आज के सामान्य ज्ञान में भारतीय न्यायलय से सम्बंधित सामान्य ज्ञान प्रश्न उत्तर पढ़े -In today’s general knowledge, read the general knowledge questions and answers related to the Indian court.

आज के सामान्य ज्ञान में भारतीय न्यायलय से सम्बंधित सामान्य ज्ञान प्रश्न उत्तर पढ़े -In today’s general knowledge, read the general knowledge questions and answers related to the Indian court.

1. भारत के किस मुख्य न्यायाधीश ने राष्ट्रपति के रूप में कार्य किया है ?
उत्तर – न्यायमूर्ति एम. हिदायतुल्ला

2. सर्वोच्च न्यायालय में न्यायिक काम-काज के लिए किस भाषा का प्रयोग किया जाता है ?
उत्तर – हिन्दी व अंग्रेजी

3. भारत में न्यायपालिका कैसी है ?
उत्तर – स्वतंत्र

4. भारत में न्यायापालिका का स्वरूप कैसी है ?
उत्तर – एकीकृत

5. भारत में राष्ट्रपति एवं उपराष्ट्रपति के निर्वाचन में विवाद के मामलों को किसको प्रस्तुत किया जाता है ?
उत्तर – भारत का उच्चतम न्यायालय को

6. राष्ट्रपति कानूनी मामलों में किससे परामर्श लेता है ?
उत्तर – सर्वोच्च न्यायालय से

7. किस अनुच्छेद के अन्तर्गत उच्चतम न्यायालय को परामर्शदात्री बनाया गया है ?
उत्तर – अनुच्छेद 143

8. किसे न्यायिक पुनर्विलोकन का अधिकार प्राप्त हैं ?
उत्तर – उच्चतम न्यायालय को

9. केन्द्र और राज्यों के विवादों का समाधान करना सर्वोच्च न्यायालय का कौन-सा क्षेत्राधिकार है ?
उत्तर – प्रारम्भिक

10. जनहित याचिका दायर की जा सकती है ?
उत्तर – उच्च न्यायालय एवं सर्वोच्च न्यायालय दोनों में

11. सर्वोच्च न्यायालय कौन-सा प्रलेख जारी नही कर सकता है ?
उत्तर – निषेधज्ञा

12. उच्चतम न्यायालय द्वारा परमादेश किसे जारी किया जाता है ?
उत्तर – किसी अधिकारी को सरकारी आदेश निभाने के लिए

13. किस न्यायालय द्वारा लाभ का पद परिभाषित हुआ है ?
उत्तर – सर्वोच्च न्यायालय द्वारा

14. भारतीय संविधान का कौन-सा अनुच्छेद संवैधानिक विवाद में सर्वेच्च न्यायालय के अपीलीय क्षेत्राधिकार से सम्बन्धित है ?
उत्तर – अनुच्छेद 134ए को मिलाकर अनुच्छेद 132 को पढ़ना

15. सर्वोच्च न्यायालय ने संविधान की आधारभूत संरचना की घोषणा किस मामले में की थी ?
उत्तर – केशवचन्द्र भारती का मामला में