आज के सामान्य ज्ञान में छत्तीसगढ़ी काव्य साहित्य के महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर पढ़े[पार्ट 3] – In today’s general knowledge, read the important questions and answers of Chhattisgarhi poetry literature.
101. प्रसिद्ध कृति ‘मेघदूत’का छत्तीसगढ़ी में अनुवाद किसने किया है?
(A) पं. लोचन प्रसाद पांडेय
(B) मुकुटधर पांडेय
(C) केयूर भूषण
(D) बद्रीविशाल परमानंद
उत्तर :- (B) प्रसिद्ध कृति “मेघदूत”का छत्तीसगढ़ी में अनुवाद मुकुरधर पाण्डेय ने किया है। मेघदूत कालिदास की प्रसिद्ध रचना है।
102. प्रसिद्ध उपन्यास ‘सुबह की तलाश’के रचयिता कौन हैं?
(A) मुकुटधर पांडेय
(B) डॉ. नरेन्द्र देव वर्मा
(C) हेमनाथ यदु
(D) बद्रीविशाल परमानंद
उत्तर :- (B) प्रसिद्ध उपन्यास ‘सुबह की तलाश’के रचयिता डॉ. नरेन्द्र देव वर्मा हैं। यह एक लोकप्रिय उपन्यास है।
103. छत्तीसगढ़ी गद्य- लेखन का शुभारंभ करने वाले संस्थापक साहित्यकार कौन थे?
(A) पं. बंशीधर पांडेय
(B) सरयू प्रसाद त्रिपाठी
(C) पं. लोचन प्रसाद पांडेय
(D) पृथ्वीलाल तिवारी
उत्तर :- (C)
104. शिखर साहित्य पुरस्कार प्राप्त लेखक हैं
(A) हबीब तनवीर
(B) विनोद कुमार शुक्ल
(C) डॉ. सत्यदेव दुबे
(D) गोविंद निर्मलकर
उत्तर :- (B) विनोद कुमार शुक्ल का जन्म 1931 में हुआ था। श्री शुक्ल ने कविता, कहानी तथा उपन्यास के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान दिया।
105. प्रसिद्ध छत्तीसगढ़ी उपन्यास ‘लवंगलता’के रचनाकार हैं-
(A) पं. लोचन प्रसाद पांडेय
(B) द्वारिका प्रसाद तिवारी
(C) बद्रीविशाल परमानंद
(D) प्यारेलाल गुप्त
उत्तर :- (D) प्रसिद्ध पत्रिका लवंगलता के रचनाकार प्यारेलाल गुप्त हैं। इनका जन्म 1891 में रायपुर में हुआ था।
106. निम्नलिखित कौन- सी छत्तीसगढ़ से प्रकाशित होने वाली साहित्यिक पत्रिका नहीं है?
(A) अक्षर- पर्व
(B) संगत
(C) सूत्र
(D) सत्य
उत्तर :- (D) छत्तीसगढ़ से प्रकाशित होने वाली साहित्यिक पत्रिका में अक्षर- पर्व, संगत, व सूत्र शामिल हैं। परन्तु सत्य, पत्रिका का प्रकाशन छत्तीसगढ़ से नहीं होता है।
107. प्रसिद्ध साहित्यकार लतीफ घोंघी किस विधा के साहित्यकार हैं?
(A) कहानी
(B) काव्य
(C) उपन्यास
(D) व्यंग्य
उत्तर :- (D)
108. पं. सुंदरलाल शर्मा शोधपीठ के प्रथम आचार्य कौन थे?
(A) प्रो. रमेन्द्र नाथ शुक्ल
(B) डॉ. रणवीर ¯ सह शास्त्री
(C) हबीब तनवीर
(D) प्रो. बालचंद कछवाहा
उत्तर :- (D) पं. सुन्दर लाल शर्मा शोधपीठ के प्रथम आचार्य प्रो. बालचन्द्र कछवाहा थे। पं. सुन्दर लाल शर्मा राज्य के लोकप्रिय साहित्यकार थे।
109. वैचारिक निबंधों की श्रेणी में आने वाला छत्तीसगढ़ी संत साहित्य के रचयिताहैं–
(A) केयूर भूषण
(B) सुखदेव प्रसाद पांडेय
(C) धनंजय
(D) सुखदेव सिंह
उत्तर :- (C) वैचारिक निबंधों की श्रेणी में आने वाला छत्तीसगढ़ी संत साहित्य के रचयिता धनंजय थे। इनकी अन्य प्रसिद्ध कृति काव्य और व्यक्तित्व है।
110. वर्ष 1895 में बिलासपुर में जन्मे पं. मुकुटधर पांडेय की छायावादी कविताओं का प्रथम संग्रह था- (A) आराधना
(B) भावना
(C) आँचल
(D) झरना
उत्तर :- (D)
मुकुटधर पाण्डेय का जन्म 1895 में छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में हुआ था। ये छायावादी कवि माने जाते हैं।
111. छत्तीसगढ़ी साहित्य में क्रान्तिकारी कवि माने जाने वाले गिरिवरदास वैष्णव कहाँ के निवासी थे?
(A) कवर्धा
(B) चाँपा
(C) कोरिया
(D) बलौदाबाजार
उत्तर :- (D) गिरिबर दास बैष्णव का जन्म छत्तीसगढ़ के बलौदा बाजार में हुआ था। यह जांजगीर- चांपा जिले के अंतर्गत आता है।
112. ‘चंदा अमरित बरसाईत’उपन्यास के रचयिता कौन हैं?
(A) लखन लाल गुप्त
(B) हृदय सिंह
(C) बंशीधर पांडेय
(D) सीताराम मिश्र
उत्तर :- (A) चंद्रा अमरित बरसाईत उपन्यास प्रसिद्ध छत्तीसगढ़ी उपन्यास है। इसके रचयिता लखनलाल गुप्त हैं।
113. ‘प्रबोध पटल’, ‘सांसों की दस्तक’, ‘छत्तीसगढ़ परिदर्शन’एवं ‘नमस्तुते महामाये’किसकी कृति हैं?
(A) पं. शिवदत्त शास्त्री
(B) विनोदकुमार शुक्ल
(C) शरद कोठारी
(D) पालेश्वर शर्मा
उत्तर :- (D)
114. ‘जब तक संसार में गंगा के साथ जमुना बहती है, आकाश में जब तक सूर्य चमकता है, तब तक इस देव मंदिर के बहाने देवपाल मोची की कीर्ति जीवित रहेगी’विष्णु भक्त देवपाल मोची के संदर्भ में यह किसने लिखा है?
(A) कवि गोपाल मिश्र
(B) कवि दलपतराम राव
(C) कवि पं. दामोदर मिश्र
(D) बाबू रेवाराम
उत्तर :- (C)
115. छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध महाकवि गोपाल मिश्र की रचना निम्न में कौन सी नहीं है?
(A) जैमिनी अश्वमेघ
(B) खूब तमाशा
(C) कृष्ण चरित्र
(D) भक्ति चिंतामणि
उत्तर :- (C)
116. मानस मर्मज्ञ के नाम से विख्यात्एक साहित्यकार जो रायगढ़ राज्य के दीवान भी रहे और बाद में राजनांदगांव की एक सीट पर विधायक भी चुने गए, कौन हैं ?
(A) दलपत राम राय
(B) बलदेव प्रसाद मिश्र
(C) पं. गोवर्धन दास
(D) महन्त लक्ष्मीदास
उत्तर :- (B)
117. डॉ. विनय पाठक के अनुसार छत्तीसगढ़ी भाषा के प्रथम कवि कौन हैं?
(A) नरहरि दास
(B) पं. गोपाल मिश्र
(C) माखन मिश्र
(D) बाबू रेवाराम
उत्तर :- (A) डॉ. विनय पाठक ने छत्तीसगढ़ी भाषा के प्रथम कवि नरहरि दास को माना है।
118. ‘मन की हार’, ‘ओस की बूँद’, ‘समर्पण’, ‘दीक्षा’, ‘फूलों का सपना’, ‘पत्ते की नाव’एवं ‘मैं और मेरा समय’की सुप्रसिद्ध महिला कथाकार कौन हैं ?
(A) अंजली शुक्ला
(B) प्रमोदनी शुक्ला
(C) क्रांति त्रिवेदी
(D) विभा ¯ सह
उत्तर :- (C)
119. ??
120. रायगढ़ के प्रसिद्ध राजा चक्रधर सिंह ने निम्न में से कौन- सा ग्रन्थ लिखा था?
(A) मेघदूत
(B) रागरत्न मंजूषा
(C) राजतरंगिनी
(D) काव्य मंजूषा
उत्तर :- (B) रायगढ़ के प्रसिद्ध राजा चक्रधर सिंह ने रागरत्न मंजूषा नामक ग्रंथ की रचना की थी।
121. ‘राम वनवास’किसकी कृति है?
(A) बलदेव प्रसाद मिश्र
(B) पं. केदारनाथ ठाकुर
(C) सीताराम मिश्र
(D) श्यामलाल चतुर्वेदी
उत्तर :- (D) पं. श्यामलाल चतुर्वेदी मूलत: छत्तीसगढ़ी के साहित्यकार, कवि और पत्रकार हैं। ये पेशे से शिक्षक भी थे।
122. ‘अस्वाद के धरातल’किसकी कृति है?
(A) माखन मिश्र
(B) कोदूराम दलित
(C) डॉ. धनंजय वर्मा
(D) दयाशंकर शुक्ल
उत्तर :- (C) अस्वाद के धरातल डॉ. धनंजय वर्मा की प्रसिद्ध कृति है।
123. ‘सोने के माली’, ‘सूरज नइ मरै’एवं ‘मतवार’जैसी प्रसिद्ध छत्तीसगढ़ी रचनाओं के रचनाकार कौन हैं?
(A) हेमनाथ यदु
(B) भगवती सेन
(C) नारायणलाल परमार
(D) पं. श्यामलाल चतुर्वेदी
उत्तर :- (C) सोने के मालीं, सूरज नइ मरे, एवं मतवार जैसी प्रसिद्ध छत्तीसगढ़ी रचनाओं के रचनाकार नारायणलाल परमार है।
124. छत्तीसगढ़ के प्रथम छत्तीसगढ़ी व्याकरण की रचना इनमें से किसने की थी?
(A) ठाकुर केदारनाथ
(B) विष्णुकृत जोशी
(C) हीरालाल काव्योपाध्याय
(D) दलपतराम राय
उत्तर :- (C) छत्तीसगढ़ के प्रथम छत्तीसगढ़ी व्याकरण की रचना हीरालाल काव्योपाध्याय ने की थी।
125. छत्तीसगढ़ में राज्य हिंदी ग्रंथ अकादमी कब से प्रारंभ हुई?
(A) 2006
(B) 2005
(C) 2001
(D) 2007
उत्तर :- (A) छत्तीसगढ़ राज्य हिन्दी ग्रंथ अकादमी का गठन 2006 में किया गया है। यह अकादमी राज्य की राजधानी रायपुर में है।
126. बहुचर्चित उपन्यास ‘कालापानी’के उपन्यासकार कौन हैं?
(A) लतीफ घोंघी
(B) गुलशेर अहमद शानी
(C) प्रभाकर चौबे
(D) डॉ. सत्यदेव दुबे
उत्तर :- (B)
127. किवदन्तियों के अनुसार छत्तीसगढ़ में किस महाकवि की जन्म भूमि मानी जाती है?
(A) सूरदास
(B) कालिदास
(C) तुलसीदास
(D) कबीरदास
उत्तर :- (B)
128. हिन्दी की प्रथम मौलिक कहानियों में एक ‘टोकरी भर मिट्टी’किसकी रचना है?
(A) माधवराव सप्रे
(B) श्रीधर पाठक
(C) पं.कुंजबिहारी चौबे
(D) पं. द्वारिकाप्रसाद तिवारी विप्र
उत्तर :- (A) माधव राव सप्रे राज्य के प्रमुख साहित्यकार हैं। एक टोकरी भर मिट्टी इनकी प्रमुख मौलिक कहानी है।
129. ‘मिमियाती जिंदगी दहाड़ते परिवेश,’‘बस्तर की लोककथाएँ’एवं ‘बस्तर का इतिहास’किसकी कृतियाँ हैं?
(A) लाला जगदलपुरी
(B) टिकेन्द्र टिकरिया
(C) कोदूराम दलित
(D) लखनलाल गुप्त
उत्तर :- (A) लाला जगदलपुरी का जन्म 17 दिसम्बर, 1920 में हुआ था।
130. छत्तीसगढ़ हास्य व्यंग्य विधा के प्रयोगधर्मी कवि के रूप में प्रसिद्ध रचनाकार कौन हैं?
(A) डॉ. विनय कुमार पाठक
(B) रामेश्वर वैष्णव
(C) दानेश्वर वर्मा
(D) पवन दीव
उत्तर :- (B) छत्तीसगढ़ हास्य व्यंग्य विद्या के प्रयोग धर्मी कवि के रूप में रामेश्वर वैष्णव को माना जाता है। ये राज्य के प्रसिद्ध साहित्यकार हैं।
131. ‘तालतोय’संगीत ग्रन्थ के रचनाकार कौन हैं?
(A) राजा चक्रधर सिंह
(B) विष्णु कृष्ण जोशी
(C) अजगर प्रसाद
(D) बसन्त रानाडे
उत्तर :- (A) तालतोय संगीत ग्रंथ के रचनाकार राजा चक्रधर सिंह हैं। ये रायगढ़ के राजा थे।
132. छत्तीसगढ़ व्याकरण सामान्य ज्ञान
133. ‘राम अउ केवट संवाद’, ‘कुछु काहीं’, ‘कांग्रेस विजय आल्हा’, ‘गाँधी गीत’, ‘डबकत गीत’, ‘सुराज गीत’, ‘पंचवर्षीय योजना गीत’एवं ‘महाकवि कीर्ति’आदि किसकी कृति है?
(A) गुलशेर अहमद खाँ
(B) विनोद कुमार शुक्ल
(C) शरद कोठारी
(D) पं. द्वारिका प्रसाद तिवारी
उत्तर :- (D)
134. छत्तीसगढ़ के महान्व्याकरणाचार्य हीरालाल काव्योपाध्याय ने ‘छत्तीसगढ़ का व्याकरण’किस वर्ष में तैयार किया था?
(A) 1855
(B) 1865
(C) 1875
(D) 1885
उत्तर :- (D)
छत्तीसगढ़ के प्रथम छत्तीसगढ़ी व्याकरण की रचना हीरालाल काव्योपाध्याय ने की थी। इन्होंने ये रचना 1885 में किया था।
135. ‘गंवई के गीत’, ‘हिन्दुस्तान एक है’, ‘योजना की सिद्धी हो’एवं ‘छत्तीसगढ़िये जाग गये हैं’आदि किसकी कृति है?
(A) पं. श्यामलाल चतुर्वेदी
(B) पालेश्वर प्रसाद शर्मा
(C) डॉ. विनय कुमार पाठक
(D) डॉ. विमल कुमार पाठक
उत्तर :- (D)
136. ‘छत्तीसगढ़ परिचय’किसकी कृति है?
(A) बलदेव प्रसाद मिश्र
(B) पं. केदारनाथ ठाकुर
(C) सीताराम मिश्र
(D) गोपाल मिश्र
उत्तर :- (A) ‘‘छत्तीसगढ़ परिचय’’बलदेव प्रसाद मिश्र की प्रसिद्ध रचना है। ये छत्तीसगढ़ के प्रमुख साहित्यकारों में से एक हैं।
137. वर्ष 1892 में रायपुर में जन्मे पं. रामदयाल तिवारी की प्रसिद्ध रचना निम्न में कौन नहीं है?
(A) गाँधी मीमांसा
(B) हमारे नेता
(C) स्वराज्य प्रश्नोत्तरी
(D) प्रस्थान
उत्तर :- (D)
138. Cg gk
139. भारत की आदिवासी कला, छत्तीसगढ़ का विश्वकोष एवं भारत का लोककला रंगमंच पर प्रकाशित प्रसिद्ध कृतियाँ किसकी हैं?
(A) निरंजन महावर
(B) लाला जगदलपुरी
(C) डॉ. हीरालाल शुक्ल
(D) श्रीकांत वर्मा
उत्तर :- (A)
140. पं. सुन्दरलाल शर्मा के नेतृत्व में स्थापित छत्तीसगढ़ की प्रथम साहित्यिक संस्था कवि समाज की स्थापना किस नगर में हुई थी?
(A) दुर्ग
(B) राजिम
(C) धमतरी
(D) रायपुर
उत्तर :- (B)
141. विश्वास का फल, गजेन्द्र मोक्ष, एवं हीरू के कहिनी आदि किसकी कृति है?
(A) गुलशेर अहमद खाँ
(B) विनोदकुमार शुक्ल
(C) शरद कोठारी
(D) पं. बंशीधर पांडेय
उत्तर :- (D) पं. बंशीधर पाण्डेय का जन्म 1892 में हुआ था। ये छत्तीसगढ़ी हिन्दी, संस्कृत व उड़ीया के दक्ष विद्वान थे।
142. असत्य युग्म का चयन करें: नाटक रचयिता
143. असत्य युग्म का चयन करें: निबंध रचयिता
(A) जानो अतका बात : गयाराम साहू
(B) धान के आत्मकथा : कपिलनाथ कश्यप
(C) सोनपान : लखनलाल गुप्त
(D) गुड़ी के गोठ : पालेश्वर प्रसाद शर्मा
उत्तर :- (C)
144. ‘भगवान विष्णु की भारत यात्रा’किसकी कृति है?
(A) त्रिभुवन पांडे
(B) डॉ. प्रमोद वर्मा
(C) डॉ. राजेन्द्र मिश्र
(D) पालेश्वर शर्मा
उत्तर :- (A) भगवान विष्णु की भारत यात्रा प्रसिद्ध छत्तीसगढ़ी साहित्यकार त्रिभुवन पाण्डेय की प्रसिद्ध कृति है।
145. महाकवि कालिदास ने छत्तीसगढ़ में स्थित किस पहाड़ी के सौन्दर्य को अपने प्रख्यात्रचना मेघदूत में वर्णन किया है?
(A) सिहावा पर्व
(B) मुचकुन्द की पहाड़ी
(C) कैमूर की पहाड़ी
(D) रामगिरी की पहाड़ी
उत्तर :- (D) महाकवि कालिदास ने छत्तीसगढ़ में स्थित रामगिरी की पहाड़ी के सौन्दर्य को अपने प्रख्यात रचना मेघदूत में वर्णन किया है।
146. छायावादी काव्य के जनक माने जाते हैं?
(A) महादेवी वर्मा
(B) मुकुटधर पांडे
(C) दाऊ रामचन्द्र देशमुख
(D) पं. लोचनप्रसाद पांडे
उत्तर :- (B)
147. कालिदास की प्रसिद्ध कृति ‘मेघदूत’का छत्तीसगढ़ी में अनुवाद किसने किया था?
(A) कोदूराम दलित
(B) पं. मुकुटधर पांडेय
(C) पं. महादेवी वर्मा
(D) पं. लोचन प्रसाद पांडेय
उत्तर :- (B) कालिदास की प्रसिद्ध कृति मेघदूत का छत्तीसगढ़ी में अनुवाद मुकुटधर पाण्डेय ने किया है। पं. मुकुटधर पाण्डेय राज्य के प्रमुख छायावादी कवि माने जाते हैं।
148. ‘मुरिया एण्ड देयर घोटुल’किसकी कृति है?
(A) वेरियर एल्विन
(B) दुर्खीम
(C) श्यामा चरण दुबे
(D) मैक्सवेबर
उत्तर :- (A) “मुरिया एण्ड देयर घोटुल, वेरियर एल्विन की रचना है। इसमें इन्होंने छत्तीसगढ़ के आदिम जनजाति मुरिया के घोटुल का वर्णन किया गया है।
149. ‘स्वदेशी आंदोलन और बायकाट’किनकी प्रसिद्ध कृति है?
(A) लोकमान्य तिलक
(B) माखनलाल चतुर्वेदी
(C) पं. माधवराव सप्रे
(D) पं. नंदलाल दुबे
उत्तर :- (C) स्वदेशी आंदोलन और बॉयकाट पं. माधवराव सप्रे की प्रसिद्ध कृति है। इनकी अन्य प्रमुख कृति एकनाथ चरित्र व रामचरित्र है।
150. छत्तीसगढ़ी साहित्य की प्रमुख कृति, ‘सियानी गोठ’के रचनाकार हैं–
(A) द्वारिका प्रसाद विप्र
(B) कोदूराम दलित
(C) श्यामलाल चतुर्वेदी
(D) हरि ठाकुर
उत्तर :- (B)
151. शास्त्रीय परंपरा पर राजा चक्रधर ¯ सह द्वारा लिखा गया 32 किलोग्राम वजनी ग्रंथ है–
(A) तालतोयनिधि
(B) नर्तन सर्वस्व
(C) भूर्जपरण पुष्पाकर
(D) तालबल पुष्पाकर
उत्तर :- (A) शास्त्रीय परम्परा पर राजा चक्रधर सिंह द्वारा लिखा गया 32 किलोग्राम वजनी ग्रंथ तालतोय निधि है। ये रायगढ़ के राजा थे।
152. ‘बस्तर संस्कृति एवं इतिहास’के रचयिता कौन हैं? (A) डॉ. के. के. झा
(B) धनंजय वर्मा
(C) लाला जगदलपुरी
(D) तनवीर हबीब
उत्तर :- (C) बस्तर संस्कृति एवं इतिहास के रचयिता लाला जगदलपुरी हैं। इनका जन्म 17 दिसम्बर, 1920 में हुआ था।
153. बस्तर की माड़िया जनजाति पर ‘द मारिया गोंड्स ऑफ बस्तर’किसकी कृति है?
(A) ग्रियर्सन
(B) नदीम हसनैन
(C) डी. एन. मजूमदार
(D) श्यामाचरण दुबे
उत्तर :- (A) बस्तर की माड़िया जनजाति पर “द मारिया गोडस ऑफ बस्तर गिर्यसन की प्रसिद्ध कृति है। इसमें इन्होंने आदिम जनजाति माड़िया के बारे में विस्तृत उल्लेख किया है।
154. राजकवि बाबू रेवाराम छत्तीसगढ़ के किस राज्य के कवि थे?
(A) बस्तर राज्य
(B) कवर्धा राज्य
(C) रतनपुर राज्य
(D) सरगुजा राज्य
उत्तर :- (C)
155. भारतीय साहित्य में महत्वपूर्ण स्थान प्राप्त काव्य कृति ‘चांद का मुँह टेढ़ा है’किनकी प्रसिद्ध कृति है?
(A) गजानंद माधव मुक्तिबोध
(B) शिवमंगल सिंह सुमन
(C) श्रीकान्त वर्मा
(D) रामधारी सिंह दिनकर
उत्तर :- (A) भारतीय साहित्य में महत्वपूर्ण स्थान प्राप्त काव्य कृति चांद का मुह टेढा है
156. छत्तीसगढ़ी कृति ‘नदिया मरे पियास’के रचनाकार कौन हैं?
(A) भगवती सेन
(B) हेमनाथ यदु
(C) मुकुंद कौशल
(D) डॉ. विनय पाठक
उत्तर :- (A) छत्तीसगढ़ी कृति ‘नदिया मरे पियास’के रचनाकार भगवती सेन हैं।
157. ‘बैरागढिया राजकुमार’, ‘अलकापुरी’, ‘माया चक्र’, ‘प्रेम के तीर, रम्य रास’, ‘जोश फरहत’एवं ‘निगाहें फरहत’आदि रचनाओं के रचयिता कौन थे?
(A) राजा चक्रधर ¯ सह
(B) ठाकुर लक्ष्मण ¯ सह
(C) पं. कार्तिक राम
(D) डॉ. बलदेव प्रसाद मिश्र
उत्तर :- (A)
158. रसियन लोककथाओं का हिन्दी से छत्तीसगढ़ी अनुवाद, अमीचंद अग्रवाल ने किस कृति में किया है? (A) पुरुसुख
(B) राहगीर
(C) कालेज ने टंगाये फोटू
(D) जीयत जाग
उत्तर :- (B) रसियन लोककथाओं का हिन्दी से छत्तीसगढ़ी अनुवाद, अमीचन्द्र अग्रवाल ने राहगीर नामक कृति में किया है।
159. उराँव लोक साहित्य पर डब्ल्यू. जी. आर्चर का दुर्लभ संग्रह है-
(A) लील खोरा खेखल
(B) द ब्ल्यू ग्रोव
(C) न्यू वर्स
(D) मीट माई प्यूपिल
उत्तर :- (B) उराँव लोक साहित्य पर डब्ल्यू.जी. आर्चर का दुर्लभ संग्रह द ब्ल्यू. ग्रोव है। उराँव छत्तीसगढ़ की प्रमुख जनजाति है।
160. ‘कमल प्रकाश रागमाला’किस नरेश की प्रसिद्ध रचना है?
(A) राजा चक्रधर ¯ सह
(B) दृगपाल ¯ सह
(C) राजा भूपदेव ¯ सह
(D) राजा कमल नारायण ¯ सह
उत्तर :- (D) ‘कमल प्रकाश रागमाला’राजा कमल नारायण सिंह की प्रसिद्ध रचना है। ये राज्य के प्रमुख साहित्यकार रहे हैं।
161. सन्1886 में बिलासपुर में जन्मे पं. लोचनप्रसाद पांडेय ने वर्ष 1921 में किस संगठन की स्थापना की थी, जिसका नाम बाद में महाकौशल इतिहास परिषद्हो गया?
(A) छत्तीसगढ़ गौरव प्रचारक मंडली
उत्तर :- (A)
162. ‘बुआ चो चीठी मन’किसकी प्रसिद्ध हल्बी कृति है?
(A) सुरेश तिवारी
(B) लाला जगदलपुरी
(C) खेमदास वैष्णव
(D) विजय ¯ सह
उत्तर :- (B) ‘बुआ चो चीठी मन’लाला जगदलपुरी की प्रसिद्ध हल्बी कृति है। इनकी रचनाओं की करीब 13 कृतियाँ प्रकाशित हुई हैं।
163. निम्न में से किस साहित्यकार का जन्म सन्1886 ई. में शिवरीनारायण में हुआ था?
(A) पं. श्यामलाल चतुर्वेदी
(B) पालेश्वर प्रसाद शर्मा
(C) शुकलाल प्रसाद पांडेय
(D) बंशीधर पांडेय
उत्तर :- (C) प्रसिद्ध साहित्यकार शुकलाल प्रसाद पाण्डेय का जन्म 1886 में शिवरीनारायण में हुआ था। ये छत्तीसगढ़ के प्रमुख साहित्यकार रहे हैं।
164. ‘छत्तीसगढ़ी गीतमाला’एवं ‘फूल भरे अंचरा’किसकी कृति है?
(A) गुलशेर अहमद खाँ
(B) विनोदकुमार शुक्ल
(C) शरद कोठारी
(D) विद्याभूषण मिश्र
उत्तर :- (A) छत्तीसगढ़ गीतमाला एवं फूल भरे अंचरा विद्याभूषण मिश्र की प्रसिद्ध रचना है। इनका जन्म 23 दिसम्बर, 1930 को जांजगीर में हुआ था।
165. छत्तीसगढ़ का प्रथम श्लोकबद्ध महाकाव्यमय इतिहास ‘कोसलानंद महाकाव्य’की रचना वर्ष 1664 में किस विद्वान ने की थी?
(A) बाबू रेवाराम
(B) गंगाधर मिश्र
(C) कवि दलपतराम
(D) कवि ईशान
उत्तर :- (B) छत्तीसगढ़ के प्रथम श्लोकबद्ध महाकाव्यमय इतिहास कोसलानन्द महाकाव्य की रचना 1664 में पण्डित गंगाधर मिश्र ने किया था।
166. ‘लोहे का नगर’किसकी कृति है?
(A) हरि ठाकुर
(B) डॉ. प्रमोद वर्मा
(C) डॉ. राजेन्द्र मिश्र
(D) पालेश्वर शर्मा
उत्तर :- (A) लोहे का नगर हरि ठाकुर की प्रमुख कृति है। ये छत्तीसगढ़ राज्य के लोकप्रिय साहित्यकार रहे हैं।
167. ‘बस्तर भूषण’, ‘वसंत विनोद’, ‘बस्तर विनोद’एवं ‘विपिन ज्ञान’आदि किसकी कृति है?
(A) गुलशेर अहमद खाँ
(B) विनोदकुमार शुक्ल
(C) शरद कोठारी
(D) पं. केदारनाथ ठाकुर
उत्तर :- (D) “बस्तर भूषण, बस्तर विनोद, वसंत विनोद एवं विपिन ज्ञान पं. केदार नाथ ठाकुर की प्रसिद्ध कृति है।’
168. ‘तीसरे बंदर की कथा’, ‘उड़ते उल्लू के पंख’, ‘तिकोने चेहरे’एवं ‘संकटकाल’जैसी रचनाओं के लेखक कौन हैं?
(A) लतीफ घोंघी
(B) प्रह्लाद दुबे
(C) शरद कोठारी
(D) पालेश्वर शर्मा
उत्तर :- (A) तीसरे बन्दर की कथा, उड़ते उल्लू के पंख, तिकोने चेहरे एवं संकटकाल जैसी रचनाओं के लेखक लतीफ घोघी हैं। इनकी अन्य प्रसिद्ध कृति तिकोने चेहरे आदि हैं।
169. ‘कुल के मरजाद’उपन्यास के लेखक कौन- से छत्तीसगढ़ी साहित्यकार हैं?
(A) केयूर भूषण
(B) लखनलाल गुप्त
(C) नरेन्द्र देव वर्मा
(D) शिवशंकर शुक्ल
उत्तर :- (A) कुल के मरजाद उपन्यास के लेखक केयूर भूषण हैं। इनका जन्म 1928 में जाता (कवर्धा) में हुआ था।
170. निम्न में किस साहित्यकार का जन्म 1928 ई. में जांता (कवर्धा) में हुआ था?
(A) रामेश्वर वैष्णव
(B) विद्याभूषण मिश्र
(C) केयूर भूषण
(D) बंशीधर पांडेय
उत्तर :- (C) केयूर भूषण का जन्म 1928 से छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले के जाता नामक स्थान पर हुआ था। ये लहल छत्तीसगढ़ी कविता संग्रह के रचयिता हैं।
171. छत्तीसगढ़ी भाषा में ‘लोरिक- चंदा’लोक साहित्य, लोक गीत और लोकगाथाओं में प्रसिद्ध एवं आदर्श प्रेमी युगल के रूप में वर्णित हैं। लोरिक और चंदा कहाँ के रहने वाले थे?
(A) रीवा एवं रायपुर
(B) बालपुर एवं रायगढ़
(C) रीवा एवं जशपुर
(D) रायगढ़ एवं सरगुजा
उत्तर :- (A)
172. ‘गाँधी मीमांसा’किनकी प्रसिद्ध कृति है?
(A) पं. रामदयाल तिवारी
(B) हरि ठाकुर
(C) श्रीकान्त वर्मा
(D) पं. लोचनप्रसाद पांडेय
उत्तर :- (A) गांधी मीमांसा पं. रामदयाल तिवारी की प्रसिद्ध कृति है।
173. ‘आयरलैंड का इतिहास ग्रंथ की रचना किसने की है?
(A) पं. रविशंकर शुक्ल ने
(B) ई. राघवेन्द्र राव ने
(C) डॉ. खूबचंद बघेल ने
(D) बैरिस्टर छेदीलाल ने
उत्तर :- (A) “आयरलैण्ड का इतिहास”ग्रंथ की रचना पं. रविशंकर शुक्ल ने किया है। ये मध्य प्रदेश के प्रथम मुख्यमंत्री थे।
174. शुकलाल प्रसाद पांडेय मूलत: किस विधा में निपुण थे?
(A) प्रयोगवादी कवि
(B) कहानीकार
(C) उपन्यासकार
(D) ग्राम्य गीत
उत्तर :- (D) शुकलाल प्रसाद पाण्डेय मूलत: ग्राम्य गीत से संबंधित रहे हैं। इन्होंने अनेक छत्तीसगढ़ी ग्राम्य गीत की रचना की है।
175. बहुचर्चित गीत ‘सुरता के चन्दन’के रचयिता हैं
(A) हरि ठाकुर
(B) पं. सुन्दलाल शर्मा
(C) डॉ. लक्ष्मीशंकर
(D) रामेश्वर शुक्ल अंचल
उत्तर :- (A)
176. छत्तीसगढ़ी गीतों को सर्वाधिक लोकप्रिय करने का श्रेय किसे जाता है?
(A) हरि ठाकुर
(B) रामेश्वर वैष्णव
(C) लक्ष्मण मस्तुरिया
(D) केयूर भूषण
उत्तर :- (C) छत्तीसगढ़ी गीतों को सर्वाधिक लोकप्रिय करने का श्रेय लक्ष्मण मस्तूरिया को जाता है। ये राज्य के प्रमुख लोकगायक भी थे।
177. डॉ. एन. पी. उपाध्याय प्रभंजन शास्त्री का संबंध किस क्षेत्र से है?
(A) निर्देशन
(B) साहित्य
(C) संगीत
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर :- (B) डॉ. एन.पी. उपाध्याय प्रभंजन शास्त्री का संबंध छत्तीसगढ़ साहित्य से है।
178. ‘सोन के माली’‘सूरज नइ मरै’एवं ‘मतवार’जैसी प्रसिद्ध छत्तीसगढ़ी रचनाओं के रचनाकार हैं
(A) हेमनाथ यदु
(B) भगवती सेन
(C) नारायणलाल परमार
(D) पं. श्यामलाल चतुर्वेदी
उत्तर :- (C)
179. विश्व प्रसिद्ध काव्यकृति ‘ब्रह्मराक्षस’किनकी कृति है?
(A) श्रीकान्त वर्मा
(B) रामदयाल तिवारी
(C) पं. लोचन प्रसाद पांडेय
(D) गजानंद माधव मुक्तिबोध
उत्तर :- (D) विश्व प्रसिद्ध काव्यकृति ब्रह्मराक्षस के रचयिता गजानन्द माधव मुक्तिबोध हैं। इसकी अन्य लोकप्रिय कृति चांद का मुह टेढा है।
180. छत्तीसगढ़ की प्रथम समीक्षात्मक रचना ‘साहित्य अऊ साहित्यकार’के लेखक हैं-
(A) विनय कुमार पाठक
उत्तर :- (A)
181. प्रसिद्ध लोक साहित्य ग्रंथ ‘मीट माई प्यूपिल’किसका दुर्लभ संग्रह है
(A) डब्ल्यू.जी.आर्चर
(B) ग्रियर्सन
(C) देवेन्द्र सत्यार्थी
(D) एल्विन प्रधान
उत्तर :- (C) प्रसिद्ध लोक साहित्य ग्रंथ ‘मीट माई पीपुल’देवेन्द्र सत्यार्थी का संग्रह है। ये राज्य के लोकप्रिय साहित्यकार हैं।