आज के सामान्य ज्ञान में उत्तराखंड से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर पढ़े(पार्ट 2) – Read important questions and answers related to Uttarakhand in today’s general knowledge

आज के सामान्य ज्ञान में उत्तराखंड से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर पढ़े(पार्ट 2) – Read important questions and answers related to Uttarakhand in today’s general knowledge
  1. राज्य की प्रथम औषधि विश्लेषण प्रयोगशाला की स्थापना की गई है।
    (a) ऊधमसिंह नगर
    (b) बागेश्वर
    (c) धवलपुर
    (d) सोनाकुई
    उत्तर- a
  2. राज्य में मानसिक रोग संस्थान की स्थापना कहाँ की गई है?
    (a) नैनीताल
    (b) देहरादून
    (c) हल्द्वानी
    (d) कोटद्वार
    उत्तर- b
  3. देवभूमि मुकान योजना निम्न में से किस क्षेत्र से सम्बन्धित है?
    (a) साहित्य
    (b) विज्ञान
    (c) शिक्षा
    (d) सिनेमा
    उत्तर- c
  4. मोनाल परियोजना निम्न में से किस वर्ग हेतु है?
    1, कषक वर्ग
    (b) किशोरी वर्ग
    (c) प्रौढ़ वर्ग
    (d) महिला वर्ग
    उत्तर- b
  5. पशुपालन विकास हेतु चारा बैंक स्थापित किए गए हैं।
    (a) श्यामपुर (ऋषिकेश)
    (b) रुद्रपुर (ऊधमसिंह नगर)
    (c) ‘a’ और ‘b’
    (d) उपरोक्त में से कोई नहीं
    उत्तर- c
  6. राज्य के प्रथम राजकीय आयुर्विज्ञान शोध संस्थान की स्थापना कहाँ की गई है?
    (a) पौड़ी गढ़वाल
    (b) टिहरी
    (c) बागेश्वर
    (d) कालसी
    उत्तर- a
  7. गायों की सुरक्षा हेतु निम्न में से किस स्थान पर गौ सदन की स्थापना की जा रही है?
    (a) रुद्रप्रयाग
    (b) ऊधमसिंह नगर
    (c) चम्पावत
    (d) टनकपुर
    उत्तर- b
  8. उत्तराखण्ड सरकार की अभिनव योजना किस क्षेत्र से सम्बन्धित है?
    (a) शिक्षा
    (b) चिकित्सा
    (c) सिनेमा
    (d) साहित्य
    उत्तर- b
  9. महाराणा प्रताप स्पोट्र्स कॉलेज कहाँ स्थित है?
    (a) नैनीताल
    (b) हरिद्वार
    (c) देहरादून
    (d) चमोली
    उत्तर- c
  10. राज्य में जड़ी-बूटी आधारित उद्योग कहाँ स्थापित हैं?
    (a) हरिद्वार
    (b) सेलाकुई
    (C) मुनि की रेती
    (d) ये सभी
    उत्तर- d
  11. उत्तराखण्ड राजकोषीय उत्तरदायित्व और बजट प्रबन्धन अधिनियम किस वर्ष लागू हुआ?
    (a) वर्ष 2001
    (b) वर्ष 2003
    (c) वर्ष 2005
    (d) वर्ष 2007
    उत्तर- c
  12. उत्तराखण्ड का विशेष औद्योगिक पैकेज किस तिथि को समाप्त हुआ?
    (a) 31 मार्च, 2009
    (b) 31 मार्च, 2010
    (c) 1 अप्रैल, 2009
    (d) 1 अप्रैल, 2010
    उत्तर- b
  13. राज्य के तीसरे राज्य वित्त आयोग के अध्यक्ष हैं।
    (a) श्री इन्दुकुमार पाण्डेय
    (b) विशाख शर्मा
    (C) चन्द्रप्रभा वर्मा
    (d) इनमें से कोई नहीं
    उत्तर- a
  14. निम्नलिखित में से कौन अल्मोड़ा की बेटी व पाकिस्तान की बहु के नाम से विख्यात हैं?
    (a) कंचन उपाध्याय
    (b) आइरिन पन्त
    (c) बछेन्द्रीपाल
    (d) निहारिका वर्मा
    उत्तर- b
  15. उत्तराखण्ड शोध संस्थान की स्थापना निम्न में से किसके द्वारा की गई?
    (a) डॉ. गिरिराज शाह
    (b) चन्द्रप्रभा ऐतवाल
    (C) वीर चन्द्रसिंह गढ़वाली
    (d) सुरेन्द्र सिंह
    उत्तर- b
  16. रवीन्द्रनाथ टैगोर ने किस स्थान पर गीतांजलि को लिखने का श्रीगणेश किया था?
    (a) प्रतापगढ़
    (b) रामगढ़
    (C) कौसानी
    (d) अल्मोड़ा
    उत्तर- b
  17. कॉर्बेट राष्ट्रीय उद्यान के वर्ष 2011 में कितने वर्ष पूरे हुए?
    (a) 25
    (b) 50
    (c) 75
    (d) 100
    उत्तर- c
  18. निम्नलिखित में से किसको बाघों के संरक्षण हेतु ब्राण्ड एम्बेसडर बनाया गया है?
    (a) महेन्द्र सिंह धोनी
    (b) ऐश्वर्या राय
    (C) प्रीति जिण्टा
    (d) सचिन तेन्दुलकर
    उत्तर- a
  19. उत्तराखण्ड में सर्वाधिक ऊँचाई पर खिलने वाला कमल है।
    (a) नील कमल
    (b) राज कमल
    (c) हिम कमल
    (d) श्वेत कमल
    उत्तर- c
  20. अल्मोड़ा में स्थापित प्रधान डाकघर की स्थापना कब हुई थी?
    (a) वर्ष 1905
    (b) वर्ष 1910
    (c) वर्ष 1920
    (d) वर्ष 1950
    उत्तर- a
  21. राष्ट्रीय भारतीय सैन्य महाविद्यालय कहाँ स्थित है?
    (a) नैनीताल
    (b) मसूरी
    (C) ग्वालदम
    (d) देहरादून
    उत्तर- d
  22. थल सेनाध्यक्ष स्व. बिपिनचन्द जोशी किस जनपद के निवासी थे?
    (a) पिथौरागढ़
    (b) अल्मोड़ा
    (C) बागेश्वर
    (d) चम्पावत
    उत्तर- b
  23. उत्तराखण्ड का प्रथम विधानसभा सत्र किस तिथि को आरम्भ हुआ?
    (a) 1 जनवरी, 2000
    (b) 9 जनवरी, 2001
    (c) 11 जनवरी, 2002
    (d) इनमें से कोई नहीं
    उत्तर- b
  24. उत्तराखण्ड का प्रथम विधानसभा चुनाव कब हुआ?
    (a) 14 फरवरी, 2000
    (b) 20 फरवरी, 2001
    (c) 14 फरवरी, 2002
    (d) 20 फरवरी, 2003
    उत्तर- c
  25. उत्तराखण्ड को विशेष राज्य का दर्जा देने की घोषणा कब की गई?
    (a) 1 मई, 2000
    (b) 2 मई, 2001
    (c) 2 मई, 2002
    (d) 2 मई, 2003
    उत्तर- b
  26. उत्तराखण्ड प्रशासनिक प्रशिक्षण अकादमी राज्य में कहें स्थित है?
    (a) मसूरी
    (b) नैनीताल
    (c) हल्द्वानी
    (d) देहरादून
    उत्तर- b
  27. नेशनल एकेडमी ऑफ पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन कहाँ स्थित है?
    (a) हल्द्वानी
    (b) रानीखेत
    (c) मसूरी
    (d) देहरादून
    उत्तर- c
  28. उत्तराखण्ड जनान्दोलन की शुरूआत निम्न में से किस स्थान से
    (a) चम्पावत
    (b) पिथौरागढ़
    (C) पौड़ी
    (d) बागेश्वर
    उत्तर- c
  29. मोनाल निम्न में से किसका राजकीय/राष्ट्रीय पक्षी है?
    (a) हिमाचल प्रदेश
    (b) उत्तराखण्ड
    (c) नेपाल
    (d) इन सभी का
    उत्तर- d
  30. देहरादून में तार सेवा का प्रारम्भ कब हुआ?
    (a) 1764 ई. में
    (b) 1865 ई. में
    (c) 1765 ई. में
    (d) इनमें से कोई नहीं
    उत्तर- b
  31. कुमाऊँ का रणचण्डी मन्दिर स्थित है।
    (a) अल्मोड़ा
    (b) पिथौरागढ़
    (c) हल्द्वानी
    (d) चम्पावत
    उत्तर- a
  32. उत्तराखण्ड के लोकगीतों पर महत्त्वपूर्ण कार्य किया गया
    (a) डॉ. गोविन्द चातक
    (b) नन्दकिशोर हटवाल
    (c) ‘a’ और ‘b’
    (d) उपरोक्त में से कोई नहीं
    उत्तर- c
  33. 15 नवम्बर, 2003 को निम्न में से किस जाति को पिछड़ी जाति में शामिल किया गया?
    (a) कुथलिया बोरा
    (b) बाहती/चाहंग
    (c) गोरखा
    (d) ये सभी
    उत्तर- d
  34. उत्तराखण्ड की सबसे बड़ी व्यापारिक मण्डी स्थित है।
    (a) चम्पावत
    (b) हल्द्वानी
    (c) ऋषिकेश
    (d) नैनीताल
    उत्तर- b
  35. डॉ. सुशीला तिवारी फॉरेस्ट कॉलेज स्थित है।
    (a) काठगोदाम
    (b) नैनीताल
    (c) हल्द्वानी
    (d) देहरादून
    उत्तर- c
  36. आदिगुरु शंकराचार्य किस स्थान पर पंचतत्त्व में समाधिस्थ हुए थे?
    (a) तुंगनाथ
    (b) अमरनाथ
    (c) केदारनाथ
    (d) हर की दून
    उत्तर- c
  37. सरयू नदी तथा गोमती नदी का संगम निम्न में से किस स्थान पर होता है?
    (a) जागेश्वर
    (b) बागेश्वर
    (c) जौलजीवी
    (d) कालाढूंगी
    उत्तर- b
  38. निम्नलिखित में से कौन पिथौरागढ़ की जनजाति का प्रमुख उत्सव है?
    (a) कण्डाली
    (b) छपेती
    (c) बड़ौनी
    (d) इनमें से कोई नहीं।
    उत्तर- a
  39. लोकप्रिय कविता संग्रह लंगणी किरण के रचयिता कौन हैं?
    (a) गोविन्द चातक
    (b) पार्थसारथी डबराल
    (C) लीलाधर जगूड़ी
    (d) गुमानी पन्त
    उत्तर- c
  40. निम्नलिखित में से किसको उत्तराखण्ड का मिनी कश्मीर कहा जाता है?
    (a) अल्मोड़ा
    (b) पिथौरागढ़
    (c) नैनीताल
    (d) मसूरी
    उत्तर- b
  41. लिपुलेख दर्रा किस जनपद में स्थित है?
    (a) अल्मोड़ा
    (b) पिथौरागढ़
    (c) उत्तरकाशी
    (d) चम्पावत
    उत्तर- b
  42. जनपद पिथौरागढ़ की सबसे ऊँची चोटी है।
    (a) अमरकण्टक
    (b) पंचचुली
    (c) पंचक
    (d) उपरोक्त में से कोई नहीं
    उत्तर- b
  43. किशोरी स्वास्थ्य से सम्बन्धित सबला कार्यक्रम में निम्न में से कौन-सा जिला शामिल नहीं है?
    (a) हरिद्वार
    (b) चम्पावत
    (c) चमोली
    (d) उत्तरकाशी
    उत्तर- b
  44. भारत का प्रथम पंजीकृत स्कूल है।
    (a) दून स्कूल
    (b) शेरवुड स्कूल
    (c) जॉन मिल्टन स्कूल
    (d) ये सभी
    उत्तर- a
  45. राज्य में नया पुलिस एक्ट कब लागू किया गया?
    (a) वर्ष 2005
    (b) वर्ष 2006
    (c) वर्ष 2007
    (d) वर्ष 2008
    उत्तर- d
  46. उत्तराखण्ड में निम्न में से कौन-सा जीव विलुप्ति के कगार पर है?
    (a) कस्तूरी मृग
    (b) माउण्टेन क्लेव
    (c) भूरा भालू
    (d) ये सभी
    उत्तर- d
  47. देश में केरल के बाद किस राज्य की जैव-विविधता खतरे में है?
    (a) हिमाचल प्रदेश
    (b) उत्तराखण्ड
    (c) उत्तर प्रदेश
    (d) असम
    (d) अल्पाइन वन
    उत्तर- b
  48. निम्नलिखित में से कौन-सी वनस्पति अल्पाइन क्षेत्र के अन्तर्गत आती है?
    (a) देवदार
    (b) स्यूस
    (C) ब्लू पाइन
    (d) ये सभी
    उत्तर- d
  49. राज्य के तराई-भाबर क्षेत्र में पाए जाने वाले प्रमुख वृक्ष हैं।
    (a) खैर
    (b) ढाक
    (c) विजयसार
    (d) ये सभी
    उत्तर- d
  50. राज्य में शिवालिक क्षेत्रों में पाई जाने वाली वनौषधि कौन-सी है?
    (a) मूसाकन्द
    (b) वासा
    (c) आरकिड
    (d) ये सभी
    उत्तर- d
  51. राज्य में उच्च हिमालयी क्षेत्र में पाई जाने वाली प्रमुख जड़ी बूटी है।
    (a) सालमपंजा
    (b) कुटकी
    (c) जटामासी
    (d) ये सभी
    उत्तर- d
  52. निम्नलिखित में से कौन-सा जन्तु उत्तराखण्ड में पाया जाता है?
    (a) काखड़
    (b) भरल
    (c) घुरड़
    (d) ये सभी
    उत्तर- d
  53. राज्य की पुरातन माप तौल प्रणाली के अन्तर्गत 2 सेर के बराबर  होता है।
    (a) 1 किग्रा
    (b) 1 पाथा
    (c) 1 दूण
    (d) 1 खार
    उत्तर- a
  54. राज्य के पुरातन माप प्रणाली में कितने मुट्ठी बराबर एक बीघा होता है?
    (a) 10 मुट्ठी
    (b) 20 मुट्ठी
    (c) 40 मुट्ठी
    (d) 50 मुट्ठी
    उत्तर- c
  55. राज्य में पौराणिक काल के ताम्र-संचय संस्कृति के उपकरण प्राप्त हुए हैं।
    (a) बहादुरगढ़
    (b) बहादराबाद
    (c) लखुउड्यार
    (d) ग्वारख्या उड्यार
    उत्तर- b
  56. शूरगैन नामक त्यौहार किस जनजाति द्वारा मनाया जाता है?
    (a) खस
    (b) शौका
    (C) जाड़
    (d) कोल्टा
    उत्तर- c
  57. संस्कृत को द्वितीय राजभाषा के रूप में स्वीकार करने की घोषणा कब की गई?
    (a) 21 मार्च, 2001
    (b) 22 मार्च, 2004
    (c) 22 दिसम्बर, 2009
    (d) इनमें से कोई नहीं
    उत्तर- c
  58. निम्नलिखित में से किस राज्य में होकर गंगा प्रवाहित नहीं होती?
    (a) उत्तराखण्ड
    (b) हिमाचल प्रदेश
    (c) झारखण्ड
    (d) पश्चिम बंग
    उत्तर- b
  59. राज्य में निम्न में से किस स्थान पर भारतीय प्रबन्धन संस्थान की स्थापना की जा रही है?
    (a) काशीपुर
    (b) रुड़की
    (c) उत्तरकाशी
    (d) सोनाकुई
    उत्तर- a
  60. ब्रह्मकमल को निम्न में से किस नाम से जाना जाता है?
    (a) सौगन्धिक पुष्प
    (b) दिव्यगन्धी
    (C) कौलपद्म
    (d) ये सभी
    उत्तर- d
  61. वन अनुसन्धान की दृष्टि से देश का प्रथम वन अनुसन्धान संस्थान खोला गया।
    (a) नैनीताल
    (b) देहरादून
    (C) मसूरी
    (d) रानीखेत
    उत्तर- b
  62. निम्नलिखित में से कौन उत्तराखण्ड का सदाहरित वृक्ष है?
    (a) भूर्ज
    (b) बाँज
    (C) बेल
    (d) वट
    उत्तर- b
  63. राज्य में आर्थिक दृष्टि से किन वनों से सर्वाधिक लाभांश प्राप्त होता है?
    (a) लीसा
    (b) चीड़
    (c) बुराँस
    (d) वट
    उत्तर- b
  64. रुद्रप्रयाग जनपद का निर्माण किस जिले को विभक्त करके किया गया?
    (a) चम्पावत
    (b) चमोली
    (c) बागेश्वर
    (d) पिथौरागढ़
    उत्तर- b
  65. कुमाऊँ परिषद् का विलय कांग्रेस में कब हुआ?
    (a) वर्ष 1916
    (b) वर्ष 1920
    (c) वर्ष 1926
    (d) वर्ष 1982
    उत्तर- c
  66. गढ़वाल जाग्रत संस्था का गठन किया गया
    (a) वर्ष 1916
    (b) वर्ष 1926
    (c) वर्ष 1939
    (d) उपरोक्त में से कोई नहीं
    उत्तर- c
  67. निम्नलिखित में से कौन गढ़वाल जाग्रत संस्था से सम्बद्ध थे?
    (a) प्रताप सिंह नेगी
    (b) उमानन्द बड़थ्वाल
    (c) ‘a’ और ‘b’
    (d) इनमें से कोई नहीं
    उत्तर- c
  68. कांगड़ा से अल्मोड़ा तक एक हिमालयी राज्य की स्थापना के लिए नई दिल्ली में पर्वतीय विकास जन समिति का गठन किया
    (a) वर्ष 1950 में
    (b) वर्ष 1967 में
    (c) वर्ष 1970 में
    (d) वर्ष 1979 में
    उत्तर- c
  69. निम्नलिखित में से किस संस्था ने पृथक् पर्वतीय राज्य की माँग को आन्दोलन के रूप में बदलने का काम किया?
    (a) कुमाऊँ राष्ट्रीय मोर्चा पार्टी
    (b) पर्वतीय राज्य परिषद्
    (c) गढ़वाल जाग्रत संस्था
    (d) कुमाऊँ परिषद्
    उत्तर- b
  70. कुमाऊँ राष्ट्रीय मोर्चा नामक संगठन का निर्माण निम्न में से किसने किया?
    (a) पी सी जोशी
    (b) प्रताप सिंह नेगी
    (c) नरेन्द्र सिंह बिष्ट
    (d) इनमें से कोई नहीं
    उत्तर- a