आज के सामान्य ज्ञान में इतिहास के महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर पढ़े – Read important questions and answers of history in today’s general knowledge
1. गांधी जी द्वारा भारत में चलाया गया प्रथम वास्तविक किसान सत्याग्रह कौन सा था
(a) चंपारण किसान आंदोलन
(b) खेड़ा किसान सत्याग्रह
(c)बारदोली किसान सत्याग्रह
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर : खेड़ा किसान सत्याग्रह
व्यख्या : खेड़ा किसान सत्याग्रह (1918 ई) गुजरात में कुनबी पाटीदार किसानों ने लगान की वसूली का विरोध किया वल्लभभाई पटेल व इंदूलाल याग्निक ने किसानों को लगाना देने का आग्रह किया था लगाना देने का पहला नारा मोहनलाल पांड्या ने दिया था 22 मार्च 1918 को गांधी जी ने खेड़ा आकर बागडोर संभाली थी हार्डीमन ने इसे गांधी जी द्वारा चलाया गया पहला वास्तविक सत्याग्रह कहा है
2. फरवरी 1905 में इंडियन होमरूल सोसाइटी की स्थापना किसने की थी
(a) अरविंद घोष
(b) एनी बसेंट
(c)बाल गंगाधर तिलक
(d)श्यामजी कृष्ण वर्मा
उत्तर : श्यामजी कृष्ण वर्मा
श्यामजी कृष्ण वर्मा ने भारत के लिए स्वशासन की प्राप्ति के उद्देश्य से लंदन में फरवरी 1905 को इंडियन होम रूल सोसायटी की स्थापना की थी श्यामजी कृष्ण वर्मा 1897 लंदन में बस गए थे उनके पास भारतीय क्रांतिकारियों का एक समूह था जिनमें वी डी सावरकर लाला हरदयाल और मदन लाल धींगरा प्रमुख थे
3. निम्नलिखित में से किस शासक ने आगरा नगर की स्थापना की थी
(a) फिरोजशाह तुगलक ने
(b) बहलोल लोदी ने
(c)खिज्र खा ने
(d)सिकंदर लोदी ने
उत्तर : सिकंदर लोदी ने
व्यख्या : दिल्ली सल्तनत के लोदी वंश में बहलोल लोदी के बाद 1489 में सिकंदर लोदी गद्दी पर बैठा उसने 1504 में आगरा नगर की स्थापना की तथा 1506 में आगरा को राजधानी बनाया खिज्र खा अलाउद्दीन खिलजी का पुत्र था जिसके नाम पर अलाउद्दीन ने मेवाड़ का नाम खिज्राबाद रखा था
4. किस मुगल सम्राट ने ‘दीवान ए वजीरत ए कुल’ नाम से नए पद का गठन किया था
(a) अकबर
(b) जहांगीर
(c)औरंगजेब
(d)शाहजहां
उत्तर : अकबर
व्याख्या : मुगल बादशाह अकबर ने शासक की 8वें वर्ष में वकील से वित्तीय अधिकार लेकर ‘दीवान ए वजीरात ए कुल’ नामक नए पदाधिकारी पद का गठन किया.प्रथम बार मुजफ्फर खान को इस पद पर नियुक्त किया गया था।
5. 1857 की क्रांति में खान बहादुर की गतिविधियों का केंद्र कौन सा था
(a) बरेली
(b) मेरठ
(c)कानपुर
(d)लखनऊ
व्याख्या : 1857 का विद्रोह 10 मई 1857 को मेरठ से प्रारंभ हुआ था कानपुर में इसका नेतृत्व नाना साहब ने किया था बरेली खान बहादुर खान की गतिविधियों का केंद्र था और लखनऊ में बेगम हजरत महल ने विद्रोह का नेतृत्व किया था
6. उत्तर वैदिक काल में समाज के विभाजन का आधार क्या था
(a) श्रम विभाजन
(b) वर्ण व्यवस्था
(c)आधार व्यवस्था
(d)उपयुक्त सभी
उत्तर : उपयुक्त सभी
व्याख्या : उत्तर वैदिक काल में वर्ण व्यवस्था ही समाज के विभाजन का प्रमुख आधार थी। ऐतरेय ब्राह्मण में चार वर्णों के कर्तव्यों का उल्लेख किया गया है। चारों वर्णों के कर्तव्य में ब्राह्मण वर्ण का मुख्य कार्य पूजा-पाठ तथा अध्ययन ,अध्यापन से था जबकि क्षेत्रीय वर्ण का मुख्य कार्य शस्त्र द्वारा राज्य की रक्षा करना था वैश्य का संबंध व्यापार वाणिज्य से था जबकि शुद्र का कार्य उपर्युक्त तीनों वर्णों की सेवा करना था।
7. निम्नलिखित में से जैन और बौद्ध धर्म ने किसे स्वीकार नहीं किया
(a) अहिंसा व्रत
(b) स्त्रियों का प्रवेश
(c) वर्ण-व्यवस्था
(d) अवतारवाद
उत्तर : अवतारवाद
व्याख्या :जैन और बौद्ध दोनों धर्मों ने वैदिक कर्मकाण्डों तथा वेदों की अपौरुषेयता का समान रूप से विरोध किया जो कि अवतारवाद का प्रमुख रूप से समर्थन करते हैं। अहिंसा तथा सदाचार पर दोनों ने बल दिया तथा दोनों ही कर्मवाद, पुनर्जन्म तथा मोक्ष में विश्वास करते थे। वर्ण व्यवस्था की उत्पत्ति को दोनों ही धर्मों ने अपनी स्वीकारोक्ति दी है।
8. निम्नलिखित में से अशोक महान को किसने बौद्ध धर्म की दीक्षा दी थी?
(a) उपगुप्त
(b) तथागुप्त
(c) भद्रबाहु
(d) महेन्द्र
उत्तर : उपगुप्त
व्याख्या :सिंहली अनुश्रुतियों दीपवंश एवं महावंश के अनुसार अशोक को उसके शासन के चौथे वर्ष में निग्रोथ नामक बौद्ध भिक्षु ने बौद्ध मत में दीक्षित किया, तत्पश्चात् मोग्गलिपुत्त तिस्स के प्रभाव से वह पूर्णरूपेण बौद्ध बन गया। जबकि बौद्ध ग्रंथ दिव्यावदान अशोक को बौद्ध धर्म में दीक्षित करने का श्रेय उपगुप्त नामक बौद्ध भिक्षु को प्रदान करता है।
9. निम्नलिखित में से गुप्तकालीन चित्रकला का उत्कृष्टतम रूप मिलता है
(a) अमरावती
(b) अजन्ता
(c) कन्हेरी
(d) बाघ
उत्तर : अजन्ता
व्याख्या:गुप्तकालीन चित्रकला के उदाहरण आधुनिक महाराष्ट्र प्रान्त के औरंगाबाद जिले में स्थित अजन्ता तथा मध्य प्रदेश के ग्वालियर के समीप स्थित बाघ नामक पर्वत के गुफाओं से प्राप्त होते हैं। इनमें भी अजन्ता की गुफाओं के चित्र समस्त विश्व में प्रसिद्ध है। अजन्ता की 16वीं, 17वीं, 19वीं गुफाओं के भित्ति चित्र गुप्तकालीन है।
10. निम्नलिखित में से दहशाला प्रद्धति किसने लागू की थी?
(a) अबुफजल
(b) अब्दुर रहीम खान-ए-खाना
(c) टोडरमल
(d) बीरबल
उत्तर :टोडरमल
व्याख्या :मुगल काल में अकबर समय भू-राजस्व की एक प्रथा आइनेदहशाला टोडरमल ने 1580-81ई. में लागू की थी। इसके अन्तर्गत पिछले 10 वर्षों में विभिन्न क्षेत्रों से प्रतिवर्ष अनाज के उत्पादन की दरें निर्धारित की गई और उनका 10 वर्षीय औसत निकाल लिया गया और यही लगान निर्धारण के लिए आधार बना।
11. निम्नलिखित में से किस क्रान्तिकारी ने अमेरिका में गदर पार्टी की स्थापना की थी?
(a) लाला हरदयाल
(b) सोहन सिंह भाकना
(c) मैडम भीकाजी कामा
(d) सुरेन्द्र नाथ बनर्जी
उत्तर : सोहन सिंह भाकना
व्याख्या :भारतीय राष्ट्रीय आन्दोलन को भारत के बाहर से गति प्रदान करने के लिए 1913 में लाला हरदयाल ने अमेरिका में गदर पार्टी को स्थापित किया। इस दौरान विभिन्न भाषाओं में अनेक लेख प्रकाशित होने के कारण इसे 1857 की क्रांति की याद में हिन्दुस्तान गदर के रूप में भी जाना गया।
12 . मुगल काल में मीर बख्शी किस विभाग को देखता था?
(a) न्याय
(b) सेना
(c) राजस्व
(d) दान
उत्तर :सेना
व्याख्या :मुगलकालीन प्रशासन में मीर बख्शी सैन्य विभाग की देख-रेख करता था। सेना की भर्ती , वेतन, सैनिक संगठन आदि का रिकॉर्ड रखना एवं बादशाह के सामने प्रस्तुत करना। सेना में नवाचार, साजो-सामान और सैनिकों का निरीक्षण भी समयसमय पर करना।
13 . निम्नलिखित में से किस क्रांतिकारी को बर्मा की मांडले जेल में रखा गया था?
(a) बाल गंगाधर तिलक
(b) वी.डी. सावरकर
(c) लाला लालपत राय
(d) सुभाष चन्द्र बोस
उत्तर :बाल गंगाधर तिलक
व्याख्या :भारतीय राष्ट्रीय स्वंतत्रता संग्राम में ब्रिटिश सरकार ने बढ़ते प्रतिरोध को देखते हुए 21 जून, 1908 को बाल गंगाधर तिलक को गिरफ्तार कर बर्मा की मांडले जेल में रखा, जिससे क्रांतिकारियों का मनोबल गिर जाए, परन्तु ऐसा नहीं हुआ।
14 . गुप्तकालीन दशावतार मंदिर कहाँ स्थापित है?
(a) भीतरगाँव में
(b) तिगवा
(c) देवगढ में
(d) उपर्युक्त क्त में से कोई नहीं
उत्तर : देवगढ में
व्याख्या : गुप्तकालीन दशावतार मंदिर देवगढ़ में स्थित है, जो कि गुप्तकालीन मंदिर निर्माण की नागर शैली का उत्कृष्ट उदाहरण है। इस मंदिर में गुप्तकालीन मंदिरों की विशेषताएँ हैं जैसे-शिखर युक्त मंदिर, गर्भगृह में मुख्य मूर्ति, मण्डप में गंगा-यमुना की भित्ति मूर्तियाँ आदि।
15 . किस क्रांतिकारी नेता की अध्यक्षता में 1920 को कांग्रेस का विशेष अधिवेशन हुआ, जिसमें असहयोग का प्रस्ताव पारित हुआ?
(a) बालगंगाधर तिलक
(b) विपिन चन्द्र पाल
(c) लाला लाजपत राय
(d) एनी बेसेंट
उत्तर :लाला लाजपत राय
व्याख्या :लाला लाजपत राय की अध्यक्षता में 1920 को कांग्रेस का विशेष अधिवेशन हुआ, जिसमें ‘असहयोग’ का प्रस्ताव पारित हुआ, जबकि 1920 का कांग्रेस का सामान्य वार्षिक सम्मेलन नागपुर में हुआ था, जिसकी अध्यक्षता चकवर्ती विजय राघवाचार्य ने कि थी।
16 . कनिष्क के शासन काल की सर्वाधिक महत्त्वपूर्ण घटना कौनसी थी?
(a) जैन धर्म का पुन: उदय
(b) बौद्ध धर्म का भारत से बाहर प्रसार
(c) गांधार शैली का विकास
(d) चतुर्थ बौद्ध संगीति का आयोजन
उत्तर : चतुर्थ बौद्ध संगीति का आयोजन
व्याख्या :कुषाण शासक कनिष्क के काल में चतुर्थ बौद्ध संगीति हुई थी, जिसके अध्यक्ष – वसुमित्र व उपाध्यक्ष – अश्वघोष थे। इस संगीति में बौद्ध धर्म का विभाजन हीनयान एवं महायान सम्प्रदायों में हो गया था।
17 . निम्नलिखित में से अकबरकालीन स्थापत्य की विशेषता नहीं
(a) लहरदार मेहराबों का प्रयोग
(b) लाल पत्थर का उपयोग
(c) हिन्दुतत्त्व
(d) मकबरे के आसपास चार बाग
उत्तर :लहरदार मेहराबों का प्रयोग
व्याख्या :अकबरकालीन स्थापत्य की अनेक विशेषताएँ हैं, परन्तु लहरदार मेहराबों का प्रयोग नहीं होता था। अकबर के स्थापत्य में हिन्दू-मुस्लिम शैली का समन्वय। मकबरे के आसपास चारबाग जबकि लहरदार मेहराबों का प्रयोग शाहजहाँ के स्थापत्य की विशेषता है।
18 . निम्नलिखित में से कौन “सीमान्त गाँधी” के नाम से जाने जाते थे?
(a) महात्मा गाँधी
(b) अबुल कलाम आजाद
(c) नेल्सन मण्डेला
(d) अब्दुल गफ्फार खाँ
उत्तर :अब्दुल गफ्फार खाँ
व्याख्या :खान अब्दुल गफ्फार खान को सीमान्त गाँधी के नाम से जाना जाता है क्योंकि इन्होंने स्वतंत्रता आन्दोलन में सीमान्त क्षेत्र (उत्तर-पश्चिमी प्रांत) में नेतृत्व किया था और “खुदाई खिदतमगार” नामक संगठन की स्थापना की थी। आजादी के बाद भारत सरकार ने उन्हें ‘भारत रत्न’ से सम्मानित किया था। उन्होंने लाल कुर्ती दल की स्थापना की थी।
19 . सल्तनत काल में किस शासक ने सर्वाधिक नहरों का निर्माण करवाया था?
(a) गयासुद्दीन तुगलक
(b) मुहम्मद बिन तुगलक
(c) फिरोजशाह तुगलक
(d) इल्तुतमिश
उत्तर :फिरोजशाह तुगलक
व्याख्या :अपने शासकाल में फिरोजशाह तुगलक ने सिंचाई को बढ़ावा देने के लिए सर्वाधिक नहरों का निर्माण करवाया था। फिरोज तुगलक को सल्तनतकालीन अकबर भी कहा जाता है। सिंचाई हेतु नहर निर्माण करने वाला प्रथम सुल्तान गयासुद्दीन तुगलक था।
20 . सन् 1929 के लाहौर अधिवेशन में कांग्रेस की अध्यक्षता किसने की थी?
(a) सरदार पटेल
(b) जवाहरलाल नेहरू
(c) महात्मा गांधी
(d) मोतीलाल नेहरू
उत्तर : जवाहरलाल नेहरू
व्याख्या :भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का लाहौर अधिवेशन दिसम्बर, सन् 1929 में हुआ था, जिसमें अध्यक्षता जवाहरलाल नेहरू ने की थी। इस अधिवेशन में कांग्रेस ने पूर्ण स्वराज का संकल्प पारित किया था।
21 . अलाउद्दीन खिलजी द्वारा निर्मित मस्जिद है
(a) उषा मस्जिद
(b) जामा मस्जिद
(c) मोठ की मस्जिद
(d) जमैत खाना मस्जिद
उत्तर :जमैत खाना मस्जिद
व्याख्या :अलाउद्दीन खिलजी द्वारा निर्मित जमैत खाना मस्जिद लाल पत्थर से बनी थी तथा यह मस्जिद निजामुद्दीन औलिया की दरगाह के पास दिल्ली में स्थित है। यह भारत में पूर्ण रूप से मुस्लिम आदर्श पर निर्मित प्रथम मस्जिद है। उषा मस्जिद का निर्माण मुबारक शाह खिलजी ने भरतपुर में करवाया था। मोठ की मस्जिद सिकन्दर लोदी के काल में बनी थी।
22 . मौर्य सम्राट अशोक महान का कौन-सा अभिलेख कर्नाटक से नहीं मिला है?
(a) गुर्जरा
(b) मास्की
(c) उदेगोलन
(d) निटूर
उत्तर :[a] गुर्जरा
व्याख्या :मौर्य सम्राट अशोक महान ने अपने नाम के अनेक अभिलेख उत्कीर्ण करवाए थे जिसमें से गुर्जरा अभिलेख मध्यप्रदेश में है। अभिलेखों का प्रचलन अशोक ने ईरानी शासक डेरियस प्रथम से प्रेरणा लेकर किया था।
23 . निम्नलिखित में से किस बौद्ध ग्रंथ को बौद्धों का रामायण कहा जाता है?
(a) सुत्त पिटक
(b) अंगुत्तरनिकाय
(c) विनय पिटक
(d) बुद्ध चरित
उत्तर : बुद्ध चरित
व्याख्या : अश्वघोष कृत बौद्ध ग्रंथ बुद्ध चरित्र को बौद्ध धर्म का रामायण कहा जाता है । इसे अश्वघोष का ” कीर्ति स्तम्भ ” भी कहा जाता है । सुत्त पिटक को बौद्ध धर्म का एन एनसाइक्लोपीडिया कहा जाता है । विनय पिटक में बौद्ध संघ के नियम व कानूनों का उल्लेख है । अंगुत्तरनिकाय में 16 जनपदों का वर्णन है।
24. दिल्ली की प्रसिद्ध जामा मस्जिद का निर्माण इनमें से किस शासक ने करवाया ?
( a ) शाहजहाँ
( b ) औरंगजेब 58 .
( c ) अलाउद्दीन खिलजी
( d ) जहाँगीर
उत्तर : [ a ] शाहजहाँ
व्याख्या : मुगल काल में जामा मस्जिद निर्माण शाहजहाँ ने लाल किले के पास लाल बलुआ पत्थर से करवाया । इसकी मुख्य विशेषता इसके विशाल द्वार , ऊँची मीनारें व गुम्बद है । इसे शाहजहाँ के काल का धार्मिक स्थापत्य कला का सर्वोत्कृष्ट नमूना माना जाता है ।
25 . दादा भाई नौरोजी ने किस लेख के माध्यम से लोगों का ध्यान ‘ धन निष्कासन ‘ सिद्धान्त की ओर था ?
( a ) इण्डिया वाट टू फ्रिडम
( b ) इकोनॉमिक हिस्ट्री ऑफ इण्डिया
( c ) इंग्लैण्ड डेबट्स टू इण्डिया
( d ) इकोनोमिक पावर्टी
उत्तर : [ c ]इंग्लैण्ड डेबट्स टू इण्डिया
व्याख्या : दादा भाई नौरोजी ने ब्रिटिश संसद में अपने लेख इंग्लैण्ड डेब्ट टू इण्डिया अर्थात् इंग्लैण्ड भारत से एक तरफा धन का प्रवाह कर रहा है , की ओर ध्यान आकर्षित किया । अंग्रेज कच्चे माल का निर्यात कर उससे उत्पाद निर्मित करके पुन : भारत में आयात करते थे , रेलवे की स्थापना आदि ।
26. अशोक के अभिलेख और ब्राह्मी लिपि को सर्वप्रथम किसके व्याख्या : द्वारा पढ़ा गया ?
( a ) जेम्स प्रिंसेप
( b ) एलेकजेण्डर कनिंघम
( c ) मॉर्टिमर व्हीलर
( d ) प्रोफेसर मैक्समूलर
उत्तर : जेम्स प्रिंसेप
व्याख्या : अशोक महान के अभिलेखों को पढ़ने में सर्वप्रथम सफलता जेम्स प्रिंसेप को 1837 ई . में मिली । प्रथम बार पढ़ा गया अभिलेख दिल्ली- मेरठ अभिलेख था , जिसे कालान्तर में फिरोजशाह तुगलक द्वारा मेरठ से मँगवाकर दिल्ली में गाड़ा गया था ।
27 . मकबरों की ‘ अष्टभुजाकार आकृति मध्यकालीन भारत के निम्नलिखित में से किस वंश की विशेषता थी ?
( a ) खिलजी
( b ) तुगलक
( c ) सैयद
( d ) लोदी
उत्तर :लोदी
व्याख्या : मकबरों की अष्टभुजाकार आकृति लोदी काल की वास्तुकला की विशेषता थी । इसका सबसे अच्छा उदाहरण सिकंदर लोदी का दिल्ली स्थित मकबरा है , जो इब्राहिम लोदी ने 1517 ई . में बनवाया था । इसकी विशिष्टता इसमें दोहरे गुम्बद का प्रयोग है ।
28 . विन्ध्याचल पर्वतमाला को पार करने वाला प्रथम तुर्क विजेता था ?
( a ) बलबन
( b ) इल्तुतमिश
( c ) फिरोजशाह तुगलक
( d ) अलाउद्दीन खिलजी
उत्तर: अलाउद्दीन खिलजी
व्याख्या : साम्राज्य विस्तार का अति महत्वाकांक्षी शासक अलाउद्दीन खिलजी ने दक्षिण भारत के अभियान किए , जिसमें उसने 1294 ई . में देवगिरी के राजा रामचन्द्र के विरूद्ध सफलता प्राप्त की थी । विंध्याचल पर्वतमाला को पार करने वाला अलाउद्दीन प्रथम तुर्क शासक था ।
29 निम्नलिखित में से मुस्लिम लीग का लाहौर अधिवेशन हुआ था
( a ) 1940
( b ) 1942
( c ) 1945
( d ) 1939
उत्तर :[ a ] 1940
व्याख्या : मुस्लिम लीग का लाहौर अधिवेशन 23 मार्च 1940 , को हुआ था , इसकी अध्यक्षता मोहम्मद अली जिन्ना ने की थी । इस अधिवेशन में पहली बार अलग मुस्लिम राष्ट्र के निर्माण का प्रस्ताव पारित किया गया , परन्तु पाकिस्तान शब्द का उल्लेख नहीं किया गया । अगस्त , 1942 ई . में भारत छोड़ों आन्दोलन शुरू हुआ था ।
30 . किस मुगलकालीन शासक की सरायों को ‘ साम्राज्य रूपी शरीर की धमनियाँ ‘ कहा गया है ?
( a ) बाबर
( b ) अकबर
( c ) शेरशाह
( d ) हुमायूँ
उत्तर : शेरशाह
व्याख्या : डॉ कानूनगो ने शेरशाह सूरी द्वारा निर्मित सरायों को साम्राज्य रूपी शरीर की धमनियाँ ‘ कहा है । शेरशाह ने 1700 सरायों का निर्माण कराया जिसमें हिन्दुओं व मुसलमानों के लिए अलग – अलग रसोइयों की व्यवस्था की थी । शेरशाह ने सोनार गाँव से पंजाब में अटक तक ग्रान्ड ट्रंक रोड का निर्माण करवाया जिसे ‘ सड़क ए आजम ‘ कहा जाता था । कानूनगो ने शेरशाह को ‘ धूल में खिला फूल ‘ कहा है ।
1. Which was the first real farmer Satyagraha launched by Gandhiji in India
(a) Champaran Kisan Andolan
(b) Kheda Kisan Satyagraha
(c) Bardoli Kisan Satyagraha
(d) None of these
Answer: Kheda Kisan Satyagraha
Explanation: Kheda Kisan Satyagraha (1918 AD) Kunbi Patidar farmers in Gujarat opposed the collection of rent Vallabhbhai Patel and Indulal Yagnik urged to give rent to the farmers The first slogan of giving rent was given by Mohanlal Pandya On 22 March 1918, Gandhiji came to Kheda and took over the reins Hardiman has called it the first real Satyagraha launched by Gandhiji
2. Who founded the Indian Home Rule Society in February 1905
(a) Arvind Ghosh
(b) Annie Besant
(c) Bal Gangadhar Tilak
(d) Shyamji Krishna Verma
Answer: Shyamji Krishna Verma
Shyamji Krishna Verma founded the Indian Home Rule Society in London in February 1905 with the objective of achieving self-rule for India. Shyamji Krishna Verma settled in London in 1897. He had a group of Indian revolutionaries among whom V.D. Savarkar, Lala Hardayal and Madan Lal Dhingra were prominent.
3. Which of the following rulers founded the city of Agra?
(a) Firoz Shah Tughlaq
(b) Bahlol Lodi
(c) Khizr Khan
(d) Sikandar Lodi
Answer: Sikandar Lodi
Explanation: In the Lodi dynasty of the Delhi Sultanate, after Bahlol Lodi, Sikandar Lodi ascended the throne in 1489. He founded the city of Agra in 1504 and made Agra the capital in 1506. Khizr Khan was the son of Alauddin Khilji, after whom Alauddin named Mewar as Khizrabad.
4. Which Mughal emperor established the name ‘Diwan-e-Wazirat-e-Kul’ A new post was created from
(a) Akbar
(b) Jahangir
(c)Aurangzeb
(d)Shahjahan
Answer: Akbar
Explanation: Mughal emperor Akbar took financial authority from Vakil in the 8th year of his reign and created a new post called ‘Diwan-e-Wazirat-e-Kul’. Muzaffar Khan was appointed to this post for the first time.
5. Which was the centre of Khan Bahadur’s activities in the 1857 revolution
(a) Bareilly
(b) Meerut
(c) Kanpur
(d) Lucknow
Explanation: The revolt of 1857 started from Meerut on 10 May 1857. In Kanpur, it was led by Nana Saheb. Bareilly was the centre of Khan Bahadur Khan’s activities and in Lucknow, Begum Hazrat Mahal led the revolt.
6. What was the basis of division of society in the post Vedic period?
(a) Division of labour
(b) Varna system
(c) Aadhar system
(d) All of the above
Answer: All of the above
Explanation: In the post Vedic period, the Varna system was the main basis of division of society. The duties of the four Varnas have been mentioned in the Aitereya Brahman. Among the duties of the four Varnas, the main work of the Brahmin Varna was to perform worship, study and teaching, while the main work of the regional Varna was to protect the state with arms. Vaishya was related to trade and commerce, while the work of the Shudra was to serve the above three Varnas.
7. Which of the following was not accepted by Jainism and Buddhism?
(a) Vow of non-violence
(b) Entry of women
(c) Varna-vyavastha
(d) Avtaravad
Answer: Avtaravad
Explanation: Both Jainism and Buddhism equally opposed the Vedic rituals and the a-manliness of the Vedas, which mainly support Avtaravad. Both stressed on non-violence and good conduct and both believed in Karmavad, rebirth and salvation. Both religions have accepted the origin of the Varna system.
8. Who among the following initiated Ashoka the Great into Buddhism?
(a) Upagupta
(b) Tathagupta
(c) Bhadrabahu
(d) Mahendra
Answer: Upagupta
Explanation: According to Sinhalese traditions Dipavamsa and Mahavamsa, Ashoka was initiated into Buddhism by a Buddhist monk named Nigrotha in the fourth year of his rule, after which he became a full-fledged Buddhist under the influence of Moggaliputta Tissa. Whereas the Buddhist text Divyavadana gives the credit of initiating Ashoka into Buddhism to a Buddhist monk named Upagupta.
9. The best form of painting of the Gupta period is found in the following
(a) Amaravati
(b) Ajanta
(c) Kanheri
(d) Bagh
Answer: Ajanta
Explanation: Examples of paintings of the Gupta period are found in the caves of Ajanta located in Aurangabad district of modern Maharashtra state and the mountain named Bagh located near Gwalior in Madhya Pradesh. Among these, the paintings of Ajanta caves are famous all over the world. The wall paintings of 16th, 17th and 19th caves of Ajanta are of Gupta period.
10. Who among the following implemented the Dahshala system?
(a) Abu Fazal
(b) Abdur Rahim Khan-e-Khana
(c) Todarmal
(d) Birbal
Answer: Todarmal
Explanation: A land revenue system of Akbar’s time in the Mughal period was implemented by Ain-Dahshala Todarmal in 1580-81 A.D. Under this, the rates of production of grains from different areas in the last 10 years were determined every year and their 10-year average was taken out and this became the basis for determining the rent.
11. Which of the following revolutionaries founded the Ghadar Party in America?
(a) Lala Hardayal
(b) Sohan Singh Bhakna
(c) Madam Bhikaji Cama
(d) Surendra Nath Banerjee
Answer: Sohan Singh Bhakna
Explanation: Lala Hardayal established the Ghadar Party in America in 1913 to give impetus to the Indian National Movement from outside India. During this period, many articles were published in different languages and hence it was also known as Hindustan Ghadar in memory of the revolution of 1857.
12. In the Mughal period, which department was looked after by Mir Bakshi?
(a) Justice
(b) Army
(c) Revenue
(d) Charity
Answer: Army
Explanation: In the Mughal period administration, Mir Bakshi used to look after the military department. Keeping records of army recruitment, salary, military organization etc. and presenting them before the king. Also inspecting innovations in the army, equipment and soldiers from time to time.
13. Which of the following revolutionaries was kept in Mandalay jail of Burma?
(a) Bal Gangadhar Tilak
(b) V.D. Savarkar
(c) Lala Lalpat Rai
(d) Subhash Chandra Bose
Answer: Bal Gangadhar Tilak
Explanation: In the Indian national freedom struggle, seeing the increasing resistance, the British government arrested Bal Gangadhar Tilak on 21 June 1908 and kept him in Mandalay jail of Burma, so that the morale of the revolutionaries would drop, but this did not happen.
14. Where is the Gupta period Dashavatar temple situated?
(a) Bhitargaon
(b) Tigwa
(c) Devgarh
(d) None of the above
Answer: Devgarh
Explanation: The Gupta period Dashavatar temple is situated in Devgarh, which is an excellent example of the Nagar style of Gupta period temple construction. This temple has the features of Gupta period temples like a temple with a shikhar, the main idol in the sanctum sanctorum, wall idols of Ganga-Yamuna in the mandap etc.
15. Under the chairmanship of which revolutionary leader, a special session of the Congress was held in 1920, in which the non-cooperation resolution was passed?
(a) Bal Gangadhar Tilak
(b) Vipin Chandra Pal
(c) Lala Lajpat Rai
(d) Annie Besant
Answer: Lala Lajpat Rai
Explanation: A special session of the Congress was held in 1920 under the chairmanship of Lala Lajpat Rai, in which the resolution of ‘non-cooperation’ was passed, while the general annual conference of the Congress in 1920 was held in Nagpur, which was presided over by Chakravarti Vijay Raghavacharya.
16. Which was the most important event of the reign of Kanishka?
(a) Re-emergence of Jainism
(b) Spread of Buddhism outside India
(c) Development of Gandhara style
(d) Organizing the Fourth Buddhist Council
Answer: Organizing the Fourth Buddhist Council
Explanation: The Fourth Buddhist Council was held during the reign of Kushan ruler Kanishka, whose president was Vasumitra and vice-president was Ashwaghosh. In this council, Buddhism was divided into Hinayana and Mahayana sects.
17. Which of the following is not a characteristic of Akbar’s architecture
(a) Use of wavy arches
(b) Use of red stone
(c) Hinduism
(d) Four gardens around the tomb
Answer: Use of wavy arches
Explanation: Akbar’s architecture has many characteristics, but wavy arches were not used. Akbar’s architecture is a combination of Hindu-Muslim styles. Four gardens around the tomb while the use of wavy arches is a characteristic of Shahjahan’s architecture.
18. Who among the following was known as “Frontier Gandhi”?
(a) Mahatma Gandhi
(b) Abul Kalam Azad
(c) Nelson Mandela
(d) Abdul Gaffar Khan
Answer: Abdul Gaffar Khan
Explanation: Khan Abdul Gaffar Khan is known as Frontier Gandhi because he led the freedom movement in the frontier region (North-Western Province) and founded an organization called “Khudai Khidmatgar”. After independence, the Government of India honored him with ‘Bharat Ratna’. He founded the Lal Kurti Dal.
19. Which ruler constructed the maximum number of canals during the Sultanate period?
(a) Ghiyasuddin Tughlaq
(b) Muhammad bin Tughlaq
(c) Firoz Shah Tughlaq
(d) Iltutmish
Answer: Firoz Shah Tughlaq
Explanation: During his reign, Firoz Shah Tughlaq constructed the maximum number of canals to promote irrigation. Firoz Tughlaq is also known as Akbar of the Sultanate period. The first Sultan to build a canal for irrigation was Ghiyasuddin Tughlaq.
20. Who presided over the Congress in the Lahore session of 1929?
(a) Sardar Patel
(b) Jawaharlal Nehru
(c) Mahatma Gandhi
(d) Motilal Nehru
Answer: Jawaharlal Nehru
Explanation: The Lahore session of the Indian National Congress was held in December 1929, in which Jawaharlal Nehru presided. In this session, the Congress passed the resolution of complete independence.
21. The mosque built by Alauddin Khilji is
(a) Usha Masjid
(b) Jama Masjid
(c) Moth ki Masjid
(d) Jamaat Khana Masjid
Answer: Jamaat Khana Masjid
Explanation: The Jamaat Khana Masjid built by Alauddin Khilji was made of red stone and this mosque is located in Delhi near the Dargah of Nizamuddin Auliya. This is the first mosque built on completely Muslim model in India. Usha Masjid was built by Mubarak Shah Khilji in Bharatpur. Moth Ki Masjid was built during the period of Sikandar Lodi.
22. Which inscription of Maurya emperor Ashoka the Great has not been found in Karnataka?
(a) Gurjara
(b) Maski
(c) Udegolan
(d) Nitoor
Answer: [a] Gurjara
Explanation: Maurya emperor Ashoka the Great had got many inscriptions engraved in his name, out of which Gurjara inscription is in Madhya Pradesh. Ashoka started the practice of inscriptions by taking inspiration from the Iranian ruler Darius I.
23. Which of the following Buddhist texts is called the Ramayana of Buddhists?
(a) Sutta Pitaka
(b) Anguttaranikaya
(c) Vinaya Pitaka
(d) Buddha Charita
Answer: Buddha Charita
Explanation: The Buddhist text Buddha Charita written by Ashwaghosh is called the Ramayana of Buddhism. It is also called the “Kirti Stambh” of Ashwaghosh. Sutta Pitaka is called the encyclopedia of Buddhism. Vinaya Pitaka mentions the rules and laws of the Buddhist Sangha. Anguttaranikaya describes 16 Janapadas.
24. Which of these rulers built the famous Jama Masjid of Delhi?
(a) Shahjahan
(b) Aurangzeb 58.
(c) Alauddin Khilji
(d) Jahangir
Answer: [a] Shahjahan
Explanation: During the Mughal period, Shahjahan built the Jama Masjid near the Red Fort using red sandstone. Its main features are its huge gates, tall minarets and domes. It is considered to be the best example of religious architecture of Shahjahan’s period.
25. Through which article did Dadabhai Naoroji draw people’s attention to the ‘wealth extraction’ theory?
(a) India Wants to Freedom
(b) Economic History of India
(c) England Debts to India
(d) Economic Poverty
Answer: [c] England Debts to India
Explanation: Dadabhai Naoroji drew attention in the British Parliament in his article England’s Debt to India i.e. England is making a one-way flow of money from India. The British used to export raw material and manufacture products from it and then import it back to India, establishment of railways etc.
26. Ashoka’s inscriptions and Brahmi script were first deciphered by whom?
(a) James Prinsep
(b) Alexander Cunningham
(c) Mortimer Wheeler
(d) Professor Max Muller
Answer: James Prinsep
Explanation: James Prinsep was the first to succeed in reading the inscriptions of Ashoka the Great in 1837 AD. The first inscription read was the Delhi-Meerut inscription, which was later brought from Meerut by Firoz Shah Tughlaq and buried in Delhi.
27. The octagonal shape of the tombs was a characteristic of which of the following dynasties of medieval India?
(a) Khilji
(b) Tughlaq
(c) Syed
(d) Lodi
Answer: Lodi
Explanation: The octagonal shape of the tombs was a characteristic of the architecture of the Lodi period. The best example of this is the tomb of Sikandar Lodi in Delhi, which was built by Ibrahim Lodi in 1517 AD. Its speciality is the use of double dome in it.
28. Who was the first Turk conqueror to cross the Vindhyachal mountain range?
(a) Balban
(b) Iltutmish
(c) Firoz Shah Tughlaq
(d) Alauddin Khilji
Answer: Alauddin Khilji
Explanation: Alauddin Khilji, a very ambitious ruler of expanding his empire, conducted campaigns in South India, in which he was successful against King Ramchandra of Devagiri in 1294 AD. Alauddin was the first Turk ruler to cross the Vindhyachal mountain range.
29 In which of the following was the Lahore session of the Muslim League held
( a ) 1940
( b ) 1942
( c ) 1945
( d ) 1939
Answer: [ a ] 1940
Explanation: The Lahore session of the Muslim League was held on 23 March 1940, it was presided over by Mohammad Ali Jinnah. In this session, for the first time, a resolution was passed to create a separate Muslim nation, but the word Pakistan was not mentioned. The Quit India Movement was started in August 1942.
30. The inns of which Mughal ruler have been called ‘arteries of the body of the empire’?
(a) Babar
(b) Akbar
(c) Sher Shah
(d) Humayun
Answer: Sher Shah
Explanation: Dr. Kanungo has called the Sarais built by Sher Shah Suri as ‘arteries of the body of the empire’. Sher Shah built 1700 Sarais in which separate kitchens were arranged for Hindus and Muslims. Sher Shah built the Grand Trunk Road from Sonar village to Attock in Punjab which was called ‘Sadak-e-Azam’. Kanungo has called Sher Shah ‘flower blooming in dust’.