आज के सामान्य ज्ञान में इतिहास के महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर पढ़े – Read important questions and answers of history in today’s general knowledge

आज के सामान्य ज्ञान में इतिहास के महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर पढ़े – Read important questions and answers of history in today’s general knowledge

01. मुहम्मद बिन तुगलक के समय किसको चीन का राजदूत नियुक्त किया गया ?

( a ) बरनी
( b ) निकोल्स कोंटी
( c ) अब्दुर्र ज्जाक
( d ) इब्नबतूता

उत्तर : [ d ] इब्नबतूता
व्याख्या : मोरक्को निवासी विदेशी यात्री इब्नबतूता सल्तनत काल में मोहम्मद बिन तुगलक के दरबार में आया था , उसने अपनी किताब ‘ रेहला ‘ में तत्कालीन इतिहास की जानकारी लिखी थी ।

02. निम्नलिखित में से मुगल बादशाह बाबर कहाँ का निवासी था ?

( a ) हिन्दुकुश
( b ) गांधार
( c ) तिब्बत
( d ) फरगना

उत्तर :[ d ]
व्याख्या : भारत में मुगल साम्राज्य की स्थापना बाबर ने की । बाबर फरगना का निवासी था । बाबर का पूरा नाम जहीरुद्दीन मोहम्मद बाबर था । बाबर ने पानीपत खानवा आदि युद्ध जीतकर मुगल शासन का विस्तार किया था ।

03. क्रिप्स मिशन को किसने ‘ उत्तर तिथिय – चेक ‘ की संज्ञा दी थी ?

( a ) मोतीलाल नेहरू
( b ) राजेन्द्र प्रसाद )
( c ) महात्मा गांधी
( d ) पंडित जवाहर लाल नेहरू

उत्तर : [ c ]
व्याख्या : ब्रिटिश सरकार ने भारत में संवैधानिक गतिरोध दूर करने के उद्देश्य से सर स्टेफर्ड क्रिप्स की अध्यक्षता में एक मिशन भेजा था जिसने भारत के विभाजन की वकालत की थी , इसलिए गांधीजी ने उसे ‘ उत्तर तिथिय चेक ‘ ( post dated cheque ) की संज्ञा दी ।

04. निम्नलिखित में से किस हिन्दूशाही शासक ने स्वयं द्वारा प्रज्जवलित चिता में कूदकर आत्मदाह कर लिया ?

( a ) आनंदपाल ने
( b ) जयपाल ने
( c ) त्रिलोचनपाल ने
(d ) भीम ने

उत्तर : [ b ]
व्याख्या : महमूद गजनवी ने 1001 ई . में पंजाब के हिन्दूशाही राजवंश के शासक जयपाल पर आक्रमण किया था , इसमें जयपाल पराजित हो गया और आत्मग्लानि होने पर स्वयं द्वारा प्रज्ज्वलित चिता में कूदकर आत्महत्या कर ली । जयपाल का राज्य पंजाब से सिंध तक फैला हुआ था , उसकी राजधानी उदभाण्डपुर ( वेहन्द ) थी ।

05. निम्नलिखित में से किस शासक ने ऐसे सिक्के जारी करने के आदेश दिए जिन पर हिन्दू देवी की आकृति अंकित थी ?

( a ) मुहम्मद गौरी
( b ) महमूद गजनवी
( c ) बाबर
( d ) कुतुबुद्दीन ऐबक

उत्तर : [ a ]
व्याख्या : मुहम्मद गौरी के सिक्कों पर एक तरफ लक्ष्मी व नंदी की आकृति दूसरी तरफ कलमा खुदा हुआ था । कुछ सिक्कों पर मुहम्मद बिन साम लिखा रहता था ।

06. मुगल बादशाह अकबर ने किस संगीतकार को कण्ठाभरणवाणी विलास की उपाधि प्रदान की थी ?

( a ) बाजबहादुर
( b ) तानसेन
( C ) बैजू बावरा
( d ) मियां चाँद

उत्तर : [ b ]
व्याख्या : मुगल बादशाह अकबर ने संगीतकार तानसेन को कण्ठाभरणवाणी विलास की उपाधि प्रदान की थी । तानसेन ग्वालियर के निवासी थे , उन्होंने रूद्र वीणा वाद्य यंत्र की खोज की एवं मियां की रोडी , मियां की मलहार , मियां की सारंग , दरबारी कान्हरा जैसी रागों का आविष्कार किया ।

07. निम्नलिखित में से किस वेद में ‘ गायत्री मंत्र का उल्लेख मिलता है ?

( a ) सामवेद
(b) यजुर्वेद
(c) अथर्ववेद
(d) ऋग्वेद

उत्तर : [d]
व्याख्या : सावित्री को समर्पित गायत्री मंत्र का उल्लेख ऋग्वेद के तृतीय मण्डल में अथर्ववेद में। भूमि को माता अथर्ववेद में कहा गया है। सोम पेय पदार्थ के देवता थे, जिसका उल्लेख ऋग्वेद के नवें मण्डल में मिलता है।

08.. बंगाल के बाहर शेष भारत में स्वदेशी आंदोलन को फैलाने में किसकी मुख्य भूमिका रही?

(a) बिपिन चन्द्र पाल
(b) अरविन्द घोष
(c) बाल गंगाधर तिलक
(d) लाला लाजपतराय

उत्तर : [c]
व्याख्या : स्वदेशी आंदोलन – अधिकारिक रूप से बंगाल का विभाजन 16 अक्टूबर , 1905 को लागू हुआ। इस दिन को बंगाल में शोक दिवस के रूप के रूप में मनाया गया। रविन्द्रनाथ टैगोर के सुझाव पर विभाजन दिवस को राखी बंधन दिवस के रूप में मनाया गया। बंगाल से बाहर महाराष्ट्र व शेष भारत में स्वदेशी आंदोलन के प्रचार में बाल गंगाधर तिलक का महत्वपूर्ण योगदान रहा। महात्मा गांधी ने लिखा कि “भारत का वास्तविक जागरण बंगाल के विभाजन के उपरान्त शुरू हुआ।”

09. गाँधीजी ने किस आंदोलन के संदर्भ में कहा था कि अगर ये कार्यक्रम सफलतापूर्वक लागू हो जाए तो एक वर्ष के भीतर स्वराज की प्राप्ति हो जाएगी?

(a) स्वदेशी आदोलन
(b) असहयोग आंदोलन
(c) सविनय अवज्ञा आंदोलन
(d) भारत छोड़ो आंदोलन

उत्तर : [b]]
व्याख्या:असहयोग आंदोलन 1 अगस्त, 1920 को शुरू हुआ। इसमें दो प्रमुख कार्यक्रम चलाए गए –
1. रचनात्मक कार्यक्रम- हाथ से बुनाई एवं कताई को प्रोत्साहन देना राष्ट्रीय स्कूल व कॉलेजो की स्थापना, हिन्दू-मुस्लिम एकता बनाए रखना।
2. नकारात्मक कार्यक्रम – सरकारी उपाधियों के समानों को लौटाना, विदेशी वस्त्रो व वस्तुओं का बहिष्कार करना, सरकारी नौकरीयों से इस्तीफा देना आदि।
गाँधी जी ने सितम्बर 1921 में कहा की अगर ये कार्यक्रम सफलतापूर्वक लागू हो जाए तो एक वर्ष के भीतर स्वराज की प्राप्ति हो जाएगी।

10. निम्नलिखित में से बौद्ध संघ में प्रवेश लेने वाली पहली महिला कौन थी?

(a) यशोधरा
(b) गौतमी प्रजापति
(c) माया देवी
(d) आम्रपाली

उत्तर :[b]
व्याख्या :गौतमी प्रजापति बौद्ध संघ में प्रवेश लेने वाली पहली महिला थी। यह महाराज शुद्धोधन की पत्नी और महात्मा बुद्ध की मौसी थी। यशोधरा गौतम बुद्ध की पत्नी थी। आम्रपाली वैशाली की नगरवधू थी।

11. निम्नलिखित में से चन्द्रगुप्त के दरबार के नवरत्न में शामिल नहीं था

(a) कालीदास
(b) वररूचि
(c) वराहमिहीर
(d) चरक

उत्तर :[d]
व्याख्या:चन्द्रगुप्त विक्रमा द्वितीय के दरबार के नौरत्न- कालीदास, वेतालभट्ट, घटकर्पर, शंकु, क्षपणक, वररूचि, अमरसिंह, धन्वन्तरि एवं वराहमहिर था। चरक- कनिष्क (कुषाण) का राजवैध था। कनिष्क के दरबार में वसुमित्र, अश्वघोष व नागार्जुन जैसे बौद्ध विद्वान रहते थे।

12. मौर्य शासक बिन्दुसार के समय तक्षशिला का विद्रोह दबाने ने किए निम्नलिखित में से किस शासक को भेजा गया था?

(a) सुसीम
(b) शेलेन्द्र
(c) चन्द्रगुप्त मौर्य
(d) अशोक

उत्तर :[d]
व्याख्या:मौर्य शासक बिन्दुसार ने तक्षशिला का विद्रोह दबाने अशोक को भेजा था , अशोक उस समय अवन्ति का राज्यपाल था। अशोक विद्रोह दबाने में सफल हुआ, इससे प्रसन्न होकर बिन्दुसार ने अशोक को अपना उत्तराधिकारी घोषित किया था।

13. निम्नलिख्त में से किस गुप्त शासक ने हूणों को पराजित किया था?

(a) कुमारगुप्त ने
(b) स्कन्दगुप्त ने
(c) चन्द्रगुप्त द्वितीय ने
(d) समुद्रगुप्त ने

उत्तर :[b]
व्याख्या :गुप्तकालीन शासक स्कन्दगुप्त ने हूणों को पराजित किया था। हूण मध्य एशिया की एक खानाबदोश जनजाति थी। स्कन्दगुप्त का कार्यकाल 455 ई. से 467 ई. तक था। स्कन्दगुप्त के गवर्नर पर्णदत्त के पुत्र चक्रपालित ने सुदर्शन झील के पुनरूद्वार का कार्य किया था।

14. निम्नलिखित गुप्तकालीन पुस्तकों और उनके लेखकों को सुमेलित कीजिए

     सूची-1                    सूची-II
A. मेघदूत               1. विशाखदत्त
B.मुद्राराक्षस           2. | कालिदास
C. हर्ष चरित्र            3. शुद्रक
D. मृच्छकटिकम्      4. बाणभट्ट
कूट:
(a) A-1 B-2 C-3 D-4
(b)A-2 B-1 C-3 D-4
(c) A-3 B-4 C-2 D-1
(d) A-2 B-1 C-4 D-3

उत्तर : [d]
व्याख्या :गुप्तकालीन पुस्तकों और उनके लेखकों का क्रम निम्नलिखित होगा
1. मेघदूत – कालिदास
2. मुद्राराक्षस – विशाखदत्त
3. हर्ष चरित्र – बाणभट्ट
4. मृच्छकटिकम् – शुद्रक

15. निम्नलिखित में से चन्द्रगुप्त द्वितीय ने अपनी बेटी प्रभावती का विवाह किस शासक से किया था?

(a) रुद्रसेन द्वितीय से
(b) रुद्रसेन प्रथम से
(c) नागसेन से
(d) अग्निमित्र से

उत्तर :[a]
व्याख्या :गुप्त शासक चन्द्रगुप्त द्वितीय ने अपनी बेटी प्रभावती का विवाह रुद्रसेन द्वितीय से किया था। गुप्त शासकों ने वाकाटको से वैवाहिक संबंध बनाकर शकों को भारत से भगाया था। वाकाटक दक्षिण भारत का राजवंश था, बिना सहयोग के शकों को हराना आसान नहीं था।

16. निम्नलिखित को सुमेलित कीजिए

      मन्दिर/विहार                  देश
A. अंकोरवाट मंदिर            1. वियतनाम
B. माइसन टेम्पल              2. इण्डोनेशिया
C. बोरोबुदूर बौद्ध मन्दिर    3. म्यान्मार
D. आनन्द मन्दिर              4.कम्बोडिया
कूट(a) A-1 B-2 C-3 D-4
(b) A-2 B-1 C-4 D-3
(c)A-4 B-2 C-3 D-1
(d) A-4 B-1 C-2 D-3

उत्तर :[d]
व्याख्या : अंकोरवाट मन्दिर – कम्बोडिया मे राजा सूर्यवर्मा द्वितीय (1113-1145 ई.) ने अंकोरवाट का विष्णु मन्दिर बनवाया था। यह मेकांग नदी के किनारे 1125 ई. में बना तथा इसमें चोल व खमेर वास्तु शैली का प्रयोग देखने को मिलता है।
– माइसन टेम्पल – चम्पा (अन्नाम) आधुनिक वियतनाम है। यहाँ पर भद्रवर्मा ने माइसन मे एक शिव मन्दिर का निर्माण करवाया था। यहाँ के मन्दिरों में चालुक्यों की स्थापत्य निर्माण शैली का अनुसरण किया जाता था।
– चम्पा से शेषशायी विष्णु प्रतिमा प्राप्त हुई है।
– बोरोबुदूर बौद्ध मन्दिर- जावा (इण्डोनेशिया) के बोरोबुदूर में सबसे विशाल बौद्ध मन्दिर है। यह आठवी सदी में जावा के शैलेन्द्र शसकों द्वारा बनवाया गया। इसकी खोज 1885 ई. में सर टॉमस रैफलेन ने की थी।
– आनन्द मन्दिर – बर्मा (म्यांमार) के पैगन में आनन्द मन्दिर (बौद्ध मन्दिर) भारतीय शिल्पकारों द्वारा निर्मित है। आनन्द मन्दिर का निर्माण 1105 ई. में क्यानसिध/श्री युवा भुवनादित्य ने करवाया था।

17. निम्नलिखित में से किसका निर्माण हुशंगशाह ने करवाया था?

(a) जहाज महल
(b) मांडू का किला
(c) अटाला मस्जिद
(d) अदीना मस्जिद

उत्तर :[b]
व्याख्या :मांडू का किला- इसका निर्माण हुशंगशाह ने करवाया था। इसकी गणना देश के सुन्दर किलों में होती है। किले के चारों ओर बुर्जदार दीवार का निर्माण हुआ है, जिसमें मेहराबदार प्रवेश द्वार है। किले के प्रवेश द्वारों में ‘दिल्ली दरवाजा ‘ अधिक महत्वपूर्ण है।
• जहाज महल- यह मांडु में स्थित है। इसका निर्माण मालवा के महमूद प्रथम ने करवाया था।
• अदीना मस्जिद- यह मस्जिद पाटन (गुजरात) में स्थित है। इसका निर्माण 1300 ई. में हुआ तथा इसके निर्माण में अनेक सुसज्जित खम्भों का प्रयोग हुआ है।

18. भारत में सर्वप्रथम ‘दोहरे गुम्बद’ का प्रयोग किस मकबरे में हुआ था?

(a) हुमायूँ का मकबरा
(b) शेरशाह का मकबरा
(c) अकबर का मकबरा
(d) बाबर का मकबरा

उत्तर :[a]
व्याख्या :दोहरे गुम्बद का प्रयोग भारत में सर्वप्रथम हुमायूँ के मकबरे में हुआ था। इसका निर्माण 1565 ई. में हुमायूँ की विधवा बेगा बेगम (हाजी बेगम) ने शुरू करवाया। मुगलकाल में सर्वप्रथम ‘चारबाग पद्धति’ का प्रयोग हुमायूँ के मकबरे में किया गया। इसे ‘ताजमहल का पूर्वगामी’ माना जाता है।

19. निम्नलिखित में से किस शासक के समय ब्राह्मणों से भी जजिया कर वसूल किया गया था?

(a) बलबन
(b) गयासुद्दीन तुगलक
(c) मोहम्मद बिन तुगलक
(d) फिरोज तुगलक

उत्तर : [d]
व्याख्या:फिरोज तुगलक ने अपनी धार्मिक सहिष्णुता (ब्राह्मणों के साथ विशेष प्रावधान नहीं) के तहत ब्राह्मणों पर भी जजिया कर लगाया था, क्योंकि जब मुसलमानों से जकात (धार्मिक कर) वसूला जाता था, तो ब्राह्मणों से क्यों नहीं की नीति का पालन किया गया।

20. निम्नलिखित में से कौन-सा मुगलकाल में पेटीकोट -सरकार (पर्दा सरकार) का काल था?

(a) 1560-62
(b) 1570 – 72
(c) 1542-44
(d) 1550-52

उत्तर :[a]
व्याख्या :मुगल काल में पेटीकोट-सरकार 1560-62 ई. तक चली थी, क्योंकि अकबर छोटा था और बैरम खाँ के संरक्षण में मुगल शासन चल रहा था। इस समय अकबर की धाय माँ “माहम अनगा” और जीजी अनगा ने पर्दे के पीछे शासन की बागडोर संभाल रखी थी, इसलिए इसे पेटीकोट शासन (पर्दा सरकार) भी कहते है।

21. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए
कथन (A) : अशोक ने कलिंग को मौर्य साम्राज्य में जोड़ लिया था।
काकथन (B) : कलिंग दक्षिण भारत को आने वाले स्थलीय एवं समुद्री मार्गों को नियंत्रित करता था।

(a) (A) और (B) दोनों सही है तथा (B), (A) का सही स्पष्टीकरण
(b) (A) सही है किन्तु (B) गलत है।
(c) (A) गलत है और (B) सही है।
(d) (A) और (B) दोनों आंशिक रूप से सत्य है।

उत्तर : [a]
व्याख्या :अशोक के तेरहवें शिलालेख से पता चलता है कि अशोक ने अपने राज्याभिषेक ( 269 ई . पू . ) के आठवें वर्ष ( 261 ई.पू. ) में कलिंग पर युद्ध करके कलिंग को मौर्य साम्राज्य में मिला लिया था । कंलिग ( वर्तमान ओड़िशा के आस – पास वाला क्षेत्र ) दक्षिण भारत को स्थलीय व बाह्य आक्रमणों से सुरक्षा प्रदान करता था ।

22. बंगाल विभाजन रद्द करने तथा दिल्ली को राजधानी स्थानांतरित करने की सिफारिश किसने की थी ?

( a ) हण्टर कमेटी ने
( b ) साइमन कमीशन ने
( c ) मार्ले ने
( d ) अरूण्डेल कमेटी ने

उत्तर : [ d ]
व्याख्या : बंगाल विभाजन रद्द करने तथा दिल्ली राजधानी स्थानांतरित करने की सिफारिश अरूण्डेल कमेटी ने की थी । यह दोनों कार्य दिल्ली दरबार वर्ष 1911 के दौरान ही किए गए थे ।

23. गजनी का वह शासक कौन था , जो खलीफाओं से ” सुल्तान ” की उपाधि धारण कर सुल्तान कहलाने वाला प्रथम शासक बना ?

( a ) महमूद गजनवी
( b ) सुबक्तगीन
( c ) अल्पतगीन
( d ) मुहम्मद गौरी

उत्तर : [ a ]
व्याख्या : तारीख – ए – गुजीदा के अनुसार सीस्तान के राजा खलफ बिन अहमद को हराने के बाद महमूद गजनवी ने सुल्तान की उपाधि ग्रहण की । महमूद गजनवी इस्लामिक इतिहास में प्रथम मुस्लिम शासक था जिसने ‘ सुल्तान ‘ की उपाधि धारण की थी ।

24. ‘ आइने- ए – अकबरी ‘ एक महान ऐतिहासिक कृति निम्नलिखित में से किसके द्वारा लिखी गई थी ?

( a ) अबुल फजल
( b ) अब्दुल रशीद
( c ) अमीर खुसरो
( d ) फिरोज शाह

उत्तर : [ a ]
व्याख्या : ‘ आइने – ए – अकबरी ‘ का लेखक अबुल फजल है । अकबरनामा के तीसरे भाग को ही आइन – ए – अकबरी कहा जाता आइन – ए – अकबरी के पाँच भाग है , इसके पाँचवे भाग में अबुल फजल की आत्मकथा है ।

25. व्यक्तिगत सत्याग्रह की शुरुआत कब हुई थी ?

( a ) 15 अक्टूबर , 1940
( b ) 17 अक्टूबर , 1940
( c ) 16 नवम्बर , 1939
( d ) 20 अक्टूबर , 1940

उत्तर : [ b ]
व्याख्या : कांग्रेस ने अगस्त प्रस्तावों को अस्वीकार करके व्यक्तिगत सत्याग्रह की शुरुआत 17 अक्टूबर , 1940 को गाँधीजी के नेतृत्व में की । प्रथम सत्याग्राही विनोबा भावे व दूसरे सत्याग्राही जवाहरलाल नेहरू थे । व्यक्तिगत सत्याग्रह में एकमात्र जवाहरलाल नेहरू को 4 माह की सजा हुई थी । मुस्लिम लीग की स्थापना 30 दिसम्बर , 1906 में ढ़ाका में हुई थी ।

26. निम्नलिखित में सूची- I को सूची- II से सुमेलित कीजिए और नीचे दिए गए कूट के आधार पर सही उत्तर का चयन कीजिए
              सूची- I                              सूची- II
( A ) दास प्रथा का अंत                   1.1562
( B ) तीर्थ यात्रा का अंत                   2. 1563
( C ) जजिया का अंत                      3. 1564
( D )दीन ए इलाही की शुरुआत      4. 1582

कूट : ( a ) A – 1 B – 2 C – 3 D – 4
( b ) A – 4 B – 3 C – 2 D – 1
( c ) A – 2 B – 4 C – 1 D – 3
( d ) A – 3 B – 1 C – 4 D – 2 .

उत्तर : [ a ]
व्याख्या : उपर्युक्त प्रश्न में सूची- I का सूची- II में संबंध निम्नलिखित होगा –
दास प्रथा का अंत 1562 ई .
तीर्थयात्रा कर का अंत 1563 ई .
जजिया कर का अंत 1564 ई .
दीन – ए – इलाही की शुरुआत 1582 ई .

27. सर टॉमस रो किस मुगल शासक के काल में ब्रिटेन के राजदूत के रूप में भारत आया था ?

( a ) जहाँगीर
( b ) अकबर
( c ) फर्रुखसियर
( d ) औरंगजेब

उत्तर : [ a ]
व्याख्या : सर टॉमस रो इंग्लैण्ड के शासक जेम्स प्रथम का राजदूत था , जो व्यापारिक सुविधा प्राप्त करने के लिए 1615 ई . में भारत आया , जनवरी 1616 में अजमेर के किले में जहाँगीर से मिला । जहाँगीर ने उसे 400 का मनसब दिया था ।

28. निम्नलिखित में से कौन – सा वायसराय बंग – भंग से सम्बन्धित था ?

( a ) लॉर्ड लिनलियगो
( b ) लॉर्ड रिपन
( c ) लॉर्ड कर्जन
( d ) लॉर्ड कार्नवालिस

उत्तर :[ c ]
व्याख्या :वायसराय लॉर्ड कर्जन के समय साम्प्रदायिकता के बीज बोने के लिए बंग – भंग ( बंगाल विभाजन ) का प्रस्ताव 19 जुलाई , 1905 को लाया गया और यह 16 अक्टूबर , 1905 को लागू हुआ । इस दिन बंगाल में शोक दिवास मनाया गया । रविन्द्र नाथ टैगोर के कहने पर विभाजन दिवस को एकता के प्रतीक के रूप में राखी बंधन दिवस ‘ के रूप में मनाया गया । हालांकि ब्रिटिश सरकार ने बंगाल के विभाजन को प्रशासनिक मजबूरी बताया था , इसके बाद 1911 ई . में बंगाल विभाजन रद्द हुआ ।

29. 1857 के विद्रोह के समय ब्रिटिश प्रधानमंत्री कौन था ?

( a ) चर्चिल
( b ) पॉमर्स्टन
( c ) लॉर्ड एटनी
( d ) लॉर्ड माउंट बेटन

उत्तर : [ b ]
व्याख्या – 1857 के स्वतंत्रता संग्राम के दौरान ब्रिटिश प्रधानमंत्री विस्कॉन्ट पॉमर्स्टन था । उसका कार्यकाल 1855-1858 ई . तक था , जबकि भारत का गवर्नर जनरल लॉर्ड कैनिंग था ।

30. निम्नलिखित में से सहायक संधि प्रणाली की शुरुआत करने वाला गवर्नर जनरल कौन – सा है ।

( a ) लॉर्ड डलहौजी
( b ) लॉर्ड रिपन
( c ) लॉर्ड वैलेजली
( d ) लॉर्ड कैनिंग

उत्तर : [ c ]
व्याख्या : सहायक संधि प्रणाली की शुरुआत लॉर्ड वैलेजली ने की थी , उसके अन्तर्गत देशी राज्य को स्वयं के खर्चे पर एक ब्रिटिश सेना एवं दरबार में ब्रिटिश रेजीडेंट रखना था और उस राज्य की विदेश नीति ब्रिटिश सरकार के अधीन हो जाएगी तथा बदले में ब्रिटिश सरकार उस राज्य की सुरक्षा की गांरटी देते थे ।

31. स्वतंत्रता आंदोलन के इतिहास में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का 1929 का अधिवेशन इसलिए महत्वपूर्ण है , क्योंकि इस अधिवेशन में –

( a ) कांग्रेस के उद्देश्य के तौर पर स्वशासन प्राप्ति की घोषणा की गई ।
( b ) कांग्रेस के लक्ष्य के तौर पर पूर्ण स्वराज प्राप्ति को स्वीकृत किया गया ।
( c ) असहयोग आंदोलन का आरंभ हुआ ।
( d ) लंदन में गोलमेज सम्मेलन में भागीदारी करने का निर्णय लिया गया ।

उत्तर :[ b ]
व्याख्या : दिसम्बर , 1929 के लाहौर अधिवेशन की अध्यक्षता जवाहरलाल नेहरू ने की । इस अधिवेशन में कांग्रेस का लक्ष्य पूर्ण स्वराज घोषित किया गया तथा 26 जनवरी , 1930 को पूर्ण स्वराज दिवस मनाने की घोषणा की ।

32. निम्नलिखित में से किस हड़प्पाकालीन स्थल से एक सूचना पट्ट अभिलेख का साक्ष्य मिला है ?

( a ) मोहनजोदड़ो
( b ) लोथल
( c ) राखीगढ़ी
( d ) धौलावीरा

उत्तर : [ d ]
व्याख्या :सैंधव सभ्यता में धौलावीरा से सूचना पट्ट के साक्ष्य मिले हैं , जो सैंधव लिपि की जानकारी देता है । हड़प्पाकालीन लिपि भावचित्रात्मक थी , जिसमें सम्भवतः 400 अक्षर है । धौलावीरा की खोज 1990-91 ई . में आर . एस . विष्ट ने की थी ।

33.. इल्तुतमिश के शासनकाल में निम्नलिखित में से कौन – सा एक चाँदी का सिक्का प्रयोग में था ?

( a ) टंका
( b ) रुपैया
( c ) जीतल
( d ) मोहर

उत्तर : [ a ]
व्याख्या : इल्तुतमिश ने मुद्रा व्यवस्था में सुधार किया । वह पहला तुर्क शासक था , जिसने शुद्ध अरबी सिक्के चलाए । सिक्कों पर टकसाल का नाम लिखवाने की परम्परा शुरू की ।इल्तुतमिश ने चाँदी का टंका ( 175 ग्रेन ) एवं ताँबे का जीतल भी प्रारम्भ करवाया ।

34. . किस सत्याग्रह को आयोजित करने के उपलक्ष्य में वल्लभभाई पटेल को सरदार को पदवी से विभूषित किया गया था ?

( a ) बारदोली सत्याग्रह
( b ) खेड़ा सत्याग्रह
( c ) नमक सत्याग्रह
( d ) व्यक्तिगत सत्याग्रह

उत्तर : [ a ]
व्याख्या : बारदोली गुजरात के सूरत जिले में स्थित है , न देने के विरोध में आन्दोलन शुरू वल्लभभाई पटेल ने किया था । बारदोली सत्याग्रह की सफलता पर वहाँ की भाल्याचा उपाधि प्रदान की थी ।

35. किस मुगल बादशाह के काल में हिन्दू मनसबदारों की संख्या सर्वाधिक थी ?

( a ) अकबर
( b ) शाहजहाँ
( c ) जहाँगीर
( d ) औरंगजेब

उत्तर : [ d ]
व्याख्या : मुगल बादशाह औरंगजेब एक कट्टरपंथी शासक था , उसने हिन्दू मूर्तियों व मंदिरों को तुड़वाया , जजिया कर पुनः लगाया आदि हिन्दू विरोधी कार्य किए परन्तु उसके काल में सर्वाधिक हिन्दू मनसबदारों की संख्या भी थी ।

36. दीनबन्धु मित्र के नाटक ‘ नील दर्पण ‘ में निम्नलिखित में से किसके ऊपर अंग्रेजों के अत्याचार का वर्णन किया गया है ?

( a ) कारीगरों पर
( b ) नील की खेती करने वालों पर
( c ) जनजातियों पर
( d ) बुनकरों पर

उत्तर : [ b ]
व्याख्या : अंग्रेजों की शोषणकारी नीतियों का एक परिणाम नील आन्दोलन भी था , इसलिए दीनबन्धु मित्र ने अपने नाटक “ नील दर्पण ” में नील की खेती करने वाले किसानों की स्थिति का वर्णन किया है ।

37. सल्तनत काल में किस भाषा को राजभाषा का दर्जा दिया गया था ?

( a ) फारसी
( b ) उर्दू
( c ) अरबी
( d ) तुर्की

उत्तर : [ a ]
व्याख्या : C दिल्ली सल्तनत की राजभाषा फारसी थी , क्योंकि विदेशी मुस्लिम आक्रांतों की साहित्य भाषा फारसी थी , जैसे – जैसे दिल्ली पर विदेशी शासकों का शासन स्थापित हुआ , वैसे – वैसे फारसी भाषा का विकास होता गया ।

38. शिवाजी ने प्रारम्भिक संघर्ष निम्नलिखित में से किसके विरुद्ध किया था ?

( a ) गोलकुण्डा
( b ) मुगलों
( c ) निजाम
( d ) बीजापुर

उत्तर : [ d ]
व्याख्या : प्रारंभ से शिवाजी के बीजापुर के साथ लंबे संघर्ष के बाद अनंतता 1659 ईस्वी में अफजल खान की हत्या के बाद भी जा पूर्व पर अधिकार कर लिया गया अफजलखान बीजापुर का ही था उसके अलावा बीजापुर के अन्य शासकों ने भी शिवाजी पर आक्रमण किए

39 . किस अधिनियम में प्रान्तों में द्वैध शासन की स्थापना की गई ?

( a ) भारत शासन अधिनियम 1919
( b ) मार्ले मिंटो अधिनियम 1909
( c ) भारत शासन अधिनियम 1935
( d ) भारत शासन अधनियम 1813

उत्तर [ a ]
व्याख्या : भारत शासन अधिनियम 1919 में प्रांतों में द्वैध शासन की स्थापना हुई थी , इसे सैम्स फॉर्ड सुधार भी कहा जाता है । इसके अन्तर्गत प्रान्तीय विषयों को आरक्षित एवं हस्तांतरित भागों में विभक्त किया गया , इसे ही द्वैध शासन कहा जाता है ।

40 . सम्राट अशोक का यह कथन कि ” सभी मनुष्य मेरी सन्तान है ” निम्नलिखित में से किस अभिलेख में मिलता है ?

( a ) प्रथम पृथक् शिलालेख
( b ) पाँचवाँ शिलालेख
( c ) द्वितीय पृथक् शिलालेख
( d ) छठा शिलालेख

उत्तर : [ a ]
व्याख्या : प्रथम पृथक् शिलालेख , जो कि धौली में स्थापित था , में अशोक ने कहा था कि सभी मनुष्य मेरी सन्तान है । इसके साथ ही अशोक ने कहा था विद्रोह पर न आवे और अपने कर्तव्यों का पालन करें ।

41 . चम्पारण आने के लिये गांधी जी को किसने प्रेरित किया था ?

( a ) जे . बी . कृपलानी
( b ) राजकुमार शुक्ल
( c ) नारायण सिन्हा
( d ) राजेन्द्र प्रसाद

उत्तर : [ b ]
व्याख्या : चम्पारन किसान आन्दोलन ( 1917 ई . ) राजकुमार शुक्ल ने गाँधी जी को चम्पारन ( बिहार ) आने के लिए प्रेरित किया गया । यहाँ यूरोपीय नील उत्पादकों के विरूद्ध गाँधीजी के नेतृत्व में किसानों द्वारा अंहिसात्मक आन्दोलन चलाया गया । नील की खेती में तिनकठिया ( 3/20 भाग ) पद्धति से खेती करनी पड़ती थी । राजेन्द्र प्रसाद के सहयोग से गाँधीजी ने ‘ कृषकों की वास्तविक स्थिती की जाँच की थी । ‘ इस आन्दोलन के पश्चात् तिनकठिया पद्धति समाप्त कर अवैध से वसूल धन का 25 % भाग किसानों को वापस कर दिया गया ।

42 . निम्नलिखित में से सर्वप्रथम ‘ पित्राड्यूरा ‘ शैली का प्रयोग किस इमारत में हुआ था ?

( a ) एत्मादुद्दौला के मकबरे में
( b ) बुलन्द दरवाजा में
( c ) पंच महल में
( d ) हुमायूँ के मकबरे में

उत्तर : [ a ]
व्याख्या : मुगलकाल में सर्वप्रथम ” पित्राड्यूरा ” शैली का प्रयोग नूरजहाँ ने अपने पिता एत्मादुद्दौला के मकबरे में करवाया था । एत्मादुददौला का मकबरा आगरा में स्थित है और यह 1626 ई . में बनवाया था ।

43 . निम्नलिखित में से किस आन्दोलन से अरुणा आसफ अली जुड़ी हुई थी ?

( a ) सविनय अवज्ञा आन्दोलन
( b ) भारत छोड़ो आन्दोलन
( c ) वैयक्तिक सत्याग्रह
( d ) असहयोग आन्दोलन

उत्तर : [ b ]
व्याख्या : भारत छोड़ो आन्दोलन ( 9 अगस्त , 1942 ) में कांग्रेस के बड़े नेताओं को गिरफ्तार कर लिया गया था । अंग्रेजों के दमन के बाद भूमिगत आन्दोलन का नेतृत्व जयप्रकाश , राम मनोहर लोहिया , अरुणा आसफ अली आदि ने किया था ।

44 . निम्नलिखित में से कौन भारत छोड़ो आन्दोलन से संबंधित नहीं था ?

( a ) अरुणा आसफ अली
( b ) महात्मा गाँधी
( c ) मुहम्मद अली जिन्ना
( d ) जय प्रकाश नारायण

उत्तर : [ c ]
व्याख्या :भारत छोड़ो आन्दोलन में मुहम्मद अली जिन्ना ने भाग नहीं लिया था , परन्तु अरुणा आसफ अली और जय प्रकाश नारायण ने गाँधीजी की गिरफ्तारी के बाद आन्दोलन का भूमिगत रूप से संचालन और नेतृत्व किया था ।

45 . निम्नलिखित में से किस दल ने 3 जुलाई , 1947 को भारत के विभाजन के विरुद्ध ‘ काले दिवस ‘ के रूप में मनाया था , क्योंकि विभाजन के बाद मुस्लिम बाहुल प्रान्तों को चुनाव करना था कि वो भारत में शामिल होंगे या नवगठित पाकिस्तान में ?

( a ) हिन्दू महासभा
( b ) कम्यूनिस्ट पार्टी ऑफ इण्डिया
( c ) भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस
( d ) फॉरवर्ड ब्लॉक

उत्तर : [ a ]
व्याख्या : हिन्दू महासभा ने 3 जुलाई , 1947 को भारत के विभाजन के विरुद्ध ‘ काले दिवस ‘ के रूप में मनाया था , क्योंकि विभाजन के बाद मुस्लिम बाहुल प्रान्तों को चुनाव करना था कि वो भारतमें शामिल होंगे या नवगठित पाकिस्तान में ।

46 . उन्नीसवी शताब्दी में यंग बंगाल आन्दोलन के प्रवर्तक थे

( a ) हेनरी विवियन डेरोजियो
( b ) पियरीचन्द्र मित्रा
( c ) रसिक कुमार मलिक
( d ) रामतनु लाहिड़ी

उत्तर :[ a ]
व्याख्या : बंगाल में राष्ट्रीय चेतना को जागृत करने के उद्देश्य से हेनरी विवियन डेरोजियो ने 1809-1831 ई . तक यंग बंगाल आन्दोलन चलाया । डेरोजियो ने बंगाल के नवयुवकों को आधुनिक तर्कबुद्धिवार , समानता , स्वतंत्रता जैसी बातों के बारे में जानकारी दी ।

47. जलियांवाला बाग हत्याकाण्ड की जाँच के लिए बन समिति का क्या नाम था ?
( a ) हण्टर कमीशन
( b ) साइमन कमीशन
( c ) लिनलिथगो कमीशन
( d ) रेमाण्ड कमीशन

[ a ]
व्याख्या : ब्रिटिश सैन्य अधिकारी जनरल डायर ने 13 अप्रैल , 1919 को जलियांवाला बाग में एकत्रित निहत्थे लोगों पर अंधाधुन्ध गोलियाँ बरसाई थी , उसकी जाँच के लिए एक कमेटी का गठन हुआ था , उसके अध्यक्ष जी . सी . हण्टर थे । बाद में इस कमीशन ने जनरल डायर को निर्दोष करार दिया ।

48 . निम्नलिखित में से ‘ पुरुषसूक्त ‘ किस का भाग है ?

( a ) ऋग्वेद का
( b ) महाभारत का
( c ) अथर्ववेद का
( d ) भगवद्गीता का

उत्तर : [ a ]
व्याख्या : पुरुषसूक्त ऋग्वेद का भाग है , ऋग्वेद के पुरुषसूक्त में वर्ण व्यवस्था का उल्लेख है । इसमें विराट पुरुष के मुख से ब्राह्मण , भुजा से क्षत्रिय , जाँघ से वैश्य और पैरों से शुद्र की उत्पत्ति मानी जाती है ।

49. पानीपत के तृतीय युद्ध में मराठों की ओर से लड़ते हुए मर वाला मुसलमान सेनायक था

( a ) इब्राहिम खान गार्दी
( b ) नज़ीबुद्दौला
( c ) मुज़फ्फर हुसैन
( d ) दोस्त मोहम्मद रूहेला

उत्तर : [ a ]
व्याख्या : पानीपत का तृतीय युद्ध ( 14 जनवरी , 1761 ई . में ) मराठा सदाशिव भाऊ और अफगान अहमदशाह अब्दाली के बीच हुआ , जिसमें मराठों की पराजय हुई । अफगानों द्वारा मराठा तोपची इब्राहिम खाँ गार्दी को बंदी बनाकर उसकी हत्या कर दी थी ।

50. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए
1. 1857 की क्रांति की शुरुआत एक सैन्य विद्रोह के रूप में
2. कालांतर में इसका स्वरूप बदलकर ब्रिटिश सत्ता के विरुद्ध एक जनव्यापी विद्रोह के रूप में हो गया , जिसे भारत का पहला स्वतंत्रता संग्राम कहा गया । उपर्युक्त कथनों में से कौन – सा / से कथन सही है / हैं ?

( a ) केवल 1
( b ) केवल 2
( c ) 1 और 2 दोनों
( d ) न ही 1 और न ही 2

उत्तर : [ c ]
व्याख्या :1857 ई . का विद्रोह का तात्कालिक कारण चर्बी लगे कारतूसों की वजह से हुआ और प्रारम्भ में यह एक सैन्य विद्रोह ही था , परन्तु कालांतर में ब्रिटिश सरकार की गैर – कानूनी नीतियों और शोषण से समाज के सभी वर्गों ( मजदूर , किसान , शिक्षक , वकील महिलाओं ) के प्रयासों से यह जनव्यापी विद्रोह बन गया ।


01. Who was appointed ambassador of China during the time of Muhammad bin Tughlaq?

(a) Barani

(b) Nicholas Conti

(c) Abdurr Zjaak

(d) Ibn Battuta

Answer: [d] Ibn Battuta

Explanation: Ibn Battuta, a foreign traveler from Morocco, came to the court of Muhammad bin Tughlaq during the Sultanate period. He wrote information about the history of that time in his book ‘Rehla’.

02. Out of the following, Mughal emperor Babur was a resident of which of the following?

(a) Hindukush

(b) Gandhara

(c) Tibet

(d) Fargana

Answer: [d]

Explanation: Babur established the Mughal Empire in India. Babur was a resident of Fargana. Babur’s full name was Zahiruddin Mohammad Babur. Babur expanded the Mughal rule by winning the wars of Panipat, Khanwa etc.

03. Who called the Cripps Mission a ‘post dated cheque’?

(a) Motilal Nehru

(b) Rajendra Prasad

(c) Mahatma Gandhi

(d) Pandit Jawaharlal Nehru

Answer: [c]

Explanation: The British government sent a mission headed by Sir Stafford Cripps to resolve the constitutional deadlock in India. It advocated the partition of India. Therefore, Gandhiji called it a ‘post dated cheque’.

04. Which of the following Hindu Shahi rulers committed suicide by jumping into a pyre lit by himself?

(a) Anandpal

(b) Jaipal

(c) Trilochanpal

(d) Bhima

Answer: [b]

Explanation: Mahmud Ghaznavi committed suicide in 1001 A.D. In 1060, the Mughals attacked Jaipal, the ruler of the Hindu Shahi dynasty of Punjab. Jaipal was defeated and out of remorse, he committed suicide by jumping into a self-lit pyre. Jaipal’s kingdom extended from Punjab to Sindh. Its capital was Udbhaandpur (Vehand).

05. Which of the following rulers ordered the issuance of coins on which the figure of a Hindu goddess was engraved?

(a) Muhammad Ghori

(b) Mahmud Ghaznavi

(c) Babar

(d) Qutbuddin Aibak

Answer: [a]

Explanation: Muhammad Ghori’s coins had the figure of Lakshmi and Nandi on one side and the Kalma engraved on the other side. Muhammad bin Sam was written on some coins.

06. To which musician did Mughal emperor Akbar confer the title of Kanthabharanavani Vilas?

( a ) Baz Bahadur
( b ) Tansen
( c ) Baiju Bawra
( d ) Miyan Chand

Answer : [ b ]

Explanation : Mughal emperor Akbar conferred the title of Kanthabharanvani Vilas to the musician Tansen. Tansen was a resident of Gwalior, he discovered the Rudra Veena musical instrument and invented ragas like Miyan ki Rodi, Miyan ki Malhar, Miyan ki Sarang, Darbari Kanhra.

07. In which of the following Vedas is the mention of ‘Gayatri Mantra’ found?

( a ) Samveda
( b ) Yajurveda
( c ) Atharvaveda
( d ) Rigveda

Answer : [ d ]

Explanation : Gayatri Mantra dedicated to Savitri is mentioned in the third section of Rigveda in Atharvaveda. Earth is called mother in Atharvaveda. Som was the god of beverages, which is mentioned in the ninth section of Rigveda.

08.. Who played a major role in spreading the Swadeshi movement in the rest of India outside Bengal?

(a) Bipin Chandra Pal

(b) Arvind Ghosh

(c) Bal Gangadhar Tilak

(d) Lala Lajpat Rai

Answer: [c]

Explanation: Swadeshi Movement – Officially, the partition of Bengal came into effect on 16 October 1905. This day was celebrated as a day of mourning in Bengal. On the suggestion of Rabindranath Tagore, the partition day was celebrated as Rakhi Bandhan Day. Bal Gangadhar Tilak played an important role in promoting the Swadeshi movement in Maharashtra and the rest of India outside Bengal. Mahatma Gandhi wrote that “The real awakening of India began after the partition of Bengal.”

09. In the context of which movement did Gandhiji say that if this program is implemented successfully, then Swaraj will be achieved within a year?

(a) Swadeshi Movement
(b) Non-Cooperation Movement
(c) Civil Disobedience Movement
(d) Quit India Movement

Answer: [b]

Explanation: Non-cooperation movement started on 1st August, 1920. Two main programs were run in it –

1. Constructive program – Encouraging hand weaving and spinning, establishing national schools and colleges, maintaining Hindu-Muslim unity.

2. Negative program – Returning government titles, boycotting foreign clothes and goods, resigning from government jobs etc.

Gandhiji said in September 1921 that if this program is implemented successfully, then Swaraj will be achieved within a year.

10. Who among the following was the first woman to join the Buddhist Sangha?

(a) Yashodhara
(b) Gautami Prajapati
(c) Maya Devi
(d) Amrapali

Answer: [b]

Explanation: Gautami Prajapati was the first woman to join the Buddhist Sangha. She was the wife of Maharaja Shuddhodhan and aunt of Mahatma Buddha. Yashodhara was the wife of Gautam Buddha. Amrapali was the courtesan of Vaishali.

11. Which of the following was not included in the nine gems of Chandragupta’s court

(a) Kalidas

(b) Vararuchi

(c) Varahamihir

(d) Charak

Answer: [d]

Explanation: The nine gems of Chandragupta Vikrama II’s court were Kalidas, Vetalbhatt, Ghatakarpar, Shanku, Kshapanak, Vararuchi, Amarsingh, Dhanvantari and Varahamihir. Charak was the royal physician of Kanishka (Kushan). Buddhist scholars like Vasumitra, Ashwaghosh and Nagarjuna lived in Kanishka’s court.

12. Which of the following rulers was sent to suppress the rebellion of Takshila during the reign of Mauryan ruler Bindusara?

(a) Susima

(b) Shelendra

(c) Chandragupta Maurya

(d) Ashoka

Answer: [d]

Explanation: Mauryan ruler Bindusara sent Ashoka to suppress the rebellion of Takshila. Ashoka was the governor of Avanti at that time. Ashoka succeeded in suppressing the rebellion. Pleased with this, Bindusara declared Ashoka as his successor.

13. Which of the following Gupta rulers defeated the Huns?

(a) Kumaragupta

(b) Skandagupta

(c) Chandragupta II

(d) Samudragupta

Answer: [b]

Explanation: Skandagupta, the ruler of the Gupta period, defeated the Huns. Huns were a nomadic tribe of Central Asia. Skandagupta’s tenure was from 455 AD to 467 AD. Chakrapalita, son of Parnadatta, governor of Skandagupta, did the work of renovation of Sudarshan lake.

14. Match the following books of Gupta period and their authors

List-1 List-II A. Meghdoot 1. Vishakhadatta B. Mudrarakshas 2. | Kalidasa
C. Harsha Charitra           3. Shudraka
D. Mrichchhakatikam       4. Banabhatta
Code:
(a) A-1 B-2 C-3 D-4
(b)A-2 B-1 C-3 D-4
(c) A-3 B-4 C-2 D-1
(d) A-2 B-1 C-4 D-3

Answer: [d]
Explanation: The order of books and their authors of Gupta period will be as follows
1. Meghdoot – Kalidasa
2. Mudrarakshas – Vishakhadatta
3. Harsha Charitra – Banabhatta
4. Mrichchhakatikam – Shudraka
15. To which of the following rulers did Chandragupta II marry his daughter Prabhavati?

(a) From Rudrasen II
(b) From Rudrasen I
(c) From Nagasen
(d) From Agnimitra

Answer: [a]

Explanation: Gupta ruler Chandragupta II married his daughter Prabhavati to Rudrasen II. Gupta rulers had driven the Shakas out of India by establishing matrimonial relations with the Vakatakas. Vakataka was a dynasty of South India, it was not easy to defeat the Shakas without their cooperation.

16. Match the following

Temple/Vihar                   Country
A. Angkor Wat Temple             1. Vietnam
B. Myson Temple               2. Indonesia
C. Borobudur Buddhist Temple     3. Myanmar
D. Anand Temple               4. Cambodia
Code(a) A-1 B-2 C-3 D-4
(b) A-2 B-1 C-4 D-3
(c)A-4 B-2 C-3 D-1
(d) A-4 B-1 C-2 D-3

Answer: [d]
Explanation: Angkor Wat Temple – King Suryavarma II (1113-1145 AD) built the Vishnu temple of Angkor Wat in Cambodia. It was built in 1125 AD on the banks of the Mekong River and the use of Chola and Khmer architectural styles can be seen in it.

– My Son Temple – Champa (Annam) is modern Vietnam. Here Bhadravarma built a Shiva temple in My Son. The architectural style of the Chalukyas was followed in the temples here.

– Sheshashayi Vishnu idol has been found from Champa.

– Borobudur Buddhist Temple – Borobudur in Java (Indonesia) is the largest Buddhist temple. It was built in the eighth century by the Shailendra rulers of Java. It was discovered by Sir Thomas Rafflen in 1885 AD.

– Anand Temple – Anand Temple (Buddhist Temple) in Pagan, Burma (Myanmar) is built by Indian sculptors. Anand Temple was built in 1105 AD by Kyanasidh/Shri Yuva Bhuvanaditya.

17. Which of the following was built by Hushang Shah?

(a) Jahaz Mahal
(b) Fort of Mandu
(c) Atala Mosque
(d) Adina Mosque

Answer: [b]

Explanation: Fort of Mandu- It was built by Hushang Shah. It is counted among the beautiful forts of the country. A turreted wall has been built around the fort, which has an arched entrance. ‘Delhi Gate’ is more important among the entrances of the fort.

• Jahaz Mahal- It is located in Mandu. It was built by Mahmud I of Malwa.

• Adina Mosque- This mosque is located in Patan (Gujarat). It was built in 1300 AD and many decorated pillars have been used in its construction.

18. In which tomb was the ‘double dome’ used for the first time in India?

(a) Humayun’s Tomb
(b) Sher Shah’s Tomb
(c) Akbar’s Tomb
(d) Babur’s Tomb

Answer: [a]

Explanation: The double dome was first used in India in Humayun’s Tomb. Its construction was started in 1565 AD by Humayun’s widow Bega Begum (Haji Begum). In the Mughal period, the ‘Charbagh method’ was first used in Humayun’s Tomb. It is considered to be the ‘predecessor of the Taj Mahal’.

19. During the reign of which of the following rulers, Jaziya tax was also collected from Brahmins?

(a) Balban
(b) Ghiyasuddin Tughlaq
(c) Mohammad bin Tughlaq
(d) Firoz Tughlaq

Answer: [d]

Explanation: Firoz Tughlaq had imposed Jaziya tax on Brahmins as well under his religious tolerance (no special provision for Brahmins), because when Zakat (religious tax) was collected from Muslims, why was the policy not followed from Brahmins.

20. Which of the following was the period of Petticoat-Government (Purdah Sarkar) in the Mughal period?

(a) 1560-62
(b) 1570 – 72
(c) 1542-44
(d) 1550-52

Answer: [a]

Explanation: Petticoat-Government in the Mughal period lasted till 1560-62 AD, because Akbar was young and Mughal rule was going on under the protection of Bairam Khan. At this time, Akbar’s nurse “Maham Anga” and Jiji Anga held the reins of government behind the scenes, so it is also called petticoat rule (purdah sarkar).

21. Consider the following statements

Statement (A): Ashoka annexed Kalinga to the Maurya Empire.

Statement (B): Kalinga controlled the land and sea routes to South India.

(a) Both (A) and (B) are correct and (B) is the correct explanation of (A).

(b) (A) is correct but (B) is wrong.

(c) (A) is wrong and (B) is correct.

(d) Both (A) and (B) are partially true.

Answer: [a]

Explanation: Ashoka’s thirteenth rock edict shows that Ashoka annexed Kalinga to the Maurya Empire by waging war on it in the eighth year (261 BC) of his coronation (269 BC). Kalinga (the area around present-day Odisha) provided protection to South India from land and external attacks.

22. Who recommended cancellation of Bengal partition and transfer of capital to Delhi?

(a) Hunter Committee

(b) Simon Commission

(c) Morley

(d) Arundel Committee

Answer: [d]

Explanation: Arundel Committee recommended cancellation of Bengal partition and transfer of capital to Delhi. Both these works were done during Delhi Durbar in the year 1911.

23. Who was the ruler of Ghazni, who assumed the title of “Sultan” from the Caliphs and became the first ruler to be called Sultan?

(a) Mahmud Ghaznavi

(b) Subaktagin

(c) Alptagin

(d) Muhammad Ghori

Answer: [a]

Explanation: According to Tarikh-e-Guzida, Mahmud Ghaznavi assumed the title of Sultan after defeating King Khalaf bin Ahmad of Sistan. Mahmud Ghaznavi was the first Muslim ruler in Islamic history to assume the title of ‘Sultan’.

24. ‘Ain-e-Akbari’, a great historical work was written by whom among the following?

(a) Abul Fazal

(b) Abdul Rashid

(c) Amir Khusro

(d) Firoz Shah

Answer: [a]

Explanation: The author of ‘Ain-e-Akbari’ is Abul Fazal. The third part of Akbarnama is called Ain-e-Akbari. Ain-e-Akbari has five parts, its fifth part contains the autobiography of Abul Fazal.

25. When did the Individual Satyagraha start?

( a ) 15 October 1940
( b ) 17 October 1940
( c ) 16 November 1939
( d ) 20 October 1940

Answer: [ b ]

Explanation: Congress rejected the August proposals and started the Individual Satyagraha on 17 October 1940 under the leadership of Gandhiji. The first Satyagrahi was Vinoba Bhave and the second Satyagrahi was Jawaharlal Nehru. Jawaharlal Nehru was the only one who was sentenced to 4 months in the Individual Satyagraha. The Muslim League was founded in Dhaka on 30 December 1906.

26. Match the following List-I with List-II and select the correct answer using the code given below

List-I List-I List-II ( A ) End of slavery 1.1562 ( B ) End of pilgrimage 2.1563 ( C ) End of Jaziya 3.1564 ( D ) Beginning of Deen-e-Ilahi 4.1582 Code: ( a ) A – 1 B – 2 C – 3 D – 4 ( b ) A – 4 B – 3 C – 2 D – 1 ( c ) A – 2 B – 4 C – 1 D – 3 ( d ) A – 3 B – 1 C – 4 D – 2 .

Answer: [ a ]

Explanation: In the above question, the relation between List-I and List-II will be as follows –
End of slavery 1562 AD

End of pilgrimage tax 1563 AD

End of Jaziya tax 1564 AD

Beginning of Din-e-Ilahi 1582 AD

27. Sir Thomas Roe came to India as the ambassador of Britain during the reign of which Mughal ruler?

( a ) Jahangir

( b ) Akbar

( c ) Farrukhsiyar

( d ) Aurangzeb

Answer: [ a ]

Explanation: Sir Thomas Roe was the ambassador of the ruler of England, James I, who came to India in 1615 AD to obtain trade facilities, met Jahangir in the fort of Ajmer in January 1616. Jahangir gave him a mansab of 400.

28. Which of the following Viceroys was associated with the partition of Bengal?

(a) Lord Linliang

(b) Lord Ripon

(c) Lord Curzon

(d) Lord Cornwallis

Answer: [c]

Explanation: During the time of Viceroy Lord Curzon, the proposal of partition of Bengal was brought on 19 July 1905 to sow the seeds of communalism and it came into effect on 16 October 1905. On this day, mourning day was observed in Bengal. On the advice of Rabindranath Tagore, partition day was celebrated as ‘Rakhi Bandhan Day’ as a symbol of unity. Although the British government had described the partition of Bengal as an administrative compulsion, after this the partition of Bengal was cancelled in 1911 AD.

29. Who was the British Prime Minister at the time of the revolt of 1857?

(a) Churchill
(b) Palmerston
(c) Lord Atney
(d) Lord Mountbatten

Answer: [b]

Explanation: During the 1857 freedom struggle, the British Prime Minister was Viscount Palmerston. His tenure was from 1855-1858, while the Governor General of India was Lord Canning.

30. Which of the following Governor Generals started the Subsidiary Treaty System?

(a) Lord Dalhousie
(b) Lord Ripon
(c) Lord Wellesley
(d) Lord Canning

Answer: [c]

Explanation: The Subsidiary Treaty System was started by Lord Wellesley, under which the native state had to maintain a British army and a British Resident in the court at its own expense and the foreign policy of that state would come under the British government and in return the British government would guarantee the security of that state.

31. The 1929 session of the Indian National Congress is important in the history of the freedom movement because in this session –

(a) Attainment of self-rule was declared as the objective of the Congress.

(b) Attainment of complete independence was accepted as the goal of the Congress.

(c) The non-cooperation movement started.

(d) It was decided to participate in the Round Table Conference in London.

Answer: [b]

Explanation: Jawaharlal Nehru presided over the Lahore session of December 1929. In this session, the goal of the Congress was declared as complete independence and it was announced to celebrate 26 January 1930 as the Purna Swaraj Day.

32. From which of the following Harappan sites has evidence of an information board inscription been found?

(a) Mohenjodaro
(b) Lothal
(c) Rakhigarhi
(d) Dholavira

Answer: [d]

Explanation: Evidence of information board has been found from Dholavira in Indus Valley Civilization, which gives information about Indus Valley script. The script of Harappa period was pictographical, which probably has 400 letters. Dholavira was discovered by R.S. Bisht in 1990-91 AD.

33.. Which one of the following silver coins was in use during the reign of Iltutmish?

(a) Tanka
(b) Rupee
(c) Jeetal
(d) Mohar

Answer: [a]

Explanation: Iltutmish improved the currency system. He was the first Turk ruler who issued pure Arabic coins. Started the tradition of writing the name of the mint on coins. Iltutmish also started the silver tanka (175 grains) and the copper jetal.

34. Vallabhbhai Patel was conferred the title of Sardar on the occasion of organizing which Satyagraha?

(a) Bardoli Satyagraha

(b) Kheda Satyagraha

(c) Salt Satyagraha

(d) Individual Satyagraha

Answer: [a]

Explanation: Bardoli is located in Surat district of Gujarat. Vallabhbhai Patel started the movement against not giving the salt. On the success of Bardoli Satyagraha, he was given the title of Bhalyacha there.

35. During the reign of which Mughal emperor, the number of Hindu Mansabdars was the highest?

( a ) Akbar
( b ) Shahjahan
( c ) Jahangir
( d ) Aurangzeb

Answer : [ d ]

Explanation : Mughal emperor Aurangzeb was a fundamentalist ruler, he demolished Hindu idols and temples, re-imposed Jaziya tax etc. and did anti-Hindu things but during his period there were the highest number of Hindu Mansabdars.

36. In Deenbandhu Mitra’s play ‘Neel Darpan’, the atrocities of the British on which of the following has been described?

(a) On artisans
(b) On indigo farmers
(c) On tribes
(d) On weavers

Answer: [b]

Explanation: Indigo movement was also a result of the exploitative policies of the British, therefore Deenbandhu Mitra has described the condition of indigo farmers in his play “Nil Darpan”.

37. Which language was given the status of official language during the Sultanate period?

(a) Persian
(b) Urdu
(c) Arabic
(d) Turkish

Answer: [a]

Explanation: C The official language of Delhi Sultanate was Persian, because the literary language of foreign Muslim invaders was Persian, as the rule of foreign rulers was established in Delhi, the Persian language kept on developing.

38. Shivaji had fought the initial struggle against which of the following?

(a) Golkonda
(b) Mughals
(c) Nizam
(d ) Bijapur

Answer: [ d ]

Explanation: After a long struggle with Bijapur from the beginning, Shivaji took control of the east even after the murder of Afzal Khan in 1659 AD. Afzal Khan was from Bijapur. Apart from him, other rulers of Bijapur also attacked Shivaji.

39. In which act dual governance was established in the provinces?

( a ) Government of India Act 1919

( b ) Morley Minto Act 1909

( c ) Government of India Act 1935

( d ) Government of India Act 1813

Answer [ a ]

Explanation: In the Government of India Act 1919, dual governance was established in the provinces, it is also called Sams Ford Reforms. Under this, provincial subjects were divided into reserved and transferred parts, this is called dual governance.

40. Emperor Ashoka’s statement that “all human beings are my children” is found in which of the following inscriptions?

(a) First separate inscription

(b) Fifth inscription

(c) Second separate inscription

(d) Sixth inscription

Answer: [a]

Explanation: In the first separate inscription, which was installed in Dhauli, Ashoka had said that all human beings are my children. Along with this, Ashoka had said that people should not revolt and should follow their duties.

41. Who inspired Gandhiji to come to Champaran?

(a) J.B. Kriplani

(b) Rajkumar Shukla

(c) Narayan Sinha

(d) Rajendra Prasad

Answer: [b]

Explanation: Champaran Kisan Movement (1917 AD) Rajkumar Shukla inspired Gandhiji to come to Champaran (Bihar). Here, a non-violent movement was launched by the farmers under the leadership of Gandhiji against the European indigo producers. Indigo cultivation had to be done using the Tinkathiya (3/20 part) system. With the help of Rajendra Prasad, Gandhiji ‘investigated the real condition of the farmers.’ After this movement, the Tinkathiya system was abolished and 25% of the money collected illegally was returned to the farmers.

42. In which of the following buildings was the ‘Pietradura’ style used for the first time?

(a) Etmaduddaula’s tomb

(b) Buland Darwaza

(c) Panch Mahal

(d) Humayun’s tomb

Answer: [a]

Explanation: In the Mughal period, the ‘Pietradura’ style was first used by Noor Jahan in her father Etmaduddaula’s tomb. Etmaduddaula’s tomb is located in Agra and was built in 1626 AD.

43. Aruna Asaf Ali was associated with which of the following movements?

(a) Civil Disobedience Movement
(b) Quit India Movement
(c) Individual Satyagraha
(d) Non-Cooperation Movement

Answer: [b]

Explanation: In the Quit India Movement (9 August, 1942), the big leaders of Congress were arrested. After the suppression of the British, the underground movement was led by Jaiprakash, Ram Manohar Lohia, Aruna Asaf Ali etc.

44. Who among the following was not associated with the Quit India Movement?

(a) Aruna Asaf Ali
(b) Mahatma Gandhi
(c) Muhammad Ali Jinnah
(d) Jai Prakash Narayan

Answer: [c]

Explanation: Muhammad Ali Jinnah did not participate in the Quit India Movement, but Aruna Asaf Ali and Jai Prakash Narayan conducted and led the movement underground after Gandhiji’s arrest.

45. Which of the following parties celebrated 3 July 1947 as ‘Black Day’ against the partition of India, because after the partition, the Muslim majority provinces had to choose whether they would join India or the newly formed Pakistan?

(a) Hindu Mahasabha

(b) Communist Party of India

(c) Indian National Congress

(d) Forward Block

Answer: [a]

Explanation: Hindu Mahasabha celebrated 3 July 1947 as ‘Black Day’ against the partition of India, because after the partition, the Muslim majority provinces had to choose whether they would join India or the newly formed Pakistan.

46. The founders of Young Bengal Movement in the nineteenth century were

(a) Henry Vivian Derozio

(b) Piarichandra Mitra

(c) Rasik Kumar Malik

(d) Ramtanu Lahiri

Answer: [a]

Explanation: Henry Vivian Derozio ran the Young Bengal Movement from 1809-1831 AD with the aim of awakening national consciousness in Bengal. Derozio gave information to the youth of Bengal about things like modern logic, equality, freedom.

47. What was the name of the committee formed to investigate the Jallianwala Bagh massacre? (a) Hunter Commission
(b) Simon Commission
(c) Linlithgow Commission
(d) Raymond Commission
[a]
Explanation: British military officer General Dyer fired bullets indiscriminately on unarmed people gathered in Jallianwala Bagh on 13 April 1919. A committee was formed to investigate the matter. Its chairman was G.C. Hunter. Later, this commission declared General Dyer innocent.

48. ‘Purushasukta’ is a part of which of the following?

(a) Rigveda
(b) Mahabharata
(c) Atharvaveda
(d) Bhagavad Gita

Answer: [a]
Explanation: Purushasukta is a part of Rigveda. Varna system is mentioned in the Purushasukta of Rigveda. In this, Brahmins are believed to have originated from Virat Purush’s mouth, Kshatriyas from arms, Vaishyas from thighs and Shudras from feet.

49. The Muslim general who died fighting on behalf of Marathas in the Third Battle of Panipat was

(a) Ibrahim Khan Gardi

(b) Najib-ud-Daula

(c) Muzaffar Hussain

(d) Dost Mohammad Ruhela

Answer: [a]

Explanation: The Third Battle of Panipat (on 14 January, 1761) was fought between Maratha Sadashiv Bhau and Afghan Ahmed Shah Abdali, in which Marathas were defeated. Maratha gunner Ibrahim Khan Gardi was captured and killed by Afghans.

50. Consider the following statements

1. The revolution of 1857 started as a military revolt

2. Over time, its form changed into a mass revolt against the British rule, which was called India’s first freedom struggle. Which of the above statements is/are correct?

(a) Only 1

(b) Only 2

(c) Both 1 and 2

(d) Neither 1 nor 2

Answer: [c]

Explanation: The immediate cause of the revolt of 1857 was due to greased cartridges and initially it was a military revolt, but over time, due to the efforts of all sections of society (labourers, farmers, teachers, lawyers, women) due to the illegal policies and exploitation of the British government, it became a mass revolt.