आज के सामान्य ज्ञान में पर्यावरण से संबंधित प्रश्नोत्तर पढ़े (CTET / TET )- In today’s general knowledge, read questions related to environment

आज के सामान्य ज्ञान में पर्यावरण से संबंधित प्रश्नोत्तर पढ़े (CTET / TET )- In today’s general knowledge, read questions related to environment

1. पारिस्थितिकी तंत्र का उदाहरण है

(a) वायु

(b) तालाब

(c) जल

(d) मृदा

Ans: (b)

2. कौन जीवीय कारक नहीं है?

(a) पेड़-पौधे

(b) जन्तु

(c) सूक्ष्मजीव

(d) चट्टान

Ans: (d)

3. अधिकतर पेड़-पौधे पाए जाते हैं

(a) स्थलमंडल में

(b) जलमंडल में

(c) वायुमंडल में

(d) प्रकाशमंडल में

Ans: (a)

4. अन्य मत जन्तओं पर जीवन निर्वाह करने वाली प्राणी को कहा जाता है

(a) पैरासाइट

(b) डीकम्पोजर

(c) स्कैवेंजर (Scavenger)

(d) ओम्नीवोर Ans: (c)

5.CNG संक्षिप्त रूप है

(a) क्लीन नेचुरल गैस का

(b) कम्प्रेस्ड नेचुरल गैस का

(c) कार्बोनाइज्ड नेचुरल गैस का

(d) कार्बरंटेड नेचुरल गैस का

Ans: (b)

6. निम्न में से कौन-सी अन्तर्राष्ट्रीय संस्था पूरे विश्व में पर्यावरण सुरक्षा को देखभाल करती है?

(a) WWF

(b) WHO

(C) PETA

(d) UN

Ans: (a)

7. कीटनाशियों के अत्यधिक इस्तेमाल से होगा

(a) वायु प्रदूषण

(b) ध्वनि प्रदूषण

(c) जल प्रदूषण

(d) इनमें से सभी

Ans: (a)

8. लवण जो जल का अवशोषण करता है, कहलाता है

(a) हाइड्रोस्कोपिक लवण

(b) एनहाइड्रस लवण

(c) हाइड्रोफिलिक लवण

(d) हाइड्रोफोबिक लवण

Ans: (a)

9. पारिस्थितिक तंत्र एवं प्राकृतिक अधिवासों का संरक्षण तथा उनके प्राकृतिक वातावरणों में, प्रजातियों का जीवनक्षम जनसंख्या का रखरखाव एवं प्रतिप्राप्ति के लिए प्रयुक्त पद है

(a) क्रोड संरक्षण

(b) स्वस्थाने संरक्षण

(c) अपस्थाने संरक्षण

(d) परिधीय संरक्षण

Ans: (b)

11. निम्न में से कौन विश्व ऊष्मायन का कारण है?

(a) जल प्रदूषण

(b) मृदा प्रदूषण

(c) वायु प्रदूषण

(d) ध्वनि प्रदूषण

Ans: (c)

12. महासागर पृथ्वी पृष्ठ के अधिकांश जगह आवृत्त किया है जो है लगभग

(a)3/4

(b) 1/2

(c) 1/4

(d)2/3

Ans: (d)

13. स्टेलेक्टाइट एवं स्टेलेग्माइट में निक्षेपण होता है (a) सिलिका का

(b) मैग्नेशियम कार्बोनेट का

(c) कैल्सियम कार्बोनेट का

(d) सोडियम कार्बोनेट का

Ans : (c)

14. निम्न में से कौन वायु प्रदूषण का एक उदाहरण है?

(a) धुआँ एवं कुहासा

(b) वाहनों से निकलने वाली गैस

(c) जलती लकड़ी या चारकोल से निकली गैस

(d) इनमें से सभी Ans: (d)

15. भारत तथा दूसरे देशों में प्रदूषण को रोकने के लिए बनाए गए नियम………. का प्रयोग रोकता है।

(a) कागज के थैले

(b) प्लास्टिक के थैले

(c) नायलान के थैले

(d) चमड़े के थैले।

Ans: (b)

16. विश्व ऊष्मायन के लिए निम्न में से कौन एक कारक है?

(a) वाहनों से निकली गैसें

(b) पेड़-पौधों से निकली गैसें

(c) भट्टियों से निकली गर्म हवा

(d) रसोई गैस

Ans: (a)

17. धातुमय प्रस्तर किसे कहा जाता है?

(a) बिटुमिन

(b) बाक्साइट

(c) मेटालायड

(d) अयस्क

Ans: (c)

18. पेड़-पौधे प्रदूषण को घटाते हैं क्योंकि वे अवशोषण करते है

(a) सल्फर डाइआक्साइड

(b) कार्बन डाइआक्साइड

(c) कार्बन मोनोक्साइड

(d) नाइट्रोजन

Ans: (b)

19. भूकम्प मापा जाता है

(a) बोफोर्ट पैमाने में

(b) डेसीबल में

(c) न्यूटन में

(d) रिक्टर पैमाने में

Ans: (d)

20. महासागरों में जल स्तर वृद्धि का कारण है

(a) ध्रुवीय प्रदेश में बर्फ का पिघलना

(b) अत्यधिक वर्षा

(c) अम्ल वर्षा

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans: (a)

21. हवा में उपस्थित ऑक्सीजन का प्रतिशत है लगभग

(a) 44%

(b) 23%

(c)40%

(d) 21%

Ans: (d)

22. परम तापक्रम पैमाना कौन-सा है?

(a) सेल्सियस

(b) फारेनहाइट

(c) केल्विन

(d) इनमें से सभी

Ans: (c)

23. प्रकाश संश्लेषण संपादित होता है

(a) सभी पौधों द्वारा

(b) सभी जन्तुओं एवं पौधों द्वारा

(c) सभी हरे पौधों द्वारा

(d) वायरसों द्वारा

Ans : (a)

24. ध्वनि या ध्वनि प्रदूषण मापा जाता है

(a) फॉन में

(b) डेसी में

(c) डेसीबल में

(d) डेसीमल में

Ans: (c)

25. निम्न में से कौन पर्यावरण के लिए हानिकारक है?

(a) कागज

(b) कपड़ा

(c) धातु
(d) प्लास्टिक

Ans: (d)

26. वातावरण में अत्यधिक हानिकारक सल्फर मिश्रित गैस है

(a)S

(b) H2S

(c) SF 6

(d) SO2

Ans: (b)

27. वायु प्रदूषण को कम किया जा सकता है

(a) वृक्षों द्वारा

(b) मछलियों द्वारा

(c) जन्तुओं द्वारा

(d) सूर्य प्रकाश द्वारा

Ans: (a)

28. विश्व पर्यावरण दिवस मनाया जाता है

(a)5 नवंबर को

(b)5 जनवरी को

(c)5 जून को

(d) 5 सितम्बर को

Ans: (c)

29. सूर्य के हानिकारक किरणों से पृथ्वी को कौन-सा स्तर सुरक्षित रखता है?

(a) आयन मंडल

(b) ओजोन स्तर

(c) क्षोभ मंडल

(d) चुम्बक मंडल

Ans: (b)

30. किसी जगह के फ्लोरा तथा फना सूचित करता है

(a) पेड़-पौधे एवं जंतुओं को

(b) मछलियों एवं पेड़-पौधों को

(c) जंतुओं एवं मछलियों को

(d) पक्षियों एवं पेड़-पौधों को

Ans: (a)