आज के सामान्य ज्ञान में महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर पढ़े -Read important questions and answers in today’s general knowledge

आज के सामान्य ज्ञान में  महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर पढ़े -Read important questions and answers in today’s general knowledge

प्रश्न – आपेक्षिक आर्द्रता (Relative humidity) वापी जाती है? 

उत्तर – हाइग्रोमीटर(Hygrometer) से .

प्रश्न – रेटिना पर बनने वाला प्रतिबिम्ब होता है? 

उत्तर- वास्तविक, उल्टा तथा वस्तु से छोटा .

प्रश्न-पोलिया का टीका सर्वप्रथम किसने तैयार किया था? 

उत्तर-जोन्ससाल्कने .

प्रश्न – गोबर गैस का मुख्य संघटक क्या है? 

उत्तर – मीथेन .

प्रश्न- हरे पौधों में प्रकाश संश्लेषण की इकाई क्या कहलाती है? 

उत्तर_ क्वाण्टोसोम .

प्रश्न – न्यूटन/किग्रा किस भौतिक राशि का मात्रक है? 

उत्तर त्वरण (Acceleration) का .

प्रश्न – ‘गॉयटर’ नामक रोग शरीर में किसकी कमी के कारण होता है? 

उत्तर – आयोडीन की कमी के कारण .

प्रश्न- वाइरोलॉजी (Virology) में किसका अध्ययन किया जाता है? 

उत्तर – विषाणुओं (Virus) का .

प्रश्न – विटामिन C का रासायनिक नाम क्या है? 

उत्तर – एस्कार्बिक एसिड (Ascorbic Acid) .

प्रश्न- सामान्य व्यक्ति का अनुशीलक (Diastolic) रक्त दाब कितना होता है? 

उत्तर-80 मिमि पारे के .

प्रश्न- श्वेत प्रकाश के प्रिज्म द्वारा बने वर्णक्रम में किस रंग का विचलन सबसे अधिक होता है?

 उत्तर -बैंगनी रंग का

प्रश्न – कैलोमल क्या होता है? 

उत्तर – मरक्यूरस क्लोराइड (Hg2CI2) .

प्रश्न – सिन्दूर का रासायनिक नाम है? 

उत्तर – मरक्युरिक सल्फाइड (Hgs) .

प्रश्न – ‘झूठा सोना’ (Fool’s Gold) कहलाता है? 

उत्तर – प्रकृति में पाया जाने वाला आयरन सल्फाइड अथवा आयरन पाइराइट्स .

प्रश्न – पेन्क्रियाटिक जूस मेंपाया जाने वाला एन्जाइम है? 

उत्तर – ट्रिप्सिन एन्जाइम .

प्रश्न – आँतों (Intestine) में प्रोटीनों को अमीनो अम्ल में अपघटित करने में उत्प्रेरक होता है? 

उत्तर-पेप्सिन एन्जाइम .

प्रश्न – ‘एस्ट्रो-डी’ (Astro-D) क्या है? 

उत्तर – ब्रह्माण्ड के विकास का अध्ययन करने वाला जापानी एक्स रे उपग्रह .

प्रश्न – ध्रुवतारा (Pole star) आकाश में एक ही स्थान पर दिखाई देता है जबकि अन्य तारे नहीं इसका कारण है?

 उत्तर – ध्रुवतारा का पृथ्वी के घूर्णन अक्ष की दिशा में स्थित होना। .

प्रश्न – मनुष्य हृदय में सामान्यत: प्रति मिनट कितनी बार स्पंदन करता है? 

उत्तर -72 बार .

प्रश्न- स्फिग्नोमैनोमीटर (Sphygnomanometer) नामक यंत्र से क्या नापते हैं? 

उत्तर – रक्त दाब(Blood Pressure) .