आज के सामान्य ज्ञान में भारतीय रेलवे से सम्बंधित महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर पढ़े-Read important questions and answers related to Indian Railways in today’s general knowledge

आज के  सामान्य ज्ञान में भारतीय रेलवे से सम्बंधित महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर पढ़े-Read important questions and answers related to Indian Railways in today’s general knowledge

Q. कोंकण रेलमार्ग किस पर्वत शृंखला से होकर गुजरता है?

  • पश्चिमी घाट

Q. भारत में किस रेलवे जोन की लम्बाई सबसे अधिक है?

  • उत्तर रेलवे

Q. भारत में कितने प्रकार के रेलमार्ग है?

  • तीन प्रकार

Q. भारतीय रेल बजट को सामान्य बजट से कब अलग किया गया?

  • 1924 ई.

Q. भारत में भूमिगत (मेट्रो रेलवे) का शुभारंभ कब हुआ था?

  • 1984-1985 ई

Q. ब्राड गेज रेलवे लाइन की चौड़ाई कितनी होती है?

  • 1.676 मीटर

Q. भारत में भूमिगत (मेट्रो रेलवे) का शुभारंभ कहाँ हुआ था?

  • कोलकाता

Q. रेल दिवस प्रतिवर्ष कब मनाया जाता है? 16 अप्रैल Q. भारत में प्रथम विद्युत रेल कब चली?

  • 1925

Q. भारत में चलने वाली पहली इलेक्ट्रिक ट्रेन कौन सी है?

  • डेक्कन

Q. जीवन रेखा एक्सप्रेस (Life Line Express) किस वर्ष आरम्भ हुई?

  • 1991 में

Q. भारत की सबसे लंबी रेलवे टनल कौन सी है?

  • पीर पंजाल

Q. सबसे लंबी रेलवे प्लेटफॉर्म कहाँ है?

  • गोरखपुर मे

Q. भारत और बांग्लादेश के बीच चलने वाली रेल कौन सी है?

  • मैत्री एक्सप्रेस

Q. भारत के किस राज्य में रेलवे लाइन नहीं है? –

  • मेघालय

Q. दुनिया का सबसे पुराना भाप इंजिन, जो अभी भी चालू हालत में है, कौन सा है?

  • फेयरी क्वीन

Q. स्वतन्त्र भारत का पहला रेल बजट किन्होंने प्रस्तुत किया था?

  • जॉन मथाई

Q. भारतीय रेल का स्लोगन क्या है?

  • राष्ट्र की जीवन रेखा

Q. भारतीय रेलवे का संग्रहालय (Museum) कहाँ है?

  • नई दिल्ली

Q. भारतीय रेलवे का रेल लाइन की लम्बाई की दृष्टि से विश्व में कौनसा स्थान है ?

  • चौथा

Q. भारतीय रेलवे का सर्वाधिक रेलगाडियां चलाने वाला रेलवे स्टेशन कौन सा है ?

  • कानपुर

Q. भारतीय रेल का “व्हील एंड एक्सल” प्लांट कहाँ है?

  • बेंगलोर में