आज के सामान्य ज्ञान में भारतीय इतिहास के महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर पढ़े – Read important questions and answers of Indian history in today’s general knowledge

आज के सामान्य ज्ञान में भारतीय इतिहास के महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर पढ़े – Read important questions and answers of Indian history in today’s general knowledge

1. निम्नलिखित में से अशोक के द्विभाषी अभिलेख थे.

(a) गुर्जर व मास्की
(b) शाहबाजगड़ी एवं मनसेहरा
(C) तक्षशिला एवं लघमान
(d) शर-ए- कुना (कंधार)

उत्तर: शर-ए- कुना (कंधार)
व्याख्या: शर-ए- कुना (कंधार) अभिलेख रामादक पर्व ग्रीक द्विभाषी अभिलेख था जबकि गुर्जर व मास्की (ब्राह्मणी/ब्रासी) शाहबाजगढ़ी एवं मनसेहरा (खरोष्ठी लिपि ) और तक्षशिला एवं लघमान(अरामाइक लिपि).

2. दिल्ली सल्तनत में लाखबख्श विना शासकको कहा गया?

(a) अलाउद्दीन खिलजी
(b) मोहम्मद बिन तुगलक
(c)कुतुबुदीन ऐबक
(d ) सिकन्दर लोदी

उत्तर: कुतुबुदीन ऐबक
व्याख्या : दिल्ली सल्तनत में गुलाम वंश का शासक कुतुबुद्दीन ऐबक लाखों में दान दिया करता था इसलिए उसे लाख बख्श कहा जाता था मोहम्मद बिन तुगलक के काल में अफ्रीकी यात्री इब्नबतूता भारत आया था अलाउद्दीन खिलजी ने बाजार नियंत्रण प्रणाली की शुरुआत की थी सिकंदर लोदी ने आगरा शहर की स्थापना की थी.

3. . “यदि में अपने एक गुलाम को भी पालकी में बैठा दूतो मेरे आदेश पर मेरे सभी सरदार उसे कन्धों पर बैठाकर ले जाएंगे।”
कथन किस शासक का है

(a) बलबन
(b) खिज्र खा
(c) सिकन्दर लोदी
(d) अलाउदीन खिलजी

उत्तर:सिकन्दर लोदी
व्याख्या : उपर्युक्त कथन दिल्ली सल्तनत के शासक सिकंदर लोदी का है। बलवंत ने रक्त एवं लौह की नीति अपनाई थी। खिज्र खान ने सैयद वंश की स्थापना की थी

4. भारत में मुस्लिम राज्य का संस्थापक माना जाता है

(a) महमूद गजनी
(b)मोहम्मद गौरी
(c) इल्तुतमिश
(d) जहीरूद्दीन बाबर

उत्तर: मोहम्मद गौरी
व्याख्या : भारत में मुस्लिम राज्य का संस्थापक मोहम्मद गौरी को माना जाता है इसने 1175 से 1206 ईस्वी तक भारत पर कई आक्रमण किए तथा दिल्ली में मुस्लिम शासन की आधारशिला रखी जहीरूद्दीन बाबर (1526 से 30 ईसवी पूर्व)को भारत में मुगल वंश का संस्थापक माना जाता है

5. सेंधव सभ्यता की जनसंख्या मिश्रित प्रजाति की निम्नलिखित में से कौन-सी इसमें शामिल नहीं थी

(a)अल्पाइन
(b) भूमध्यसागरीय
(c) मंगोलॉयड
(d)नीग्रिटो

उत्तर:नीग्रिटो
व्याख्या : नीग्रिटो पुरापाषाण काल के मनुष्य की प्रमुख जाती थी जबकि सेंधव सभ्यता की निम्नलिखित प्रजातियां भी थी अल्पाइन भूमध्यसागरीय मंगोलॉयड प्रोटो ऑस्टेलाइड।

6. निम्नलिखित सेंधव स्थल में घोड़े की स्त्रियां के अवशेष कहां से मिले हैं

(a)सुरकोटड़ा
(b) कोटदीजी
(c) चन्हूदड़ो
(d)लोथल

उत्तर : सुरकोटड़ा
व्याख्या : सिंधु सभ्यता में घोड़े की अस्थियां सुरकोटड़ा में मिली है सुरकोटड़ा की खोज जगपति जोशी ने 1964 में की थी कोटदीजी से बाणाग्र (बाण आगे वाला नुकीला हिस्सा) चन्हूदरो से झुकर -झंकार संस्कृति, लोथल एक बंदरगाह युक्त शहर था।

7. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए
1. जैन धर्म में तप एवं अहिंसा पर विशेष बल दिया गया है
2. जैन धर्म का महत्वपूर्ण ग्रंथ कल्पसूत्र संस्कृत में लिखा गया है
उपर्युक्त कथनों में से कौन सा /कौन से कथन सत्य है

(a)केवल एक
(b) केवल दो
(c) केवल एक व दो दोनों
(d)ना तो एक और ना ही दो

उत्तर : केवल एक व दो दोनों
व्याख्या : जैन धर्म में तप यानी शरीर को कष्ट देकर सल्लेखना पद्धति से प्राण त्यागना एवं अहिंसा अर्थात हत्या ना करना पर बल दिया इसमें कृषि एवं युद्ध में भाग लेने पर प्रतिबंध लगाया गया है जैन धर्म का महत्वपूर्ण ग्रंथ कल्पसूत्र संस्कृत में लिखा गया है

8. गुप्त वंश के किस शासक ने सर्वप्रथम महाराजाधिराज की उपाधि धारण की थी

(a)श्री गुप्त
(b) चंद्रगुप्त प्रथम
(c) समुद्रगुप्त
(d)चंद्रगुप्त द्वितीय

उत्तर : चंद्रगुप्त प्रथम
व्याख्या : गुप्त शासक चंद्रगुप्त प्रथम ने महाराजाधिराज की उपाधि धारण की थी. श्री गुप्त गुप्त वंश के संस्थापक थे. समुद्रगुप्त को भारत का नेपोलियन कहा जाता है चंद्रगुप्त द्वितीय विक्रमादित्य ने परमभगवान की उपाधि धारण की थी.

9. सती प्रथा का सर्वप्रथम कालंकित स्मारक किस स्थान पर मिला है

(a)एरण
(b) मास्की
(c)सुपिक
(d) कांची

उत्तर : एरण
व्याख्या : भानुगुप्त के एरण अभिलेख में 510 ईसवी को उसकी सामंत गोपराज का उल्लेख मिलता है जो हूणों के साथ युद्ध में मारा गया और उसकी पत्नी सती हो गई थी सती प्रथा के प्रचलन का यह प्रथम अभिलेखीय प्रमाण है जो एरण से प्राप्त हुआ.

10. कुतुबुद्दीन ऐबक की (1210 ईस्वी में) मृत्यु के पश्चात कौन उसका तात्कालिक उत्तराधिकारी बना

(a)बलबन
(b) आराम शाह
(c)इल्तुतमिश
(d)नसीरुद्दीन

उत्तर : आराम शाह
व्याख्या : कुतुबुद्दीन ऐबक की (1210 ईस्वी में) मृत्यु के पश्चात आराम शाह तात्कालिक उत्तराधिकारी बना था जिसका कुछ तुर्क मालिकों व अमीरों ने विरोध किया और स्वतंत्र होने की घोषणा कर दी। बलबन ने रक्त एवं लौह की नीति अपनाई थी। इल्तुतमिश ने “तुर्कान ए चहलगानी” या चालीसा (40 अमीरों का समूह) की शुरुआत की थी.


1. Which of the following were bilingual inscriptions of Ashoka.

(a) Gurjar and Maski

(b) Shahbazgarhi and Mansehra

(c) Taxila and Laghaman

(d) Shar-e- Kuna (Kandahar)

Answer: Shar-e- Kuna (Kandahar)

Explanation: Shar-e- Kuna (Kandahar) inscription was Ramadak Parv Greek bilingual inscription while Gurjar and Maski (Brahmani/Brassic) Shahbazgarhi and Mansehra (Kharosthi script) and Taxila and Laghaman (Aramaic script).

2. In Delhi Sultanate, the ruler without Lakhbakhsh was called?

(a) Alauddin Khilji
(b) Mohammad Bin Tughlaq
(c) Qutubuddin Aibak
(d) Sikandar Lodi

Answer: Qutubuddin Aibak
Explanation: Qutubuddin Aibak, the ruler of the slave dynasty in the Delhi Sultanate, used to give donations in lakhs, so he was called Lakh Baksh. During the period of Mohammad Bin Tughlaq, African traveler Ibn Batuta came to India. Alauddin Khilji started the market control system. Sikandar Lodi founded the city of Agra.

3. . “If I send even one of my slaves in a palanquin, then on my order all my chieftains will carry him on their shoulders.”

Whose statement is this

(a) Balban

(b) Khizr Khan

(c) Sikandar Lodi

(d) Alauddin Khilji

Answer: Sikandar Lodi

Explanation: The above statement is of the ruler of Delhi Sultanate, Sikandar Lodi. Balwant had adopted the policy of blood and iron. Khizr Khan had established the Syed dynasty

4. The founder of Muslim rule in India is considered to be

(a) Mahmud Ghazni

(b) Mohammad Gauri

(c) Iltutmish

(d) Zahiruddin Babar

Answer: Mohammad Gauri

Explanation: The founder of Muslim rule in India is considered to be Mohammad Gauri. He attacked India several times from 1175 to 1206 AD and laid the foundation of Muslim rule in Delhi. Zahiruddin Babar (1526 to 30 AD) East) is considered to be the founder of Mughal dynasty in India

5. Which of the following was not a mixed race population of Indus Valley Civilization?

(a) Alpine

(b) Mediterranean

(c) Mongoloid

(d) Negrito

Answer: Negrito

Explanation: Negrito was the main race of humans of the Palaeolithic period, while the following races were also found in the Indus Valley Civilization Alpine Mediterranean Mongoloid Proto Australoid.

6. From where have the remains of horse bones been found in the following Indus Valley sites?

(a) Surkotada

(b) Kotdiji

(c) Chanhudaro

(d) Lothal

Answer: Surkotada

Explanation: In the Indus Valley Civilization, the bones of horses have been found in Surkotada. Surkotada was discovered by Jagpati Joshi in 1964. Arrowhead (front pointed part of arrow) from Kotdiji. Jhukar-Jhankar culture from Chanhudaro. Lothal was a port city.

7. Consider the following statements

1. Jainism lays special emphasis on penance and non-violence

2. The important book of Jainism Kalpasutra is written in Sanskrit

Which of the above statements is/are true

(a) Only one

(b) Only two

(c) Only one and both

(d) Neither one nor two

Answer: Only one and both

Explanation: Jainism lays emphasis on penance i.e. saalekhana method of giving up life by torturing the body and non-violence i.e. not killing. Participation in agriculture and war is prohibited in this. The important book of Jainism Kalpasutra is written in Sanskrit

8. Which ruler of the Gupta dynasty first assumed the title of Maharajadhiraja?

(a) Shri Gupta

(b) Chandragupta I

(c) Samudragupta

(d) Chandragupta II

Answer: Chandragupta I

Explanation: The Gupta ruler Chandragupta I assumed the title of Maharajadhiraja. Shri Gupta was the founder of the Gupta dynasty. Samudragupta is called the Napoleon of India. Chandragupta II Vikramaditya had assumed the title of Parambhagwan.

9. The first tarnished monument of Sati Pratha was found at which place?

(a) Eran

(b) Maski

(c) Supik

(d) Kanchi

Answer: Eran

Explanation: In the Eran inscription of Bhanugupta dated 510 AD, there is a mention of his vassal Goparaj who was killed in a war with the Huns and his wife had committed Sati. This is the first recorded proof of the prevalence of Sati Pratha which was found from Eran.

10. Who became the immediate successor of Qutubuddin Aibak after his death (in 1210 AD)

(a) Balban

(b) Aaram Shah

(c) Iltutmish

(d) Nasiruddin

Answer: Aaram Shah

Explanation: Aaram Shah became the immediate successor of Qutubuddin Aibak after his death (in 1210 AD), which was opposed by some Turk lords and nobles and they declared independence. Balban adopted the policy of blood and iron. Iltutmish started “Turkan-e-Chahalgani” or Chalisa (group of 40 nobles).