आज के सामान्य ज्ञान में महत्वपूर्ण वस्तुनिष्ट प्रश्नोत्तर पढ़े – Read important objective type questions in today’s general knowledge

आज के सामान्य ज्ञान में महत्वपूर्ण वस्तुनिष्ट प्रश्नोत्तर पढ़े – Read important objective type questions in today’s general knowledge

Q1. भारत के किस कवि को वर्ष 1968 के ज्ञानपीठ पुरस्कार से सम्मानित किया गया था?

सुमित्रा नंदन पंत
जयशंकर प्रसाद
सूर्यकांत त्रिपाठी
रामकुमार वर्मा

उत्तर: सुमित्रा नंदन पंत – हिंदी साहित्य में छायावादी युग के चार प्रमुख स्तंभों में से एक सुमित्रानंदन पंत को वर्ष 1968 के ज्ञानपीठ पुरस्कार से सम्मानित किया गया था. सुमित्रानंदन पंत का जन्म 20 मई 1900 में कौसानी हुआ था.

Q2. इनमे से _____ में जैतून की कृषि का अध्ययन किया जाता है?

एपीकल्चर
ओलेरीकल्चर
ओलिवोकल्चर
मगरीकल्चर

उत्तर: ओलिवोकल्चर

Q3. भारत के किस शहर में “डायमण्ड हाबॅर” और “सॅाल्टलेक सिटी” स्थित है?

दिल्ली
मुंबई
कोलकाता
चेन्नई

उत्तर: कोलकाता – भारत के पश्चिम बंगाल के कोलकाता में डायमण्ड हाबॅर” और “सॅाल्टलेक सिटी” स्थित है.

Q4. 30 अगस्त 1844 में जन्मे फ्रेड्रिक रेटजेल को किसका जन्मदाता कहा जाता है?

कंप्यूटर
एंड्राइड
विज्ञानं
मानव भूगोल

उत्तर: मानव भूगोल – फ्रेड्रिक रेटजेल जो की एक प्रमुख भूगोलवेत्ता थे उनका जन्म कार्ल शू नगर में प्रशिया में हुआ था. उन्हें मानव भूगोल का जन्मदाता कहा जाता है. उन्होंने ही सबसे पहले डार्विन के विकासवादी ग्रन्थ की समालोचना प्रस्तुत की थी.

Q5. निम्न में से _____ में मधुमक्खी पालन का अध्ययन किया जाता है?

एपीकल्चर
ओलेरीकल्चर
ओलिवोकल्चर
मगरीकल्चर

उत्तर: एपीकल्चर – एपीकल्चर में मधुमक्खी पालन का अध्ययन किया जाता है. अधिकांश मधुमक्खियां जीन एपिस में मधु मक्खियां होती हैं लेकिन अन्य शहद बनाने वाली मधुमक्खियां जैसे मेलिपोना डंक रहित मधुमक्खियां भी रखी जाती हैं.

Q6. भारत के ______ राष्ट्रपति ने अपने कार्यकाल के दौरान लोकसभा अध्यक्ष पद को भी सुशोभित किया था?

रामनाथ कोविंद
प्रणव मुखेर्जी
वराह गिरि वेंकट गिरि
नीलम संजीव रेड्‌डी

उत्तर: नीलम संजीव रेड्‌डी – नीलम संजीव रेड्‌डी भारत के छठे राष्ट्रपति थे. उनका कार्यकाल 25 जुलाई 1977 से 25 जुलाई 1982 तक का था. वे आन्ध्र प्रदेश के कृषक परिवार में जन्मे थे. उन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान लोकसभा अध्यक्ष पद को भी सुशोभित किया था.

Q7. भारत के राजस्थान राज्य के किस जिले में ओसियां पंचायत समिति है?

जयपुर
बीकानेर
जोधपुर
कोटा

उत्तर: जोधपुर – ओसियां पंचायत समिति राजस्थान के जोधपुर जिले में है.

Q8. भारत के राजस्थान के कोलायत और तमिलनाडु के मन्नारगुडी में किस खनिज के लिए खुदाई की जाती है?

सोन
चांदी
हीरा
लिग्नाइट कोयला

उत्तर: लिग्नाइट कोयला – लिग्नाइट कोयला जो की निकृष्ट वर्ग का पत्थर कोयला है जिसका रंग कत्थई या काला-भूरा होता है और आपेक्षिक घनत्व भी पत्थर कोयला से कम होता है. यह अधिकतर तमिलनाडु के मन्नारगुडी में पाया जाता है.

Q9. भारत में सब्जियों की व्यापारिक कृषि को क्या कहा जाता है?

एपीकल्चर
ओलेरीकल्चर
ओलिवोकल्चर
मगरीकल्चर

उत्तर: ओलेरीकल्चर – ओलेरीकल्चर जिसे शाकीय विज्ञान कहा जाता है यह सब्जियों के उत्पादन से सम्बन्धित विज्ञान है इसमें भोजन के लिये अकाष्ठीय पौधों की खेती से सम्बन्धित मुद्दों का अध्ययन किया जाता है.

Q10. कृषि बागवानी का अध्ययन का _____ में किया जाता है?

एपीकल्चर
ओलेरीकल्चर
हॉर्टिकल्चर
सिल्वीकल्चर

उत्तर: हॉर्टिकल्चर – हॉर्टिकल्चर में अनाज, फूलों और पौधों को उगाने से लेकर उनकी मार्केटिंग तक का अध्ययन किया जाता है. जिसमे फल, सब्जी, पेड़, सुगंधित और मसाले वाली फसलें तथा फूल, सभी का उगाना भी शामिल है


Q1. Which poet of India was awarded the Jnanpith Award of the year 1968?

Sumitra Nandan Pant
Jai Shankar Prasad
Suryakant Tripathi
Ram Kumar Verma

Answer: Sumitra Nandan Pant – Sumitranandan Pant, one of the four major pillars of the Chhayavadi era in Hindi literature, was awarded the Jnanpith Award of the year 1968. Sumitranandan Pant was born on 20 May 1900 in Kausani.

Q2. Olive farming is studied in _____ of these?

Apiculture
Oleiculture
Olivoculture
Magriculture

Answer: Olivoculture

Q3. In which city of India are “Diamond Harbour” and “Salt Lake City” located?

Delhi
Mumbai
Kolkata
Chennai

Answer: Kolkata – Diamond Harbour and Salt Lake City are located in Kolkata, West Bengal, India.

Q4. Fredrick Ratzel, born on 30 August 1844, is called the father of what?

Computer
Android
Science
Human Geography

Answer: Human Geography – Fredrick Ratzel, who was a prominent geographer, was born in Karl Schuman in Prussia. He is called the father of human geography. He was the first to present a critique of Darwin’s evolutionary treatise.

Q5. Beekeeping is studied in _____ of the following?

Apiculture
Oleiculture
Olivoculture
Magriculture

Answer: Apiculture – Beekeeping is studied in apiculture. Most bees are honey bees in the genus Apis but other honey-making bees such as Melipona stingless bees are also kept.

Q6. Which ______ President of India also adorned the post of Lok Sabha Speaker during his tenure?

Ramnath Kovind
Pranab Mukherjee
Varaha Giri Venkat Giri
Neelam Sanjeev Reddy

Answer: Neelam Sanjeev Reddy – Neelam Sanjeev Reddy was the sixth President of India. His tenure was from 25 July 1977 to 25 July 1982. He was born in a farmer family of Andhra Pradesh. He also adorned the post of Lok Sabha Speaker during his tenure.

Q7. In which district of Rajasthan state of India is Osian Panchayat Samiti located?

Jaipur
Bikaner
Jodhpur
Kota

Answer: Jodhpur – Osian Panchayat Samiti is in Jodhpur district of Rajasthan.

Q8. Which mineral is mined in Kolayat of Rajasthan and Mannargudi of Tamil Nadu in India?

Gold

Silver

Diamond

Lignite Coal

Answer: Lignite Coal – Lignite coal is a low class of stone coal, which is brown or black-brown in colour and the relative density is also less than stone coal. It is mostly found in Mannargudi of Tamil Nadu.

Q9. What is the commercial farming of vegetables called in India?

Apiculture

Oleiculture

Olivoculture

Magriculture

Answer: Olericulture – Olericulture, which is called vegetable science, is the science related to the production of vegetables. In this, issues related to the cultivation of non-woody plants for food are studied.

Q10. The study of agricultural horticulture is done in _____?

Apiculture
Olericulture
Horticulture
Silviculture

Answer: Horticulture – Horticulture is the study of growing grains, flowers and plants and their marketing. It includes growing of fruits, vegetables, trees, aromatic and spice crops and flowers.