्वीकार किया ?–3 जून 1947
  26. महात्मा गांधी ने किस गोलमेज सम्मेलन में भाग लिया था ?—द्वितीय गोलमेज सम्मेलन में
  27. महात्मा गांधी ने असहयोग आंदोलन की शुरुआत कब की थी ?–1 अगस्त 1920
  28. महात्मा गांधी ने 1924 ई . में कांग्रेस के किस अधिवेशन की अध्यक्षता की थी ?—बेलगांव अधिवेशन ( 40वां अधिवेशन )
  29. महात्मा गांधी को सर्वप्रथम ” राष्ट्रपिता ” कहकर किसने संबोधित किया था ?–सुभाष चंद्र बोस
  30. महात्मा गांधी को सर्वप्रथम ” महात्मा ” किसने कहा था ?–रवींद्रनाथ टैगोर ने
  31. महात्मा गांधी को ” अर्धनग्न फकीर ” किसने कहा था ?–फ्रैंक मोरिस
  32. महात्मा गांधी का राजनीतिक गुरु कौन थे ?–गोपाल कृष्ण गोखले
  33. भारत में पहली बार पृथ्थक रूप से ” सार्वजनिक निर्माण विभाग ” की स्थापना किसने की ?–लॉर्ड डलहौजी
  34. भारत में पहली बार जनगणना किस वायसराय के समय में हई थी ?–लॉर्ड रिपन ( 1872 ई . में )
  35. भारत में कंपनी के अधीन प्रथम गवर्नर जनरल कौन बना ?–वारेन हेस्टिंग्स ( गवर्नर जनरल – 1774 – 85 ई . तक )
  36. भारत छोड़ो आंदोलन में किसने ” करो या मरो ” का नारा दिया था ?–महात्मा गांधी
  37. भारत छोड़ो आंदोलन की शुरुआत कब की गई थी ?–9 अगस्त 1942
  38. भारत के आजादी के समय इंग्लैंड का समाट कौन था ?–जॉर्ज – VI
  39. भारत का प्रथम वायसराय कौन था ?—लॉर्ड कैनिंग
  40. भारत का ‘ बिस्मार्क ‘ किसे कहा जाता है ?-सरदार वल्लभभाई पटेल
  41. भारत और यूरोप के बीच नए समुद्री मार्ग की खोज किसने की ?वास्को – डि – गामा
  42. भारत आने वाला प्रथम अंग्रेजी जहाज का नाम क्या था ?रेड ड्रैगन
  43. भगत सिंह को फांसी की सजा सुनाने वाला न्यायाधीश कौन था ?जी सी हिल्टन
  44. बम्बई के किस गवर्नर ने बम्बई शहर की स्थापना की थी ?गेराल्ड आँगियर
  45. बंग – भंग आंदोलन की शुरुआत कब की गई थी ?1906 ई .
  46. फ्लोरेंस नाइटेंगल ने किस वायसराय को ” भारत के उद्धारक ” की संज्ञा दी थी ?लॉर्ड रिपन
  47. प्लेग अधिकारी रैंड एवं एयर्स्ट की हत्या किसने की थी ?चापेकर बन्धुओं ( दामोदर एवं बालकृष्ण )
  48. प्रथम भारतीय कौन थे जिन्होंने लंदन में सिविल सेवा परीक्षा में सफलता प्राप्त की थी ?सत्येन्द्रनाथ टैगोर
  49. प्रथम गोलमेज सम्मेलन का आयोजन कब हुआ था ?12 नवंबर 1930
  50. प्रथम आंग्ल – मैसूर युद्ध कब हुआ था ?1767 – 69 ई .
  51. पुर्तगालियों ने अपनी पहली व्यापारिक कोठी कहां पर खोली ?कोचीन
  52. पाकिस्तान शब्द के जन्मदाता कौन थे ?चौधरी रहमत अली
  53. पंजाब में ” डंडा फौज ” का गठन किसने किया था ?चमनदीव
  54. दयानंद सरस्वती ने किस वर्ष आर्य समाज की स्थापना की थी ?1875 ई .
  55. तृतीय गोलमेज सम्मेलन कब हुआ था ?17 नवंबर 1932
  56. तात्या टोपे का असली नाम क्या था ?रामचन्द्र पांडुरंग
  57. डचों ने अपनी पहली व्यापारिक कोठी कहां पर स्थापित की ?मसूलीपट्टम
  58. टीपू सुल्तान किसका पुत्र था ?हैदर अली
  59. जालियावाला बाग हत्याकांड के विरोध में किसने ” राय बहादुर ” की उपाधि लौटा दी थी ?जमनालाल बजाज
  60. जालियावाला बाग हत्याकांड के विरोध में किसने ” नाइटहुड ” की उपाधि लौटा दी थी ?रवीन्द्र नाथ टैगोर
  61. जालियावाला बाग हत्याकांड के विरोध में किसने ” कैसर – ए – हिंद ” की उपाधि लौटा दी थी ?महात्मा गांधी
  62. जालियावाला बाग हत्याकांड किस वर्ष हुआ था ?13 अप्रैल 1919
  63. चौरी – चौरा कांड से दुखी तो होकर महात्मा गांधी ने किस वर्ष असहयोग आंदोलन को स्थगित कर दिया ?11 फरवरी 1922
  64. चितरंजन दास एवं मोतीलाल नेहरू ने स्वराज पार्टी की स्थापना कब की थी ?1923 ई .
  65. चंद्रशेखर आजाद की मृत्यु ( आत्महत्या ) कब हुई थी ?27 फरवरी 1931 ई .
  66. चंद्रशेखर आजाद का पूरा नाम क्या था ?चन्द्रशेखर सीताराम तिवारी
  67. गांधी – इरविन समझौता को अन्य किस नाम से जाना जाता है ?दिल्ली समझौता
  68. गांधी – इरविन समझौता कब हुआ था ?4 मार्च 1931
  69. क्रिप्स प्रस्ताव को किसने ” It Is A Post Dated Cheque ” कहा था ?महात्मा गांधी
  70. कौन सा गवर्नर जनरल स्वंय को ” बंगाल का शेर ” कहता था ?लॉर्ड वेलेज्ली
  71. कैप्टन मोहन सिंह ने किस वर्ष आजाद हिंद फौज की स्थापना की थी ?1 सितंबर 1942
  72. किसे ” हरमिट ऑफ शिमला ” भी कहा जाता है ?ए . ओ . ह्यूम
  73. किसने बाल गंगाधर तिलक को ” भारतीय असंतोष का जनक ” कहा था ?वेलेन्टाइल शिरॉले
  74. किसके शासनकाल में बंगाल को ” भारत का स्वर्ग ” कहा जाता था ?अलीवर्दी खां
  75. किसके नेतृत्व में क्रांतिकारियों ने 1928 ई . में लाहौर के तत्कालीन सहायक पुलिस कप्तान सांडर्स को गोली मार कर हत्या कर दी ?भगत सिंह
  76. किसके नेतृत्व में 24 मार्च 1946 ई . को कैबिनेट मिशन भारत आया ?पैथिक लॉरेन्स
  77. किस समझौते के बाद महात्मा गांधी ने सविनय अवज्ञा आंदोलन को स्थगित कर दिया था ?गांधी – इरविन समझौता
  78. किस वायसराय के समय में विधवा पुनर्विवाह पूर्ण रुप से लागू हुआ ?लॉर्ड कैनिंग
  79. किस वायसराय के समय 9 अगस्त 1942 को भारत छोड़ो आंदोलन प्रारंभ हुआ ?लॉर्ड लिनलिथगो
  80. किस वर्ष से बंगाल के गवर्नर जनरल को भारत का गवर्नर जनरल कहा जाने लगा ?1833 ई .
  81. किस वर्ष काकोरी कांड की घटना हुई थी ?9 अगस्त 1925
  82. किस राज्य के डेल्टा इलाकों में स्वदेशी आंदोलन को ‘ वंदेमातरम् आंदोलन ‘ के नाम से जाना जाता था ?आन्ध्र प्रदेश
  83. किस भारतीय ने तीनों गोलमेज सम्मेलन में भाग लिया था ?डॉ . भीमराव अंबेडकर
  84. किस घटना के बाद राम प्रसाद बिस्मिल , राजेंद्र लाहिड़ी , रोशन सिंह तथा अशफाकुल्ला खां को 1927 में फांसी दे दी गई ?काकोरी कांड
  85. किस गवर्नर जनरल को भारत में रेलवे का जनक कहा जाता है ?लॉर्ड डलहौजी
  86. किस एक्ट को ‘ बिना अपील , बिना वकील तथा बिना दलील ‘ का कानून कहा गया ?रॉलेक्ट एक्ट
  87. कालकोठरी की त्रासदी ( Black Hole Tragedy ) की घटना कब हुई थी ?1756 ई . में
  88. कांग्रेस सोशलिस्ट पार्टी की स्थापना कब की गई थी ?1934 ई .
  89. कांग्रेस के प्रथम मुस्लिम अध्यक्ष कौन थे ?बदरुद्दीन तैयबजी
  90. कांग्रेस के किस अधिवेशन में पहली बार ‘ स्वराज ‘ शब्द का प्रयोग हुआ ?कलकत्ता अधिवेशन 1906 ( 22वां अधिवेशन )
  91. कांग्रेस के किस अधिवेशन में पहली बार ‘ वंदे मातरम् ‘ गाया गया ?कलकत्ता अधिवेशन 1896 ( 12वां अधिवेशन )
  92. कांग्रेस के किस अधिवेशन में पहली बार ‘ राष्ट्रगान ‘ गाया गया ?कलकत्ता अधिवेशन 1911 ( 27वां अधिवेशन )
  93. कांग्रेस के किस अधिवेशन में 26 जनवरी 1930 ई . को प्रथम ‘ स्वाधीनता दिवस ‘ मनाने की घोषणा की गई ?लाहौर अधिवेशन ( 1929 ई . )
  94. कांग्रेस का प्रथम ब्रिटिश अध्यक्ष कौन था ?जॉर्ज यूल
  95. कांग्रेस अधिवेशन की अध्यक्षता करने वाली प्रथम महिला कौन थी ?एनी बेसेन्ट ( 1917 में कलकत्ता में 33वें अधिवेशन की अध्यक्षता की । )
  96. आनंदमठ के रचयिता कौन है ?बंकिम चन्द्र चटर्जी
  97. आजाद हिंद फौज की स्थापना का विचार सर्वप्रथम किस के मन में आया ?कैप्टन मोहन सिंह
  98. आजाद हिंद फौज का सफलतापूर्वक स्थापना का श्रेय किसे दिया जाता है ?रासबिहारी बोस
  99. अल्फांसो द अल्बुकर्क ने किसको हराकर गोवा को जीता था ?युसुफ आदिल शाह
  100. अंग्रेजों ने पश्चिमी तट पर सूरत में किस वर्ष अपनी व्यापारिक कोठी स्थापित की ?1613 ई .
  101. 8 अगस्त 1940 को किस वायसराय ने ” अगस्त प्रस्ताव ” पेश किया था ?वायसराय लिनलिथगो
  102. 31 दिसंबर 1929 को आधीरात को 12 बजे जवाहरलाल नेहरू ने किस नदी के तट पर तिरंगे झंडे को फहराया था ?रावी नदी
  103. 23 जनवरी 1897 ई . को सुभाष चंद्र बोस का जन्म कहां हुआ था ?कटक ( ओडिशा )
  104. 19वीं शताब्दी के भारतीय पुनर्जागरण का पिता किसे कहा जाता है ?राजा राममोहन राय
  105. 1951 ई . में ‘ भूदान आंदोलन ‘ की शुरुआत किसके द्वारा की गई थी ?विनोबा भावे
  106. 1943 ई . में ‘ आजाद हिंद सरकार ‘ का गठन किसने किया था ?सुभाष चंद्र बोस
  107. 1939 ई . में फारवर्ड ब्लाक की स्थापना किसने की थी ?सुभाष चन्द्र बोस
  108. 1932 ई . में महात्मा गांधी और डॉ . अंबेडकर के बीच हए समझौते को किस नाम से जाना जाता है ?पूना पैक्ट
  109. 1929 में लाहौर अधिवेशन किसकी अध्यक्षता में हुआ था ?जवाहर लाल नेहरू
  110. 1929 में कांग्रेस ने किस अधिवेशन में पूर्ण स्वराज की घोषणा की ?लाहौर अधिवेशन
  111. 1922 ई . में मेवाड़ भील आंदोलन का नेतृत्व किसने किया था ?मोतीलाल तेजावत
  112. 1920 ई . में अखिल भारतीय ट्रेड यूनियन की स्थापना किसने की थी ?एन एम जोशी
  113. 1919 ई . में खिलाफत आंदोलन की शुरुआत किसने की थी ?मोहम्मद अली और शौकत अली ने
  114. 1914 में जतरा भगत के नेतृत्व में ‘ ताना भगत ‘ आंदोलन कहां हुआ था ?बिहार
  115. 1912 ई . में ” विश्व भारती की स्थापना किसने की थी ?रवीन्द्र नाथ ठाकुर
  116. 1906 ई . में मुस्लिम लीग की स्थापना किसने की थी ?आगा खां तथा सलीम उल्ला ने
  117. 1905 में स्वदेशी आंदोलन का विचार सर्वप्रथम किसने प्रस्तुत किया था ?कृष्ण कुमार मित्र
  118. 1905 ई . में ‘ सर्वैट्स ऑफ़ इंडिया सोसाइटी ‘ की स्थापना किसने की थी ?गोपाल कृष्ण गोखले
  119. 19 फरवरी 1946 ई . को बम्बई में किस समुद्री जहाज के नौसैनिकों ने नौसेना विद्रोह किया था ?INS तलवार
  120. 1886 में कांग्रेस के दुसरे अधिवेशन की अध्यक्षता किसने की थी ?दादाभाई नौरोजी
  121. 1885 में कांग्रेस के प्रथम अधिवेशन की अध्यक्षता किसने की थी ?व्योमेशचन्द्र बनर्जी
  122. 1881 में लाहौर में ट्रिब्यून ‘ नामक समाचार पत्रिका की स्थापना किसने की थी ?दयाल सिंह मजीठिया
  123. 1873 में कोलकाता में ‘ बंग – दर्शन ‘ नामक समाचार पत्रिका की स्थापना किसने की थी ?बंकिम चन्द्र चटर्जी
  124. 1873 ई . में सत्यशोधक समाज की स्थापना किसने की थी ?ज्योतिबा फुले
  125. 1868 में कोलकाता में ‘ अमृत बाजार पत्रिका ‘ की स्थापना किसने की थी ?शिशिर कुमार घोष
  126. 1862 में कोलकाता में ‘ इंडियन मिरर ‘ नामक समाचार पत्रिका की स्थापना किसने की थी ?द्वारकानाथ टैगोर
  127. 1857 की क्रांति के समय लखनऊ का नेतृत्व किसने किया ?बेगम हजरत महल
  128. 1857 की क्रांति के समय बरेली का नेतृत्व किसने किया ?खान बहादुर खां
  129. 1857 की क्रांति के समय फैजाबाद का नेतृत्व किसने किया ?मौलवी अहमद उल्ला
  130. 1857 की क्रांति के समय फतेहपुर का नेतृत्व किसने किया ?अजीमुल्लाह
  131. 1857 की क्रांति के समय जगदीशपुर का नेतृत्व किसने किया ?कुंअर सिंह
  132. 1857 की क्रांति के समय कानपुर का नेतृत्व किसने किया ?नाना साहब तथा तात्या टोपे
  133. 1857 की क्रांति के समय इलाहाबाद का नेतृत्व किसने किया ?लियाकत अली
  134. 1857 ई . की क्रांति के समय इंग्लैंड के प्रधानमंत्री कौन थे ?पार्मस्टेन
  135. 1854 ई . में किस गवर्नर जनरल ने एक स्वतंत्र विभाग के रूप में ” लोक सेवा विभाग ” की स्थापना की ?लॉर्ड डलहौजी
  136. 1851 में बम्बई में ‘ रस्त गोफ्तार ‘ की स्थापना किसने की थी ?दादाभाई नौरोजी
  137. 1843 ई . में किस गवर्नर जनरल के काल में रविवार की छुट्टी की शुरुआत हुई ?लॉर्ड एलिनबरों
  138. 1833 में तीरत सिंह के नेतृत्व में ‘ खासी विद्रोह ‘ कहां पर हुआ था ?असम
  139. 1833 ई . में भारत का पहला गवर्नर जनरल कौन बना ?लॉर्ड विलियम बेंटिक
  140. 1831 में सैय्यद अहमद तुतीमीर के नेतृत्व में ‘ बहावी अंदोलन ‘ कहां पर हुआ था ?बिहार तथा उत्तर प्रदेश
  141. 1828 में गोमधर कुंवर के नेतृत्व में ‘ अहोम विद्रोह ‘ कहां पर हुआ था ?असम
  142. 1824 ई . में बैरकपुर का सैन्य विद्रोह किस गवर्नर के काल में हुआ था ?लॉर्ड एमहर्ट
  143. 1822 में कोलकाता में ” मिरात – उल – अखबार ” नामक प्रथम फारसी पत्रिका की स्थापना किसने की थी ?राजा राममोहन राय
  144. 1800 ई . में किसने कोलकाता में फोर्ट विलियम कॉलेज की स्थापना की थी ?लॉर्ड वेलेज्ली
  145. 1781 ई . में कोलकाता में मुस्लिम शिक्षा के विकास के लिए प्रथम मदरसा किस गवर्नर जनरल ने स्थापित किया ?वारेन हेस्टिंग्स
  146. 1764 ई . में बक्सर युद्ध के समय अंग्रेजों का सेनापति कौन था ?हेक्टर मुनरो
  147. 1760 ई . में वांडिवाश की लड़ाई किसके बीच हई थी ?अंग्रेज तथा फ्रांसीसियों के बीच
  148. 1759 ई . में वेदरा युद्ध किसके बीच हुआ था ?अंग्रेजों तथा डचों के बीच
  149. 1757 – 60 एवं 1765 – 67 ई . में बंगाल का गवर्नर कौन था ?रॉबर्ट क्लाइव
  150. 1699 ई . में खालसा पंथ की स्थापना किसने की थी ?गुरुगोविंद सिंह
  151. 1674 ई . में किसने पांडिचेरी की स्थापना की थी ?फ्रांसिस मार्टिन
  152. 1668 ई . में फ्रांसीसियों ने अपनी प्रथम व्यापारिक कोठी कहां स्थापित की ?सूरत
  153. 1611 ई . में अंग्रेजों ने पूर्वी तट पर अपना प्रथम व्यापारिक कोठी कहां स्थापित की ?मसूलीपट्टम
  154. 1539 ई . में गुरुनानक की मृत्यु कहां हुई थी ?करतारपुर
  155. 1505 ई . में भारत में वायसराय बनकर आनेवाला प्रथम पुर्तगाली कौन था ?फ्रांसिस्को द अल्मोड़ा
  156. ” सामाज्यवाद का नाश हो ” का नारा किसने दिया था ?भगत सिंह
  157. ” सरफरोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है ” का नारा किसने दिया था ?राम प्रसाद बिस्मिल
  158. ” विजयी विश्व तिरंगा प्यारा ” का नारा किसने दिया था ?श्याम लाल गुप्ता पार्षद
  159. ” लोकहितवादी ” के नाम से किसे जाना जाता है ?गोपाल हरिदेशमुख
  160. ” यंग बंगाल आंदोलन ” का प्रवर्तक कौन था ?विवियन डेरीजियो
  161. ” मारो फिरंगी को ” का नारा किसने दिया था ?मंगल पांडे
  162. ” भारतीय प्रेस का मुक्तिदाता ” किस गवर्नर जनरल को कहा गया ?चार्ल्स मेटकॉफ
  163. ” भारत को तलवार के बल पर विजित किया गया है और तलवार के बल पर ही इसकी रक्षा की जाएगी ” यह कथन किसका है ? –लॉर्ड एल्गिन दवितिय
  164. ” बिना ताज का बादशाह ” किसे कहा जाता है ?सुरेंद्रनाथ बनर्जी
  165. ” अँड ओल्ड मैन ऑफ इंडिया ” किसे कहा जाता है ?दादाभाई नौरोजी
  166. ‘ पाहुल प्रणाली ‘ की शुरुआत किस सिख गुरु ने की थी ?गुरुगोविंद सिंह
  167. ‘ निरंकारी आंदोलन ‘ की शुरुआत किसने की थी ?दयाल दास
  168. ‘ देवसमाज ‘ के संस्थापक कौन थे ?शिव नारायण अग्निहोत्री
  169. ‘ दिल्ली चलो ” का नारा किसने दिया था ?सुभाष चंद्र बोस
  170. ‘ गुरुमुखी लिपि ‘ की शूरुआत किसने की थी ?गुरु अंगद
  171. ‘ खून के बदले खून ‘ के उद्देश्य से किसने बंगाल में ‘ अनुशीलन समिति ‘ का गठन किया था ?पी . मित्रा
  172. ‘ इंकलाब जिंदाबाद ‘ का नारा किसने दिया था ?भखत सिंह
  173. ‘ आर्य महिला सभा ‘ की स्थापना किसने की थी ?पंडिता रमाबाई
  174. ‘ आत्मसम्मान आंदोलन ‘ की शुरुआत किसने की थी ?रामस्वामी नायकर
  175. ‘ अखिल भारतीय हरिजन संघ ‘ की स्थापना किसने की थी ?महात्मा गांधी
  176. ‘ अखिल भारतीय महिला संघ ‘ कब स्थापित किया गया था ?1926 ई .