आज के सामान्य ज्ञान में महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर पढ़े – Read important questions and answers in today’s general knowledge

आज के सामान्य ज्ञान में महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर पढ़े – Read important questions and answers in today’s general knowledge

1. संविधान सभा के स्थाई अध्यक्ष कौन थे ?
उत्तर – डाँ राजेन्द्र प्रसाद

2. भारत की आजादी के समय इंग्लैण्ड में किस दल की सरकार थी ?
उत्तर – लेबर पार्टी

3. भारतीय संविधान में अनुच्छेद 370 का सम्बन्ध किस राज्य से हैं ?
उत्तर – जम्मू कश्मीर

4. भारत के राष्ट्रपति पद का निर्वाचन किस पद्धति से होता है ?
उत्तर – आनुपातिक प्रतिनिधित्व और एकल संक्रमणीय मत पद्धति

5. भारतीय रुपया का प्रतीक चिन्ह किसके द्वारा डिज़ाइन किया गया है ?
उत्तर – डी उदय कुमार

6. विश्व का सबसे छोटा महाद्वीप कौन सा है ?
उत्तर – आस्ट्रेलिया

7. अंतरिक्ष में जाने वाली पहली महिला कौन थी ?
उत्तर – वेलेंटीना टेरेस्कोवा ( पूर्व सोवियत संघ )

8. कलिंग पुरस्कार किसके द्वारा दिया जाता है ?
उत्तर – यूनोस्को ( विज्ञान के क्षेत्र में )

9. क्रिकेट विश्व कप 2015 में आस्ट्रेलिया कौन सी बार चैम्पियन बना ?
उत्तर – पांचवी बार

10 वा राष्ट्रमंडल खेल 2014 कहाँ आयोजित किया गया था ?
उत्तर – ग्लासगो ( स्कॅाटलैण्ड )

11. फीफा वर्ल्डकप 2014 की विजेता टीम कौन सी है ?
उत्तर – जर्मनी

12. विश्व जनसंख्या दिवस किस दिन मनाया जाता है ?
उत्तर – 11 जुलाई

13.. विश्व की सबसे बड़ी मूर्ति
उत्तर स्टैच्यू आँफ लिबर्टी

Q.14. विश्व का सबसे बड़ा हिन्दू मंदिर परिसर
उत्तर अक्षरधाम मंदिर दिल्ली

Q. 15.झीलों का शहर’ उपनाम से जानाजाने वाला शहर
उत्तर – भोपाल