आज के सामान्य ज्ञान में भारत का सामाजिक सांस्कृतिक भूगोल से सांबांधित प्रश्नोत्तर पढ़े (भाग 2)- Read questions and answers related to socio-cultural geography of India in today’s general knowledge
51. जनसंख्या वितरण को प्रभावित करने वाले कारक के सन्दर्भ में निम्न कथनों में से कौन-सा कथन सही है? (a) समुद्रतल से ऊँचाई का जनसंख्या वितरण पर गहन प्रभाव पड़ता है।
(b) मरुस्थल जन-जीवन के प्रतिकूल होते हैं।
(c) जल की अधिकता जनसंख्या विकास के लिए प्रतिकूल साबित होती है।
(d) उपरोक्त सभी
उत्तर – d
52. निम्नलिखित में से किस जगह ज्वालामुखी विस्फोट के बावजूद घनी आबादी पाई जाती है?
(a) जावा
(b) सिसली
(d) ये सभी
उत्तर – d
53. दक्षिणी गोलार्द्ध में कितने अक्षांश के बाद अण्टार्कटिका के अतिरिक्त मुख्य स्थल भाग खत्म हो जाते हैं? (a) 10° अक्षांश
(b) 20° अक्षांश
(c) 30° अक्षांश
(d) 40° अक्षांश
उत्तर – d
54. जापान की जनसंख्या के सम्बन्ध में कौन-सा कथन सही नहीं है?
(a) अधिकांश जनसंख्या होंशू द्वीप में रहती है।
(b) जनसंख्या की वृद्धि दर बहुत कम है।
(c) जनसंख्या में वृद्धों की जनसंख्या बहुत कम है।
(d) तीन-चौथाई से अधिक जनसंख्या नगरों में निवास करती है।
उत्तर – a
55. विश्व के लगभग कितने प्रतिशत क्षेत्र में 90% जनसंख्या रहती है
(a) 10%
(b) 20%
(c) 30%
(d) 40%
उत्तर –a
56. स्टेट ऑफ वर्ल्ड पॉपुलेशन 2019 (विश्व जनसंख्या की अवस्था-2019) पर संयुक्त राष्ट्र जनसंख्या कोष (UNFPA) द्वारा प्रकाशित वार्षिक रिपोर्ट की विषय-वस्तु का नाम क्या है?
(a) वल्र्ड्स अपार्ट : रिप्रोडक्टिव हेल्थ एण्ड राइट्स इन एन एज ऑफ इनइक्वेलिटी
(b) द पॉवर ऑफ चॉइस : रिप्रोडक्टिव राइट्स एण्ड द डेमोग्राफिक ट्रांजिशन
(c) अनफिनिश्ड बिजनेस-द पर्सट ऑफ राइट्स एण्ड चॉइसेस फॉर ऑल
(d) हाऊ आवर फ्यूचर डिपेण्ड्स ऑन ए गर्ल एट दिस डिसीसिव एज
उत्तर – c
57. प्रवासन नियमों को बनाने वाला प्रथम विद्वान कौन था?
(a) ई. सी. ली
(b) एल. ए. कोसिंस्का
(c) जी. के. जिफ
(d) स्टोफर
उत्तर – b
58. निम्नांकित प्रवास के प्रकारों में से भारत में गमनागमन में वर्ष 2011 में किसका सर्वाधिक हिस्सा है?
(a) गाँव से गाँव [CGPCS 2019]
(b) नगर से गाँव
(c) गाँव से नगर
(d) नगर से नगर
उत्तर – a
59. निम्नलिखित में से किसका नाम गतिशील संक्रमण मॉडल से सम्बन्धित है?
(a) नोटेस्टीन
(b) थाम्पसन
(c) जेलेन्सकी
(d) डबुलडे
उत्तर – c
60. सुमेलित कीजिए सूची। सूची ॥
A. उत्प्रवासन 1. किसी देश में बाहर से आना
B. आप्रवासन 2. किसी देश से बाहर की ओर जाना
C. ऋतु प्रवासन 3. नगरों की ओर दैनिक यात्रा करना
D. अभिगमन 4. पशुओं के साथ ऋतुओं के अनुसार परिभ्रमण करना
कूट * ABCD A B C D
(a) 1 2 3 4
(b) 2 1 3 4
(c) 2 1 4 3
(d) 1 2 4 3
उत्तर – c
61. भारत में सामान्यतः कौन-सा ग्रामीण बस्ती का प्रतिरूप प्राप्त होता है?
(a) पंखा प्रतिरूप
(b) मधुछत्ता प्रतिरूप
(c) आयताकार
(d) नाभिक गाँव
उत्तर – c
62. सुमेलित कीजिए सूची। सूची ॥
A. नीहारकीय गाँव 1. मरुस्थलीय अथवा मैदानी क्षेत्र
B. पंखा प्रतिरूप 2. जनजातीय क्षेत्र
C. मधुछत्ता प्रतिरूप 3. सामाजिक उत्सव
D. आयताकार 4. डेल्टाई क्षेत्र
कूट A B C D A B C D
(a) 1 2 3 4
(b) 2 1 3 4
(c)34 1 2
(d) 3 4 2 1
उत्तर – c
63. नगरीय बस्तियों के सन्दर्भ में निम्न कथनों में से कौन-सा कथन असत्य है?
(a) नगरीय बस्तियों में गैर-प्राथमिक कार्यों का सम्पादन होता है।
(b) कस्बा, नगरीय अधिवास का भाग है।
(c) महानगर की जनसंख्या दस लाख से अधिक होती है।
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर –d
64. यह नगर की चरम अवस्था को बताती है, नगर में गन्दगी का प्रादुर्भाव हो जाता है, जीवन नगरीय रूप में परिवर्तित हो जाता है। पूँजीवादी व्यवस्था का प्रसार, नैतिक पतन, नौकरशाही का अत्यधिक विकास, मानव का शोषण युक्त जीवन इस प्रकार के नगरों की विशेषता है।
(a) मेट्रोपोलिस
(b) मेगालोपोलिस
(c) टायरेनोपोलिस
(d) नेक्रोपोलिस
उत्तर – c
65. ‘मेगालोपोलिस’ शब्द का प्रयोग सर्वप्रथम किसने किया था?
(a) स्टोफर
(b) जीन गॉटमैन
(c) जेलेन्सकी
(d) ई. सी. ली
उत्तर – b
66. ग्रिफिथ टेलर ने नगर के विकास की कितनी अवस्थाओं का उल्लेख किया?
(a) 3
(b)5
(c) 7
(d)9
उत्तर – c
67. आज संसार का सर्वाधिक नगरीकृत देश है
(a) जर्मनी
(b) जापान
(c) सिंगापुर
(d) संयुक्त राज्य अमेरिका
उत्तर – c
68. दक्षिण एशिया में निम्नलिखित किस देश में अधिकतम नगरीकरण स्तर है?
(a) नेपाल
(b) पाकिस्तान
(d) बांग्लादेश
उत्तर – d
69. निम्नलिखित क्षेत्रों में से कौन-सा सर्वाधिक नगरीकृत (Urbanised) है?
(a) पूर्वी एशिया
(b) दक्षिण एशिया
(c) यूरोप
(d) ओशीनिया
उत्तर – c
70. अम्लैण्ड शब्द का क्या अर्थ है? [UPPCS 2017]
(a) नगर का हृदय क्षेत्र
(b) सैटेलाइट नगर
(c) नगर का प्रतिवेशी आस-पास क्षेत्र
(d) नगर का निवास क्षेत्र एवं प्राकृतिक वनस्पति)
उत्तर – c