आज के सामान्य ज्ञान में महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर पढ़े – Read important questions and answers in today’s general knowledge
Q. जेट इंजन किसके सरक्षण के सिद्धान्त पर काम करता है?
उत्तर : रैखिक संवेग के
Q. पृथ्वी के गुरुत्वाकर्षण का कितना भाग चन्द्रमा के गुरुत्वाकर्षण के सबसे नजदीक है?
उत्तर : 1/6
Q. किसी तुल्यकारी उपग्रह की पृथ्वी की सतह से ऊँचाई लगभग कितनी होती है?
उत्तर : 36,000 km
Q. कुलिज नलिका का प्रयोग क्या उत्पन्न करने के लिए किया जाता है ?
उत्तर : गामा किरणें
Q. सूर्य विकिरण का कौन – सा भाग सोलर कुकर को गर्म कर देता है ?
उत्तर : अवरक्त किरण
Q. माइक्रोफोन का आविष्कारक है ?
उत्तर : स्टीफन हॉकिंग
Q. भोजन का ऊर्जा में परिवर्तन कोशिका के किस भाग में होता है ?
उत्तर : राइबोसोम में
Q. परमाणु बम में निम्न सिद्धान्त कार्य करता है ?
उत्तर : प्रकाश विद्युत प्रभाव
Q. किसी अभिक्रिया में भाग लेने वाले पदार्थ क्या कहलाते हैं ?
उत्तर : अभिकारक
Q. यदि पृथ्वी पर से कोई चट्टान चन्द्रमा पर ले जाई जावेगी तो?
उत्तर : उसके भार में कमी आएगी
Q. गर्मियों में सफेद कपड़े क्यों पहने जाते हैं ?
उत्तर : ऊष्मा के बुरे अवशोषक हैं
Q. निम्नलिखित में से गलत कथन कौन सा है?
उत्तर : पारा पानी पर तैरता है
Q. संतरे में कौन सा विटामिन अधिक होता है ?
उत्तर : C
Q. पदार्थ का परमाणु सिद्धांत’ किसने प्रतिपादित किया था?
उत्तर : डाल्टन
Q. श्वसन किस प्रकार की अभिक्रिया है ?
उत्तर : उष्माक्षेपी अभिक्रिया
Q. प्रबल अम्ल और दुर्बल क्षारक से बने लवण का pH मान क्या है ?
उत्तर : 7 से कम
Q. क्षारक को जल में घोलने पर क्या मुक्त होते हैं ?
उत्तर : OH आयन
Q. दही में किस प्रकार का अम्ल पाया जाता है ?
उत्तर : लैक्टिक अम्ल
Q. किसी अम्ल में मुख्य रूप से एक परमाणु अवश्य मौजूद रहता है जो धातु से अभिक्रिया कर एक गैस उतपन्न करता है ।
उत्तर : हाइड्रोजन
Q. वे पदार्थ जिनके स्वाद खट्टा होते हैं और जो नीले लिटमस के घोल को लाल बनाता है, कहा जाता है ?
उत्तर : अम्ल
Q. चमगादड़ कितने आवृत्ति तक की पराश्रव्य तरंगों को सुन सकता है ?
उत्तर : 100000 आवृत्ति तक
Q. पांडा भी उसी कुल का है , जिसका / की है ?
उत्तर : भालू
Q. वह जैविक क्रिया जिसमें O₂ मुक्त होती है ?
उत्तर : प्रकाश संश्लेषण
Q. लोहे की कील पारे में तैरती हैं , जबकि यह पानी में डूब जाती है ?
उत्तर : लोहे का घनत्व पानी से अधिक है तथा पारे से कम
Q. कार बैटरी में प्रयुक्त एसिड है ?
उत्तर : सल्फ्यूरिक अम्ल