आज के सामान्य ज्ञान में कम्प्यूटर संबंधी महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर पढ़े – Read important questions and answers related to computer in today’s general knowledge

आज के सामान्य ज्ञान में कम्प्यूटर संबंधी  महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर पढ़े – Read important questions and answers related to computer in today’s general knowledge
  1. वह सॉफ्टवेयर, जो कि आपको किसी अन्य के कम्प्यूटर के उपयोग का आधिकारिक हक प्रदान करता है, कहलाता है

(A) ट्रोजन हॉर्स

(B) रूटकिट

(C) बॉट

(D) वॉर्म

  1. कौन-सा एक एंटीवायरस सॉफ्टवेयर नहीं है?

(A) मैकेफि (McAtee)

(B) नॉर्टन (Norton)

(D) विप्रे (VIPRE)

(C) क्विकहॉर्स (QuickHorse)

  1. आजकल मानक ऐनीमेशन हेतु फ्रेम रेट क्या है?

(A) 6 fps

(B) 24fps

(C) 124fps

(D) 160 fps

  1. कौन-सा एक कम्प्यूटर एनीमेशन सॉफ्टवेयर नहीं है?

(A) फ्लैश

(B) माया

(C) पाइथन

(D) फ्लिपबुक

  1. निम्नलिखित में से कौन-सा एक ऑप्टिकल ड्राइव है?

(A) हार्ड डिस्क ड्राइव

(B) सी.डी. ड्राइव

(C) डी.वी.डी. ड्राइव

(D) (B) एवं (C) दोनों

  1. निम्नलिखित में से कौन-सा संबंध सही है, यदि छोटे से बड़े क्रम में व्यवस्थित किया जाए?

(A) 1 bit < 1 nibble<1 byte < 1 TB

(B) 1 bit <1 nibble<1 MB<1 KB

(C) 1 bit < 1 byte<l nibble<1 KB

(D) 1 bit <1 nibble<1 TB<1 MB

  1. SERP क्या है?

(A) Search Engine Results Program

(B) Search Engine Results Provider

(C) Search Engine Results Page

(D) Search Engine Resource Program

  1. Mozilla Firefox है एक

(A) ब्राउज़र

(C) कम्पाइलर

(B) एडिटर

(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

  1. वह लेडी, जिसने चार्ल्स बैबेज के साथ कार्य किया एवं जिसे पहला कम्प्यूटर प्रोग्रामर माना गया है

(A) लेडी नेस्टा

(B) लेडी फार्डर

(C) लेडी ऑगस्टा एडा

(D) लेडी स्मिथ

  1. ‘GIGO’ पद कम्प्यूटर की किस विशेषता से संबंधित है?

(A) गति

(B) स्वचालित

(C) शुद्धता

(D) विश्वसनीयता

  1. प्रिंटेड सर्किट बोर्ड को कहा जाता है

(A) अस्थिमेटिक लॉजिक यूनिट (ALU)

(B) सेन्ट्रल प्रोसेसिंग यूनिट (CPU)

(C) रीड-ओन्ली मेमोरी (ROM)

(D) मदरबोर्ड

  1. ‘स्ट्रैटी (Strati) क्या है?

(A) सुपरकम्प्यूटर

(B) 3-D प्रिंटेड इलेक्ट्रिक कार

(C) रोबोट

(D) कम्प्यूटर सॉफ्टवेयर

  1. निम्नलिखित में से कौन-सा डिवाइस आपको कागज के दोनों तरफ मुद्रण करने देता है?

(A) फ्यूजर

(B) ड्यूप्लेक्सर

(C) टोनर

(D) कागज की अदला-बदली करने वाली इकाई

  1. उच्च गुणवत्ता वाला डिजिटल प्रिंट, जिसे पॉलीविनाइल क्लोराइड की शीट पर प्रिंट किया जाता है, कहलाता है –

(A) फ्लेक्स

(B) बैनर

(C) पोस्टर

(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

  1. कौन-सा एक फ्री (मुफ्त) ओपन सोर्स ऑपरेटिंग सिस्टम सॉफ्टवेयर नहीं है?

(A) सिलेबल (Syllable) 

(B) स्काई ओ. एस. (Skyos)

(C) GIISICI (Linus)

(D) फ्री बी.एस.डी. (FreeBSD)

  1. निम्नलिखित में से कौन-सा एक मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम सॉफ्टवेयर है?

(A) आइ. ओ. एस. (ios)

(B) ब्लैकबेरी (BlackBerry)

(C) मीगो (MeeGo)

(D) उपर्युक्त सभी

  1. एक्सेल में सेल E10 में फॉर्मूला लिखने हेतु सही विकल्प ह –

(A) A1+BI

(B) +Al+Bl

(C) SUM(AI, BI)

(D) =AI+B1

  1. एम.एस.-वर्ड सॉफ्टवेयर में पैराग्राफ के लिए ली गयी अस्थायी लेफ्ट या राइट मार्जिन को कहते हैं 

(A) इंडेन्ट

(B) गटर

(C) फुटनोट

(D) फुटर

  1. कौन-सा चीन का एक प्रचलित सर्च इंजन है?

(A) डकडगो (DuckDuckGo) 

(B) बैदू (Baidu)

(C) बिंग (Bing)

(D) चाचा (ChaCha)

  1. HTML का उपयोग…तैयार करने हेतु किया जाता है

(A) वेब पेज

(B) ऑपरेटिंग सिस्टम

(C) हाई-लेवल प्रोग्राम

(D) मशीन लैंग्वेज प्रोग्राम