आज के सामान्य ज्ञान में तरल से संबंधित प्रश्नोत्तरी पढ़े -Read today’s general knowledge quiz related to liquid
1. द्रव का श्यानता गुणांक किस पर निर्भर करता है ?
उत्तर – द्रव की प्रकृति पर , ताप पर , दाब पर
2. असमान त्रिज्या की नली का दो स्थानों पर अनुप्रस्थ काट का अनुपात 1 : 2 हो तो असम्पीड्य द्रव के लिए नली में प्रवेश कर रहे तथा बाहर निकल रहे द्रव के द्रव्यमान का अनुपात होगा ?
उत्तर -1 : 1
3. असमान त्रिज्या की नली का दो स्थानों पर अनुप्रस्थ काट का अनुपात 1 : 2 हो तो असम्पीड्य द्रव के लिए नली में प्रवेश कर रहे तथा बाहर निकल रहे द्रव के वेगों का अनुपात होगा?
उत्तर – 2 : 1
4. द्रव दाब निर्भर करता है ?
उत्तर – गहराई , घनत्व तथा गुरुत्वीय त्वरण पर
5. ताप बढ़ने पर गैस की श्यानता ?
उत्तर – बढ़ती है
6. रेनॉल्ड के अनुसार क्रांतिक वेग का मान क्या होगा ?
उत्तर -Rη / ρD
7. संकीर्ण नली के लिये रेनॉल्ड संख्या का मान होता है ?
उत्तर – 1000
8. एक नली में दाब P पर प्रवाहित जल की दर है । यदि नली की त्रिज्या पहले से आधी कर दी जाये तथा दाब को 2P कर दिया जाये तो प्रवाह दर होगी ?
उत्तर -Q / 8
9. एक पाइप A पर जल वेग v से प्रवेश करता है तथा पाइप के ऊर्ध्वाधर भाग में ऊँचाई तक चढ़ता है । यदि जल का घनत्व d हो तो वेग होगा ?
उत्तर -√2gh
10. वायुमण्डलीय दाब को कौन – कौनसे कारक प्रभावित करते हैं ?
उत्तर -ऊँचाई का प्रभाव , ताप का प्रभाव , जल वाष्प का प्रभाव ।
11. पास्कल तथा न्यूटन / मीटर2 में क्या सम्बन्ध है ?
उत्तर – 1 न्यूटन / मीटर2 = 1Pa
12. एक आदमी व एक बच्चे ने अपनी – अपनी हथेली पर 2 किग्रा . का बाँट रखा हुआ है । किसकी हथेली पर अधिक दाब लगेगा ?
उत्तर – बच्चे की , चूँकि आदमी की हथेली का क्षेत्रफल बच्चे की हथेली की तुलना में अधिक होता है ।
13. द्रव का दाब किस पर निर्भर करता है ?
उत्तर – द्रव स्तम्भ की ऊँचाई पर ।
14. यदि किसी वस्तु का वायु में भार W ग्राम और जल में भार W1 ग्राम है , तो वस्तु के ऊपर जल का उत्प्लावन बल कितना होगा ?
उत्तर -( W – W1)
15. वायुमण्डल में बहुत अधिक ऊपर जाने पर मानव रक्त नलिकाओं के फटने का डर क्यों रहता है ?
उत्तर -वायुदाब कम होने से इसका रक्त दाब से सन्तुलन बिगड़ने के कारण ।
16. हाइड्रोलिक प्रेस तथा हाइड्रोलिक ब्रेक का कार्य सिद्धान्त किस नियम पर आधारित है ?
उत्तर – पास्कल के नियम पर ।
17. पास्कल नियम के दो अनुप्रयोग लिखिये ।
उत्तर – द्रवचालित ब्रेक , द्रवचालित लिफ्ट ।
18. श्यानता पर ताप का क्या प्रभाव पड़ता है ?
उत्तर – ताप बढ़ने पर श्यानता कम हो जाती है ।
19. M.K.S. पद्धति में श्यानता गुणांक का मात्रक क्या है ?
उत्तर – श्यानता का मात्रक न्यूटन × सेकण्ड / मी .2
20. गोली A का व्यास गोली B के व्यास से आधा है । जल के भीतर उनके सीमान्त वेगों में क्या अनुपात होगा ?
उत्तर – सीमान्त वेग v ∝ r2
सीमान्त वेगों में अनुपात = 1 : 4 होगा ।
21. रेनॉल्ड संख्या का कितना मान होने पर द्रव का प्रवाह विक्षुब्ध हो जाता है ?
उत्तर – 3000 से अधिक ।
22. बरनूली की प्रमेय आधारित है ?
उत्तर – ऊर्जा संरक्षण सिद्धान्त पर
23. बरनौली प्रमेय का संबंध है ?
उत्तर – तरलों के प्रवाह से
24. द्रव का पृष्ठ तनाव ?
उत्तर – ताप के साथ घटता है ।
25. ताप कम करने पर पृष्ठ तनाव होता है ?
उत्तर – बढ़ता है
26. असमान अनुप्रस्थ परिच्छेद के क्षैतिज पाइप में जल बह रहा है । पाइप में सँकरे स्थान पर होगा ?
उत्तर – वेग अधिक , दाब कम
27. द्रव में अपमार्जक मिलाने से सम्पर्क कोण ?
उत्तर – घटता है
28. अगर कोई द्रव केशनली में न गिरता है न चढ़ता है तो उस द्रव व केशनली पदार्थ के लिये सम्पर्क कोण होगा ?
उत्तर – 90°
29. पृथ्वी पर एक केशनली में द्रव स्तम्भ की ऊँचाई h है । चन्द्रमा पर जहाँ गुरुत्वीय त्वरण पृथ्वी का है । यह ऊँचाई है ?
उत्तर – 6h
30. साबुन के घोल का बुलबुला , जिसकी त्रिज्या r है , को बनाने में कितना कार्य करना होगा ?
उत्तर – 8πr2T
31. किसी केशिका में चढ़े हुये पानी की ऊँचाई होगी ?
उत्तर – 4°C पर न्यूनतम
32. चॉक द्वारा श्यामपट्ट पर लिखना किस गुण के कारण सम्भव है ?
उत्तर -आसंजक बल
33. क्रान्तिक ताप पर पृष्ठ तनाव हो जाता है ?
उत्तर -शून्य
34. एक द्रव ठोस की सतह को नहीं भिगोएगा , यदि स्पर्श कोण ?
उत्तर – अधिक कोण
35. दो द्रव की बूंदों की त्रिज्याओं का अनुपात 1 : 2 है तो उनके दाब आधिक्यों का अनुपात होगा ?
उत्तर – 2 : 1
36. जब केशनली को पानी में डाला जाता है तो नवचन्द्रक के ऊपर व नीचे के बिन्दुओं के बीच दाबांतर का मान होगा ?
उत्तर -2T / r
37. यदि टंकी में ताजे जल के स्थान पर समुद्री जल भर दें तो क्या छिद्र से निकलने वाले जल का वेग बदल जाएगा ?
उत्तर – नहीं , बहि : स्राव वेग घनत्व पर निर्भर नहीं करता ।
38. ताप बढाने पर स्पर्श कोण के मान पर क्या प्रभाव पड़ता है ?
उत्तर – स्पर्श कोण कम हो जाता है ।
39. जब छोटी – छोटी बूंदें मिलकर बड़ी बूंद बनाती हैं तो उसके ताप में क्या अंतर होता है ?
उत्तर – बूँद का ताप बढ़ जायेगा ।
40. किसी बेलनाकार नली में बहते हुये द्रव में किस पर्त का वेग सर्वाधिक होता है ?
उत्तर – नली की अक्ष के अनुदिश पर्त का ।
41. किसी केश नली में द्रव प्रवाह की दर का प्वॉजली का सूत्र लिखिये ।
πPr4
उत्तर – प्वॉजली का सूत्र Q = ——-
8ηl
42. वेंच्यूरोमीटर किस प्रयोग में आता है ?
उत्तर – किसी पाइप में द्रव प्रवाह की दर ज्ञात करने में ।
43. भारहीनता की अवस्था में यदि केशिका नली को पानी में डुबोया जाये तो क्या होगा ?
उत्तर – भारहीनता की स्थिति में द्रव नली की पूरी लम्बाई तक चढ़ जायेगा ।
44. शुद्ध पानी की बजाय साबुन के घोल से कपड़े धोना आसान है , क्यों ?
उत्तर – साबुन के घोल का पृष्ठ – तनाव शुद्ध पानी की तुलना में कम होता है ।
45. पारे की छोटी – छोटी बूंदों को पास लाने पर वे आपस में मिलकर एक बड़ी बूंद बना लेती हैं , क्यों ?
उत्तर – ससंजक बलों के कारण ।
46. यदि पानी की कुछ बूंदें मिलकर एक बड़ी बूंद बनाती हैं तो पृष्ठ – ऊर्जा घटेगी या बढ़ेगी ?
उत्तर – पृष्ठ – ऊर्जा घटेगी ।
47. जब एक सीधी केशनली को जल में ऊर्ध्वाधर खड़ा करते हैं तब उसमें पानी 5 सेमी . तक चढ़ता है । अब यदि केशनली को 45° कोण पर झुका दिया जाये तब द्रव तल से किस ऊँचाई तक पानी चढ़ेगा ?
उत्तर – 5 सेमी . तक ही ।
48. खेतों में बरसात के तुरन्त बाद जुताई कर दी जाती है , क्यों ?
उत्तर – जुताई करने से मिट्टी में बनी केशनलियाँ ट्रट जाती हैं और इसके कारण मिट्टी के अंदर का पानी ऊपर आकर व्यर्थ में वाष्पित नहीं होता है ।
49. तेल से भरे दीपक में कपास की बत्ती क्यों जलती रहती है ?
उत्तर – कपास की बत्ती में बनी असंख्य केशनलियों में कोशिकात्व के कारण तेल ऊपर चढ़ता है ।
50. साबुन के बुलबुले में अन्दर तथा बाहर के कारण दाब आधिक्य के मान को ज्ञात करने का सूत्र लिखिए ।
उत्तर – P = 4T / r
51. किसी संकीर्ण नली में धारा रेखीय द्रव प्रवाह के लिये रेनॉल्ड संख्या का मान क्या होना चाहिये ?
उत्तर – धारा रेखीय प्रवाह के लिये R सामान्यतः 1000 लिया जाता है ।
52. गर्म सूप ठंडे सूप की अपेक्षा स्वादिष्ट क्यों लगता है ?
उत्तर – गर्म सूप का पृष्ठ तनाव कम हो जाने से वह जीभ के अधिक पृष्ठ क्षेत्रफल पर फैल जाता है व स्वादिष्ट लगता है ।
53. जल के पृष्ठ तनाव को कैसे कम कर सकते हैं ?
उत्तर – गर्म करके , तेल अथवा साबुन का घोल डालकर ।
54. बादल आसमान में तैरते क्यों हैं ?
उत्तर – अन्तिम वेग शून्य होने के कारण ।
55. क्रान्तिक वेग किसे कहते हैं ?
उत्तर – वह वेग जिसके ऊपर तरल का विक्षुब्ध प्रवाह हो जाता है ।
56. रेनॉल्ड संख्या से क्या तात्पर्य है ?
उत्तर – ये शुद्ध संख्या है जो पाइप में तरल प्रवाह की प्रकृति को बताती है ।
57. क्या धारा रेखीय प्रवाह में दो धारा रेखायें एक – दूसरे को काटती हैं ?
उत्तर – नहीं ।
58. द्रव की श्यानता पर ताप का क्या प्रभाव पड़ता है ?
उत्तर – ताप बढ़ाने से श्यानता घटती है ।
59. किस ताप पर द्रव का पृष्ठ तनाव शून्य हो जाता है ?
उत्तर – क्रान्तिक ताप पर ।
60. वह ताप बताइए जिस पर जल का पृष्ठ तनाव अधिकतम होगा ?
उत्तर – 4°C पर
61. पानी में साबुन घोलने पर सम्पर्क कोण पर क्या प्रभाव पड़ता है ?
उत्तर – घटता है ।
62. खेतों को जोतने से क्या लाभ होता है ?
उत्तर – केशनली टूटने से जमीन से पानी वाष्पित नहीं होता , नमी बनी रहती है ।
63. आदर्श तरल किसे कहते हैं ?
उत्तर – ऐसा द्रव जो असम्पीड्य व अश्यान हो ।
64. शुद्ध पानी व काँच के लिये सम्पर्क कोण कितना होता है ?
उत्तर – सम्पर्क कोण शून्य होता है ।
65. पृष्ठ तनाव के लिये उत्तरदायी बल का नाम लिखो ।
उत्तर – ससंजक बल ।
1. On what does the viscosity coefficient of a liquid depend?
Answer – On the nature of the fluid, on temperature, on pressure
2. If the ratio of cross sections of a tube of unequal radius at two places is 1: 2, then for an incompressible fluid, what will be the ratio of the mass of the fluid entering and exiting the tube?
Answer-1 : 1
3. If the ratio of cross sections of a tube of unequal radius at two places is 1: 2, then for an incompressible fluid, what will be the ratio of the velocities of the fluid entering and exiting the tube?
Answer – 2 : 1
4. On which liquid pressure depends?
Answer – On depth, density and gravitational acceleration
5. Viscosity of gas as temperature increases?
Answer: increases
6. What will be the value of critical velocity according to Reynolds?
Answer -Rη/ρD
7. What is the value of Reynolds number for a narrow tube?
Answer – 1000
8. The rate of water flowing in a pipe at pressure P is. If the radius of the tube is halved and the pressure is reduced to 2P, then what will be the flow rate?
Answer-Q/8
9. Water enters a pipe A with velocity v and rises to a height in the vertical part of the pipe. If the density of water is d then what will be the velocity?
Answer -√2gh
10. Which factors affect atmospheric pressure?
Answer: Effect of altitude, effect of temperature, effect of water vapor.
11. What is the relationship between Pascal and Newton/meter2?
Answer – 1 Newton / meter2 = 1Pa
12. A man and a child weighed 2 kg on their respective palms. Has been distributed. On whose palm will there be more pressure?
Answer: Child’s, because the area of a man’s palm is greater than that of a child’s palm.
13. On what does the pressure of a liquid depend?
Answer: At the height of the liquid column.
14. If the weight of an object in air is W grams and its weight in water is W1 grams, then what will be the buoyancy force of water on the object?
Answer – (W – W1)
15. Why is there a fear of bursting of human blood vessels when going too high in the atmosphere?
Answer: Due to low air pressure, its imbalance with blood pressure gets disturbed.
16. On which rule is the working principle of hydraulic press and hydraulic brake based?
Answer – On Pascal’s law.
17. Write two applications of Pascal’s law.
Answer:-Hydraulic brake, hydraulic lift.
18. What effect does temperature have on viscosity?
Answer: Viscosity decreases as temperature increases.
19. M.K.S. What is the unit of viscosity coefficient in the system?
Answer – Unit of viscosity Newton × second/m2
20. The diameter of bullet A is half the diameter of bullet B. What will be the ratio of their terminal velocities inside water?
Answer – Terminal velocity v ∝ r2
The ratio of terminal velocities will be = 1 : 4.
21. At what value of Reynolds number does the flow of fluid become disturbed?
Answer – More than 3000.
22. Bernoulli’s theorem is based on?
Answer – On the principle of energy conservation
23. Bernoulli’s theorem is related to?
Answer: By the flow of liquids
24. Surface tension of liquid?
Answer: Decreases with temperature.
25. Surface tension occurs when temperature is reduced?
Answer: increases
26. Water is flowing in a horizontal pipe of unequal cross section. Will it be at a narrow place in the pipe?
Answer – Velocity is high, pressure is low
27. Contact angle by adding detergent to liquid?
Answer: Decreases
28. If a liquid neither falls nor rises in a capillary, then what will be the angle of contact between that liquid and the capillary material?
Answer – 90°
29. The height of the liquid column in a capillary tube on Earth is h. On the Moon the gravitational acceleration is that of the Earth. is this height?
Answer – 6h
30. How much work will have to be done to make a bubble of soap solution, whose radius is r?
Answer – 8πr2T
31. What will be the height of water rising in a capillary?
Answer: Minimum at 4°C
32. Due to which quality is it possible to write on the blackboard with chalk?
Answer: Adhesive force
33. Surface tension occurs at critical temperature?
Answer: Zero
34. A liquid will not wet the surface of a solid, if the angle of contact?
Answer: obtuse angle
35. If the ratio of radii of two liquid drops is 1 : 2, then what will be the ratio of their pressure excess?
Answer – 2 : 1
36. When the capillary tube is inserted into water, what will be the value of pressure difference between the upper and lower points of the meniscus?
Answer-2T/r
37. If sea water is filled in the tank instead of fresh water, will the velocity of water coming out of the hole change?
Answer – No, outflow velocity does not depend on density.
38. What effect does increasing the temperature have on the value of the angle of contact?
Answer: The angle of contact decreases.
39. What is the difference in temperature when small drops come together to form a big drop?
Answer: The temperature of the drop will increase.
40. Which layer of liquid flowing in a cylindrical tube has the highest velocity?
Answer – Of the layer along the axis of the tube.
41. Write Poisson’s formula for the rate of fluid flow in a capillary tube.
πPr4
Answer – Poisley’s formula Q = ——-
8ηl
42. What is Venturometer used for?
Answer: To determine the rate of fluid flow in a pipe.
43. What will happen if a capillary tube is immersed in water in a state of weightlessness?
Answer: In case of weightlessness, the liquid will rise up to the entire length of the tube.
44. It is easier to wash clothes with soap solution rather than pure water, why?
Answer: The surface tension of soap solution is less than that of pure water.
45. When small drops of mercury are brought close, they join together and form a big drop, why?
Answer – Due to cohesive forces.
46. If some drops of water join together to form one big drop, will the surface energy increase or decrease?
Answer – Page – Energy will decrease.
47. When a straight capillary tube is kept vertical in water then the water level in it is 5 cm. Climbs up to. Now if the capillary tube is tilted at an angle of 45°, then to what height will the water rise from the liquid level?
Answer – 5 cm. Till only.
48. The fields are plowed immediately after the rains, why?
Answer: Due to plowing, the capillaries in the soil get clogged and due to this the water inside the soil does not come up and evaporate unnecessarily.
49. Why does the cotton wick keep burning in an oil filled lamp?
Answer: Oil rises up due to cellularity in the innumerable capillaries formed in the cotton wick.
50. Write the formula to find the value of excess pressure due inside and outside a soap bubble.
Answer – P = 4T/r
51. What should be the value of Reynolds number for streamline fluid flow in a narrow tube?
Answer: R is generally taken as 1000 for linear flow.
52. Why does hot soup taste tastier than cold soup?
Answer: Due to reduction in the surface tension of hot soup, it spreads on more surface area of the tongue and tastes delicious.
53. How can the surface tension of water be reduced?
Answer: By heating, adding oil or soap solution.
54. Why do clouds float in the sky?
Answer: Due to final velocity being zero.
55. What is called critical velocity?
Answer: The velocity above which the fluid becomes turbulent.
56. What is meant by Reynolds number?
Answer – This is a pure number which tells the nature of liquid flow in the pipe.
57. Do two streamlines intersect each other in streamline flow?
not answer .
58. What effect does temperature have on the viscosity of a liquid?
Answer: Viscosity decreases by increasing temperature.
59. At what temperature does the surface tension of a liquid become zero?
Answer – At critical temperature.
60. Tell the temperature at which the surface tension of water will be maximum?
Answer: At 4°C
61. What effect does dissolving soap in water have on the contact angle?
Answer: Decreases.
62. What is the benefit of plowing the fields?
Answer: Water does not evaporate from the ground due to breakage of the capillaries, moisture remains.
63. What is called ideal liquid?
Answer: A liquid which is incompressible and viscous.
64. What is the contact angle between pure water and glass?
Answer: Contact angle is zero.
65. Write the name of the force responsible for surface tension.
Answer: Cohesive force.