आज के सामान्य ज्ञान में छत्तीसगढ़ CGPSC के मॉडल प्रश्न पेपर्स पढ़े (पार्ट 2 )-Read Chhattisgarh CGPSC Model Question Papers in today’s general knowledge
101. किस सूफी संत ने कहा था, ‘हनोज दिल्ली दूर अस्त’ (अभी दिल्ली दर हैं?
(A) शेख नासिरुद्दीन
(B) शेख निजामुद्दीन औलिया
(C) सलीम चिश्ती
(D) शेख फरीद
102. “यह घोड़ा अच्छा है”- इस वाक्य में यह क्या है?
(A) संज्ञा
(B) सर्वनाम
(C) विशेषण
(D) सार्वनामिक विशेषण
103. सम्बन्ध वाचक सर्वनाम बताएं
(A) कोई
(B) कौन
(C) जो
(D) वह
104. संज्ञा या सर्वनाम की विशेषता बतलाने वाले शब्दों को क्या कहते हैं?
(A) विशेषण
(B) विशेष्य
(C) क्रिया
(D) अव्यय
105.विशेषण के कितने प्रकार है।
(A) 3
(B) 4
(C) 5
(D) 6
106.निम्नलिखित शब्दों में कौन सा शब्द विशेषण है?
(A) सच्चा
(B) शीतलता
(C) नम्रता
(D) मिठास
107.आदर शब्द से विशेषण बनेगा
(A) आदरकारी
(B) आदरपूर्वक
(C) आदरणीय
(D) इनमे से कोई नहीं
108. संस्कृति का विशेषण है
(A) संस्कृत
(B) सांस्कृति
(C) संस्कृतिक
(D) सांस्कृतिक
109. पशु शब्द का विशेषण क्या है?
(A) पाशविक
(B) पशुत्व
(C) पशुपति
(D) पशुता
110.निम्नलिखित में से कौन सा शब्द विशेषण है?
(A) सौन्दर्य
(B) बेकारी
(C) वृक्ष
(D) फुफेरा
111.चिड़िया आकाश में उड़ रही है’- इस वाक्य में ‘उड़ रही’ क्रिया किस प्रकार की है?
(A) अकर्मक
(B) सकर्मक
(C) समापिका
(D) असमापिका
112. निम्नलिखित में से किस वाक्य में अकर्मक क्रिया है?
(A) गेहूं पिस रहा है
B) मै बालक को जगवाता हूँ
(C) मदन गोपाल को हँसा रहा है
(D) राम पत्र लिखता है टान
113.भाववाचक संज्ञा बनाइए
(A) लड़कापन
(B) लड़काई
(C) लड़कपन
(D) लडकाईपन
114.पहलाद चरित्र किसकी रचना है।
A) प्रणयन
(B) मुकुटधर पाण्डेय
(C) प. सुन्दरलाल शर्मा
(D) इनमें से कोई नहीं
115. तपत कुरु भई तपत कुरु किसकी रचना है?
A) दानेश्वर शर्मा
(B) बलदेव प्रसाद मिश्र
(C) श्यामलाल चतुर्वेदी
(D) मुकुटधर पाण्डेय
116. डॉ खूबचंद बघेल की रचना निम्न में से कौन सा नहीं है?
(A) करम उडहा
(B) किसान करलई
(C) लेडगा सुजान
D) इनमें से कोई नहीं
117. विनोद कुमार शुक्ल की रचना है:
(A) नौकर को कर्माज
(B) सुनरे कान
(C) बस्तरनामा
(D) फोकलवा
118. कपिलनाथ कश्यप की रचना है:
(A) गजरा
(B) नवा बिहान
(C) अंधियारी रात
(D) उपरोक्त सभी
119.”मोर संग चलवरे किसकी रचना है?
(A) लक्ष्मण मस्तुरिहा
(B) बलदेव प्रसाद मिश्र
(C) श्यामलाल चतुर्वेदी
(D) मुकुटधर पाण्डेय
120.बस्तर भूषण’ रचना है:
(A) बलदेव प्रसाद मिश्र
(B) केदारनाथ ठाकुर
(C) श्यामलाल चतुर्वेदी
(D) मुकुटधर पाण्डेय
121. नरेन्द्र देव वर्मा की रचना कौन सी नहीं है?
(A) सुबह की तलाश
(B) अपूर्वा
(C) मोला गुरु बनाई लेते
(D) सूरज नइ मरेय
122. बाबू रेवाराम की रचना है:
(A) रतनपुर का इतिहास
(B) विक्रम विलास
(C) रत्न परीक्षा
(D) उपरोक्त सभी
123. प्रथम छायावादी कवि माने जाते हैं?
(A) मुकुटधर पाण्डेय
(B) प्रणयन
(C) लोचनप्रसाद पाण्डेय
D) सुन्दरलाल शर्मा
124. कलचूरी वंश के बाद किसने छत्तीसगढ़ की सत्ता संभाली? ,
(A) मराठो ने
(B) अंग्रेज़ो ने
(C) सोमवंशियों ने
(D) इनमे से कोई नहीं
125. छत्तीसगढ़ मे मराठा राज के पुर्नस्थापना का कालखण्ड कौन-सा
(A) 1835-55
(B) 1830-54
(C) 1825-35
(D) 1820-30
126. छत्तीसगढ़ मे मराठों की शासन प्रणाली थी ‘
(A) स्थानीय स्वशासन –
(B) सबा शासन प्रणाली
(C) सामन्त शासन प्रणाली
(D) जमींदारी शासन
127. छत्तीसगढ़ के किस प्रथम अंग्रेज़ अधिकारी राजधानी बनाया था?
(A) कैप्टन एडमंड
(B) कर्नल एग्न्यू
(C) कैप्टन नील
(D) कैप्टन स्मिथ
128. छत्तीसगढ़ में मराठों ने दो तालुका बनाये थे, निम्न मे वे कौन है?
(A) तरंगा व रतनपुर
(B) तरेंगा व लोरमी
(C) लोरमी व रतनपर
(D) लोरमी व खुज्जी
129. छत्तीसगढ़ मे प्रत्यक्ष भोंसला शासन का कार्यकाल है
(A) 1758-70 ई. तक
(B) 1758-87 ई. तक
(C) 1758-1818 ई. तक
(D) 1818-1839 ई. तक
130. मराठा शासन द्वारा विभिन्न जमींदारी क्षेत्रो से निर्धारित वार्षिक कर के रूप मे ली जाती थी: , :
(A) सायर
(B) टकोली
(C) कलाली
(D) पंडरी
131. मराठा शासन द्वारा गैर कृषक वर्ग से लिया जाने वाला कर था
(A) सायर
(B) टकोली
(C) कलाली
(D) पंडरी
132: छत्तीसगढ़ अंचल मे मराठाकाल मे पुनर्विवाह के बिना विधवा को अपने माता-पिता के घर मे रहने की अनुमति पर कौन-सा कर देना पड़ता था?
(A) पेठ
(B) घरोबा
(C) मिलावन
(D) सावन
133. ब्रिटिश कालीन छत्तीसगढ़ मे राजस्व मामलों से संबंधित समस्याओं के निदान के लिये एक नियमावली थी, जिसका नाम क्या दिया गया था?
(A) सियानवीस अमल
(B) दस्तर अकबरी
(C) दस्तर उल अमल
(D) वासील बाकी
134. दलपतसागर नामक झील कहाँ है?
(A) मंधोता
(B) जगदलपुर
(C) बारसुर
(D) सुकमा
135. मराठा शासन काल में राजधानी स्थित ग्वजाने में जमा होने एवं निकलने वाली राशि का हिसाब किताब निम्न में कौन अधिकारी रखता था?
१) फडनवीस
(B) पोतदार
(C) कमाविंसदार
(D) बडकर
136. मराठा शासन काल में आय और व्यय का हिसाब-किताब निम्न में कौन अधिकारी रखता था?
(A) फडनवीस
(B) पोतदार
(C) कमाविसदार
(D) बड़कर
137. सन् 1741 ई. में रतनपुर पर मराठा आक्रमण के समय कलचुरी शासक थे
(A) मोहन सिंह
(B) राजू सिंह
(C) तखत सिंह
138. छत्तीसगढ़ राज्य संरक्षित स्मारक “सिद्धेश्वर मंदिर” स्थित है
(A) घटियारी
(B) सिंघनपुर
(C) चंदखुरी
(D) पलारी
139. छत्तीसगढ़ में भादो अमावस्या को कौन सा त्योहार मनाया जाता
(A) हरेली
(B) पितृमोक्ष
(C) नुआखाई
(D) पोला
140. बस्तर के दशहरा उत्सव की समाप्ति होती है
(A) मुड़िया दरबार से
(B) रथयात्रा से
(C) रावण वध से
(D) रामचंद्र की पूजा से
141. छत्तीसगढ़ में विवाहित महिलाएं अपने पति के दीर्घाय के कौन सा व्रत करती है
(A) जन्माष्टमी
(B) तीजा
(C) कमरछठ
(D) रामनवमी
142. किस स्थान का मड़ई विख्यात है?
(A) नारायणपुर
(B) रायगढ़
(C) जगदलपुर
(D) कोडागांव
143.“माटी” त्यौहार किस संभाग की जनजातियां मनाती है?
(A) बस्तर संभाग
(B) सरगुजा संभाग
(C) बिलासपुर संभाग
(D) रायपुर संभाग
144. छत्तीसगढ़ में “हरेली’ त्यौहार में किसकी पूजा करते हैं
(A) गाय
(B) बैल
(C) भैंस
(D) कृषि उपकरण
145. रथ दज (रथयात्रा) कब मनाते हैं –
(A) भादो शुक्ल पक्ष द्वितीया
(B) क्वार शुक्ल पक्ष द्वितीया
(C) आषाढ़ शुक्ल पक्ष द्वितीया
(D) कार्तिक शुक्ल पक्ष द्वितीया
146.“कमरछठ” (हलषष्ठी) व्रत का उद्देश्य क्या है
(A) संतान की दीर्घाय
(B) पति की दीर्घाय ‘
(C) भाई का दीर्घायु ‘
(D) संपत्ति के लिए
147. छेरछेरा त्यौहार किस माह में मनाया जाता है?
(A) चैत्र
(B) सावन
पौष
(D) फाल्गुन
148. “अक्ति” का त्यौहार कब मनाया जाता है?
(A) वैशाख
(B) श्रावण
(C) भाद
(D) अश्विन
149. रायगढ़ घराना से आप क्या समझते हैं।
(A) कथकली नृत्य शैली
(B) कत्थक नृत्य शैली
C) भरतनाट्यम नृत्य शैली
(D) ओडिसी नृत्य शैली
150. सरहुल त्यौहार कौन सी जनजाति मनाते हैं
(A) उरांव
(B) कमार
(C) बैगा
(D) गोंड