आज के सामान्य ज्ञान में छत्तीसगढ़ CG TET के 2014 के (Paper 2 का) मॉडल पेपर प्रश्नोत्तर पढ़े (पार्ट 2 ) – In today’s general knowledge, read Chhattisgarh CG TET 2014 Model Paper Q&A (Paper 2) (Part 2 )

आज के सामान्य ज्ञान में छत्तीसगढ़ CG TET के 2014 के (Paper 2 का) मॉडल पेपर प्रश्नोत्तर पढ़े (पार्ट 2 ) – In today’s general knowledge, read Chhattisgarh CG TET 2014 Model Paper Q&A (Paper 2) (Part 2 )

भाग-II सामान्य हिन्दी


31. धर्म-कर्म किस प्रकार का शब्द है?

(a) विकारी 

(b) युग्म 

(c) विशेषण 

(d) अध्यय

उत्तर –  B

32. मैंने तो कुछ नहीं किया प्रस्तुत वाक्य में ‘तो’ व्याकरण की दृष्टि से क्या है?

(a) क्रिया विशेषण

(c) कारक

(d) निपात

उत्तर –  D

33. किए गए उपकार का फल न मानने वाला वाक्यांश के लिए एक शब्द है

(a) कृतघ्न

(C) अपकृत

(b) कृतज्ञ

(d) उपकृत

उत्तर –  A

34. निम्नलिखित में से शुद्ध वाक्य है।

(a) तुलसी की कविता में माधुर्यता है।

(b) तुलसी की कविता माधुर्यगुण प्रधान है।

(c) तुलसी की कविता में मधुरतापन है

(d) तुलसी की कविता मधुराई से पूर्ण है

उत्तर –  A

35. ‘न नौ मन तेल होगा न राधा नाचेगी’ का भाव है

(a) काम न करने का बहाना बनाना

(b) खूब काम करना

(c) काम से दिल ऊबना

(d) काम में आलस्य करना

उत्तर –  A

36. वर्तनी की दृष्टि से कौन-सा शब्द शुद्ध है?

(a) विरहणी

(c) विरिहणी

(b) विरहिणी

(d) विरहिणि

उत्तर –  B

37. नैसर्गिक का विलोम है.

(a) सात्विक

(b) कल्पित

(c) कृत्रिम

(d) जटिल

उत्तर –  C

38. चन्द्रशेखर शब्द समास है.

(a) तत्पुरुष

(b) द्विग्र

(c) बहुव्रीहि

(d) कर्मधारय

उत्तर –  C

39. सूर्य का पर्यायवाची कौन नहीं है?

(a) आदित्य

(b) सुधाशु

(C) दिवाकर

(d) अंशुमाली

उत्तर –  B

40. निम्नलिखित में से पवन का पर्यायवाची शब्द है

(a) अनल 

(b) अनिल 

(c) नलिन 

(d) सलिल

उत्तर –  B

41. लोकायतन किस कवि की रचना है?

(a) सोहनलाल द्विवेदी 

(b) सुमित्रानन्दन पन्त

(c) श्रीधर पाठक 

(d) महादेवी वर्मा

उत्तर –  B

42. निम्नलिखित में से आचार्य चतुरसेन रचित उपन्यास का नाम है।

(a) गोदान

(b) गढ़ कुण्डार

(C) चन्द्रकान्त

(d) सोमनाथ

उत्तर –  D

43. हरि-पद कोमल कमल से इस पद में अलंकार है।

(a) उपमा 

(b) रूपक 

(c) प्रतीप 

(d) उत्प्रेक्षा

उत्तर –  A

44. पेड़ पर पक्षी बैठे हैं। इस वाक्य में पेड़ पर पद में कौन-सा कारक है?

(a) करण

(b) अपादान

(c) सम्बन्ध

(d) अधिकरण

उत्तर –  D

45. वह आजकल दिल्ली में है। इस वाक्य में रेखांकित शब्द है।

(a) क्रिया-विशेषण

(b) अव्यय

(c) सर्वनाम

d) क्रिया

उत्तर – B

46. रामचरितमानस की रचना की गई है

(a) अवधी में

(b) ब्रजभाषा में

(c) भोजपुरी में

(d) मैथिली में

उत्तर –  A

47. निम्नलिखित में तत्सम शब्द है।

(a) जलद 

(b) बादल 

(c) हवा 

(d) पानी

उत्तर –  A

48. निम्नलिखित शब्दों में कौन-सा शब्द तत्सम नहीं है?

(a) आकाश

(b) मेघ

(c) पवन

(d) सियार

उत्तर –  D

49. महर्षि शब्द में कौन-सी

(a) दीर्घ सन्धि

(b) वृद्धि सन्धि

(c) गुण सन्धि

(d) यण् सन्धि

उत्तर –  C

50. उल्लास का सन्धि-विच्छेद है।

(a) उल + आस

(b) उल्ल + आस

(c) उल् + लास

(d) उत् + लास

उत्तर –  D

51. किसी विषय में विद्वत्ता प्राप्त करने के लिए आवश्यक है।

(a) प्रतियोगिता

(b) अध्यवसाय

(c) चिन्तन

(d) मनन

उत्तर –  B

52. सुमित्रानन्दन पन्त का जन्म में हुआ था।

(a) भवाली

(b) कौसानी

c) नैनीताल

(d) अल्मोड़ा

उत्तर –  B

53. भगवान भारतवर्ष में गूँजे हमारी भारती किस कवि की रचना की पंक्ति है?

(a) रामधारी सिंह ‘दिनकर’

(b) रामनरेश त्रिपाठी

(c) श्यामनारायण पाण्डेय

(d) मैथिलीशरण गुप्त

उत्तर –  D

54. पहाड़ पर लालटेन किसकी रचना है?

(a) रमेशचन्द्र शाह

(b) शिवानी

(c) मंगलेश डबराल 

(d) नागार्जुन

उत्तर –  C

55. जयशंकर प्रसाद बहुत बड़े नाटककार थे। उन्होंने  नाटक की रचना की।

(a) अजातशत्रु

b) शशि गुप्त

(c) झाँसी की रानी

(d) राजमुकुट

उत्तर –  A

56. निम्नलिखित में से रीतिकालीन कवि कौन हैं?

(a) मीराबाई

(c) नाभादास

(b) सूरदास

(d) बिहारी लाल

उत्तर –  D