आज के सामान्य ज्ञान में महत्वपूर्ण वस्तुनिष्ठ प्रश्नोत्तर पढ़े – Read important objective questions and answers in today’s general knowledge

आज के सामान्य ज्ञान में महत्वपूर्ण वस्तुनिष्ठ प्रश्नोत्तर पढ़े – Read important objective questions and answers in today’s general knowledge

प्रश्न. 1 – भारत की प्रधान मंत्री बनने वाली पहली महिला कौन थी?

(A) प्रतिभा पाटिल
(B) इंदिरा गांधी
(C) सोनिया गांधी
(D) किरण बेदी

उत्तर : (B) इंदिरा गांधी

प्रश्न. 2 – नोबेल शांति पुरस्कार से सम्मानित होने वाली पहली महिला और किसी भी क्षेत्र में नोबेल पुरस्कार से सम्मानित होने वाली दूसरी महिला कौन थी?

(A) मदर टेरेसा
(B) इंदिरा गांधी
(C) सोनिया गांधी
(D) किरण बेदी

उत्तर : (A) मदर टेरेसा

प्रश्न.3 – भारत के सर्वोच्च न्यायालय की मुख्य न्यायाधीश बनने वाली पहली महिला कौन थी?

(A) फातिमा बीवी
(B) सुजाता मनोहर
(C) रूमा पाल
(D) लीला सेठ

उत्तर : (A) फातिमा बीवी

प्रश्न. 4 – भारतीय रिजर्व बैंक की गवर्नर बनने वाली पहली महिला कौन थी?

(A) फातिमा बीवी
(B) सुजाता मनोहर
(C) रानी जेठमलानी
(D) उर्जित पटेल

उत्तर : (C) रानी जेठमलानी

प्रश्न. 5 – संयुक्त राष्ट्र महासभा की अध्यक्ष बनने वाली प्रथम महिला कौन थी?

(A) विजया लक्ष्मी पंडित
(B) इंदिरा गांधी
(C) सोनिया गांधी
(D) किरण बेदी

उत्तर : (A) विजया लक्ष्मी पंडित

प्रश्न. 6 – पश्चिमी घाट पर्वत श्रृंखला की सबसे ऊँची चोटी कौन सी है?

(A) अनामुदी
(B) डोडा बेट्टा
(C) कलसुबाई
(D) मकालिदुर्ग

उत्तर : (A) अनामुदी

प्रश्न. 7 – आयतन की दृष्टि से भारत की सबसे बड़ी नदी कौन सी है ?

(A) गंगा
(B) ब्रह्मपुत्र
(C) सिंधु
(D) गोदावरी

उत्तर : (B) ब्रह्मपुत्र

प्रश्न. 8 – भारत की सबसे लंबी नदी कौन सी है?

(A) गंगा
(B) ब्रह्मपुत्र
(C) सिंधु
(D) गोदावरी

उत्तर : (C) सिंधु

प्रश्न. 9 – भारत की सबसे बड़ी झील कौन सी है ?

(A) वुलर झील
(B) चिल्का झील
(C) वेम्बनाड झील
(D) सांभर झील

उत्तर : (B) चिल्का झील

प्रश्न. 10 – भारत का सबसे बड़ा मरुस्थल कौन सा है ?

(A) थार मरुस्थल
(B) कच्छ का महान रण
(C) दक्कन का पठार
(D) इंडो-गंगा का मैदान

उत्तर : (A) थार मरुस्थल

प्रश्न. 11 – भारत का सबसे बड़ा द्वीप कौन सा है?

(A) ग्रेट निकोबार
(B) छोटा अंडमान
(C) मध्य अंडमान
(D) दक्षिण अंडमान

उत्तर : (A) ग्रेट निकोबार

प्रश्न. 12 – भारत का सबसे ऊंचा जलप्रपात कौन सा है?

(A) जोग फॉल्स
(B) कुने फॉल्स
(C) होगेनक्कल जलप्रपात
(D) अथिराप्पिल्ली फॉल्स

उत्तर : (A) जोग जलप्रपात

प्रश्न. 13 – जनसंख्या के हिसाब से भारत का सबसे बड़ा शहर कौन सा है?

(A) मुंबई
(B) दिल्ली
(C) कोलकाता
(D) बैंगलोर

उत्तर : (A) मुंबई

प्रश्न. 14 – भारत की राजधानी क्या है?

(A) मुंबई
(B) दिल्ली
(C) कोलकाता
(D) बैंगलोर

उत्तर : (B) दिल्ली

प्रश्न.15 – स्वतंत्र भारत में निम्नलिखित में से कौन सी महिला किसी राज्य की पहली राज्यपाल थी ?

(A) श्रीमती सरोजिनी नायडू
(B) श्रीमती सुचेता कृपलानी
(C) श्रीमती इंदिरा गांधी
(D) श्रीमती विजयलक्ष्मी पंडित

उत्तर : (A) श्रीमती सरोजिनी नायडू

प्रश्न.16 – भारतीय संविधान लागू हुआ था

(A) 26 जनवरी, 1950 को
(B) 26 जनवरी, 1952 को
(C) 15 अगस्त, 1948 को
(D) 26 नवम्बर, 1949 को

उत्तर : (A) 26 जनवरी, 1950 को

प्रश्न.17 – डॉ. बी.आर. अंबेडकर ने संविधान का ‘हृदय और आत्मा’ किसे कहा था?

(A) समानता का अधिकार
(B) शोषण के विरुद्ध अधिकार
(C) सांविधानिक उपचारों का अधिकार
(D) धर्म की स्वतंत्रता का अधिकार

उत्तर : (C) सांविधानिक उपचारों का अधिकार

प्रश्न.18 – संसद के केन्द्रीय कक्ष में संविधान सभा की पहली बैठक कब हुई थी?

(A) 8 सितम्बर, 1946
(B) 9 अक्टूबर, 1947
(C) 8 नवम्बर, 1947
(D) 9 दिसम्बर, 1946

उत्तर : (D) 9 दिसम्बर, 1946

प्रश्न.19 – संविधान सभा की प्रारूप समिति के अध्यक्ष कौन थे ?

(A) डॉ. बी॰ आर॰ अम्बेडकर
(B) सी॰ राजगोपालाचारी
(C) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
(D) जवाहरलाल नेहरू

उत्तर : (A) डॉ. बी॰ आर॰ अम्बेडकर

प्रश्न. 20 – निम्नलिखित में से किस देश के पास लिखित संविधान नहीं है?

(A) यूनाइटेड किंगडम
(B) ऑस्ट्रेलिया
(C) संयुक्त राज्य अमेरिका
(D) बांग्लादेश

उत्तर : (A) यूनाइटेड किंगडम