आज के सामान्य ज्ञान में छत्तीसगढ़ CG TET के 2014 के (Paper 2 का) मॉडल पेपर प्रश्नोत्तर पढ़े (पार्ट 4) – In today’s general knowledge, read Chhattisgarh CG TET 2014 Model Paper Q&A (Paper 2) (Part 4)

आज के सामान्य ज्ञान में छत्तीसगढ़ CG TET के 2014 के (Paper 2 का) मॉडल पेपर प्रश्नोत्तर पढ़े (पार्ट 4) – In today’s general knowledge, read Chhattisgarh CG TET 2014 Model Paper Q&A (Paper 2) (Part 4)

भाग-IV सामाजिक अध्ययन


91. भूमि की माप के आधार पर भू-राजस्व और प्रति बिस्वा उपज का आकलन सबसे पहले किसके शासनकाल में किया गया?

(a) अलाउद्दीन खिलजी

(b) मोहम्मद बिन तुगलक

(C) फिरोज शाह तुगलक

(d) सिकन्दर लोदी

उत्तर –  A

92. निम्न में से कौन-सा विकल्प आदर्श पाठ  योजना की विशेषता को प्रदर्शित करता है?

(a) उदाहरणों का प्रयोग

(b) भाषा की सरलता

(c) व्यक्तिगत पथ प्रदर्शन

(d) उपरोक्त सभी

उत्तर –  D

93. डूरण्ड कप किस खेल से सम्बन्धित है?

(a) हॉकी

(b) टेनिस

c) फुटबॉल 

(d) बैडमिण्टन

उत्तर –  C

94. आवेदक, सूचना का अधिकार अधिनियम, 2005 में किस धारा के अन्तर्गत वांछित सूचना प्राप्त कर सकता है?

(a) 6 (1) 

(b) 7 (1) 

(c) 8 (1) 

(d) 11 (1)

उत्तर –  A

95. निम्न में से किसका प्रावधान शिक्षा का अधिकार अधिनियम में नहीं किया गया?

(a) 6-14 वर्ष के सभी बच्चों को निःशुल्क तथा अनिवार्य शिक्षा प्रदान करना

(b) कक्षा में प्रवेश के लिए परीक्षा तथा डोनेशन पर प्रतिबन्ध

(C) बच्चों को रोजगार की गारण्टी देना

(d) प्रारम्भिक शिक्षा पूर्ण करने की स्थिति में सार्वजनिक परीक्षा लेना

उत्तर –  C

96. संसद का सदस्य न होते हुए भी निम्न में से कौन संसद की कार्यवाही में प्रतिभाग कर सकता है?

(a) महालेखा परीक्षक

(b) महान्यायवादी

(C) मुख्य निर्वाचन आयुक्त

(d) सॉलिसिटर जनरल

उत्तर –  B

97. भारत के संविधान की प्रस्तावना में किस संविधान संशोधन के द्वारा समाजवादी और धर्मनिरपेक्ष शब्द को सम्मिलित किया गया है?

(b) 52वाँ संशोधन

(d) 43वाँ संशोधन,

(a) 42वाँ संशोधन

(c) 46वाँ संशोधन

उत्तर –  A

98. सर्वोच्च न्यायालय ने किस केस (बाद) में निर्णय देते हुए स्पष्ट किया कि संसद, संविधान के मूल स्वरूप में परिवर्तन नहीं कर सकती?

(a) गोलकनाथ केस में

(b) केशवानन्द भारती केस में

(c) मिनरवा मिल्स केस में

(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

उत्तर –  B

99. संविधान के किस अनुच्छेद के अन्तर्गत भारत के किसी भी राज्य में राष्ट्रपति शासन लागू

किया जाता है?

(a) अनुच्छेद-370

(b) अनुच्छेद-352

(c) अनुच्छेद-356

(d) अनुच्छेद-360

उत्तर –  C

100. भारत में उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम पारित हुआ

(a) वर्ष 1966 मे

(b) वर्ष 1976 में

(c) वर्ष 1986 में

(d) वर्ष 1996 में

उत्तर –  C

101. सामाजिक विज्ञान विषय की विषय-वस्तु के शिक्षण में बालक की अवधारणात्मक समझ विकसित की जाए, तो बालक में कौन-सा परिवर्तन परिलक्षित नहीं होगा?

(a) सामाजिक मुद्दों पर स्वतन्त्र रूप से सोचने का

(b) सामाजिक मुद्दों की आलोचनात्मक समीक्षा करने की क्षमता का विकास

(c) रटने की क्षमता का विकास

(d) नैतिक क्षमता का विकास

उत्तर –  C

102. भारत में जल संग्रहण से सम्बन्धित ‘नीरू-मीरू’ कार्यक्रम किस प्रदेश में चलाया जाता है?

(a) राजस्थान

(c) उत्तराखण्ड

(b) आन्ध्र प्रदेश

(d) मणिपुर

उत्तर –  B

103. वह देश जहाँ पर शत-प्रतिशत जनसंख्या नगरों में वास करती है.

(a) जापान

(b) संयुक्त राज्य अमेरिका

(c) न्यूजीलैण्ड

(d) सिंगापुर

उत्तर –  D

104. भारत में ग्रीष्मकालीन मानसूनी हवाएँ किस दिशा की ओर चलती हैं?

(a) दक्षिण-पश्चिम से उत्तर-पूर्व

(D) उत्तर-पूर्व से दक्षिण-पश्चिम

(c) दक्षिण-पश्चिम से उत्तर-पश्चिम

(C) उत्तर-पश्चिम से दक्षिण-पश्चिम

उत्तर –  A

105. जब दिन और रात की अवधि बराबर होती है, +तो सूर्य की किरणें सीधी पड़ती हैं।

(a) उत्तरी ध्रुव पर

(b) भू मध्यपर

(c) दक्षिणी ध्रुव पर

(d) कर्क रेखापर

उत्तर –  B

106. सामाजिक विज्ञान के अध्यापक का उद्देश्य होना चाहिए

(a) सामाजिक समरसता का विकास करना

(b) सामाजिक व्यवस्था का नवनिर्माण करना

(c) सामाजिक समस्याओं का समाधान ढूंढ़ना

(d) उपरोक्त सभी

(b) भूमध्य रेखा पर

(d) कर्क रेखा पर

उत्तर –  D

107. कक्षा में सामाजिक रूप से उपेक्षित बच्चों के प्रोत्साहन के लिए आप क्या करेंगे?

(a) सामाजिक कुरीतियों पर कटाक्ष करेंगे

(b) अन्धविश्वासों की उपेक्षा करेंगे.

(c) समाज के रीति-रिवाजों का विश्लेषण करेंगे

(d) समाज की बुराइयों को कम करने एवं अच्छाइयों को प्रोत्साहित करने को कहेंगे.

उत्तर –  D

108. सामाजिक विज्ञान के अध्यापकों को छात्रों को देना चाहिए।

(a) सामाजिक समस्याओं का ज्ञान

(b) सामाजिक कुरीतियों के निदान का ज्ञान

(c) नए सामाजिक संरचनात्मक परिवर्तनों का ज्ञान

(C) संस्कारी व्यवस्था / समाज के निर्माण हेतु उपरोक्त सभी प्रकार का ज्ञान

उत्तर –  D

109. तीन ओर से समुद्र से घिरा हुआ स्थलीय भाग कहलाता है।

(a) तट

(b) द्वीप

(c) प्रायद्वीप

(d) डेल्टा

उत्तर –  C

110. अस्पृश्यता का अन्त भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में वर्णित है?

(a) अनुच्छेद-16

(b) अनुच्छेद-17

(C) अनुच्छेद-18

(d) अनुच्छेद-14

उत्तर –  B

111. संसद में प्रश्नकाल के समय किस प्रकार के प्रश्न पूछे जाते हैं?

(a) अतारांकित प्रश्न 

(b) तारांकित प्रश्न

(c) ‘a’ और ‘b’ दोनों 

(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर –  C

112. लॉर्ड कार्नवालिस ने राजस्व बन्दोबस्त की निम्न में से किस व्यवस्था को लागू कराया ?”

(a) रैयतवाड़ी

(b) काश्तकारी

(c) महालवाड़ी 

(d) इस्तमरारी

उत्तर –  B

113. जब भारत में सायं के 8:30 बज रहे हों, तो इंग्लैण्ड में मानक समय होगा

(a) 3:00 सायं.

(b) 3:00 प्रातः

(c) 7:30 प्रातः 

(d) 3:30 सायं

उत्तर –  A

114. नैनी ताल झील को स्कन्द पुराण में निम्न में से किस नाम से जाना गया है?

(a) सप्तऋषि सरोवर

(b) अगस्त्य सरोवर

(c) त्रिऋषि सरोवर 

(d) पंचऋषि सरोवर

उत्तर –  C

115. उत्तराखण्ड  का वह लोक गीत जो विरह, वियोग, व्याकुलता में गाया जाता है, वह है

(a) चांचरी 

(b) न्यौली 

(c) झुमेलो 

(d) चौंफला

उत्तर –  C

116. निम्न देशों में से कौन आसियान (ASEAN) का सदस्य नहीं है?

(a) इण्डोनेशिया

(b) सिंगापुर

(c) दक्षिण कोरिया

(d) फिलीपीन्स

उत्तर –  C

117. वर्तमान विश्व अर्थव्यवस्था में उभरता हुआ उद्योग कौन-सा है?

(a) सूती वस्त्र उद्योग

(b) लोहा-इस्पात उद्योग

(c) सूचना प्रौद्योगिकी उद्योग

(d) सीमेण्ट उद्योग

उत्तर –  C

118. ‘स्वर्णिम चतुर्भुज’ परियोजना है।

(a) जल-विद्युत शक्ति परियोजना

(b) राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजना

(c) वन्य जन्तु संरक्षण परियोजना

(d) नदी संयोजन परियोजना

उत्तर –  B

119. प्रोजेक्ट कार्य के अंग है।

1. रिपोर्ट लेखन

2. स्थल का अवलोकन

3. सम्बन्धित जानकारी का संकलन

4. स्थल का चिह्नीकरण

कूट

(a) 1, 2, 3, 4

(c) 4, 2, 3, 1

(b) 2, 3, 4, 1

(d) 1, 3, 4, 2

उत्तर –  C

120 छात्रों में सृजनात्मकता का निर्माण करने के लिए आप क्या करेंगे?

(a) छात्रों को कक्षा में पढ़ाएँगे

(b) छात्रों को गृहकार्य देंगे

(c) छात्रों को प्रोजेक्ट कार्य देंगे

(d) नवाचार सम्बन्धी कार्य देंगे

उत्तर –  C

121. गन्धार कला पर किस विदेशी कला का प्रभाव है?

(a) मिस्र 

(b) चीनी 

(c) रोमन 

(d) यूनानी

उत्तर –  *

122. खजुराहो मन्दिर किस राजवंश के राजाओं द्वारा निर्मित किए गए ?

(a) राजपूत वंश के

(b) चोल वंश के

(d) पल्लव वंश के

(c) चन्देल वंश के

उत्तर –  CC

123. इल्तुतमिश किस वंश का शासक था?

(a) सैयद वंश

(b) खिलजी वंश

(c) गुलाम वंश

(d) लोदी वंश

उत्तर –  C

124. सत्यमेव जयते लिया गया है।

(a) हितोपदेश से

(b) ऋग्वेद से

(c) मुण्डक उपनिषद् से

(d) महाभारत से

उत्तर –  C

125. सत्यशोधक समाज के संस्थापक थे

(a) डॉ. बी आर अम्बेडकर

(b) नारायण गुरु

(c) ज्योतिबा फुले

(d) दयानन्द सरस्वती

उत्तर –  C

126. निम्न में से कौन-सी भारतीय कम्पनी बहुराष्ट्रीय कम्पनी नहीं है?

(a) टाटा मोटर्स

(b) रेनबेक्सी

(c) एशियन पेण्ट्स

(d) ये सभी

उत्तर –  D

127. आई. एस. आई चिह्न सम्बन्धित है।

(a) वस्तुओं की गुणवत्ता से

(b) खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता से

(c) आभूषणों की गुणवत्ता से

(d) जीवन मूल्यों की गुणवत्ता से

उत्तर –  A

128. विश्व में गन्ने का उत्पादन सर्वाधिक किस देश में होता है?

(a) ब्राज़ील

(c) क्यूबा

(d) संयुक्त राज्य अमेरिका

उत्तर –  A

129. 1893 ई. में अमेरिका के किस शहर में स्वामी विवेकानन्द ने भारत के प्रतिनिधि के रूप में विश्व धर्म संसद में प्रेरणादायक भाषण दिया?

(a) न्यूयॉर्क

(b) शिकागो

(c) वाशिंगटन

(d) कैलिफोर्निया

उत्तर –  B

130. समतापमण्डल में ओजोन परत का कार्य है।

(a) वायुमण्डलीय दाब को स्थिर रखना

(b) भूकम्पों की आवृत्ति को घटाना

(c) मानसूनों की विफलता को बचाना

(d) भू-तल पर आने वाले पराबैगनी विकिरण को रोकना

उत्तर –  D

131. ‘लोथल’……था।

(a) हड़प्पा सभ्यता का बन्दरगाह एवं व्यापारिक केन्द्र

(b) हड़प्पा की कृषि तकनीक का केन्द्र

(c) हड़प्पा सभ्यता की मूर्तिकला का केन्द्र

(d) सिन्धु सभ्यता का शिक्षा केन्द्र

उत्तर –  A

132. पंचसिद्धान्तिका के रचयिता कौन थे?

(a) आर्यभट्ट

(b) अश्वघोष

(c) ब्रह्मगुप्त

(d) वराहमिहिर

उत्तर –  D

133. निम्न में से वह कौन-सा शहर है, जो एशिया और यूरोप दोनों महाद्वीपों में है?

(a) बर्लिन

(b) रोम

(c) इस्ताम्बुल

(d) प्राग

उत्तर –  C

134. वह कौन-सी एकमात्र भाषा है, जो चीनीतिब्बती लिपि में भारतीय नोटों पर छपी है?

(a) असमी

(b) बांग्ला 

(c) मणिपुरी

d) उड़िया

उत्तर –  A

135. वर्ष 2011 की जनगणना के आँकड़ों के अनुसार, उत्तराखण्ड की जनसंख्या है।

(a) 8460942

(b) 8975454

(c) 10116752

(d) 12015900

उत्तर –  C

136. निम्न में से कोंकणी किस प्रदेश की मुख्य भाषा है?

(a) केरल

(b) मिजोरम

(c) गोवा

(d) अरुणाचल प्रदेश

उत्तर –  C

137. राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद् के योजना प्रपत्र में समुदाय के अनुरूप कार्यप्रणाली का विवेचन किया गया है, जिसमें अध्यापक शिक्षा के सुझाव दिए गए हैं। निम्न में से कौन-सा सुझाव योजना प्रपत्र में वर्णित नहीं है?

(a) विशिष्ट संस्तुतियाँ

(b) स्तरों के अनुसार, उद्देश्य एवं पाठ्यक्रम का प्रारूप

(c) मूल्यांकन प्रक्रिया

(d) माध्यमिक विद्यालयों करने की प्रक्रिया लिए बजट तैयार

उत्तर –  D

138. विश्व व्यापार संगठन का मुख्यालय स्थित है।

(a) हेग में

(b) प्राग में

(C) जेनेवा में

(d) वियना में

उत्तर –  C

139. प्रथम वित्त आयोग ने आयकर के शुद्ध आगम का कितने प्रतिशत संघ द्वारा राज्यों को दिए जाने की संस्तुति की?

(a) 40%

(c) 80%

(b) 55%

(d) 25%

उत्तर –  B

140. विद्यालय में शिक्षक द्वारा सक्षम वातावरण बनाने के लिए किन बातों का पोषण करना चाहिए?

(a) सामाजिक विविधता के प्रति सम्मान का

(b) बच्चों के अधिकारों और गरिमा के प्रति सजगता के भाव

(c) सभी धर्मों के प्रति सहिष्णुता व आदर का भाव

(d) उपरोक्त सभी

उत्तर –  D

141. उत्तराखण्ड का प्रसिद्ध सूर्य मन्दिर स्थित है।

(a) लाखामण्डल, देहरादून में

(b) द्वाराहाट, अल्मोड़ा में

(C) कनखल, हरिद्वार में

(d) कटारमल, अल्मोड़ा में

उत्तर –  B

142. भारत की मानक समय (याम्योत्तर) रेखा है

(a) 82°30° पूर्वी देशान्तर

(b) 97°25° पूर्वी देशान्तर

(c) 68°7′ पूर्वी देशान्तर

(d) 76°5′ पूर्वी देशान्तर

उत्तर –  A

143. भारत में ब्रह्मपुत्र नाम से पुकारी जाने वाली नदी चीन में किस नाम से जानी जाती है?

(a) सिन्धु

(c) सांग्पो

(b) अवांग

(d) तांग्वो

उत्तर –  C

144. सरदार सरोवर बाँध बना है।

(a) कावेरी नदी पर 

(b) कृष्णा नदी पर

(c) महानदी पर

(d) नर्मदा नदी पर

उत्तर –  D

145. वेदों की ओर लौटो किसके द्वारा कहा गया?

(a) विवेकानन्द

(b) रामकृष्ण परमहंस

(c) दयानन्द सरस्वती

(d) बाल गंगाधर तिलक

उत्तर –  C

146. मुगल शासन प्रणाली में दीवान-ए-तन नामक अधिकारी का क्या कार्य था?.

(a) बंजर भूमि का प्रबन्ध करना

(b) सब अधिकारियों पर नजर रखना

(c) वेतन सम्बन्धी मामलों को देखना

(d) जागीरों का हिसाब रखना

उत्तर –  C

147. खानवा का युद्ध किनके बीच लड़ा गया?

(a) बाबर और राणा सांगा

(b) बाबर और इब्राहिम लोदी

(c) बाबर और सिकन्दर लोदी

(d) बाबर और हयात खाँ

उत्तर –  A

148. इम्पीरियल बैंक का नाम इसके राष्ट्रीयकरण के बाद बदलकर रख दिया गया।

(a) पंजाब नेशनल बैंक

(b) बैंक ऑफ बड़ौदा

(c) इलाहाबाद बैंक

(d) भारतीय स्टेट बैंक

उत्तर –  D

149. उत्तराखण्ड में निम्न में से वह कौन-सा आवासीय विद्यालय है, जिसमें केवल अनुसूचित जनजातियों के विद्यार्थियों हेतु प्रवेश की व्यवस्था की गई ?

(a) राजीव गाँधी नवोदय विद्यालय

(b) जवाहर नवोदय विद्यालय

(c) कस्तूरबा गाँधी आवासीय विद्यालय

(d) एकलव्य आवासीय विद्यालय

उत्तर –  D

150. समुद्रगुप्त के बाद चन्द्रगुप्त द्वितीय मगध की गद्दी पर बैठा। उसने शकों को पराजित कर  निम्न में से कौन-सी उपाधि धारण की?

(a) महाराजा

(b) चक्रवर्ती

(c) शकारि विक्रमादित्य 

(d) महासम्राट

उत्तर –  C